Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

23 फ़रवरी : आरा की मुख्य खबरें

एसी मैकेनिक ह्त्या कांड में हथियार के साथ दो गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत मोती टोला निवासी एसी मैकेनिक सुशील यादव की हत्या के 24 घंटे के अन्दर पुलिस ने दो लोगों को आज गिरफ्तार किया। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल असलहा भी बरामद किया गया है।

अंबेडकर कॉलोनी के समीप मंगलवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों बदमाशों ने मोटरसाइकिल सवार एसी मैकेनिक सुशील यादव (मोती टोला) की पीछे से गोलीमार कर मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में उसके भाई के बयान पर तीन लोगों पर केस किया गया था।

घटना के बाद प्रभारी एसपी स्वपना मेश्राम के निर्देशन में एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने हत्या में संलिप्त दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद हुआ है।

तम्बाकू नियंत्रण को ले तीन प्लेटों की मौन्टिंग

आरा : राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधान सचिव के निर्देश पर डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कोषांग ने आरा अवस्थित सभी सरकारी कार्यालयों में, बिहार स्वास्थ्य समिति द्वारा भेजे गए टीन प्लेटों को अपनी देख-रेख में मुख्य द्वार के निकट वाल माऊंटिग करवाया।

नियमानुकूल आफिस परिसर में किसी भी प्रकार का तम्बाकू सेवन वर्जित है एवं तम्बाकू सेवन करते पाये जाने पर 200 रुपए जुर्माना के तौर पर चलान के द्वारा वसूल जाएगा। तम्बाकू सेवन करने वाले पदाधिकारीयों, कर्मचारियों एवं आफिस में पहुंचे आम जनमानस को आज्ञा उलंघन की तत्काल सजा दी जायेगी।

एनटीसीपी के तहत् कोटपा-धारा-4 के अनुसार किसी स्थान जहां 30 से अधिक लोगों का जमावड़ा होता हो, वैसे स्थान पर तम्बाकू सेवन करना दंडनीय अपराध है। इसका उद्देश्य मात्र इतना ही है कि लोगों मे तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में लोगों में जागरूकता पैदा हो। इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि सिगरेट और बीड़ी पीने वालों को कैंसर होता ही है साथ ही सिगरेट और बीड़ी पीने वालों के पास बैठे व्यक्तियों को भी कैंसर होने की संभावना 40% अधिक होती है।

डॉ. प्रवीण ने लोगों से अपील की कि तम्बाकू सेवन से आपको अगर कैंसर होता है तो दूसरों को कैंसर का ख़तरा क्यूं बढ़ा रहे हैं। नशा मुक्ति केंद्र के नोबल पदाधिकारी होने के नाते उन्होंने संकेत दिया है कि चाहे कोई भी नशा हो, वह केवल बर्बादी ही लाता है और परिवार एवं समाज को दुषित करता है विकास में बहुत बड़ा बाधक है।

छह माह के बच्चे को दिल में छेड़ के ऑपरेशन हेतु भेजा गया अहमदाबाद

आरा : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएस के) के अंतर्गत बाल हृदय योजना के तहत आज एक 6 माह के बच्चे को ह्रदय रोग ऑपरेशन के लिए सत्य साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद के लिए भेजा गया| बालक गडहनी के विशंभरा गांव निवासी शिवदानी कुमार का पुत्र अमन कुमार है। बच्चे की शुरुआती जांच इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस शेखपुरा पटना में हुयी थी जिसमें उसे जन्मजात हार्ट में बड़ा छेद (भीएसडी) भिंड ट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट देखा गया।

ह्रदय रोग ऑपरेशन के लिए बच्चे को आरा सदर अस्पताल से एंबुलेंस से सत्य साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद भेजा गया| आरा सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉ. केएन सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ में आरबीएसके के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. पंकज कुमार, रवि जी, राजीव जी, आरएसबीके के अन्य स्टाफ, तारकेश्वर और दीपक कुमार चौधरी मौजूद रहें।

पशु चिकित्सक की ह्त्या में प्रयुक्त वाहन जब्त

आरा : भोजपुर जिला के बडहरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत घांघर के पशु चिकित्सक डॉ काली चरण सहाय की दुर्घटना व मौत के मामले में गायब मृतक के परिजनों ने वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक विगत महीने चर्चित डॉ काली चरण सहाय पशु चिकित्सक जो बाजार से अपने घर लौट रहे थे तभी अनियंत्रित वाहन ने धक्का मार फरार हो गया था।

परिजनों ने जख्मी डा काली चरण सहाय पशु चिकित्सक को आरा सदर अस्पताल ले गए थे पर चिकित्सकों ने गंभीर में पटना रेफर किया था। लेकिन चिकित्सक की इलाज कराने के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जहां परिजनों ने सड़क मार्ग से गुजर रहे दुर्घटना वाली वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

सड़क हादसे के एक युवक की मौत, भाई जख्मी

आरा : भोजपुर जिला के आरा सासाराम मुख्य मार्ग पर चरपोखरी थानान्तर्गत नगरी बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र के समीप सड़क हादसे में बिगत रात्री एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि चचेरा भाई जख्मी हो गया। मृतक नगरी गांव निवासी स्व रमेश पांडेय का पुत्र संतोष पांडेय (34) है। वह पेशे से लघु किसान थे।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगरी निवासी स्व रमेश पांडेय के पुत्र संतोष पांडेय अपने चेचेरे भाइ सजंय पांडेय के साथ नगरी बाजार से दूध लेकर पैदल घर जा रहे थे तभी पीरो की ओर तेज रफ्तार से जा रही पिकअप गाड़ी धक्का मार कर भाग गयी जिसमें संतोष पांडेय बुरी तरह से जख्मी हो गए,जबकि संजय पांडेय को मामूली चोटें आई।

परिजन जख्मी संतोष पांडेय को सीएचसी चरपोखरी ले गये पर डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति में आरा सदर अस्पताल रेफर कर दी। आरा सदर अस्पताल आरा पहुचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराया गया।

पूर्व मुखिया पति को धमकी देने के मामले में एक गिरफ्तार, जेल

आरा : भोजपुर-बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ पुलिस ने पश्चिमी गुंडी पंचायत के पूर्व मुखिया पति को धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी गुंडी गांव के परशुराम यादव बताया जाता है।

पुलिस के मुताबिक विगत महीने गुंडी पंचायत के पूर्व मुखिया इंदु उपाध्याय और सुभद्रा को बदमाशों द्वारा मोबाइल फोन पर धमकी दी गयी थी। पुलिस ने अनुसंधान के द्वारा गुंडी गांव का ही बदमाश निकला। जहां पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट