20 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

कोर्ट से वारंटी दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो जगह से कोर्ट से वारंटी दो अभियुक्तों को बिस्फी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बखुरी गांव निवासी जगदीश सहनी को शराब से संबंधित कांड वंचित अभियुक्त थे, जो कोर्ट से वारंटी काफी दिनों से फरार चल रहे थे।

जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जगदीश सहनी के घर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही बलहा गांव निवासी विजय सहनी को एससी एसटी कोर्ट से निर्गत फरार वारंटी को बिस्फी थाना के एएसआई सहित पुलिस बल ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इस बबात थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि दोनों कोर्ट से वारंटी फरार को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

swatva

अवैध बालू उत्खनन पर चला प्रशासन का डंडा, कार्रवाई में जब्त हुए बालू लदे वाहन

मधुबनी : जिले के जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी ने शनिवार की देर शाम परीक्षा सेंटर से लौटते वक्त जयनगर दुर्गा मंदिर रेलवे गुमटी के निकट से ट्रैक्टर पर लगे अवैध बालू को पकड़ा, जिसे जयनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

तत्पश्चात खनन पदाधिकारी मधुबनी विजय कुमार सिंह के फर्द बयान पर थाने में अवैध बालू खनन मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। गिरफ्तार ड्राइवर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बबात जयनगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार ड्राइवर राकेश यादव है, जो जेल भेजा जा चुका है।

286 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मधुबनी : जिले के जयनगर पुलिस ने गश्ती के दौरान एएसआई बेचन यादव के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर 286 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।

इस बबात थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि नेपाल के रास्ते बलुआ टोल के निकट साइकिल पर लादकर 180 बोतल के साथ कलुआही थाना निवासी शराब तस्कर संजय सहनी गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर कोरहिया गांव में छापेमारी कर महिला शराब कारीबरी के घर से 106 बोतल शराब पकड़े गये है। पकड़ाई महिला कारोबारी का नाम मंतुरिया देवी है, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष शिविर के तीसरे दिन हुई कोरोना जागरूकता संगोष्ठी सह रैली का आयोजन

मधुबनी : विशेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय, राजनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत तीसरे दिन कोरोना जागरूकता संगोष्ठी सह रैली का आयोजन किया गया। दो सत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित हुई। पहले सत्र में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ० अमीर कुमार झा ने की।

अध्यक्षता उद्घोषण मे कोरोना जागरूकता एव बचाव के विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० राजकुमार राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए करुणा के कारण हुई सामाजिक और और आर्थिक हानी का उल्लेख किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार झा ने छात्रों को करुणा के से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी साथ ही छात्र एवं छात्राओं को अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में गोद लिए गए बस्ती राम टोला में जागरूकता अभियान चलाया गया। इससे महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने प्रत्येक घरों में जाकर साफ-सफाई एवं कोरोना के बचाव के लिए उपाय मास्टर की अनिवार्यता स्वास्थ्य शिक्षा की आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस संगोष्ठी में डॉ० पंकज कुमार, डॉ० राज गोपाल, संजय श्रेष्ठ, अजीत कुमार, सुमित कुमार, नेहा कुमारी, मधु कुमारी, आरती कुमारी, काजल, दीपा, अंजलि, रीना, माधुरी, संध्या, रुचि, सोनी, आदि छात्राओं ने भाग लिया।

संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज का 645 वाँ जिला स्तरीय जयंती समारोह मनाया गया

मधुबनी : नगर के गंगासागर पोखर के उत्सव गार्डन में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज का 645वा जिला स्तरीय जयंती समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार, ज्ञानी अजीत सिंह, विजय राम, उपेंद्र राम समेत दर्जनों कार्यकर्ता ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया।

उद्घाटन बाद मुख्य अतिथि बिंदु गुलाब यादव, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार ,सज्जन राम, एलबी राम, विजय राम, उपेंद्र राम, आरती कुमारी समेत सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखें। इस मौके पर आए प्रतिनिधियों ने बिहार सरकार से मांग किया कि अनुसूचित जाति के मोहल्ला गांव में बन रहे सामुदायिक भवन का नामांकरण उनके महापुरुष के नाम से किया जाए। ममता के बहाली में रविदास समाज को प्राथमिकता देते हुए शत प्रतिशत बहाली का प्रावधान किया जाए।

अनुसूचित जाति जनजाति के ऊपर बढ़ते अत्याचार अविलंब रोका जाए, अपराधिक को ससमय सजा का प्रावधान किया जाए, अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामले में अपराधी को तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए, साथ ही उनका जमानत जिला स्तरीय कोर्ट से नहीं दिया जाए।

वही मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला परिषद अध्यक्ष से मांग किया गया कि मधुबनी जिला अंतर्गत सभी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थान में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का तैल चित्र बनाया जाए। मधुबनी सामाहरनालय के सामने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल को सौंदर्यीकरण करते हुए पुनरुत्थान कर वहां धरना स्थल समाप्त किया जाए।

