Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

21 फरवरी : आरा की मुख्य खबरें

तेज रफ़्तार ट्रक ने दो लोगों को कुचला

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में दो अलग-अलग थाना अंतर्गत सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी| भोजपुर जिले के नवादा थानान्तर्गत चंदवा मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया है. जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. चालक ट्रक लेकर भागने के लिए शव को करीब 80 मीटर तक घसीटते रहा।

स्थानीय लोगों ने दौड़कर ट्रक चालक को पकड़ लिया तथा उसकी जमकर पिटाई कर दी. मृतक चंदवा मुहल्ला निवासी श्री भगवान सिंह का बेटा रवि कुमार यादव है. वह अपने परिवार के साथ चंदवा मोहल्ले में रहते थे. लेकिन वह मूल रूप से बिहिया थाना क्षेत्र के महुआंव गांव का रहने वाले थे. सूचना पर ट्रैफिक थाना मौके पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया एवं ट्रक ड्राइवर को नवादा थाना के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रवि कुमार यादव चंदवा मोड़ से अपने घर चंदवा मोहल्ले में जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थानान्तर्गत आरा-सलेमपुर मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक किसान की मौत हो गई. मृतक शिव जी सिंह मुफस्सिल थानान्तर्गत हेमंतपुर गांव निवासी भोकारी सिंह के पुत्र थे. अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस मामले की जांच में जोर शोर से जुट गई है.

विशेष लोक अभियोजक जख्मी

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा नवादा थानान्तर्गत रेड क्रॉस भवन के समीप रविवार की देर शाम शरारती तत्वों ने आरा व्यवहार न्यायालय में एनडीपीएस के विशेष लोक अभियोजक राणा प्रताप सिंह पर हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्पेशल पीपी द्वारा नवादा थाने में आवेदन दिया गया है।

बताया जा रहा है कि स्पेशल पीपी रेड क्रॉस के रास्ते जा रहे थे। तभी रेड क्रॉस भवन के नजदीक स्कूटी सवार तीन युवक पहुंच गये। उनमे से एक युवक ने उनके सर पर अचानक वार कर दिया गया। इससे वह गिर पड़े और अचेत हो गये। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उनको संभाला गया। आरा के नवादा थाने में दिये गये आवेदन में राणा प्रताप सिंह ने एनडीपीएस एक्ट का स्पेशल पीपी होने के कारण हमला किये जाने की आशंका जताई गयी है।

सूचना पर नवादा थान इंचार्ज अविनाश कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं स्पेशल पीपी पर हमले के बाद अधिवक्ताओं में रोष देखा जा रहा है।अधिवक्ताओं ने एसपी से हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। बता दें कि करीब दो साल पहले भी इस इलाके में स्पेशल पीपी सत्येन्द्र सिंह दारा पर भी हमला किया गया था।

मवेशी कारोबारी से लूटपाट मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थानान्तर्गत पैगा गांव के समीप मवेशी कारोबारी से लूट मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा व्यवसायी से लूटा गया मोबाइल, हथियार, दो गोली और लूट में इस्तेमाल बाइक भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार बदमाशों में बड़हरा थानान्तर्गत नेकनाम टोला निवासी सुग्रीम साह, लवकुश कुमार, शालीग्राम टोला निवासी संतोष कुमार यादव, कटिहार निवासी रवि कुमार और पंकज कुमार मोदी शामिल हैं। पंकज मूल रूप से पूर्णिया का रहने वाला है और फिलहाल कटिहार में रहता था। पुलिस के अनुसार 23 जनवरी की रात बड़हरा थाने के पैगा के समीप गोली मारकर मवेशी व्यवसायी से मोबाइल लूट ली गयी थी। उसे लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

लूट की घटना के बाद एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर टीम बनाकर अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही थी। तहकीकात में मोबाइल सर्विलांस के जरिये बड़हरा थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश द्वारा पंकज मोदी को कटिहार से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया। उसकी निशानदेही पर कटिहार से ही रवि कुमार, जबकि भोजपुर से तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद रविवार को पांचों को जेल भेज दिया गया। हथियार बरामदगी में भी रवि कुमार, संतोष कुमार यादव, सुग्रीम साह और लवकुश कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।

हाईवे पेट्रोलिंग टीम की गाड़ी पर फायरिंग

आरा : आरा-छपरा फोरलेन पर रविवार की शाम हाईवे पेट्रोलिंग टीम की वैन पर ट्रक पर सवार हमलावरों ने दो राउंड गोलियां चलाई गयी। इससे पुलिस वैन के आगे और साइड के शीशे चकनाचूर हो गये। हालांकि फायरिंग में वैन में सवार पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गये। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर ट्रक सहित आरा की ओर भाग निकले।

