24 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

केमिकल लदा टैंकलोरी पलटा, कोई हताहत नहीं

नवादा : जिले के राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 पर फोरलेन सड़क मार्ग पड़रिया गांव के समीप बाईपास पर ट्रंकलोरी पलट गई,गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं नहीं हुआ। ट्रंकलोरी पलटने से उसमें लदा सैकड़ों लीटर केमिकल पइन में गिरकर बर्बाद हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालत की जानकारी लिया।बताया जाता है कि उक्त ट्रंकलोरी कर्नाटक से बिहार शरीफ जा रही थी. चालक मध्यप्रदेश राज्य के देवास निवासी जयराजी ने बताया कि ट्रंकलोरी में सड़क निर्माण में उपयोग होने वाला केमिकल था। इस रास्ते से बिहारशरीफ जा रहे थे. चौमुंहा मोड़ के समीप एक छोटी वाहन ने चकमा दे दिया,जिससे ट्रंकलोरी असन्तुलन होकर पलट गया,और मैं उपचालक के सीट के नीचे दब गया,हल्की चोंट लगी है।उससे निकलने का प्रयास किया,फलतः उससे निकल पाना मुश्किल रहा। इसी बीच एक मारुति वाले इस मार्ग से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर पड़ी,और मानवता का परिचय दिया,और उससे बाहर निकाला।

swatva

घटना की खबर मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ पहुंच गयी। इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने केमिकल में आग लगा दी। आग की लपटें इतनी भयानक कि आसपास अफरा-तफरी मच गयी। सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष मोहन कुमार समेत ग्रामीण आग पर काबू के प्रयास में लगे हैं। अग्नि शमन विभाग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। संवाद भेजे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

परीक्षा हॉल में आंसर नहीं बताना छात्र को पड़ा महंगा

नवादा : जिले के नवादा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक परीक्षार्थी को दो युवकों ने बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायल परीक्षार्थी रोशन कुमार हिसुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी महेश यादव का बेटा है। मारपीट में घायल होने के बाद सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वो डॉ. गंगारानी सिन्हा कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा दे रहा है।

कई दिनों से दे रहे थे धमकी

पीड़ित की मानें तो परीक्षा के दौरान साथ में बैठने वाले दो परीक्षार्थी नकल कराने को कह रहे थे. लेकिन उसने दोनों की मदद नहीं की। इस पर वे दोनों लगातार मारपीट करने की धमकी दे रहे थे। इसी क्रम में बुधवार को परीक्षा देकर अपने घर हिसुआ लौटने के लिए वो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने गया था। लेकिन देर होने की वजह से ट्रेन मिस हो गई। तब वह बस पकड़ने के लिए स्टेशन से निकल रहा था।

मारकर फोड़ दिया सर 

दोनों परीक्षार्थियों ने उसे पड़क लिया और मिलकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की, जिससे उसका सिर फट गया. घायल ने बताया कि वह मारपीट करने वाले परीक्षार्थियों को नहीं जानता है।

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 17 फरवरी यानी से शुरू हो गई है. इस परीक्षा के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1,525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 24 फरवरी तक होने वाली परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं , जिसमें 8,42,189 छात्र और 8,06,705 छात्राएं हैं।

घर में खून से लथपथ पड़ा था युवक का शव, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत, मां-भाई भी मिले गायब

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले के एक युवक की मौत हो गई। उसके शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं। आशंका है कि शरीर पर चाकू से हमला किया गया है। मृतक की पहचान रिटायर्ड हेडमास्टर स्व. सतीश सिन्हा के पुत्र बबलू सिन्हा के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि युवक खून से लथपथ घर में बेड पर पड़ा हुआ था। घर का दरवाजा खुला होने के चलते वहां से गुजर रहे मोहल्ले के किसी व्यक्ति की नजर उसपर पड़ी। जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। तत्काल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक को मृत घोषित करने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाने वाले लोग वहां से खिसक गए। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई।

मां-भाई का भी कोई पता नहीं

तफ्तीश के क्रम में पुलिस मृतक के घर पहुंची तो मृतक की मां और एकमात्र भाई गायब थे। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक अपनी मां और भाई के साथ रहता था। तीनों मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। बड़ा भाई रिंकू अक्सर चाकू लेकर घूमा करता था। आशंका है कि उसने ही चाकू से हमला किया होगा। बहरहाल पुलिस गायब मां-बेटे के बारे में पता लगाने में जुट गई है।