मौके पर मौजूद संतोष कुमार राम, विनोद कुमार भारती, राम प्रसाद राम, राम प्रकाश राम, सुरेंद्र कुमार मेहरा, होली देवी, रेनू देवी, शकुंतला देवी, मीना देवी, राधा देवी, पिंकी कुमारी, शिव कुमार पासवान, लीलाधर पासवान, आरती कुमारी, संजय पासवान, संजय राम, मुखिया बुध प्रकाश समेत सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे।

सात केन्द्रों पर संपन्न हुई बुनियादी साक्षरता परीक्षा, 900 नव साक्षर महिलाएं हुई शामिल

मधुबनी : जिले के खजौली में महादलित दलित अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा प्रखंड के सात परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

इस दौरान प्रखंड के लिए निर्धारित लक्ष्य 900 के विरुद्ध शत प्रतिशत महिलाओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा को लेकर नवसाक्षर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। नवसाक्षर महिलाएं दिनभर परीक्षा केन्द्र की ओर आती-जाती देखी गई। महिलाएं अपने बच्चों एवं आस-पड़ोस की महिलाओं के संग परीक्षा केंद्र तक जाती देखी गई।

वहीं परीक्षा केन्द्र का दिनभर विभिन्न स्तर से अनुश्रवण भी होता रहा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेंता ककरघट्टी परीक्षा केन्द्र का अनुश्रवण एसआरपी योगेन्द्र कुमार, बीईओ इशरार अहमद, पूर्व एसअरजी उमेश कुमार, बीआरपी हेमनन्त कुमार ठाकुर ने किया। वहीं संकुल केन्द्र मध्य विद्यालय कन्हौली मल्लिक टोल एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सूक्क़ी पर परीक्षा को लेकर नव साक्षर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। परीक्षा 10:00 बजे पूर्वाह्न से 4:00 बजे अपराह्न तक चला। वहीं परीक्षा के अनुश्रवण को लेकर बीईओ द्वारा प्रखंड के दो बीआरपी सहित तीन शिक्षकों को भी प्राधिकृत किया गया था।

वार्ड सदस्य संघ के खजौली प्रखंड अध्यक्ष बने सुबोध श्रीवास्तव

मधुबनी : जिले के खजौली के ब्रह्मदेव चन्द्रकला अन्तर महाविद्यालय के सभागार में रविवार को प्रखंड के वार्ड सदस्यों की एक बैठक पूर्व मुखिया श्याम सुन्दर यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान वार्ड सदस्यों के अधिकार एवं कर्तव्य पर विस्तार से चर्चा की गई तथा वार्ड सदस्यों के अधिकार की रक्षा के लिए वार्ड सदस्यों के पुराने संगठन को भंग कर नया संगठन बनाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से चन्द्रडीह पंचायत के उप मुखिया सुबोध कुमार श्रीवास्तव को, तो प्रखंड वार्ड सदस्य संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

वहीं इनरवा पंचायत के उप मुखिया बिभा देवी को उपाध्यक्ष, जीवनाथ पासवान को सचिव, संजीब मंडल को उप सचिव, रसीदपुर पंचायत के उप मुखिया चिरानन्द राय को कोषाध्यक्ष, गुजो देवी को उप कोषाध्यक्ष तथा संतोष कुमार साह को संघ का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जबकि पूर्व मुखिया श्याम सुंदर यादव को सर्वसम्मति से संघ का प्रवक्ता मनोनीत किया गया।

इस अवसर संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि वार्ड सदस्यों के अधिकार की रक्षा के लिए वे वार्ड सदस्यों को एकजुट कर सतत संघर्ष करते रहेंगे। उक्त मौके पर वार्ड सदस्य दिनेश मिश्रा, संतोष कुमार चौरसिया, लक्ष्मण ठाकुर, जयप्रकाश सिंह, उपेन्द्रर सिंह, सविता कुमारी, गूगल सदाय, कृष्णा शर्मा, भोला सिंह, मुरधर झा, लाल्टून झा, फुलेश्वर सिंह, अमर कुमार पासवान, घुरन दास सहित बड़ी संख्या में वार्ड सदस्य मौजूद थे।

लदनियां प्रखंड मुखिया महासंघ का गठन

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड के गिदवास पंचायत के मुखिया अजय कुमार साह के अध्यक्षता में मुखिया की बैठक हुई, जिसमें चार लोगों ने मुखिया महासंघ के अध्यक्ष हेतु अपना उम्मीदवारी दिया। काफी मान-मनौव्वल के पश्चात कुमरखत पूर्वी पंचायत के युवा मुखिया नवीन कुमार यादव को मुखिया महासंघ का अध्यक्ष बनाया गया।

