Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

21 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

पीयूसीएल की बैठक में कार्यशाला पर चर्चा

नवादा : नगर के प्रसाद विगहा अवस्थित बुद्धिजीवी विचार मंच कार्यालय में लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) जिला इकाई की बैठक प्रो.नकुल लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। राज्य प्रर्यवेक्षक सरफराज पीयूसीएल के प्रदेश महासचिव सक्रिय रूप से मौजूद थे। मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल की बैठक में मानवाधिकार के सवाल पर कार्यशाला , सदस्यता और नवीनीकरण के अलावे कोष संग्रह पर गहन विचार विमर्श किया गया।

पीयूसीएल के प्रदेश महासचिव -सरफराज ने विस्तारपूर्वक पीयूसीएल के भूमिका,सिद्धान्त ,कार्यशैली और कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य स्तरीय कार्यशाला 2 और 3 अप्रैल 22 को पटना में होने जा रहा है जिसमें 5 प्रतिनिधि नवादा से होंगे। डी.के.अकेला ने एक और डेलिगेशन बढ़ाने का प्रस्ताव बैठक में रखा जिसे महासचिव ने स्वीकृति दी।

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का मुख्य मुद्दा मानवाधिकार की ऐतिहासिक पृष्टभूमि , मानवाधिकार क्या है और आज के दौर में इसकी अहमियत क्या है ?वर्तमान परिपेक्ष्य में धर्मनिरपेक्षता और संप्रयदायिकता कहाँ है?

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग या संगठन की जरूरत क्यों ? आज के दौर में इसकी प्रासंगिकता क्या है ?नागरिकता संशोधन बिल और अफस्फा जैसे काले कानून के साथ कश्मीर की समस्या पर कार्यशाला आयोजित है। बैठक में सर्व सम्मति से प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में भाग लेने हेतु प्रो,नकुल लाल , नारायण पासवान, विपिन कुमार सिंह ,मनोज पासवान , पुष्पा कुमारी और इंदु कुमारी का चयन बैठक में किया गया।

सदस्यता अभियान चलाने, सक्रिय सदस्यों का नवीनीकरण 30 मार्च 22 के पहले कर लेने का निर्णय लिया गया । साथ ही 10 मार्च 22 को पीयूसीएल की जिला स्तरीय विस्तारिक बैठक आयोजित है,जिसमें प्रदेश महासचिव सरफराज उपस्थित रहेंगे। बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावे डॉ.सुनीति कुमार, डॉ.ओंकार निराला, डी.के.अकेला, अनिल प्रसाद सिंह, विजय कुमार,रामजनम चौहान,कृष्णा चौहान, जितेंद्र चौहान, शांति कुमारी, राजेश प्रसाद और गरमताज पुरिता देवी शामिल थे।

नहीं थम रहा बाइक चोरी का सिलसिला, बाइक चोरी की सारी वारदात पास लगे सीसीटीव में कैद

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के प्रसाद विघा स्तिथ हड्डी रोग विशेषज्ञ ड़ॉ अरविंद कुमार के परिसर में खड़ी ग्लैमर ब्लू BR 27 L 8086 बाइक को वेखौफ़ चोरों ने दिनदहाड़े अपने साथ ले गए। पीड़ित वाहन मालिक जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा निवासी चंदन कुमार ने बताया कि अपने पिता रामानंद प्रसाद सिंह( मुखिया) ग्राम पंचायत पचाढा का पैर टूट गया था जिसका ऑपेरशन कराने प्रसाद विघा हड्डी रोग विशेषज्ञ ड़ॉ अरविंद कुमार के यंहा आया था और अपनी बाइक हॉस्पिटल के परिसर में लगा कर हॉस्पिटल के अंदर अपने पिता जी को एडमिट करा के जब हॉस्पिटल के बाहर आया तो देखा कि हॉस्पिटल परिसर में खड़ी बाइक नहीं पाया।

काफी खोजबीन की कोई सुराग नहीं मिलने पर पास लगे सीसीटीवी को देखा गया कि अज्ञात युवक बाइक लेकर वेखौफ़ निकलता बना। पीड़ित चंदन ने बाइक चोरी का आवेदन नगर थाना की पुलिस को दे बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई है।

घर के आगे लगी बाईक की चोरी,तफ़्तीश में जुटी पुलिस

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पार नवादा स्तिथ गांधी आश्रम (शोभ मंदिर) के निकट घर के आगे खड़ी बाइक BR 27 M 7886 हीरो एचएफ डीलक्स को देर रात अज्ञात चोरों ने अपने साथ वेखौफ़ लेकर चंपत हो गया। पीड़ित विवेक ने बताया की घर मे जगह नहीं रहने पर रोज की तरह अपनी बाइक रात को घर के खड़ी कर दिया करता था।