अधिकारियों की उदासीनता से रात के अंधेरे में हो रही बालू की चोरी

नवादा : जिले अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय खुरी नदी से अधिकारियों की लापरवाही से धड्डले से बालू की चोरी हो रही है। ऐसा तब हो रहा है जब थाना से लेकर प्रखंड कार्यालय की दूरी मुश्किल से 500 गज है। बावजूद या तो अधिकारियों की नजर नहीं जा पा रही है या फिर इसकी अनदेखी की जा रही है। ऐसे में सरकारी राजस्व को जबर्दस्त नुकसान पहुंच रहा है।

एक जनवरी से बंद है बालू की निकासी

जिले में बालू का खनन एक जनवरी से बंद है। इसे रोकने की जिम्मेवारी अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को सौंपी गई है।

मुख्यालय में नहीं रहते सीओ

अकबरपुर अंचल अधिकारी रात में मुख्यालय के बजाय नवादा में रहते हैं। 11 बजे लेट नहीं और तीन बजे भेंट नहीं वाली स्थिति है। ऐसे में बालू माफिया उनके नहीं होने का फायदा रात के अंधेरे में उठा रहा है। प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू की चोरी हो रही है।

कहां से हो रही चोरी

मुख्य बाजार सह अकबरपुर-ककोलत पथ खुरी नदी पुल से पूरब उत्तर काली मंडा बालू घाट से बालू की चोरी हो रही है। रात में गश्ती पुलिस बालू चोरों को पकड़ में सफल नहीं हो पा रही है। ऐसे में सरकारी राजस्व को जबर्दस्त नुकसान पहुंच रहा है।

खनन विभाग ने अकबरपुर खुरी नदी में मारा छापा

नवादा : जिले में बालू अवैध उत्खनन के मामले में प्रशासन काफी सख्त है। बुधवार की रात्रि जिला खनन पदाधिकारी ने अकबरपुर पांती स्थित खुरी नदी काली मंडा के पास छापेमारी कर अवैध उत्खनन में लगे बालू लदा हाइवा को जप्त किया है। जप्त हाइवा थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। जिला खनन पदाधिकारी ने उक्त हाइवा पर 2 लाख 26 हजार 875 रुपये जुर्माना लगाया गया हैं।

नदी में बालू लोड कर रहे  पोकलेन मशीन को जप्त नहीं किया हैं। पोकलेन मशीन गुरुवार सुबह तक नदी में ही लगा हुआ था। ऐसे में नियत और निती पर संदेह उत्पन्न होने लगा है। अबैध खनन के विरुद्ध की गयी कार्रवाई से बालू माफिया में हङकंप मचा हुआ है। अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जुर्माना जमा नहीं कराये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले से नगर थाना की पुलिस ने देर रात एक 7 एमएम पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान मिर्जापुर निवासी ॐ प्रकाश सिंह का 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बताया जाता है। बरहाल पुलिस हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ में जुट गई है।

कजरिया टाइल्स का डीलरशिप के नाम पर एक लाख की ठगी, एक गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर निवासी सतीश कुमार पिता मिथलेश प्रसाद से साइबर ठग ने कजरिया टाइल्स का डीलरशिप के नाम पर एक लाख की ठगी कर लिया था। घटना के बाद एक्शन में आई नवादा की पुलिस ने पाटलिपुत्रा कॉलोनी, शिव मंदिर गोसाई टोला पटना से एक युवक को गिरफ्तार कर नवादा लाई है।

गिरफ्तार युवक की पहचान पाटलिपुत्रा कॉलोनी शिव मंदिर गोसाई टोला, पटना का निवासी शुभम कुमार पिता सुबोध साव बताया जाता है। बरहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ में जुट गई है। अन्य साइबर ठग की तलाश जारी है।

तीन शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, योगदान का निर्देश

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पूर्वी पंचायत के तीन विद्यालय के लिये नियुक्त शिक्षक व शिक्षका को गुरूवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसके साथ ही तीनों को अपने अपने विद्यालय में योगदान का निर्देश दिया गया है। नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय यादव ने सभी शिक्षक व शिक्षिका को कहा कि आप सभी भारत के भविष्य निर्माता हैं, ईमानदारी व लगन से बच्चों का सर्वांगीण विकास करें ताकि यहाँ के बच्चे आईआईटी व मेडिकल के क्षेत्र में जा सके।

प्राथमिक विद्यालय सरमरपुर में अखलेश रंजन,संजू कुमारी व प्राथमिक विद्यालय झिझो में रूपा कुमारी की नियुक्ति की गयी है।नियुक्ति पत्र पाकर सभी के चेहरे पर खुशी छा गयी। सभी नव नियुक्त शिक्षकों ने पूरी ईमानदारी से अपने अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का संकल्प लिया। मौके पर पूर्व मुखिया विनय सिंह, पंचायत सचिव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here