उक्त बैठक पंजी पर चौदह मुखिया का हस्ताक्षर हैं। उपस्थित मुखिया में अशोक कुमार मंडल, उपेन्द्र साह,अजय कुमार साह, सुजीत कुमार पासवान, फूल कुमारी, अवतारी देवी, लीला देवी, आनंद कुमार, अरुण कुमार यादव, राम देव महतो, फूल कुमारी देवी, वीणा कुमारी, एवं कवीता कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अध्यक्ष बनने के बाद मुखिया नवीन कुमार ने उपस्थित मुखिया का अभिवादन करते हुए कहा कि मुखिया के अधिकारों में सरकार के द्वारा कटौती के लिए आंदोलन करना, मान-सम्मान के लिए हम सदैव तैयार है। और जल्द ही मुखिया का एक टीम लेकर मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री से मिलेंगे।

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक आयोजन

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले में विभिन्न विभागों द्वारा सड़क और भवन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने विंदुवार लंबित सभी मामलों पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से कार्य लंबित रहने के पीछे के कारण की जानकारी प्राप्त की। साथ ही साथ उनके द्वारा जहां कार्य के तकनीकी पहलुओं पर व्यापक निर्देश दिए।

वहीं उन्होंने जानबूझकर कार्य को लंबित रखने वाले संवेदकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य की बारीक जानकारी होने के बाद ही संवेदकों द्वारा संविदा हासिल की गई, और अब वे जल जमाव जैसे बहाने बनाकर कार्य को लंबित नहीं रख सकते। उन्होंने अगली बैठक में सभी लंबित योजनाओं पर की गई कार्रवाई पर विस्तृत प्रतिवेदन उपस्थापित करने के निर्देश भी दिए हैं।

उक्त बैठक में विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मधुबनी, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मधुबनी, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण प्रमंडल, मधुबनी सहित तकनीकी कार्य में संलग्न जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

धूमधाम से संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी स्थित रविदास मुहल्ले में संत शिरोमणि रविदास चेतना मंच दुल्लीपट्टी के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास का 645वां जन्मोत्सव कार्यक्रम जयंती समारोह के रूप में मनाया गया। समारोह के आयोजन में अवकाश प्राप्त शिक्षक राम विलास राम, रविदास समाज समेत ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया गया।

जयंती समारोह का शुभारंभ राजेंद्र राम, वासुदेव महरा, मुनीन्द्र दास, रामविलास राम, उपेन्द्र राम, सीताशरण रविदास, संजय राम समेत आगत अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र राम और संचालन रामविलास राम के द्वारा किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक राम विलास राम ने कहा कि रैदास सच्चे अर्थों में संत थे। इसलिए उन्हें संत शिरोमणि कहकर सम्मानित किया जाता है। उपेन्द्र राम ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास समरस समाज के पुरौधा संत थे। वे जाति बंधन से अलग थे इसलिए समाज के सभी वर्गों में वे आदरणीय संत हैं।

वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास की भक्ति का स्वरूप दास भक्ति था। वे ईश्वर को स्वामी और अपने को उनका सेवक समझते थे। वे ईश्वर और भक्त में अन्योन्याश्रय संबंध मानते थे। भजन गायक दिलीप अंजाना और रामविलास राम ने अपने भजन गीतों से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। इस मौके पर उपेन्द्र राम, भजन गायक दिलीप अंजाना, राम प्रकाश राम समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

वृद्धा पेंशन केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण पर हुई चर्चा

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के सीएसपी संचालकों की एक बैठक बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।

इस अवसर बीडीओ ने उपस्थित सीएसपी संचालकों से वृद्धापेंशन के लाभुकों का केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड के लाभुकों का कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अब भी बड़ी संख्या में वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों का केवाईसी अपडेट नहीं हो पाया है।

वहीं आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति भी काफी धीमी है। उन्होंने सभी संचालकों से इसको लेकर लोगों को जागरूक करने तथा सूची में शामिल लोगों का कार्ड बनाने का आग्रह किया। वहीं सीएसपी संचालकों ने अपने स्तर से यथासंभव सहयोग की बात कही। इस मौके पर उदय कुमार सिंह, गोपाल रॉय, अनिरुद्ध कुमार सिंह, पूरण ठाकुर, पंकज कुमार, रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

बीडीओ ने आवास सहायकों को दिए कई निर्देश

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड में बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के आवास सहायकों की एक बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में रविवार को आयोजित की गई। इस दौरान बीडीओ ने उपस्थित आवास सहायकों को आवास प्लस के माध्यम से जुड़े सभी लाभुकों का अभिलेख कार्यालय में दो दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सभी आवास अपूर्ण लाभुकों के विरुद्ध नियमानुसार नीलाम पत्र वाद करने का निर्देश दिया।

उन्होंने पीडब्ल्यूएल में शेष बचे 32 लाभुकों को वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत लाभ दिलाने का निर्देश दिया।इस बैठक में आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार, अखिलेश कुमार मंडल, कुमार अमित, सुदर्शन कुमार, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार मंडल, प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here