वहीं आज सुबह जब उठा और घर के बाहर आया तो उक्त जगह अपनी बाइक खड़ी नहीं पाया आसपास काफी खोज बिन की पर कुछ पता नही चल सका। घटना से हताश पीड़ित युवक विवेक कुमार पिता परमानंद सिंह ने नगर थाना की पुलिस को घर के आगे खड़ी बाइक चोरी का लिखित आवेदन दे पीड़ित ने पुलिस से बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई है।

नगर में सघन वाहन जांच अभियान, चालकों को मिली हिदायत

नवादा : पुलिस अधीक्षक डीएस सांवलाराम के निर्देश के आलोक में अपराध नियंत्रण को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। नगर थाने के थानाध्यक्ष विजय सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर नेयाज अहमद औऱ एसआई कपेन्द्र सिंह ने पुलिस बल के जवान के साथ प्रजातंत्र चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया।

वाहन जांच अभियान के क्रम में वाहनों से संबंधित आवश्यक कागजातों, हेल्मेट तथा डिक्की आदि की जांच की गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में शहर के विभिन्न चौक चैराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया है।

मौके पर दो पहिया वाहन सवार लोगों को हेलमेट जरूर पहने, मास्क लगाने व दो से ज्यादा वाहन में सवार नहीं होने को लेकर भी जागरूक किया गया. जिनके पास वाहन से संबंधित कोई कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, मास्क, इंश्योरेंस आदि नहीं मिला, वैसे गाड़ियों को रोक कर रखा गया तथा कागज लाकर दिखाने के उपरांत ही हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया।

सूचना पर एक्शन में आई नवादा पुलिस,भारी मात्रा में मिली शराब,धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्र वाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सुघड़ी पंचायत अंतर्गत ककोलत पहाड़ मछला जंगल में छिपाकर कर रखी सैकड़ों लीटर महुआ शराब पुलिस ने जब्त किया है और शराब बनाने का उपकरण, शराब बनाने का मशीन का टोटी सहित मौके से शराब कारोबारी को अपने गिरफ्त में लिया।

ईटी नंबर पटना के सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित किया गया जिसमें एसआई सुभाष कुमार, एसआई राजेंद्र किशोर सिंह, शिवजी मांझी, सागर राम तथा पुलिस बल के जवानों की साथ टीम गठित कर ककोलत पहाड़ के निकट मछला जंगल पहाड़ में छापेमारी किया गया जिसमें भारी मात्रा में शराब बनाने का एवं लगभग 200 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया साथ ही 600 किलो जावा महुआ को भी विनष्ट किया गया एवं दो शराब भट्ठी ध्वस्त किया गया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज थाना क्षेत्र के ग्राम एकतीया निवासी दरोगीउपकरण राजवंशी बताया जाता है।

जिप की पहली बैठक में कई प्रस्ताव पारित

नवादा : जिला परिषद सभाकक्ष में पुष्पा देवी अध्यक्ष जिला परिषद की अध्यक्षता में जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गयी। जिला परिषद की प्रथम बैठक होने के नाते सभी नव-निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया तथा सभी से परिचय प्राप्त किया गया।

बैठक में बिन्दुवार विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। सभी सदस्यों के द्वारा मांग किया गया कि मनरेगा को जिला परिषद से कार्यान्वित किया जाय। इसपर उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस विषय पर आगे विचार किया जायेगा। 15वीं वित्त आयोग की राशि टायड/अनडाईड के योजना बारे में जिला अभियंता के द्वारा प्राप्त आवंटन एवं किस प्रकार की योजना ली जानी है, इसके बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया गया।नवादा जिला को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्णय लिया गया।

गोविन्दपुर, कौआकोल, रजौली में जिला परिषद के जमीन पर दुकान बनाने का निर्णय लिया गया। कौआकोल में जिला परिषद के जमीन पर बस स्टैंड का निर्माण कराने का प्रस्ताव जिला परिषद सदस्य कौआकोल अजीत यादव द्वारा दिया गया। स्वास्थ्य केन्द्रों का सुदृढि़करण के संबंध में पूर्व से प्राप्त प्रस्ताव पर विचार कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के लिए वाहन उपलब्ध कराने का विचार किया गया। अध्यक्ष के आवास पर डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति के संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

जिला परिषद के नियमित कर्मियों को माननीय विधायकगण एवं सभी सदस्यों द्वारा सातवां वेतन देने का प्रस्ताव दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा इस विषय पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। नवादा सदर प्रखंड के पूर्व सदस्य वीणा देवी द्वारा बताया गया कि कादिरगंज के उच्च विद्यालय जर्जर अवस्था में है किसी भी समय बच्चों पर अप्रिय घटना घट सकती है, आंगनबाड़ी में पोषाहार का वितरण में गड़बड़ी, जनवितरण में गड़बड़ी, अस्पताल से मरीज को बिना इलाज किये हुए दूसरे जगहों पर रेफर कर दिया जाता है, की शिकायत की गयी, जिसपर अध्यक्ष महोदय ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

वारिसलीगंज विधायिका अरूणा देवी एवं अंजनी कुमार जिला परिषद सदस्य द्वारा मय गॉव में रेलवे विभाग द्वारा रास्ता बंद किया जा रहा है, जिसके कारण वहां के लोग एवं अन्य लोगों कों आवागमन की सुविधा को देखते हुए रेलवे विभाग से ओवर ब्रीज या गुमटी बनाने की मांग की जाय। रजौली विधायक प्रकावीर द्वारा रजौली में जिला परिषद की भूमि पर बने हुए 46 दुकानों को शीघ्र आवंटित करने का प्रस्ताव दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा इसपर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। माननीय विधायकगण एवं सदस्यगण के द्वारा बुधौल बस स्टैंड पर हुए खर्च का चर्चा करते हुए उसे शीघ्र चालू करने का प्रस्ताव दिया गया।

विधायक हिसुआ नीतू कुमारी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में नवादा शहर के सभी बस पड़ाव का चुंगी वसूली विभागीय हो रही है। इस पर घोर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि इच्छुक व्यक्ति को ऑफर डाक दिया जाय। माननीय अध्यक्ष के द्वारा बस स्टैंड में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, स्नानघर बनाने का प्रस्ताव दिया गया। जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र कुमार द्वारा हिसुआ डाक बंगला का जीर्णोद्धार कराने का प्रस्ताव दिया गया। जिला परिषद के सेवा निवृत कर्मी को सेवा अवधि विस्तार करने का निर्णय लिया गया।

हिसुआ विधायिका द्वारा नल-जल योजना अन्तर्गत नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि नल जल योजना को सिर्फ कागज पर ही नहीं बल्कि उसे धरातल पर उतारें। कुछ जगहों पर नलजल का पाईप फुटा हुआ है, कहीं पर पानी की बर्बादी हो रही है, उसे जल्द ठीक करायें। कार्यपालक अभियंता द्वारा विद्युत से संबंधित हो रहे कार्यां को बताया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि माननीय द्वारा अनुशंसित कार्यां को हमारे द्वारा किया जा रहा है। कृषि उत्पादन को समयानुसार बढ़ावा दिया जा रहा है एवं व्यवसायिक फार्म तथा उनका अनुरक्षण भी किया जा रहा है। समय-समय पर कृषि मेला एवं प्रर्दशनी का आयोजन, कृषि एवं बागवानी प्रसार प्रशिक्षण केन्द्रों का प्रबंधन, किसानों का प्रशिक्षण का कार्य भी किया जा रहा है।

अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि अगले बैठक में विभागीय सभी पदाधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे। बैठक में अरूणा देवी विधायिका वारिसलीगंज, नितू कुमारी विधायिका हिसुआ, प्रकाशवीर विधायक रजौली, विभा देवी विधायिका नवादा, निशा चौधरी जिला परिषद उपाध्यक्षा, सभी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख, सभी जिला परिषद सदस्य तथा सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

भूमि विवाद के 205 मामले में 123 का निष्पादन

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी एवं सुश्री डीएस सावलाराम पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से भूमि विवाद निवारण शिविर समाहरणालय परिसर में आयोजित किया गया। विभिन्न अंचलों से लगभग 205 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए 123 आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। शेष आवेदनों को 10 दिनों के अन्दर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि 10 दिनों के अन्दर आपके मोवाईल पर भूमि विवादों के निवारण की सूचना दे दी जायेगी। शिविर में मुख्य रूप से भाईयों के बीच जमीन का बंटबारा, निजी जमीन को सरकारी बताना/सरकारी जमीन पर कब्जा, अतिक्रमण आदि मामले आये। जिलाधिकारी ने सभी आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक सुनवाई किये और अधिकांश आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया । उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को थाना में आयोजित की जा रही भूमि विवाद निवारण शिविर में सुनवाई के उपरान्त लिखित रूप में आदेश दें और पावती भी देना सुनिश्चित करें।

