22 फरवरी : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

आरा में युवक की हत्या

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत अम्बेडकर कॉलोनी के समीप मंगलवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच छानबीन कर रहा है| घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। मृतक नगर थानान्तर्गत मोती टोला निवासी स्व.महेंद्र यादव का 28 वर्षीय पुत्र सुशील यादव है।

नगर थानान्ध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह बाइक से बाजार से घर वापस लौट आ रहा था। उसी दौरान अंबेडकर कॉलोनी के समीप हथियारबंद अपराधियों ने उसे पीछे से गोली मार दी। जिससे वह जख्मी जख्मी होकर खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ा। परिजन उसे आरा सदर अस्पताल ला रहे थे तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे आरा सदर अस्पताल ले आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

swatva

सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ हिमांशु ने बताया कि सुशील यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसे गर्दन में पीछे से गोली मारी गई है हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस हत्या का कारण तथा अपराधियों की संख्या का पता लगाने के लिए सीसीटीवी का अवलोकन कर रही है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

एक आदर्श गुरु और समर्पित समाजसेवी थे प्रो. उमाशंकर पाण्डेय : आचार्य भारतभूषण

आरा : वीर कुँवर सिंह विश्वविद्याल रसायन विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष शिक्षाविद् प्रो. उमाशंकर पाण्डेय की दूसरी पुण्यतिथिके अवसर पर स्मृति सभा का वर्चुअल आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न भागों से लोग जुड़े और भारतीय दर्शन के परिप्रेक्ष्य में वैश्विक विभीषिका के शमन पर संगोष्ठी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने की। शुभारंभ करते हुए काशी के पूर्व प्राचार्य डॉ. परमेश्वर दत्त शुक्ल ने कहा कि प्रो. उमाशंकर पाण्डेय जी धर्म अध्यात्म, विज्ञान, साहित्य और संस्कृति के परम उपासक महामानव थे।वे शिक्षा और अध्यात्म जगत के जाज्वल्यमान नक्षत्र थे जिनकी स्मृति हमेशा प्रेरणा देती रहती है।

आरा के रामायण सम्मेलन के मंच के वे मुख्य आकर्षण और प्राण थे।देश के प्रमुख संत और विद्वान उन्हें सर्वाधिक सम्मान देते थे किन्तु डॉ पाण्डेय जी हमेशा विनम्र और सरलचित्त रहे। मुख्य वक्ता के. एन. वासुदेवाचार्य ने कहा कि प्रोफेसर उमाशंकर पाण्डेय जी ने दिव्य जीवन संघ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे अनेक संगठनों में छःदशकों से भी अधिक समय तक काम किया।

अखिल भारतीय जनसंघ की बिहार इकाई के संरक्षक और आध्यात्मिक सत्संग मण्डल के संस्थापक के रूप में उन्होंने भारतवर्ष की संस्कृति और शिक्षा के संरक्षण का मंत्र दिया।अध्यक्षीय उद्बोधन में अखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने कहा कि मात्र बीस वर्ष की आयु में हर प्रसाद दास जैन कॉलेज आरा में रसायन विज्ञान के व्याख्याता के रूप में नियुक्त प्रो. उमाशंकर पाण्डेय जी ने अनेक निर्धन छात्रों को अपने पास रखकर पढ़ाया जो बाद में उच्च पदों पर प्रतिष्ठित हुए।

उन्होंने समाज की हर प्रतिभा को निखारने और प्रोत्साहित करने का कार्य किया।उनका बहुआयामी दुर्लभ और प्रेरक व्यक्तित्व उन्हें एक साथ रसायन विज्ञान के कुशल अध्यापक, राष्ट्र चिंतक, संस्कृत का विद्वान, रामायण, भागवत, गीता, उपनिषद् आदि का सरस वक्ता तथा ख्यात कवि के रूप में उन्हें प्रसिद्ध करनेवाला सिद्ध हुआ। आचार्य भारतभूषण ने कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि पर भारतीय दर्शन विशेषकर वेदांत और गीता के सूक्ष्म तत्त्वों पर विवेचना की जा रही है और विद्यालय महाविद्यालय स्तर पर भाषण तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता आरंभ हुई है।

कार्यक्रम में काशी से अंजनी तिवारी, प्रमोद श्रीवास्तव, शैलेश पाण्डेय, प्रयागराज से सतीश मणि तिवारी, डॉ.के.के. मिश्र, कानपुर से उदय नाथ मिश्र ने बतौर वक्ता भाग लिया। संचालन श्रीसनातन शक्तिपीठ संस्थानम् के सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह,स्वागत भाषण जनसंघ के केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी देश कुमार कौशिक (दिल्ली) तथा धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी जगदीश शास्त्री (मुम्बई) ने किया।

ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की मौत

आरा : भौजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत दानापुर आरा रेलखंड के अब्दुल बारी पुल पर ट्रेन की चपेट में आने से एक आज अज्ञात 35 वर्ष व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक का शव अब्दुल बारी पुल पोल संख्या 579/25/-27 के बीच अपलाइन के बगल में क्षत-विक्षत शव चेहरा कटा हुआ पाया गया।स्थानीय लोगों की सूचना पुलिस मौके पर पहुंच एक यूडी केस दर्ज अज्ञात शव बरामद करने के साथ पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मछली व्यवसाई से गोली मार लूटकांड का खुलासा पांच गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत पैगा गांव के समीप पिछले महीने एक मछली व्यवसाई शालिग्राम सिंह टोला के बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था व मोबाइल ले भागे थे। इस सम्बन्ध में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया। इनके पास से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल, हथियार,दो गोलियां सहित लूट में शामिल बाइक को बरामद किया है।

गिरफ्तार बदमाशों में स्थानीय थाना क्षेत्र के शालिग्राम सिंह टोला के संतोष कुमार यादव,नेकनाम टोला के लवकुश कुमार व सुग्रीव साह को धर दबोचा। फिर इसके निशानदेही पर पुलिस ने दो बदमाश जो पूर्णिया जिले के रहने वाले पंकज मोदी थे व कटिहार के रवि कुमार किराए का मकान लेकर रह रहे थे।जहां से दो बदमाश रवि कुमार व पंकज मोदी को गिरफतार किया है साथ में मोबाइल, हथियार, बाइक व गोली बरामद किया है।

बताते चले कि शालिग्राम सिंह टोला के महेश यादव बाइक से मछली व्यवसाई 23 जनवरी को आरा सड़क से अपने घर लौट रहा था। जहां बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट करने के दौरान व्यवसाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया।जो कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, हथियार, गोली, मोबाइल सहित पांच बदमाशों को गिरफतार कर जेल भेज दिया।

ट्रैफिक इंचार्ज के उपर गोलीबारी में अज्ञात ट्रक व बदमाशों पर एफआईआर दर्ज

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत बबुरा कोईलवर फोरलेन स्थित फूहां एसपी सिंगला प्लांट के समीप ट्रैफिक थाना प्रभारी पर गोलीबारी के मामले में स्थानीय थाना में ट्रैफिक इंचार्ज मनीष कुमार ने अज्ञात अपराधी व ट्रक पर एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस को आवेदन मिलते ही जांच में जुटने के साथ ही अपराधियों को गिरफतार करने में जुट गई है। आपको बता दें 20 फरवरी को शाम में फोरलेन पर गश्ती के दौरान ट्रक सवार अपराधियों ने ट्रैफिक थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह व दर्जनों पुलिसकर्मियों सहित वाहन पर दो राउंड गोली चलाई थी। जिसमें सभी पुलिस जवान बाल बाल बचे थे लेकिन पुलिस की गाडी दो जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया था।

भोजपुर अधिकारियों द्वारा इस फोरलेन पर ट्रैफिक पुलिस चौबीस घंटे तैनात किया गया है जिसमें ट्रैफिक इंचार्ज ने रोजाना विपरीत सड़क व ओवरलोड बालू लदे वाहनों को जब्त कर कर रहे थे ।जो कि इस बात से खफा बालू पासिंग धंधेबाजों ने ट्रैफिक इंचार्ज मनीष कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया।ट्रैफिक थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में अज्ञात ट्रक व अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही है।

नर्तकियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दिया बड़ा अंजाम, गड़हनी के रतनाढ़ हत्याकांड का खुलासा, चार दोस्तों ने घटना को दिया था अंजाम

आरा : भोजपुर जिला के गड़हनी थानान्तर्गत रतनाढ़ नहर के समीप मछहरा टोला निवासी अधेड़ बबन सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वह रतनाढ़ गांव निवासी राकेश महतो उर्फ आरजू विराट है। उसके पास से 7.65 का एक खोखा और ग्लब्स बरामद किया गया है। उसने पुलिस की पूछताछ में हत्या में शामिल होने की बात भी स्वीकार कर ली है।

पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि नर्तकियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर अधेड़ की हत्या की गयी थी। हत्या में शामिल अपने तीन दोस्तों का नाम भी बताया है। उनमें चरपोखरी थानान्तर्गत सेमरांव गांव निवासी सोनू यादव और छपरा टोला निवासी रवि यादव एवं पंकज कुमार शामिल हैं। सोनू यादव ने अधेड़ को गोली मारी थी। प्रभारी एसपी स्वपना मेश्राम की ओर से जारी प्रेस बयान में इस बात की जानकारी दी गयी है।

भोजपुर प्रभारी एसपी ने बताया कि 19 जनवरी की शाम गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ नहर के पास 59 वर्षीय बबन सिंह की गोली मार हत्या की गयी थी। उसे लेकर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। हत्या की घटना के बाद अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिये एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था।

स्पेशल टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सर्विलांस के जरिये राकेश महतो उर्फ आरजू विराट को बिगत रात रतनाढ़ गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने पूरी घटना बता दी। उसकी निशानदेही पर हत्या में शामिल पंकज कुमार, सोनू यादव और रवि यादव की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।

हत्या में गिरफ्तार राकेश महतो उर्फ आरजू विराट से पूछताछ के बाद प्रभारी एसपी ने प्रेस बयान में कहा गया है कि मच्छारा टोला निवासी बबन सिंह के पिता का इसी साल आठ जनवरी को श्राद्धकर्म था। उसमें नाच का प्रोग्राम चल रहा था। राकेश महतो उर्फ आरजू विराट, पंकज कुमार रवि यादव और सोनू यादव भी बिना निमंत्रण के नाच देखने पहुंच गये। उस दौरान पंकज और सोनू स्टेज पर चढ़ गये और नर्तकियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इसे देख बबन यादव द्वारा विरोध किया गया और दोनों को लप्पड़-थप्पड़ कर भगा दिया गया। इससे चारों काफी गुस्से में आ गये और बदला लेने की ठान ली।

नाच प्रोग्राम में छेड़छाड़ का विरोध और लप्पड़-थप्पड़ के प्रतिशोध में चारों ने अधेड़ की हत्या करने की ठान ली। उसके बाद चारों ने प्लानिंग की अधेड़ के पीछे पड़ गये। इसके तहत 19 जनवरी 22 को शाम में चारों दोस्त अगिआंव बाजार से ही अधेड़ का पीछा करते आ रहे थे। चारों हत्या के लिये किसी सुनसान जगह के फिराक में थे। इस दौरान रतनाढ-बेरथ रोड स्थित नहर के रोड पर सुनसान देख चारों ने अधेड़ को घेर लिया। उसके बाद सोनू यादव ने अधेड़ को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद पंकज और सोनू काले रंग की अपाची से बेरथ की ओर भाग गये। जबकि राकेश और रवि आरा चले आये।

भोजपुर में शहीद हुए 55 महादलितों की याद में शहीद स्मारक का उद्घाटन

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में आज पसौर में शहीद हुए 55 महादलितों की याद में शहीद स्मारक का उद्घाटन हुआ। अखिल भारतीय लॉयर्स असोसीएशन फ़ॉर जस्टिस के राष्ट्रीय संयोजक क्लिफ्टन डी रोजोरियो ने इसका शिलान्यास किया है। बता दें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड मक़बूल आलम, संचालन कॉमरेड मनोज मंज़िल ने किया।

जनकवि निर्मोही जी ने शहीद गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य वक्ताओं में भाकपा-माले पोलित बयूरो सदस्य कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य,जिला सचिव कॉमरेड जवाहर जी,पूर्व विधायक सह किसान नेता चंद्रदीप जी,अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल,तरारी विधायक सुदामा प्रसाद,सेंट्रल कमिटि मेंबर राजू यादव,इंसाफ मंच के राज्य सचिव कॉमरेड कयामुद्दीन अंसारी थे।

कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य ने कहा कि जनता की दूसरी आजादी की लड़ाई में शहीद हुए इन तमाम लोगों को भले ही सरकार भूल गयी है लेकिन भाकपा माले पीड़ितों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ती रहेगी। क्लिफ्टन डी रोजोरियो ने कहा कि यदि हम आजादी की बात करते हैं तो हमे पसौर में शहीद हुए 55 लोगो को याद करना होगा जिनकी हत्या 5 किलो अनाज चुराने के झूठे आरोप लगाकर कर दी गयी,पीड़ित परिवार अभी भी न्याय के लिए भटक रहे है ।इस सरकार में न्याय की उम्मीद करना बेमानी है। जाती धर्म के नाम पर दहशत फैलाकर लोगो को लड़ाया जा रहा है ।

