– विधायक विभा देवी ने प्रयागराज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का किया शुरुआत
नवादा : आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था के साथ 24 घंटे आकस्मिक सेवा उपलब्ध रहेगी। उक्त बातें प्रयागराज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की शुरुआत करते हुए नवादा विधायक विभा देवी ने कही। सोमवार को अस्पताल की शुरुआत के लिए पहुंचे विभा देवी ने सबसे पहले नारियल थोड़ा तथा फीता काटकर संस्थान की शुरुआत की।
अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार, डॉ अमर कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ प्रमोद कुमार यादव, डॉ प्रियंका कुमारी ने बताया कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तीन नंबर बस स्टैंड, केएसएस कॉलेज के नजदीक इस अस्पताल की शुरुआत की गई है. जनरल फिजीशियन, शुगर रोग, हृदय, पेट, छाती, स्त्री रोग, चर्म रोग, कार्डियोलॉजी जैसे बीमारी के इलाज के लिए यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
मरीजों को 24 घंटे आकस्मिक सेवा के अंतर्गत आईसीयू, एनआईसीयू, बर्न आईसीयू, वेंटिलटर, नॉर्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी आदि के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। डॉक्टर ने कहा कि हम लोगों का प्रयास रहेगा कि नवादा में बेहतर चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध कराई जा सके। कार्यक्रम में राजद के एमएलसी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के अलावे कई अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट