टीबी उन्मूलन के लिए आज से जिले चलेगा अभियान, महिलाएं बनेंगी संवेदनशील
मधुबनी : टीबी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। समुदाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिले में एक माह तक टीबी के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया जायेगा। 24 फरवरी से 24 मार्च तक टीबी हारेगा, देश जीतेगा कैंपेन के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, सेंट्रल टीबी डिविजन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉ. राजेंद्र पी जोशी ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
सेंट्रल टीबी डिवीजन टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत एक महीने का अभियान, पूर्ण संकल्प, संयुक्त प्रयास शुरू कर रहा है। अभियान निक्षय दिवस पर शुरू होने वाला है और विश्व टीबी दिवस 24 मार्च तक मनाया जाएगा। सुनिश्चित करें कि इस आयोजन के दौरान टीबी चैंपियन/मंचों का पर्याप्त रूप से उपयोग किया जाता है। टीबी प्रकोष्ठों के सभी अधिकारियों और सलाहकारों को जमीनी स्तर पर और सोशल मीडिया पर आबादी तक पहुंचने के लिए अपने प्रयासों को अधिकतम करना चाहिए।
महिलाओं की सहभागिता होगी सुनिश्चित
टीबी उन्मूलन अभियान में महिलाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करने का विशेष जोर दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत महिलाओं के साथ बैठक कर टीबी के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके साथ समुदाय स्तर पर धर्मगुरू के साथ मीटिंग की जायेगी। सामूहिक सहभागिता से टीबी उन्मूलन के सपने को साकार करने का प्रयास किया जायेगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, धर्मगुरू, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि का सहयोगी लिया जायेगा। टीबी के प्रति महिलाओं को संवेदनशील बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। एक्टिव मरीज खोज अभियान के तहत महिलाओं पर विशेष फोकस किया जायेगा।
स्कूलों में टीबी पर प्रतियोगिता का होगा आयोजन
टीबी के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से जिले के स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग, स्लोगन लेखन जैसे गतिविधियां आयोजित की जाये। इसके साथ वाल पेंटिंग के माध्यम से टीबी से बचाव का संदेश दिया जायेगा। टीबी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जायेगा।
मंगलवार को टीबी ट्यूसडे मनाया जायेगा
जिले में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को पीएचसी स्तर पर #टीबी ट्यूसडे मनाया जायेगा। इस हैसटैग के माध्यम से सोशल मीडिया पर टीबी के प्रति आमजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। जिले के प्रत्येक एक-एक गांव में यह गतिविधि आयोजित की जायेगी। इस पूरे अभियान को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जायेगा। टीबी मुक्त भारत का संकल्प भी दिलाया जायेगा। इसके साथ हीं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा।
विभिन्न कार्यक्रमों में टीबी के प्रति किया जायेगा जागरूक
पूरे माह अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में टीबी पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया गया है। टीबी हारेगा, देश जीतेगा कैंपेन का लोगो का उपयोग किया जायेगा। इसके साथ टीबी चैंपियन की कहानी और चित्र प्रदर्शित की जायेगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, जयनगर के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क भोजन का आयोजन
मधुबनी : जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस कार्य के लिए हर व्यक्ति आगे होता है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य से जयनगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का उद्देश्य है कि जयनगर शहर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके, हर जरूरतमंद को भोजन मिल पाए।
जयनगर के युवाओं ने पहली बार कोरोना संकट के समय माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इस माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने जरूरतमंदों के लिए जयनगर स्टेशन परिसर में लंगर लगाकर नि:शुल्क भोजन प्रतिदिन करवा रहे है। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब भूखे लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं। कोरोना संकट में शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन अब हर गरीब और असहाय लोगों की भूख मिटा रहा है। अब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए शहर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जन्मदिन हो या पुण्यतिथि लोगों से अपील की जा रही है कि व्यर्थ खर्चा करने के बजाय आप इन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें, लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आए हैं। आज इसी कड़ी में जयनगर के युवा व्यवसायी रंजीत पासवान ने अपनी माँ के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर में गरीब, असहाय लोगों के बीच भोजन दाता बनकर निःशुल्क भोजन वितरण किए। बता दें कि पिछले 590दिनों से ये संस्था जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में लोगों को खाना खिलाती रही है।
बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे हैं मां एवं पुत्र से तीन लाख की हुई लूट, मामला दर्ज
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी एसबीआई शाखा एवं केनरा बैंक शाखा से रुपए निकालकर घर जा रहे मां-बेटे से अपराधियों ने तीन लाख लूटकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हरलाखी थाना क्षेत्र के भक्ताटोल बिटुहर निवासी छेदी मंडल ने बासोपट्टी थाना पुलिस से शिकायत किया है। उन्होंने बताया कि वह अपनी मां गंगिया देवी के साथ एसबीआई बासोपट्टी में रुपए निकालने आए थे, जबकि उनकी पत्नी केनरा बैंक बासोपट्टी में रुपए निकाला तीनों आदमी के रुपए निकालकर वह मां के साथ बाइक से घर के लिए विदा हो गए।
बासोपट्टी कलुआही मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछा करते हुए तीन लाख भरा झोला छीनकर उमगाव की तरफ फरार हो गया। अपराधियों ने बाइक से पीछा करते हुए महिला को बाइक से छीना झपटी में गिरा भी दिया एवं उनके झोला लेकर फरार हो गया। बाइक से गिरने के दौरान महिला जख्मी हो गई है, जिन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है।
इस बबात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। जांच पड़ताल में जुट गई है, जल्द ही मामले को उद्भेदन किया जाएगा।
जिला निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन पदाधिकारी ने कर्मचारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक
मधुबनी : जिले के लौकही में जिला निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन पदाधिकारी ने इन्दिरा आवास सहायक व प्रधानमंत्री आवास सहायक के साथ लौकही प्रखंड कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने ने प्रखंड के सभी इंदिरा आवास सहायक एवं आवास सुपरवाईजर को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि 23 फरवरी तक सरकारी कार्यो पूरा नहीं करेंगे, तो कारवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 2021-22 का प्रधानमंत्री आवास योजना आनेवाली है, उसका सेंशन मार्च में होगा। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार इस कार्यो को जियोटैग कर कार्यो को पूरा करना है, जो महत्वपूर्ण बात है, इसे ध्यान में रखना है।
संदेहास्पद हालत में शव बरामद, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मानसिंह पट्टी गाँव में एक महिला का संदेहास्पद हालत में मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका की पहचान का करीब 27 वर्षीय सोनी देवी के रूप में किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी, जिसके बाद घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर ग्रामीणों से पूछताछ की, और पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इस बबात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
एक करोड़ की रंगदारी मामले में छानबीन शुरू
मधुबनी : शहर के एक व्यवसायी व एक प्रॉपर्टी डीलर से एक-एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है। इस बबात मधुबनी एस.पी. डॉ० सत्यप्रकाश ने बताया कि व्यवसायी विष्णु राउत एवं इंद्रशेखर झा से एक-एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने की बात सामने आई है। टाउन पुलिस ने मामले की छानबीन में शुरू कर दी है।टेक्निकल सेल की टीम भी जांच में जुटी है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
बता दें कि तीन दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर दोनों से बारी-बारी एक-एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर तरह-तरह की धमकी भी दी थी। धमकी भरा कॉल आने के बाद दोनों नगर पुलिस एवं एसपी ऑफिस जाकर लिखित शिकायत की थी।
14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल
मधुबनी : जिला के बासोपट्टी में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पीड़ित पक्ष के अनुसार लड़की शौच के लिए बाहर निकली थी, इसी क्रम में मनचले युवक सोनू कुमार ने लड़की को जबरन उठाकर ले गया और रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया।
सुबह किसी तरह उक्त युवक के चुंगल से भाग कर घर आई और फिर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। हैरत तो तब हो गयी जब पीड़ित परिजनों ने शिकायत के लिए आरोपी युवक के घर गया, तो पीड़ित लड़की के पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसको ईलाज के लिए पीएचसी बासोपट्टी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मधुबनी रेफर कर दी है। इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि लड़की का मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस से शुरू किया डिजिटल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
मधुबनी : जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी द्वारा आज अपने जिला कार्यालय में एक दिवसीय डिजिटल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया गया, जिसमे सभी प्रखण्डों से आये हुए इनरोलर, जिला पदाधिकारियों, प्रखंड के अध्यक्षों, मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, बरिष्ट नेताओं को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी पूर्व मंत्री श्यामसुंदर सिंह धीरज ने विधवत किया।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ० शकील अहमद, पूर्व मंत्री सह प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक भावना झा उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने किया। जिला के चीफ इनरोलर मनोज कुमार मिश्रा ने सबों को डिजिटल मेम्बरशिप के बाड़े में प्रशिक्षित किया।
कार्यक्रम को संवोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह धीरज ने बड़े ही विस्तार से कांग्रेस के सदस्यता अभियान के फॉर्मेट एवं डिजिटल मेम्बरशिप पर बताते हुए कहा पूरे देश मे यह अभियान चल रहा और बिहार में भी चल रहा आज मधुबनी आया हूँ। मुझे आज बहुत ही खुशी हो रहा है कि बड़े पैमाने पर पूरे जिला से कांग्रेसजनों ने भाग लिया है। यह अभियान मार्च तक चलेगा। यही कार्यक्रम अब सभी प्रखण्डों में भी आयोजित जिलाध्यक्ष के माध्यम से प्रखण्डों के अध्यक्ष आयोजित करेंगे, जिसमे प्रत्येक बूथ से दो-दो इनरोलर को चयन कर प्रशिक्षित किया जाएगा। जो 26,27 एवं 28 को तीन दिनों में सभी प्रखण्डों में होगा, जो इनरोलर अपने अपने बूथ पर कांग्रेस की सदस्य बनाएंगे।
इस कार्यक्रम को संवोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ० शकील अहमद ने कहा आज इस देश को जीतना अजादी की लड़ाई के समय कांग्रेस की जरूरत थी। आज उससे अधिक देश को आज कांग्रेस की जरूरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया किया कि सभी कांग्रेसजनों एकजुट होकर सदस्यता अभियान चलाएं, इसकी फिर से मधुबनी प्रदेश में अव्वल आ सके।
संवोधित करते हुए पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने कहा मैं हमेशा से महिना में 15 दिन मधुबनी के भूभाग में रहता हूँ। पूरे जिला में इस सदस्यता अभियान में जहां भी हमारी जरूरत होगी, मैं तैयार हूं। पार्टी को हर स्तर से मदद करने को आगे रहूंगा, जो मेरा स्वभाव है। जिला पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को बड़े ही संजीदगी से प्रशिक्षित करने काम किया गया है, इसके लिए जिलाध्यक्ष को साधुबाद देता हूँ।आज इस अवसर पर कांग्रेस के एमएलसी चुनाव के संभावित उम्मीदवार सुबोध कुमार मंडल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोर शोर से स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में विजय कुमार राउत, प्रो० इश्तियाक अहमद, मो० कमरुलहोदा तमन्ना, रामइकबाल पासवान, मो० सुल्तान अहमद शमशी, अनिल कुमार अनिल, उपेन्द्र यादव, अनुरंजन सिंह, मो० अब्दुल दैयाम हाशिम, मो० फैजान, रामचंद्र साह, सुरेन्द्र महतो, वीरेंद्र झा, ललन कुमार झा, गुंजन राम, प्रमोद कुमार मंडल, मो० इंतजार, प्रो० विष्णुकांत झा, मुनेश्वर यादव, सोहन भगत, जीवछ प्रसाद, अशोक प्रसाद, राजीव शेखर झा, प्रो० अनिल नाथ झा, डॉ० योगेंद्र झा, बशिष्ठ नारायण झा, बिनोद कुमार झा, राज कुमार ठाकुर, सुजीत यादव, विश्वनाथ पासवान, मो० तारिक अनवर, वालेशश्वर पासवान आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं थे।
नियोजन पत्र का किया गया वितरण, नियोजन पत्र पाते ही खिल उठे चेहरे
मधुबनी : जिले के जयनगर में बुधवार को अनुमण्डल मुख्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभा कक्ष में पदाधिकारियों प्रमुख उपप्रमुख के द्वारा शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया।काउंसलिंग में पूर्व हुए चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष सह प्रखण्ड प्रमुख पूनम देवी, उप प्रमुख बिनोद कुमार यादव, प्रखंड राज पंचायती संतोष कुमार चौरसिया, बीडीओ उमा भारती, बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद दिवाकर, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राघवेंद्र रमन, पंचायत सचिव कुलानंद राय, बीआरपी हरिहर महरा, रजौली पंचायत के मुखिया सरोज देवी, कोरहिया के मुखिया महेश यादव, बेलही पश्चिम मुखिया रामदास हाजरा, पैक्स अध्यक्ष विपिन गोहीवार समेत अन्य पदाधिकारियों बीआरसी कर्मी उपस्थित थे।
प्रखण्ड क्षेत्र में कुल 31 चयनित शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया, जिसमे 24 प्रखंड शिक्षक और सात पंचायत शिक्षक शामिल है। प्रखंड के रजौली, डोरवार, देवधा दक्षिणी, कोरहीया, बेलही पश्चिमी पंचायत में पंचायत शिक्षको के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया।
वही नगर पंचायत परिसर में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों कर्मियों के मौजूदगी में ईओ और मुख्य पार्षद के द्वारा चयनित तीन अभ्यर्थियों को नियोजन नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत फ्री चेकअप स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मधुबनी : जिले के राजनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन गोद लिए गए महादलित राम टोला में फ्री चेकप स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में बूढ़े, बुजुर्ग एवं युवकों की जांच एवं सलाह मशवरा दी गई। वही जरूरत के हिसाब से मेडिसिन का भी वितरण किया गया।
इस मौके पर चिकित्सा विभाग राजनगर के द्वारा मेडिकल की टीम को कार्यक्रम पदाधिकारी एवं वीएसजे कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मिहिर कुमार झा के द्वारा चिकित्सक को पाग चादर से सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 वर्क टोल में मौजूद रहे, साथ ही पूर्व प्रधानाचार्य हीरानंद अचार्य भी मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर सैकड़ों लोगों को इस शिविर का लाभ मिला।
एसएसबी ने उनसठ बोतल शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के हरलाखी में भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गंगौर कैम्प के एसएसबी जवानों ने बाइक समेत 59 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर हरलाखी थाना को सुपुर्द कर दिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सुरेश कुमार महतो व नीतीश कुमार के रूप में किया गया है।
जानकारी देते हुए असिस्टेंट कमांडेंट सह कैम्प इंचार्ज मल्लू राम चौहान ने बताया कि बुधवार की सुबह हेड कांस्टेबल रवि कुमार, संतोष कुमार, उमेद सिंह गस्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में सीमा स्तंभ संख्या 294/ 4 के समीप नेपाल से आ रहे दोनों तस्करों को पकड़ा गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि एसएसबी से सुपुर्द दोनों तस्कर को जेल भेजा जाएगा।
प्रखंड कार्यालय के सभागार में दिनभर बंटा नियोजन पत्र, नियोजन पत्र पाकर हर्षित दिखे नव नियोजित शिक्षक
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के चयनित 49 प्रखंड शिक्षकों एवं पंचायत के चयनित 13 शिक्षकों सहित चयनित कुल 62 शिक्षकों के बीच बुधवार को नियोजन पत्र बांटा गया। नियोजन पत्र वितरण का शुभारंभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना मो. नजीबुल्लाह द्वारा किया गया। शेष सभी अभ्यर्थियों को प्रमुख कुमारी उषा, पंसस मनोज झा तथा संबंधित पंचायत के मुखिया द्वारा नियोजन पत्र बांटा गया। इस अवसर डीपीओ ने कहा कि शिक्षक का पद बड़ी गरिमापूर्ण है।
उन्होंने नियोजित सभी शिक्षकों से पूरे मनोयोग से शिक्षण का कार्य करने की अपील की। इस दौरान प्रखंड स्तर पर चयनित हुए कुल 49 शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र बांटा गया। वहीं पंचायत स्तर पर चयनित कुल 13 अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र बांटा गया। जानकारी अनुसार प्रखंड स्तर पर वर्ग छह से आठ में विज्ञान विषय मे 15, सामाजिक विज्ञान में 12, हिंदी में छह, अंग्रेजी में तीन, उर्दू में तीन, सामान्य वर्ग एक से पांच तक मे कुल 10 चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र बांटा गया।
वहीं पंचायत स्तर 10 पंचायत के कुल 13 चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र बांटा गया। प्रखंड कार्यालय में दिनभर नियोजन पत्र का वितरण होता रहा। नियोजन पत्र पाकर नव नियोजित शिक्षकों के चेहरे हर्षित दिखे। इस मौके पर नियोजन हेतु प्रतिनियुक्ति बीईओ मीनू कुमारी, बीआरपी हेमनन्त कुमार ठाकुर, शिक्षक सतीश कुमार, ललन कुमार सिंह, तेज नारायण सिंह, पंचायत सचिव राम लोचन पासवान, हरिनंदन मंडल, देवेन्द्र कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
ट्रेन से भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
मधुबनी : जिले के जयनगर रेल पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग के दौरान सरयुग यमुना एक्सप्रेस ट्रेन की डी8 नंबर की बोगी से एक लाल रंग ट्रॉली बैग से 23 और दो काला रंग बैग से 19 कुल 42 अंग्रेजी विदेशी शराब की बड़ी बोतलों को बरामद किया गया। ट्रॉली दोनों बैग समेत शराब की बोतलों को जब्त कर आगे की करवाई हेतू रेल पीपी थाना लाया गया। रेल पीपी पुलिस के द्वारा जब्त शराब को ले अग्रिम करवाई की जा रही हैं।
वही दूसरी ओर बॉर्डर क्षेत्र में तैनात एसएसबी कमला ए कंपनी के जवानों द्वारा बॉर्डर क्षेत्र में गस्ती के दौरान एक शराब तस्कर को तस्करी की शराब संग गिरफ्तार किया गया। तस्करों की दो बाईक को भी जब्त की गई है। एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा। एस एस बी जवानों ने दो बाईक पर लदे तीन सौ एम एल की 266 बोतल नेपाली देशी शराब जब्त की गई है।
गिरफ्तार शराब तस्कर आरोपी शिलानाथ गांव निवासी रामू उदय कुमार बताया जाता है।जब्त शराब के समेत गिरफ्तार तस्कर को आगे की कारवाई को लेकर जयनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं। थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बातया गया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
सुमित कुमार की रिपोर्ट