22 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का मनाया गया 64वां पुण्यतिथि

मधुबनी : जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय के सभागार में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद साहेव का 64वां पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में सादगी से मनाया गया। सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर बड़े ही शिद्दत से स्मरण किया।

कार्यक्रम को संवोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बिस्तर से प्रकाश डालते हुए कहा मौलाना आजाद साहेव ने देश के आजादी आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में बढ़ चढ़कर भाग लिए, इसके लिए उन्हें कई बार अंग्रेजों के जेल में यातनाएं भी सहना पड़ा। उन्होंने कभी भी अजादी आंदोलन में पीछे नही हटे बल्कि मजबूती से संघर्ष करते रहे।

swatva

आजादी के बाद उन्हें देश के प्रथम शिक्षामंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उन्होंने अपने मंत्रित्व काल मे निरक्षर भारत को साक्षर भारत बनाने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए और सम्पूर्ण देश मे ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइमरी स्कूलों की स्थापना कर देशवासियों को शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्रदान किया, उन्होंने ने देश भर में कई उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों की स्थापना की। वे महान देशभक्त थे आज कृतघ्न राष्ट्र शिद्दत से याद कर रहा है।

कार्यक्रम में अमानुल्लाह खान, मो० आकिल अंजुम, मुकेश कुमार झा पप्पू, विदेश चौधरी, बिनय कुमार झा, विश्वनाथ पासवान, मो० तौफीक अहमद, राज कुमार पासवान, नरेंद्र नारायण सिंह, दुःखिलाल ठाकुर, अमरेंद्र कुमार, आलोक कुमार, तैयब इकबाल अंसारी, अभिषेक कुमार, मनोज मिश्रा, जय कुमार झा, सुरेश चंद्र झा, राजीव शेखर झा, अनिल चन्द्र झा, मो० साबिर हुसैन, राजकुमार झा, काली कांत झा, योगेंद्र मंडल, अरुण कुमार चौधरी, मुरलीधर झा आदि दर्जनों लोग थे।

ग्रामीणों के सहयोग से छिनतई की घटना नाकाम, दो बाईक सवार अपराधी में एक को पीड़ित व्यक्ति समेत ग्रमीणों ने धर दबोचा

मधुबनी : जिले एक जयनगर प्रखंड में मंगलवार की सुबह देवधा थाना क्षेत्र में बाईक सवार दो अपराधियों के द्वारा छिनतई करने और गोलीबारी करने की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक देवधा थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड बर्फ फैक्टी के समीप पीठवा टोल जाने वाली कच्ची सड़क के पास हथियार से लैस बाईक सवार दो अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति से छिनतई करने को कोशिश में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। पहले से घात लगाये बाईक सवार अपराधियों के द्वारा थाना क्षेत्र पीठवा टोल निवासी वार्ड 12 निवासी स्वर्गीय जुगत लाल यादव का लगभग 60 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश यादव अपने घर से सुबह जयनगर बाजार आ रहे थे।

उनके हाथ मे एक झोला था जिसमे रुपैया होने की बात बताई जा रही हैं। उसी क्रम पहले से घात लगायें बाईक सवार दो अपराधियों के द्वारा पीठवा टोल जाने वाली कच्ची सड़क के समीप मुँह ढके हुए अपराधियों के द्वारा झोला मांगा गया लेकिन जय प्रकाश ने झोला देने से इंकार कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने हथियार पिस्टल का भय दिखाकर झोला छिनने की कोशिश की लेकिन अपराधी कामयाब नहीं हुए और अपराधियों और जय प्रकाश के बीच झड़प शुरू हो गई। उसी वक्त एक अपराधी के द्वारा जय प्रकाश के ऊपर पिस्टल से फायरिंग कर दी गई फायरिंग में जयप्रकाश बाल-बाल बच गये और जान बचाकर खेत की ओर भाग कर जान बचाई।

