दिब्यांगजनों का यूडी आई कार्ड बनाने को ले दूसरे दिन 102 से लिए गए आवेदन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली बुनियाद केंद्र में दिव्यांग जनों की यूडी आईडी कार्ड बनाने को लेकर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। दूसरे दिन शिविर पर कुल 136 लोग मौजूद हुए जिसमें 102 लोगों का आवेदन लिया गया और 48 दिव्यांग लोगों का ऑन द स्पॉट सर्टिफिकेट दिया गया। बुनियाद केंद्र प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया की यूडी आईडी कार्ड बनाने के लिए बुनियाद केंद्र रजौली में 2 दिनों का शिविर लगाया गया।
जिन दिव्यांगजन भाई बहनों का दिब्गयन प्रमाण पत्र बन गया है और वह 40% से ऊपर के दिव्यांग है तो वैसे दिव्यांगजन को भी आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। आईडी कार्ड बनाने के लिए दिव्यांग जनों को अपने साथ एक फोटो दिब्यांगता प्रमाण पत्र आधार कार्ड के साथ दो फोटो और बैंक खाते का पासबुक लाना अनिवार्य है।
दहेज के लिए पति ने पहली पत्नी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी की कर दी हत्या
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के मड़पो गांव के तुरयाडीह में दहेज को ले 23 वर्षीय विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। घटना को ले मृतका की मां ने थाना में आवेदन देकर मृतका के पति छोटू तुरिया एवं उसकी पहली पत्नी रिंकू देवी पर मामला दर्ज करवाया है। साथ ही पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दर्ज प्राथमिकी में मृतका की मां शांति देवी ने बताया कि उनके दामाद पहली पत्नी रिंकू देवी के रहते दूसरी शादी उनकी पुत्री चम्पा कुमारी से लगभग चार माह पहले किया था। शादी के बाद से ही वह एक लाख रुपये दहेज की मांग करने लगा। रुपये नहीं देने के कारण बुधवार रात को दोनों मिलकर चंपा कुमारी को मौत की नींद सुला दिया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर भेजा दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना को ले प्राथमिकी दर्ज कर प्रारम्भिक अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। घटना को अंजाम किस तरीके से दिया गया है। इसके बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। वैसे महिला की पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या की बातें सामने आ रही है।
नहर में डूबने से युवक की मौत, परिजनों के बीच कोहराम
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर खड़सारी नहर में बुधवार रात को डूब जाने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रुस्तमपुर गांव के छोटन मांझी के पुत्र लाल बच्चन मांझी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मृत युवक शौच के लिए नहर के पास गया था। अचानक पैर फिसल जाने से वह पानी में चला गया। जिससे डूबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना गुरुवार को कौआकोल पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया। परिवार के लोगों ने बताया कि शौच करने के दौरान पानी में डूबने से मौत हुई है।
बाईक चोरी कर भाग रहा दो चोर गिरफ्तार
नवादा : जिले के गोविन्दपुर पुलिस ने अकबरपुर-गोविन्दपुर पथ पर विशुनपुर गांव के पास से बाईक चोरी कर भाग रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गश्ती के क्रम में विशुनपुर गांव के पास चोरी की बाईक के साथ तेज रफ्तार से भाग रहे दो युवकों पर नजर पङते ही उसे रोका गया। कागजातों की मांग किये जाने पर आनाकानी करने लगा। पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया कि बाईक नम्बर बी आर 27 के 8812 चोरी कर भाग रहा है। गिरफ्तार युवकों की पहचान विशुनपुर गांव के गौरव कुमार व राहुल कुमार के रूप में की गयी है।
लापता युवती का तालाब में तैरता मिला शव, डूबने से मौत की आशंका
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समाय गांव में तालाब में लापता युवती का शव मिला है। युवती की डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। युवती मानसिक रोगी बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार समाय गांव के संजय सिंह की 21 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी पिछले चार-पांच दिनों से लापता थी, जिसकी सूचना थाना को दी गई थी।
आज सुबह युवती का शव तालाब में तैरने का पूरे गांव में शोर हुआ। ग्रामीणों ने जाकर देखा तो नेहा के रूप में उसकी पहचान हुई। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि युवती मानसिक रोगी होने के कारण अक्सर घर से भाग जाया करती थी और फिर घर वापस आ जाती थी, लेकिन इस बार वह वापस नहीं लौटी। इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई थी। आज सुबह गांव के तालाब में नेहा का शव बरामद हुआ है।
अकबरपुर में ड्रोन की मदद से शराब ठिकानों पर छापेमारी
नवादा : उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार चौथे दिन ड्रोन की मदद से शराब ठिकानों पर छापेमारी की गई। गुरुवार को अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव स्थित शराब ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि ड्रोन की मदद से अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव स्थित बधार में शराब ठिकानों पर छापेमारी की गई।
प्लास्टिक के ड्राम में जमीन के अंदर गाड़कर रखे गए 26 सौ किलो जावा महुआ को निकालकर नष्ट कर दिया गया। 47 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वहीं दूसरी ओर बरेव गांव के समीप 24 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक को जब्त कर लिया गया। बाइक सवार भागने में सफल रहा। छापेमारी टीम में एसआइ गुड्डू कुमार, नरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, पुष्पा कुमारी समेत उत्पाद व सैप जवान शामिल थे।
दो पियक्कड़ गिरफ्तार
नवादा : जिले के रोह बाजार के दुर्गा स्थान के पास से पुलिस ने दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि सूचना मिली कि बाजार में दो पियक्कड़ शराब पी कर हंगामा कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोह के मुन्ना चौधरी व मोरमा के चंदर चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
शराब के साथ एक धराया
नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के काशीचक अनुसूचित टोले में शराब बनाने व बेचने की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर दो लीटर शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि महिद्र मांझी की पत्नी ममता देवी के द्वारा शराब बनाने व बेचने की शिकायत मिली थी। जिसे गुरुवार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध नई मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
वज्रपात से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के थालपोश गांव में बारिश के दौरान हुए वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सुनील कुमार अपने घर में कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान तेज कड़क के साथ घर के पास एक पेड़ पर वज्रपात गिरा, जिससे जोरदार झटका लगा और वह झुलस गया।
परिजनों ने आनन-फानन में युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसलीगंज लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सरकारी योजना का लाभ मृतक के परिजनों को दिया जाएगा। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग से भी 4 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
400 किलोग्राम महुआ को किया विनष्ट, प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम फरहा गांव में छापामारी कर शराब निर्माण के लिए फुलाए जा रहे 400 किलोग्राम महुआ को विनष्ट कर दिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
प्रभारी अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि फरहा गांव के बधार में शराब निर्माण के लिए महुआ फुलाए जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में सॷनि मो अब्दुल्ला के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। इस क्रम में 400 किलोग्राम महुआ को विनष्ट कर दिया। इस बावत निर्माण में लगे व्यक्ति को चिन्हित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किया गया है।
डीएम-एसपी के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी
नवादा : मंडल कारा में जिले के प्रशासनिक अधिकारीयों ने औचक छापेमारी किया. छापेमारी की सूचना मिलते ही कैदियों और जेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। जेल के अंदर जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवं एसपी डीएस सांवलाराम के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और जिला पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की गई।
इस दौरान हर एक बैरक का पुलिस कर्मियों ने बारीकी से जांच पड़ताल किया लेकिन किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामदगी की सूचना नहीं है। इस क्रम में डीएम ने जेल के अभिलेखों की जांच कर जेल अधीक्षक को दिशा निर्देश दिया। मौके पर एसडीएम उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद समेत कई अधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद थे।
आरडीडी ने एसोसिएशन की मानी मांगे, दस दिनों में होगा राशि का भुगतान
नवादा : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता प्रो0 विजय कुमार ने की। प्रो0 विजय कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी प्राइवेट स्कूलों को नजरअंदाज करते हैं। हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते।आरटीई का पैसा देना नहीं चाहते।
सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने कहा हम लोग अपनी मांग मनवा कर ही रहेंगे। सचिव सर्वेश कुमार ने कहा कि हम गरीब के बच्चे को पढ़ाते हैं। हम समाज का निर्माण करते हैं। हम समाज को मजबूत करते हैं। सरकार का दिया हुआ पैसा डी ओ साहब को देने में क्या दिक्कत है? उपाध्यक्ष श्री निवास ने कहा कि डीओ साहब हम आप के वेतन से प्रतिपूर्ति राशि नहीं मांँगते हैं, सरकार का दिया हुआ पैसा अविलंब बाँटिये।
जिला शिक्षा कार्यालय में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक नवादा पहुंचे और एसोसिएशन के प्रतिनिधि को बुलाया, आधे घंटे तक विस्तार से जानकारी ली और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया कि एसोसिएशन की हर मांग मान ली जाए। इनकी कोई मांँग गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि मात्र 10 दिनों में एसोसिएशन की हर मांँग पूरी कर दी जाएगी। अभी सरकार से जो पैसा आया है उसका वितरण कर दिया जाएगा शेष पैसे की मांँग सरकार को भेजी जाएगी।
आरडीडी महोदय ने अपने निर्णय की घोषणा करने के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मोहम्मद जमाल मुस्तफा को धरनार्थी के बीच भेजा और मोहम्मद जमाल मुस्तफा साहब ने इस बात की घोषणा की, कि आप सबों की सारी मांँग मान ली गई है। इस पर पंकज कुमार कोषाध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद दिया और धरना की समाप्ति की घोषणा की। धरना में लगभग 200 स्कूल संचालक सम्मिलित हुए।
धरना में मोहम्मद मुस्तकीम, के पी शाही, महेंद्र कुमार, शिव शंकर प्रसाद, रविंद्र कुमार,जगत किरणसिन्हा, अवधेश नारायण, दयानंद प्रसाद वर्मा, मारुति नंदन मौर्या, डा0राजकुमार ओझा, शमशेर आलम, साकेत बिहारी शर्मा, ओम प्रकाश, कुमार गौरव, वाल्मीकि प्रसाद, उमेश कुमार, शशि भूषण पांडे, डा0 रामानुज प्रसाद ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
ड्रोन की मदद से उत्पाद विभाग को मिल रही सफलता
नवादा : ड्रोन उत्पाद विभाग के लिए कारगर व सटीक हथियार साबित हो रहा है. प्रतिदिन कहीं न कहीं सफलता दिला रहा तो कर्मचारियों में खुशी देखी जा रही है।
ड्रोन की मदद से बुंदेलखंड ओपी थाना क्षेत्र के अफजल नगर में उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस को आते देख सभी कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा। इसके पूर्व गोविन्दपुर, रजौली व अकबरपुर में ड्रोन की मदद से शराब निर्माण के अड्डे को ध्वस्त किया जा चुका है।
परीक्षा को ले जारी हुआ संयुक्तादेश
नवादा : केन्द्रीय चयन पर्षद बिहार, पटना द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही के पद नियुक्ति हेतु दिनांक 27.02.2022 (रविवार) को एक पाली में लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे अप0 तक सम्पन्न होगी। परीक्षा की रिपोर्टिंग समय 09ः00 बजे पूर्वा0 में है।
21 परीक्षा केन्द्रों में सशस्त्र/लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी तथा सास्त्र लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं उड़नदस्ता दल में सास्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित करने हेतु जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी को निदेश दिया गया है कि केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवे पत्र को देखकर ही अंदर जाने देंगे। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारी, कर्मचारी के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। परीक्षा केन्द्र में प्रवे से पूर्व परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग करेंगे।
कदाचार हेतु कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, चिट-पुर्जा, गेस पेपर आदि लेकर परीक्षार्थियों को अंदर नहीं जाने देंगे। यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पाये जायेंगे तो इसके लिए स्टैटिक दंडाधिकारी पर जबावदेही तय करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर आवश्यकतानुसार महिला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
परीक्षा संचालन में संलग्न सभी कर्मी एवं परीक्षार्थी मास्क का उपयोग करेंगे। सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवशयक होगा। परीक्षा तिथि को विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नं0-06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्रीनिवास उप निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा एवं पु0नि0 रामेश्वर ठाकुर नवादा रहेंगे।
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निाम, चिकित्सा व्यवस्था, बज्रवाहन/वाटर कैनन, अश्रु गैस आदि की व्यवस्था की गयी है। ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत् दिनांक 27.02.2022 को निषेधाज्ञा आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। सभी केन्द्राधीक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर ससमय पहुंचकर अपने कार्यां का निर्वहन करेंगे। किसी मामले में अभ्यर्थी की पहचान पर संदेह उत्पन्न होने पर अथवा उनकी फोटो अस्पष्ट अथवा धुंघली पाये जाने पर वीक्षक द्वारा परीक्षार्थी से उनके वैध फोटो पहचान पत्र को देखकर तदनुसार निर्णय लिया जायेगा।