संबोधन करने वाले प्रमुख नेताओं में भाकपा-माले पोलित बयूरो सदस्य कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य,जिला सचिव कॉमरेड जवाहर जी,पूर्व विधायक सह किसान नेता चंद्रदीप जी,अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल,तरारी विधायक सुदामा प्रसाद,सेंट्रल कमिटि मेंबर राजू यादव,इंसाफ मंच के राज्य सचिव कॉमरेड कयामुद्दीन अंसारी,अगिआंव विधानसभा इंचार्ज रघुवर पासवान,जिला कमिटि सदस्य टेंगर राम,चरपोखरी सचिव महेश प्रसाद,गड़हनी प्रभारी राम छपित राम,माले नेता सुधीर कुमार,पप्पू कुमार राम सहित सैकड़ों जनता कार्यकर्ता थे।

देवरानी-भैसुर के गुप्त संबंध में फंस गई महिला थानेदार, ASP ने ‘मैडम’ को जमकर लगाई फटकार

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में महिला थानाध्यक्ष को पीड़ित महिला की प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर एएसपी हिमांशु ने थानाध्यक्ष पर संज्ञान लेते हुए कई निर्देश दिए है तथा उनसे शो कॉज भी किया है| इसके साथ एएसपी ने महिला थानाध्यक्ष से अपने कार्य प्रणाली में सुधार को लेकर कई निर्देश भी दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला पिंकी देवी गजराजगंज ओपी क्षेत्र के सरफाफड़ गांव की रहने वाली है. उसने अपने पति और जेठ-जेठानी सहित ससुर पर मारपीट का आरोप लगाई है. मामले को लेकर पीड़ित महिला पिंकी देवी ने बताया कि मेरे पति ज्योतिष कुमार मध्य प्रदेश में इंदौर जंक्शन पर टीटी है. उनका अफेयर देवरानी से चल रहा है. जिसका मैं विरोध करती हूं. इस पर मेरे पति मेरे ससुर और जेठ-जेठानी को फोन करके शिकायत करते हैं।

उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग मेरे साथ मारपीट करते हैं. इसको लेकर मैं कई बार गजराजगंज ओपी और महिला थाना में भी गई। लेकिन मेरी कोई भी सुनवाई नहीं की गई। पिछले 22 जनवरी से लगातार महिला थाना के द्वारा मुझे दौड़ाया जा रहा है. मेरी शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है। जिसके बाद पीड़ित महिला शुक्रवार को ASP हिमांशु से मिलने के लिए आरा पहुंची. पीड़ित महिला ने एएसपी को अपना दुखड़ा सुनाया. इसके बाद एएसपी अपने कार्यालय से पैदल निकलते हुए महिला थाना में पहुंचे. महिला थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही महिला थानाध्यक्ष पर शो-कॉज भी किया गया।

मामले में एसएसपी हिमांशु ने बताया कि “महिला थाना में पीड़ित महिला का प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा रहा था. जिसकी शिकायत को लेकर महिला आई थी. महिला थानाध्यक्ष लापरवाही बरतने पर शो- कॉज किया गया है. महिला थाना में केस दर्ज कर गजराजगंज ओपी में ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया हैं.” बता दें कि महिला थाना के लिए यह मामला नया नहीं है. किसी भी पीड़ित महिला को महिला थाना में पहली बार सुनवाई कर कार्रवाई की गई हो।

अधिकांश कोचिंग संस्थान में बेसिक सुविधाए उपलब्ध नही,योग्यता नही दर्शाते हैं संचालक

आरा : कोरोना काल खत्म हो जाने के बाद सभी स्कूल एवं कोचिंग खोलने की इजाजत पूरी चुकी है. भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में कौन कहे पुरे जिले में रोजगारी की मार झेल रहे पढ़े लिखे युवक प्रत्येक गली- मुहल्ले में सैकड़ों कोचिंग संस्थान कुकुरमुत्ते की तरह खोलकर अवैध तरीके से संचालित कर रहे है| शिक्षा विभाग इन पर न लगाम लगाया रहा हैं न ही कोई कार्रवाई कर रहा है|

बिहार कोचिंग इस्टिच्यूट (कंट्रोल एण्ड रेगुलेशन) एक्ट के अनुसार ज्यादातर कोचिंग संस्थान के पास बेसिक सुविधाए उपलब्ध नही हैं तथा कई ने अभी तक शिक्षा विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है| शहर में कई जगह कोचिंग संस्थान एक दुकान नुमा छोटे से कमरे में कोचिंग चल रहे हैं और छात्र-छात्राओं से अवैध तरीके से मनमाना फिस वसूल रहे हैं|