शिविर में आने वाले परिवादियों को समझाएं और मार्गर्दशन करना भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी यश पाल मीणा और सुश्री डीएस सावलाराम पुलिस अधीक्षक द्वारा भूमि विवाद ट्रैकर मोबाईल ऐप जारी किया गया जिसके तहत कोई भी व्यक्ति इसके माध्यम से अपने घर बैठे भूमि विवाद से संबंधित जानकारी इस ऐप में भरकर भेज सकते हैं तत्पश्चात् उनके भूमि विवाद को संबंधित अधिकारियों के द्वारा निवारण किया जायेगा और उन्हें तत्काल मैसेज भी प्राप्त हो जायेगा। शिविर में भूमि विवाद ट्रैकर मोबाइल ऐप की विस्तृत जानकारी उपस्थित नागरिकों को दी गई। इस ऐप के बारे में विशेष जानकारी के लिए हार्ड कॉपी भी वितरित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद निवारण के लिए नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की जा रही है। भूमि विवाद पोर्टल के बारे में भी विशेष जानकारी से अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी ने शिविर में आने वाले नागरिकों को स्पष्ट कहा कि यदि किसी कार्यालय में कोई अधिकारी या कर्मचारी आर्थिक दोहन करता है या अनावश्यक परेशान करता है तो उसकी सूचना लिखकर शिकायत पेटी में अवश्य डालें। कार्यालयों में समस्या पैदा कर परेशान की जाती है तो संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानों से संबंधित मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को आवशयक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। श्रीकांत नामक कर्मचारी जो अकबरपुर अंचल कार्यालय में कार्यरत है, जिसके विरूद्ध स्थानीय लोगों ने कई शिकायत दर्ज करायी।

जिलाधिकारी ने डीसीएलआर रजौली मो0 जफर हसन को अंचल कार्यालय की जांच करने का निर्देश दिया। अवर निबंधक पदाधिकारी को दो साल के अन्दर निबंधित होने वाले सभी जमीनों का ब्योरा देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वास गीत परचा वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को कम से कम 100 वास गीत परचा के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया। 25 फरवरी 2022 तक सभी जमीनों की पहचान करने के लिए कई निर्देश दिया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि 01 मार्च 2022 को सभी अंचलों में विशेष शिविर लगाकर वास गीत परचा का वांछित लोगों के बीच वितरण किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा और रजौली को इस कार्य के लिए आवशयक निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस कार्य को प्रतिदिन मॉनेटरिंग करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में नए जन प्रतिनिधियों को शामिल करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित थाना विधि व्यवस्था की समस्या के संबंध में कार्रवाई करेगा। जमीन से संबंधित सभी प्रकार की सुनवाई अंचलाधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे। प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को संबंधित अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 15 दिनों के बाद भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। हर पंचायत में भी भूमि विवाद निवारण के लिए शिविर लगाया गया है जिसमें 400 से अधिक मामले को संबंधित अंचलाधिकारी के द्वारा निवारण किया गया है।

भूमि विवाद एक गंभीर विषय है जिसपर जिला प्रशासन सजग और सक्रिय है। भूमि विवाद की आड़ में कानून का उल्लंघन नहीं करें अन्यथा विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। जिला प्रशासन भूमि विवाद पर गंभीर है। जिलाधिकारी ने आज अपना मोबाईल नम्बर 9473191256 दिया जिसपर किसी भी प्रकार की समस्या को मैसेज या मोबाइल के माध्यम से सूचित किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून को हाथ में नहीं लें भूमि विवाद निवारण के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है।

भूमि विवाद निवारण शिविर में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, मो0 मुस्तकीन भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता नवादा सदर, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, राजीव रंजन वरीय उपसमाहर्त्ता, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, मो0 जमाल मुस्तफा डीपीओ, सभी अंचलाधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन तीन मुन्ना भाई गिरफ्तार

नवादा : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, बिहार बोर्ड 2022 का चौथे दिन शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी के द्वारा परीक्षार्थियों को सभी तरह के जांच के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कराया गया ताकि परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो। इसके लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा परीक्षा केन्द्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण किया। परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय का परीक्षा हुई, जिसमें से 21407 परीक्षार्थियों में से 20920 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जिसका कुल प्रतिशत 97.72 रहा। 487 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

बिहार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में इंटर विद्यालय रजौली 01 परीक्षार्थी परीक्षा से कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गए एवं महिला कॉलेज वारिसलीगंज में 03 मुन्ना भाई पकड़े गए, विधि सम्मत कार्रवाई के लिए थाना भेज दिया गया।परीक्षा के चौथे दिन दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय में कुल 20080 परीक्षार्थियों में से 19642 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। उपस्थिति का प्रतिशत 97.81 प्रतिशत रहा द्वितीय पाली में 438 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल सभी परीक्षा केन्द्रों से सूचना प्राप्त गयी। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गयी थी।