ओएमआर उत्तर पुस्तिका में परीक्षार्थी को वस्तुनिष्ठ प्रनों के उत्तर के लिए गोले को भरना, अनुक्रमांक, केन्द्र संख्या एवं प्रन पत्र में निर्धारित एक वाक्य के अतिरिक्त और कुछ नहीं लिखना है। प्रश्न पुस्तिका में भी किसी प्रकार का चिन्ह देना, रेखांकन करना, अंकन करना वर्जित है। ऐसा करने से संबंधित अभ्यर्थी की उत्तरपुस्तिका एवं उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। बिना प्रवे पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान यदि किसी प्रकार का कदाचार अपनाने या नकल करने का प्रयास करता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी। अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर को निर्दे दिया गया है कि सतत् गश्ती करते हुए विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।
दिनांक 26.02.2022 को अप0 03ः00 बजे सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी/गश्ती दल दंडाधिकारी, उड़नदस्तादल दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पाधिकारी, केन्द्राधीक्षक के साथ ब्रीफिंग बैठक जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा के द्वारा डीआरडीए नवादा के सभाकक्ष में किया जायेगा। सभी संबंधित दंडाधिकारी निर्धारित स्थल एवं समय पर उपस्थित रहेंगे।
पूरे परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सम्पूर्ण वरीय प्रभार में कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकरी नवादा एवं अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक (मु0) नवादा रहेंगे।
मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा को ले जारी हुआ संयुक्तादेश
नवादा : राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृति परीक्षा-2022-23 दिनांक 27.02.2022 (रविवार) को होगी। परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम द्वारा संयुक्त आदे जारी किया गया है। परीक्षा चार केन्द्रों (01-एस.एन. सिंहा कॉलेज, वारिसलीगंज, 02-महिला कॉलेज वारिसलीगंज नवादा, 03-नेनल इंटर स्कूल, माफी वारिसलीगंज एवं 03-एसजीबीके साहू इंटर स्कूल वारिसलीगंज) पर दो पालियों में सम्पन्न होगी।
प्रथम पाली में मानसिक योग्यता परीक्षा (एमएटी) 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे अप0 तक, निःशक्तजनों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (केवल दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए) एवं दूसरी पाली में शैक्षणिक योग्यता परीक्षा (एसएटी) अप0 01ः00 बजे से 02ः30 बजे अप0 तक, निःशक्तजनों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (केवल दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए)।
सभी परीक्षा केन्द्रों में सशस्त्र/लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही गतीदल में सास्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं उड़नदस्ता दल में सशस्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृति परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न निर्देश दिये गए हैं।
परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी को निदे दिया गया है कि केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर ही अंदर जाने देंगे। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारी, कर्मचारी के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। परीक्षा केन्द्र में प्रवे से पूर्व परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग करेंगे।
कदाचार हेतु कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, चिट-पुर्जा, गेस पेपर आदि लेकर परीक्षार्थियों को अंदर नहीं जाने देंगे। यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पाये जायेंगे तो इसके लिए स्टैटिक दंडाधिकारी पर जबावदेही तय करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर आवयकतानुसार महिला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। परीक्षा संचालन में संचालन में संलग्न सभी कर्मी एवं परीक्षार्थी मास्क का उपयोग करेंगे। सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवशयक होगा।
परीक्षा तिथि को विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नं0-06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्रीनिवास उप निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा एवं पु0नि0 रामेश्वर ठाकुर नवादा रहेंगे।
परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत् दिनांक 27.02.2022 को निषेधाज्ञा आदेश जारी करने का निर्दे दिया गया है तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
दिनांक 26.02.2022 को अप0 03ः00 बजे सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी/गश्ती दल दंडाधिकारी, उड़नदस्तादल दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक के साथ ब्रीफिंग बैठक जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा के द्वारा डीआरडीए नवादा के सभाकक्ष में किया जायेगा।
सभी संबंधित दंडाधिकारी निर्धारित स्थल एवं समय पर उपस्थित रहेंगे। परीक्षावधि में विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देश दिया गया है। पूरे परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सम्पूर्ण वरीय प्रभार में कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकरी नवादा एवं अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक (मु0) नवादा रहेंगे।
आठ वर्षीय किशोर की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बकसोती बाजार सकरी नदी पुल के पास शुक्रवार की दोपहर पानी भरे गड्ढे में डूबने से 08 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को वरामद किया लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। बाद में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बताया जाता है कि आठ वर्षीय किशोर मो नवाज के पिता के लापता होने व मां की मौत के बाद म अपने नाना मो हैदर शाह के यहां रह रहा था। दोपहर वह नदी की ओर शौच करने गया था । इस क्रम में पुल निर्माण के क्रम में नदी से बालू उठाने के बाद उसे यूँ ही छोड़ देने के बाद पानी भरे गड्ढे में डूब गया। आसपास किसी के न रहने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया । नाना के आवेदन के आलोक में उसका अंतिम संस्कार करने की अनुमति प्रदान कर दिया। मौके पर पूर्व मुखिया सह जद यू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अफरोजा खातुन समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने पहुंच शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। अफरोजा खातुन ने अंतिम संस्कार के लिए दो हजार रूपये उपलब्ध करायी है।
चुनाव रद्द करने की मांग
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड परमा पंचायत की वार्ड संख्या 2 में वार्ड प्रबंधन क्रियान्वयन समिति के सचिव पद पर चुनाव मे वार्ड सदस्य के माध्यम से धांधली वरती गई है। जिससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। इस संबंध में ग्रामीण अजय कुमार,बेदमियां देवी,केदार प्रसाद,सरस्वती देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर वार्ड सचिव पद पर हुए चुनाव को रद्द करने की मांग की है।
आरोप है कि परमा पंचायत की वार्ड संख्या दो के वार्ड सदस्य उषा देवी ने सरकारी आदेश को दरकिनार करते हुए वार्ड सचिव का चुनाव किया है। उन्होंने अपने वृद्व चाचा ससुर केदार जमादार को वार्ड सचिव के पद पर चयन किया है जिनकी आयु तकरीबन 60 र्वष है और वे पेंशनधारी है। जबकि इस वार्ड में वार्ड सचिव के पद पर वार्डसभा आयोजित कर अजय कुमार को वार्ड सचिव के पद पर चयनित किया गया था। उन्होंने चयनित वार्ड सचिव अजय कुमार का नाम हटाकर अपने वृद्ध चाचा ससुर को वार्ड सचिव बना दिया जो नियमानूकूल नहीं है।
32 अभ्यर्थिओं को मिला नियोजन पत्र
नवादा : छठे चरण का नारदीगंज प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन 2019-20 का नियोजन पत्र वितरण करने के लिए शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी भवन नारदीगंज में शुक्रवार को किया गया। मौके पर नियोजन इकाई के सचिव व सदस्यो के देखरेख में उपस्थित शिक्षकों को नियोजन पत्र उपलब्ध कराया गया। प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई में 19 व पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई मेंं 13 अभ्यर्थिओं को नियोजन पत्र उपलब्ध कराया गया।
कहा गया प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियोजन पत्र मिलने के बाद शिक्षक योगदान करेंगे। नियोजन पत्र मिलते ही अभ्यर्थिओं के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर दौड़ पडी। शिक्षक नियोजन पत्र को लेकर बीआरसी भवन में दिनभर गहमागहमी का मौहाल रहा। नियोजन पत्र लेने के लिए अभ्यर्थिओं को दिनभर इंतजार करते नजर आये। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियोजन पत्र दिया गया।
प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सदस्य सचिव सह प्रभारी बीपीआरओ कुमार सौरभ व प्रखंड शिक्षक नियोजन सदस्य सह प्रभारी बीईओ कुमोद नारायण ने प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के अभ्यर्थिओं को नियोजन पत्र दिया। अधिकारियों ने बताया शिक्षक नियोजन इकाई में कुल 19 अभ्यर्थिओं को नियोजन पत्र दिया गया। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के 10 अभ्यर्थिओं को वही कक्षा 6 से 8 तक के 9 अभ्यर्थिओं को नियोजन पत्र दिया गया है।
बताया गया कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए अंग्रेजी बिषय के 2,उर्दू 3,गणित विज्ञान के लिए 2,संस्कृत 1 व समाजिक विज्ञान में 1 अभ्यर्थिओं को नियोजन दिया गया है। इसके अलावा कक्षा 1 से 5 तक के लिए सामान्य 8 तथा उर्दू बिषय के लिए 2 अभ्यर्थिओं को नियोजन पत्र मिला। इधर, पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा 13 अभ्यर्थिओं को नियोजन पत्र दिया गया। पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई सह पंचायत सचिव के माध्यम से नियोजन दिया गया।
मौके पर पंचायत सचिव शिवनंदन प्रसाद यादव,पंचायत सचिव दिनेश कुमार,पंचायत सचिव सत्येन्द्र पासवान ने विभिन्न पंचायतों के विद्यालयों में योगदान देने के लिए नियोजन पत्र दिया। बताया गया इचुआकरणा पंचायत में 3,ओड़ो में 1,परमा में 2,डोहरा में 2,मसौढ़ा में 2,ननौरा 2 के अलावा हंडिया पंचायत में 1 अभ्यर्थिओं को शिक्षक नियोजन पत्र दिया गया। मौके पर बीआरपी अशोक कुमार, शिक्षक राकेश कुमार,संतोष कुमार दिवाकर समेत अन्य मौजूद रहे।