जयप्रकाश के द्वारा जोड़ से बचाव बचाव की हल्ला करने लगे। अपराधी भागने लगे घटना की जानकारी मिलते ही चिल्लाने और गोली फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े और चारो ओर से घेरा बंदी कर भाग रहे अपराधी को ग्रमीणों के सहयोग से और जय प्रकाश के द्वारा बिना भय दिलेरी दिखाते हुए बाईक पर बैठकर भाग रहे एक अपराधी को पीछे से पकड़ कर सड़क पर गिरा दिया। ग्रामीणों के सहयोग से उस अपराधी को रंगे हाथ हथियार पिस्टल के साथ पकड़ लिया गया और घटना स्थल पर काफी भीड़ जुट गई। वही दूसरा अपराधी बाईक छोड़कर भागने में सफल रहा।

ग्रमीणों के द्वारा घटना स्थल के समीप धर दबोचे गये एक अपराधी की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना मामले की सूचना देवधा थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पा कर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की तहकीकात में जुट गई। पुलिस की मौजूदगी में ही ग्रमीणों के द्वारा खोजबीन कर घटना स्थल के समीप से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। वही अपराधी के द्वारा छोड़ी गई बाईक एक कारतूस हथियार के साथ पकड़े गये अपराधी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस के द्वारा अपराधी समेत बरामद हथियार बाईक कारतूस खोखा को आगे की करवाई हेतू थाना ले गई। वही पुलिस के जाने के बाद घटना स्थल के समीप से ग्रामीणों को एक लावारिस अवस्था मे एक मोबाईल फोन मिले की जानकारी मिल रही हैं। इस बबात देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के द्वारा घटना के बाबत पूछे जाने पर बातया गया कि ग्रमीणों की पिटाई से अपराधी बेहोसी की हालत में जिसका ईलाज जारी हैं।

अपराधी के होश में आने के पश्चात ही अपराधी की पहचान की जा सकेगी। घटना को लेकर मामले की विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर जाँच जा रही अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया। दूसरे अपराधी की पहचान को लेकर भी सुराग जुटाये जा रहे हैं। वही घटना होने पर क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही अनुमण्डल क्षेत्र में बीते कुछ महिनों में छिनतई की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही हैं।

आंगनवाड़ी केन्दों के संचालन में नियमों का उड़ाई जा रही धज्जियां

मधुबनी : जिले के खजौली में राज्य में समेकित बाल विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु राज्य, जिला, प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केंद्र स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समितियों का गठन किया गया है। जिनका कार्य आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की नियमित जांच, सभी लाभार्थियों को पूरक खाद्यान की आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा, 0 से 03 वर्ष एवं 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों के पोषण की स्थिति की समीक्षा, वजन डब्लूएचओ मानक के अनुसार, नए ग्रोथ चार्ट्स की उपलब्धता, संयुक्त मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की संख्या इत्यादि गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई करनी है। लेकिन ये समितियां कागज एवं संचिकाओं की ही शोभा बढ़ा रही है। कहीं भी किसी भी स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों के क्रियाकलापो की जाँच नही होती है।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को भी केन्दों के व्यवस्थित क्रियान्वयन से कोई मतलब नहीं है। सतत निगरानी के अभाव में आंगनबाड़ी सेविका निर्भीक होकर सर्वत्र मनमानी कर रही है। यह योजना टॉय-टॉय फिस साबित हो रही है।

ज्ञातव्य है कि बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के पत्र संख्या 09 आईसीडीएस 12/ 2001 स0स0 08/32 दिनांक 25 सितम्बर 2001 के अनुसार पंचायतीराज व्यवस्था प्रवंधन के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यों एवं वितीय अधिकारों का जिला परिषदों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों में प्रतिनिधायण किया गया है।

तदनुकूल ग्रामपंचायत स्तर पर पदस्थापित आंगनबाड़ी सेविका का आकस्मिक अवकाश तथा मुख्यालय छोड़ने की अनुमति मुखिया के अनुमोदन के पश्चात पंचायत सचिव द्वारा निर्गत की जानी है। उनके मानदेय का भुगतान मुखिया के अनुमोदन के पश्चात ग्राम पंचायत सचिव द्वारा निर्गत उपस्थिति विवरणी के आधार पर संबंधित विभागीय नियंत्री पदाधिकारी द्वारा किया जाना है, लेकिन बिहार में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंचायतों का कहीं भी नियंत्रण नही है। उपर्युक्त नियमो का कहीं अनुपालन नही हो रहा है। आंगनबाड़ी सेविका का एक मात्र स्वयंभू हाकिम बाल विकास परियोजना पदाधिकारी है।

पूर्व विधायक रामदेव महतो की भाजपा में घर वापसी के मौके पर कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन

मधुबनी : नगर में स्थित एक निजी होटल के सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष शंकर झा और संस्थापक जिलाध्यक्ष प्रोफेसर गंगाराम राम झा के उपस्थिति में पूर्व विधायक रामदेव महतो के भाजपा में घर वापसी के मौके पर एक भव्य कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गय।

इस कार्यक्रम में खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, पूर्व प्रत्याशी जनसंघ काल के परमेश्वर ठाकुर, पूर्व संघी विष्णु दास, नागेंद्र राउतएवं कई अन्य भाजपा के पदाधिकारी के साथ जिले से आये सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी आगंतुक का मिथिला की परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान एक दूसरे को अबीर लगाकर बधाई दिया गया। मिलन समारोह से पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर झा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं चल रहे कार्यक्रम माइक्रो डोनेशन अभियान के सफलता हेतु बूथ कमिटी पन्ना प्रमुख निर्माण हेतु जिले भर के कार्यकर्ता से लेते हुए आगामी कार्यक्रम के रूप रेखा पर चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों को प्रेरित किया।

वहीं खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने घर वापसी किए पूर्व विधायक रामदेव महतो के गुणों संगठन के प्रति उनके समर्पण की याद दिलाते हुए रामदेव महतो का स्वागत किया। प्रो० गंगाराम ने रामदेव महतो का स्वागत करते हुए बताया कि रामदेव जी कहीं नहीं गए थे। वे मानसिक रूप से सदा भाजपा में ही थे।

वहीं रामदेव महतो ने खुद को जन्म जन्मांतर से खुद को सनातनी जनसंघी बताते हुए कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा हमारी मां है, जब हमको निकाला गया तो ऐसा लगा की जैसे मां के गोद से उठा कर फेंक दिया गया हो। उन्होंने बताया की भाजपा में घर वापसी होने पर काफी खुशी हुई है।

इस कार्यकर्ता मिलन समारोह में जिला महामंत्री संजीव कुमार बादल, ज्योति नारायण मंडल, संजय यादव, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, सुनील मिश्र,संजय पांडे, अमरेश झा, प्रमिला पूर्वे, जिला मंत्री राधा देवी, प्रमोद सिंह दानी झा, कोषाध्यक्ष अरुण कान्त झा, सोसल मीडिया आइटी सेल जिला संयोजक राजीव झा, मनोज चौधरी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, जितेंद्र झा बाबा, संजीव ठाकुर, परमानंद सिंह, अरुण गुप्ता, अरुण महतो, देवचंद्र झा, लालजी, प्रो० किरण झा, बेबी झा, रेणु झा, डॉली ठाकुर सभी जिला पदाधिकारी मंच मोर्चा के अध्यक्ष प्रकोष्ठ के संयोजक छबीस मंडल के अध्यक्ष शामिल रहे।

कार्यक्रम में मंडल प्रभारी विधानसभा संयोजक के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता आगामी और चल रहे कार्यक्रम के सफलता का मंत्र लेकर आगे बढ़े।

आवास प्लस एप का लिंक खोलने हेतु विभागीय प्रधान सचिव को प्रमुख कुमारी उषा ने लिखा पत्र

मधुबनी : जिला के खजौली प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा ने आवास से वंचित लोगों को आवास मुहैया कराने हेतु ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रधान सचिव को भेजे पत्र में प्रधानमंत्री अवास योजना ग्रामीण में पात्र लोगों का नाम जोड़ने हेतु अवास प्लस एप का लिंक खोलने का आग्रह किया है।

उन्होंने कह है कि इससे पूर्व वर्ष 2018-19 में अवास प्लस एप के माध्यम से अवास योजना से वंचित, पात्र लोगों का नाम प्रधानमंत्री अवास योजना की प्रतीक्षा सूची में जोड़ा गया था। परंतु खजौली प्रखण्ड के कुछ पंचायतों के अवास सहायक द्वारा नाम जोड़ने के काम में अभिरूचि नहीं ली गई।