हाईवे पेट्रोलिंग इंचार्ज मनीष कुमार को टारगेट कर गोली चलाये जाने की बात कही जा रही है। हालांकि घटना के समय पेट्रोलिंग इंचार्ज माइनिंग के अफसरों के साथ दूसरी गाड़ी पर सवार थे। इस कारण वह बच गये। फायरिंग की घटना बड़हरा थानान्तर्गत फूहां के समीप की बतायी जा रही है। बालू माफियाओं पर फायरिंग किये जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर बड़हरा थाने की पुलिस पहुंच गयी और हमलावरों की धरपकड़ शुरू कर दी गयी। एएसपी हिमांशु भी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि हाईवे पेट्रोलिंग टीम रोज की तरह पुलिस वैन पर सवार होकर इलाके में गश्ती पर निकली थी। तभी फूहां के समीप छपरा से आरा की ओर आ रहे ट्रक पर सवार हमलावरों द्वारा अचानक वैन पर दो राउंड फायरिंग कर दी गयी। उसके बाद हमलावर ट्रक से ही आरा की ओर भाग निकले।

एएसपी हिमांशु ने बताया कि फूहां के समीप पुलिस द्वारा प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बालू माफियाओं पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी से बौखलाए माफियाओं द्वारा पुलिस की गश्ती वाहन पर फायरिंग की गई। तकरीबन एक से दो राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है। जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि

आरा : भोजपुर जिला के धनुपरा स्थित जा पॉल्स हाई स्कूल के सभागार में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की श्रद्धाजंलि सभा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन डीडीडसी हरि नारायण नवेंदु, एडीएम कुमार मंगलम, विद्यालय की निदेशिका डॉ. मधु सिन्हा, सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा डॉ. पलक सिन्हा एवं प्राचार्य डॉ. शम्भूनाथ मिश्र ने संयुक्त की। मौके पर लता मंगेश्कर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर पर लता जी के गाए गए गीतों के द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उनके गीतों को सुनकर सभा मे उपस्थित लोगों की आंखे नम होती रही। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान “मन की वीणा से गूंजे ध्वनि मंगलम” से हुई।

डीडीसी ने “मेरी आवाज ही पहचान है” गीत के द्वारा अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। निदेशिका डॉ. मधु सिन्हा ने “ज़िन्दगी प्यार का गीत है” एवं “मेरा साया साथ होगा” गीतों को प्रस्तुत कर लता दीदी को नमन किया। सुश्री डॉ. पलक सिन्हा ने “रहे न रहे हम महका करेंगे” गीत गाकर सभा मे उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। जहां एक ओर विद्यालय की शिक्षिका गौरी मोहन ने “दिल मे तुझे बिठा के” प्रस्तुत किया, वही दूसरी तरफ सुषमा सिन्हा ने “पायो जी मैंने राम रतन धन पायो” भजन श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में मीनाक्षी सिंह ने “तुझसे नाराज़ नही ज़िन्दगी ” गीत को गाया, तो दूसरी तरफ सृष्टि सिंह ने “लग जा गले” गीत से समा बांध दिया। श्रेया और खुशी ने सत्यम शिवम सुन्दरम गीत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में शमशाद प्रेम ने भी अपने गीत “एहसान तेरा होगा मुझपर” गाकर लता मंगेश्कर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अतिथि के रूप में डॉ. केएन सिन्हा ने तेरी आंखों के सिवा दुनिया में” गाकर लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षिका रश्मि सिन्हा ने “आ जा रे मैं तो कब से खड़ी इस पर” और मधु सिंह ने” ऐसा वरदान दे दो हमें मां ” और साथ ही ” ए मेरे वतन के लोगो” गीत को प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया।

छात्रा सान्या एवं डॉ. वेद प्रकाश सागर ने युगल गीत “झिलमिल सितारों का आँंगन होगा” गाकर स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षिका सुश्री रिया ने “पन्ना की तमन्ना है….” प्रस्तुत की। छात्रा सुहानी ने “मेरे ख्वाबों में जो आए..” गाकर नए दौर में दीदी के गाये गीत को गाया। एक तरफ जहां डॉ. वेद प्रकाश सागर ने “हमें और जीने की चाहत न होती” एवं “मेरे नैना सावन भादो” गाया वही डॉ. शम्भू नाथ मिश्र ने बप्पी लहरी के गीतों को प्रस्तुत कर उन्हें भी इस मंच से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट