टिकट नहीं मिलने पर राजद नेता के बगावती तेवर, कहा- ‘हम निर्दलीय लड़ेंगे..
नवादा : एमएलसी चुनाव में टिकट को लेकर सभी राजनीतिक दलों में घमासान जारी है। नवादा से आरजेडी ने श्रवण कुमार कुशवाहा को विधान परिषद प्रत्याशी बनाया है। घोषणा के बाद से ही पार्टी की जिला इकाई में नाराजगी साफ दिखने लगी है। प्रत्याशी के नाम की घोषणा के साथ ही राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार समेत कई आरजेडी नेता, कार्यकर्ता ने इस्तीफा दे दिया है।
आरजेडी से टिकट ना मिलने पर अशोक यादव नाराज”
पार्टी ने हमें टिकट ना देकर अन्य किसी सदस्य को टिकट दिया है। मैंने तेजस्वी यादव से बातचीत की थी। हमने भी कहा आप जिसे भी खड़ा करेंगे हम उसे जीताने का काम करेंगे, लेकिन आपने ऐसे शख्स को टिकट दिए हैं जिसका पार्टी से लगाव नहीं है। हम पार्टी के रहम ओ करम पर चलते नहीं हैं। हमारे पिताजी 1990 में बीजेपी से चुनाव जीते थे, लेकिन वो लालू की मदद करने का काम किया। लालू यादव नवादा की जनता की बदौलत ही हैं.”- अशोक यादव, आरजेडी नेता
आरजेडी से टिकट ना मिलने पर अशोक यादव नाराज हैं। उन्होंने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जो कार्यकर्ता राजद के साथ हर समय खड़ा रहते थे, उसे टिकट ना देकर जिस पर बच्चा अपहरण का मामला है, उसे टिकट दिया गया है। जिससे राजद कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। वहीं, अशोक यादव ने बताया कि मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है और इससे हमें कोई रोक नहीं सकता।