जिस कारण प्रखंड के कन्हैली पंचायत में सिर्फ पांच, इनरवा एवं नरार पूर्वी में 21-21, महुआ एकडारा में 38, भकुआ में 47 तथा बेंता ककरघट्टी में मात्र 50 पात्र लोगों का नाम प्रधानमंत्री अवास योजना की प्रतीक्षा सूची में शामिल हो सका। जबकि इन पंचायतों के सैकड़ों परिवार आज भी पक्का मकान से वंचित हैं, तथा अवास प्लस एप का लिंक खुलने का इन्तजार कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि सरकार की घोषणा अनुसार आखिर कब तक पक्का मकान विहीन सभी परिवारों को पक्का मकान का लाभ मिल पाएगा।

जिप अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों के किया सम्मान

मधुबनी : बिहार में विधान परिषद चुनाव सर पर आ गए हैं। पार्टी एवं प्रत्याशियों ने तैयारी शुरू कर दी है। विधान परिषद प्रत्याशियों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मधुबनी से विधान परिषद के भावी उम्मीदवार अम्बिका यादव ने स्थानीय निकाय प्राधिकार चुनाव का प्रचार शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी तक पार्टियों में महागठबंधन ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है, जबकि एनडीए द्वारा प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

आज इसी क्रम में मधुबनी जिले के जयनगर के एक निजी विवाह भवन परिसर में पूर्व विधायक सह भावी प्रत्याशी अम्बिका यादव के समर्थन में जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु यादव ने अपनी माँ अम्बिका यादव के समर्थन में जनसंपर्क किया। जयनगर प्रखंड में मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र यादव एवं जाप जिलाध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि ब्रजकिशोर यादव के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। जयनगर स्थित विवाह भवन में पूर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष सूर्यनाथ यादव भी इस मौके पर मौजुद रहे। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी, सूर्यनाथ यादव आदि दर्जनों लोग भी शामिल थे।

लता मंगेशकर की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, एक शाम लताके नाम का आयोजन

मधुबनी : मधुबनी में स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम “एक शाम लता के नाम” का स्थानीय होटल चंद्रा काम्प्लेक्समें आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लता जी के फोटो के आगे कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दे की गई कार्यक्रम की शुरुआत मीनू मिश्रा के द्वारा ए मेरे वतन के लोगों गीत से हुई।

डीडीसी विशाल राज ने कहा, देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है. पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी। उन्होंने कहा, 50 हजार से अधिक गाने गाकर उनकी आवाज ने संगीत की दुनिया को सुरों से नवाजा है. लता दीदी बेहद ही शांत स्वभाव और प्रतिभा की धनी थी।

कार्यक्रम के दौरान लता मंगेशकर के उम्र के अलग-अलग पड़ाव को दर्शाया

कार्यक्रम का आयोजन इस्माहतुल्ल्ह उर्फ गुलाब (मिथिला आइडल सिंगिंग ग्रुप) व जिला परिषद सदस्य सईदा बानो के द्वारा किया गया। इस अवसर पर काफी संख्‍या में बुद्धिजीव व समाजसेवी कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन को स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में आयोजन किया गया। चंद्रा कॉम्प्लेक्स रांटी मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम स्व. लता मंगेशकर की फ़ोटो के आगे केंडिल जलाकर एवम् एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रधांजलि दी गई। लता मंगेशकर की जीवनी के साथ लाइव कांसर्ट हुआ। इस दौरान लता जी की उम्र के अलग-अलग पड़ाव को दर्शाया गया।

प्ले बैक सिंगर का सफर, क्रेडिट लाइन एवं रायल्टी के लिए संघर्ष, अपने आदर्शों पर अटल रहने वाली, अपने स्वाभिमान के साथ कभी न समझौता करने वाली लता, फि़ल्म फेयर अवार्ड से लेकर भारत रत्न तक का सफर और विश्व पटल पर एक चमकता हुआ सूर्य लता मंगेश्कर के शुरुआती जीवन से लेकर अंतिम क्षण तक के जीवन से जुड़ी खास बातों को अलग अलग कडिय़ों में डॉ० सुनील कुमार झा सिविल सर्जन मधुबनी एवं डीडीसी मधुबनी के के बाद कार्यक्रम के आयोजक मो० इस्मतुल्लाह गुलाब एवं सईदा बनो द्वारा बतलाया गया। शुरुआत में “आएगा आने वाला” गीत जिससे लता को पहचान मिली, ऐ मेरे वतन के लोगों, हे, सत्यम शिवम सुंदरम, एक प्यार का नगमा है ,लग जा गले के के फिर ये हसींन रात हो न हो च्योति कलश चलके, जिंदगी प्यार का गीत है एवम् युगल गीत आदि गीतों को गाकर उन्हें स्वरांजलि दी गई।

कार्यक्रम के अंत में चिठ्ठी न कोई संदेश, मेरी आवाज ही पहचान है, रहे न रहे हम आदि गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रमुख्य गाइका मीनू मिश्र एवं प्रेम सागर सहित रूबी झा, सीमा झा, डा० नीरज रामपट्टी मो० गुलाब, सईदा बानो, गायन कलाकार म्यूजिक बैंड मुन्ना मेहता, मनीष कर्ण काली चरण, विभा कुमारी व मिथिला आईडल सिंगिंग ग्रुप के सभी सदस्य ने किया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा, एसीएमओ, डॉ० विनय, डॉक्टर शकील, डॉ० निरंजन जायसवाल, डा० प्रमोद कुमार, डा० रामरूप, डॉक्टर नीरज कुमार, डॉ० विनोद कुमार झा, उदय जायसवाल, शाहजहाँ, प्रमोद सर्राफ, अमरनाथ प्रसाद, गुरशरण सर्राफ सहित ज़िला के सैंकड़ो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ये कार्यक्रम 11 बजे रात्रि तक चला।

महिलाओं का बंध्याकरण में ‘मिनी लैप तकनीक’ का दिया जा रहा प्रशिक्षण

मधुबनी : महिलाओं का बंध्याकरण में स्वास्थ विभाग द्वारा ‘मिनी लैप तकनीक’ का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसको लेकर सदर अस्पताल कैंपस में केयर इंडिया के डॉक्टर संगीता के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण 16 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक दिया जाएगा. आयोजित प्रशिक्षण में डॉक्टर संगीता ने बताया यह बंध्याकरण की तकनीक है बताया कि इस तकनीक से बंध्याकरण आपरेशन करना बहुत ही आसान हो गया है।

परंपरागत आपरेशन में मरीज को कई घंटों तक बेहोश रखने के लिए ईथर का डोज दिया जाता था वहीं आपरेशन के लिए बड़ा चीरा भी लगाना पड़ता था। इस पद्धति से ऑपरेशन के बाद महिला मरीजों को चौबीस घंटे के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाता है। वहीं पुरुष नसबंदी के आधा घंटा बाद डिस्चार्ज कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मिनी लैप का अर्थ ही है मामूली चीरा (एक से डेढ़ इंच ) नाभी के निकट चीरा लगाकर आसानी से बंध्याकरण आपरेशन किये जाते हैं।

महिला 48 घंटे के बाद हल्के-फुल्के कार्य कर सकती है तथा सातवें दिन के बाद सामान्य तरीके से कार्य कर सकती है। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन में जोखिम जैसी कोई बात नहीं है और न ही लंबी बेहोशी की नौबत। आपरेशन के 24 घंटे बाद ही मरीज को घर जाने की अनुमति दे दी जाती हालांकि आपरेशन के बाद मरीजों को चिकित्सक के परामर्श के अनुसार सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता में इस तकनीक की अहम भूमिका निभा रही है।

सभी पीएचसी में मिलती है सुविधा

केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक सुरभि ने बताया यह सुविधा सारे पीएचसी में उपलब्ध है अगर किसी पीएससी में सर्जन उपलब्ध नहीं होते हैं तो वैसे स्थिति में केयर इंडिया द्वारा वैसे पीएचसी विजिटर प्रोवाइडर (सर्जन) उपलब्ध कराकर बंध्याकरण कराया जाता है व एमबीबीएस डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स को 12 दिनों का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाता है। स्वास्थ विभाग का प्रयास है कि प्रत्येक फैसिलिटी में एक इन हाउस सर्जन उपलब्ध हो जिससे किसी भी वक्त महिला का बंध्याकरण किया जा सके।

गर्भ-निरोधक उपाय उपलब्ध है अस्पतालों में

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया स्वास्थ विभाग के पास परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों उपलब्ध हैं स्थायी साधनों में मिनीलैप एवं महिला नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है. बच्चों में अंतराल एवं अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कॉपर टी, गर्भ-निरोधक गोली(माला-एम एवं माला-एन), कंडोम एवं इमरजेंसी कंट्रासेपटीव पिल्स उपलब्ध है।

इन्हें दिया गया प्रशिक्षण

मिनी लैप का प्रशिक्षण डॉक्टर निरंजन कुमार जायसवाल (चिकित्सा पदाधिकारी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, डॉ० सुमंत कुमार (चिकित्सा पदाधिकारी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी, लक्ष्मी कुमारी स्टाफ नर्स/एएनएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, प्रियंका कुमारी स्टाफ नर्स एएनएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी को दिया जा रहा है।

भारत का प्रतिभा गांव में छुपी हुई है-: चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के दीनदयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव के द्वारा आयोजित श्रंद्धाजलि कप प्रतियोगिता टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टार इलेवन हरिने की टीम ने जयनगर के टीम को सात विकेट से हराकर विजेता शील्ड कप पर अपना कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जयनगर की टीम ने निर्धारित 20 ऑवर में 9 विकेट की नुकसान पर 157 रन बनाया. जबकि जवाब में उतरी हरिने की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज तीन विकेट के नुकसान पर ही जयनगर के टीम को पराजित कर दी।

इस मौके पर मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव व अम्बिका गुलाब यादव के हाथों विजेता टीम को शील्ड कप प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता टीम को एफसीसी टूर्नामेंट के प्रायोजक तेजस टीवीएस के संचालक डॉ. संतोष सिंह कुशवाहा के हाथों शील्ड कप दिया गया. मैन ऑफ द मैच हरिने टीम के खिलाड़ी सोनू गुप्ता को भाजपा के वरिष्ठ नेता गौड़ी शंकर महतो ने दिया। वहीं एफसीसी की ओर से विजेता टीम को 21हजार व उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये पुरुस्कार के रूप में दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और दोपटा से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है. खेल एक तरफ जहां मनोरंजन का बेहतर साधन है, तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी है। उन्होंने कहा कि भारत का प्रतिभा गांव में छुपी हुई है। युवा ही हमारे देश की आन, मान, शान व ताकत हैं। युवा अगर चाहे तो प्रतिभा के बल पर खेल जगत में भी अपना करियर बना सकते है, इसके लिए युवाओं में खेल के प्रति जज्बा-जुनून होने चाहिए। साथ हि उन्होंने कहा कि हर सामाजिक कार्य में मैं आप सबों के साथ हूं. इस दौरान जिला वासियों की हर समस्याओं में साथ देने समेत कई मुख्य बातें भी उन्होंने कही।

मौके पर अतिथि के रुप में सुरसंड के बीडीओ देवेंद्र ठाकुर,जिला परिषद सदस्या सीमा यादव, बादल गुप्ता, देवेंद्र यादव,सोठगांव पंचायत की मुखिया उषा देवी, राजद युवा नेता विजय मार्शल, संतोष कुमार महतो, अशोक महतो,राघवेश चौरसिया, मो. शाहिल, हरि मोदी, एमएसयू जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमन, लालाजी समेत अन्य अतिथि के साथ साथ एफसीसी के संचालक भूषण यादव, अध्यक्ष ऋषिकेश झा,रमेश कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, जैकी, रिजवान, वरिष्ठ सदस्य मिथिलेश झा,अजय प्रसाद गुप्ता, अताउर रहमान, विंदेश्वर यादव, अंपायर के रूप में रंजन कुमार, शंकर मेहता समेत आयोजन कमिटि के सभी सदस्य मौजूद थे। वहीं फाइनल मैच को देखने हजारों खेल प्रेमियों का भीड़ उमड़ी हुई थी।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here