निबंधन के नियम के अनुसार कोचिंग संस्थान के लिए कक्षा में प्रति छात्र- छात्राओं का एक मीटर का क्षेत्र होना चाहिए, जांच पड़ताल के दौरान सामने आया कि छोटे-छोटे कमरों में 50 व 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को जानवरों की तरह बैठा कर पढ़ाया जाता हैं| ऐसे कई कोचिंग संस्थाओं में दो रास्ते नहीं बनाए गए हैं ताकि छात्र छात्राएं निकल सके है| किसी ने सीढ़ियां बनवाई भी है तो अधिकांश में सिढ़ियां काफी कम जगह में हैं। स्थिति यह हैं कि एक बैच की कक्षायें जारी रहने के दौरान बाद के दूसरे बैच वाले छात्र-छात्राओं को सड़क पर ही खड़े होकर इंतजार करते हैं.यही नही बल्कि छात्र खड़े होकर लिखते, पढ़ते व सीखते है।

काचिंग निबंध एक्ट के अनुसार कोचिंग संस्थान के पास पढ़ने लिखने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुसार पार्किंग की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन एक-दो को छोड़कर किसी संस्थान के पास पार्किंग की अपनी व्यवस्था नही हैं| कोचिंग चलाने वाले सड़को के हिस्सो में साईकिल, मोटर साईकिल का कब्जा रहता हैं। इसी वजह से ज्यादा तर जाम से झेलना पड़ता है. शहर के महाराजा हाता हो या फिर पकड़ी, के जी रोड बी डी ओ ब्लाक हो अथवा कहीं भी अधिकांश जगह यही नजारा आपको देखने को मिलेगा।

आरा में कोचिंग एक्ट के अनुसार सभी कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने वालो कि योग्यता और अनुभव बोर्ड पर लिखा जाना जरूरी हैं, लेकिन किसी कोचिंग संस्थान में योग्यता लिखी हुयी नही मिलती। प्रावधान उल्लंघन करने वालों पर 25 हजार से 1 लाख तक दण्ड का प्रावधान हैं। नियम के तहत सभी कोचिंग संस्थानों को निबंधन कराना आवश्यक हैं और हर तीन साल पर निबंधन का नवीनीकरण कराना जरूरी हैं पर ऐसा नही हो रहा है|

कोचिंग संस्थान एक्ट के अनुसार संस्थान में पढ़ने वाले छात्र–छात्राओं के लिए पीने के लिए शुद्ध आरओ का पानी व शौचालय की व्यवस्था होना जरूरी हैं। पार्किंग की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। शहर में कुछ कोचिंग संस्थान को छोर दिया जाए तो बाकी लोगो के पास किसी प्रकार की यह सभी सुविधा नही हैं। कोई कोचिंग संस्थान में अग्निशामक व आकस्मिक चिकित्सा की सुविधा नही हैं।

आरा में कोचिंग संचालक वर्ष 2012 के बाद अभी तक कोई भी कोचिंग संचालक रजिस्ट्रेशन नही कराया है। अभी तक सरकार के खाते में कोई पैसा जमा नही किया है,जिस कारण इन कोचिंग संचालक पर सवालिया निशान उठना लाजमी है. एक तरफ यह भी देखा जा रहा है, कि कुछ कोचिंग संचालक छात्रों को भ्रमित कर रेलवे ट्रैक से लेकर कई संस्थानों पर पथराव और आगजनी भी कराने में कसर नहीं छोड़ते हैं, इन कोचिंग संचालक पर कार्रवाई होनी चाहिए, कई लोगों ने यह मांग की है लेकिन इस पर जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुई है।

कोचिंग संस्थानों में बारे में भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी मो अहसन ने बताया कि रजिस्टेशन के बारे में हमे पूरी जानकारी नही हैं और कोचिंग संस्थानों के लिए एक्ट के अनुसार समीक्षा की बैठक कर कार्रवाई की जाएगी। जिनके पास पर्याप्त जगह, शौचालय, पेयजल, पार्किंग एवं अनुभव, योग्यता नही होगा उनका निबंधन रद्द किया जाएगा। साथ ही उनपर अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी।

वन स्टेप के डायरेक्टर प्रेम कुमार सिंह कहते हैं कि हमारे कोचिंग संस्थान में पर्याप्त मात्रा में जगह , शौचालय, पेयजल, पार्किंग की व्यवस्था हैं। कोचिंग एक्ट जो कहता हैं हमारे पास उपलब्ध हैं।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here