20 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

एटीएम की हेराफेरी कर 60 हज़ार 220 रुपये की निकासी, पीड़ित ने खटखटाया पुलिस का दरवाजा

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर निवासी दुष्यंत कुमार रंजन कि एटीएम की हेराफेरी कर जालसाजों ने तीन बार मे उनके एटीएम से 60 हज़ार 220 रुपये की निकासी कर ली। पीड़ित दुष्यंत कुमार रंजन ने बताया कि मैं शहर के प्रसाद बीघा स्तिथ आईसीआईसीआई बैंक के एटीम में पैसा निकालने गया मगर वंहा पैसा नहीं निकला फिर मैं पास रहे पीएनबी बैंक के नीचे पीएनबी एटीएम में गया वहां भी पैसे की निकासी नहीं हुई जब रुपये नही निकला तो अपने घर चला गया, जब घर पंहुचा तो मेरे बैंक में दिए हुए हैं।

रजिस्टर्ड मोबाइल पर पहले 50 हजार की निकासी की गई फिर कुछ देर बाद 10 हज़ार की निकासी की गई फिर 220 रुपये की निकासी की गई जब एटीएम देखा तो वो एटीएम भी मेरा नहीं था किसी ने धोखे से मेरा एटीएम बदल कर 60 हजार 220 रुपये की निकासी कर ली। घटना से हताश पीड़ित दुष्यंत कुमार रंजन ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।

swatva

बिजली विभाग के जेई समेत बिजली कर्मियों पर जानलेवा हमला

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के शिव नगर गोनवां आईटीआई के पास 11KB डीएम फीडर का तार काट दिया गया. सूचना पर पंहुचे जेई समेत अन्य बिलजीकर्मी ने कटी तार को जोड़ने का प्रयास किया तो शिव नगर निवासी ईश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा और उनके 4 बेटे के द्वारा बिजली कर्मियों पर इट पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।

सूचना पर पंहुचे बिजली विभाग के जेई सुजीत कुमार समेत अन्य बिजली कर्मी वंहा से भाग निकले और नगर थाना पंहुचे और इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.वहीं पुलिस मामला दर्ज कर तफ़्तीश में जुट गई है।

10 की संख्या में अपराधियों ने युवक से लूटे 80 हजार रुपये, बाइक भी छीना

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। मिर्जापुर रेलवे फाटक के समीप 10 की संख्या में बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट की। फिर उसके पास से 80 हजार रुपये और बाइक छीनकर फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित, विरेश कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौनाडीह निवासी शिवनंदन प्रसाद का पुत्र बताया जा रहा है।

युवक ने बताया कि वह बाइक से अपने भाई के पास जा रहा था। तभी मिर्जापुर रेलवे फाटक के पास दस की संख्या में रहे युवकों ने रास्ता रोक कर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद अपराधी 80 हजार रुपये और बाइक छीनकर फरार हो गया। मारपीट करने वालों में एक को पीड़ित पहचानता हैं। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दी। थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ईमानदारी सर्वापरि है :- डीएम

नवादा : बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित नव निर्वाचित मुखिया का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर नगर भवन, नवादा में शुभारम्भ हुआ। एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी के द्वारा सभी 182 मुखिया से परिचय, शैक्षणिक योग्यता, पंचायतों की समस्याएं, आर्दश ग्राम हेतु नाम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया । सभी उपस्थित मुखिया को पेपर देकर विस्तृत जानकारी लिखित रूप में प्राप्त की गयी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित मुखिया को आज शिक्षक की भांति विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत ढ़ंग से समझाया । उन्होंने कहा कि ईमानदारी सर्वोपरी है। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अपने-अपने पंचायतों में पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्यान्वयन करें। इससे आपके पंचायत का गुणवत्ता के साथ त्वरित गति से विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी को अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ भी शेयर करना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में उन्होंने कहा कि वंचित लोगों को भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इसके तहत 81 प्रतिशत व्यक्तियों का निबंधन कराया जा चुका है। मनरेगा योजना से 259 प्रकार के कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने पौधा रोपण की व्यवस्था के संबंध में कई अहम जानकारी दिया।
दूसरे राज्यों की तरह ही मनरेगा में नवाचार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि नीति आयोग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं को गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ लागू की जा रही है। केन्द्र सरकार के द्वारा देश में 112 जिलों का चयन किया गया जिसमें नवादा भी है। इसके तहत नवादा जिले में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में उपस्थित मुखिया को जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसको जिले में लागू किया गया है। इस योजना के पूर्व जिला में भूमिगत जल का स्तर 35 से 36 फीट नीचे था जो अब 28 से 29 फीट पर आ गया है। मद्य निषेध के संबंध में उन्होंने कहा कि इसे शत्-प्रतिशत जिले में लागू करना है। आपके पंचायत में किसी भी स्थल से शराब का उत्पादन, बिक्री और सेवन की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सूचित करें कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। विधि-व्यवस्था कायम रखने में आवशयक सहयोग की अपेक्षा की गयी।

उन्होंने कहा अपने-अपने पंचायतों में सरकारी जमीन की पहचान का सूची बना लें। सभी मुखिया ने बताया कि एक सप्ताह के अन्दर सूची का निर्माण कर अंचलाधिकारी को सुलभ करा दी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद की समस्या के निवारण के लिए प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी के साथ बैठक की जा रही है। इसके अलावे जिले में 23 जनवरी 2022 से 24 फरवरी 2022 तक सभी 187 पंचायतों में भूमि विवाद निवारण विशेष कैम्प लगाया जा रहा है। जिसमें से अभी तक 400 से अधिक मामलों का निवारण किया गया है। 21 फरवरी 2022 सोमवार के दिन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से भूमि विवाद के समस्याओं के निवारण के लिए नवादा समाहरणालय परिसर में विशेष शिविर लगाया जा रहा है। विकसित बिहार के सात निश्चय के फेज 02 के बारे में विस्तृत जानकारी मुखिया को दी गयी

युवा शक्ति बिहार की प्रगति, सशक्त महिला सक्षम महिला, हर खेत को सिंचाई के लिए पानी, स्वच्छ गॉव समृद्ध गॉव, स्वच्छ शहर विकसित शहर, सुलभ सम्पर्कता और सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा। इस दूसरे फेज के बारे में जिलाधिकारी के द्वारा विस्तृत ढ़ंग से उपस्थित जन प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी। कार्यशाला में डिजिटल तरीके से पंचायतों में कार्य करने की लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। कम्प्यूटर से कार्य सरल और अल्प समय में गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। ऑनलाईन सेवा के संबंध में भी विभिन्न माध्यमों के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी। इसके संबंध में बताया गया कि नई तकनीकी के आने से पंचायतों के कार्यां में समय कम लगता है और गुणवत्ता के साथ बिना इंतजार किये समय पूर्ण होता है। बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में पावर प्रेजेंटेशन और अधिकारियों के द्वारा विस्तार से समझाया गया।

सभी पंचायतों में पुस्तकालय के निर्माण और शुभारम्भ की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में पुस्तकालय का संचालन करायें। बैठक में जल संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। पीपीटी के माध्यम से भी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सभी आवशयक जानकारी दी गयी।

आंगनबाड़ी केन्द्रों में जैविक खेती के बारे में गुर सिखाया गया। वर्षा जल के संचय के बारे में विभिन्न विधियों के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने सभी उपस्थित जन प्रतिनिधि को सद्व्यवहार करने के लिए कई संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आदर सम्मान के साथ अधिकारियों एवं आम जनता के साथ व्यवहार करें। अपने-अपने पंचायतों के सभी कार्यक्रमों को ग्राम सभा के माध्यम से पारित करायें। कुल आबादी के 05 प्रतिशत से भी ग्राम सभा का कोरम पूर्ण होता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला के मुखिया आठवीं पास से स्नाकोत्तर तक शिक्षा प्राप्त किये हैं। जो मुखिया आठवीं तक पास हैं वे पत्राचार के माध्यम से दसवीं और बारहवीं तक शिक्षा अवश्य प्राप्त कर लें। पार्वती पंचायत की मुखिया से पार्वती पहाड़ी पर बने रामायण युग के राम, सीता, लक्ष्मण के मंदिर के बारे में फिडबैक प्राप्त किया गया। उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र इसका सौन्दर्यीकरण कार्य होने जा रहा है इसके लिए मुखिया को आगे आकर गुणवत्ता के साथ कार्य कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा क्रमशः जिलाधिकारी महोदय को आकर्षक बुके देकर सम्मानित किया। जिले के मुखिया संघ के अध्यक्ष उदय कुमार ने जिलाधिकारी, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी आदि को आकर्षक सॉल देकर सम्मानित किया।

इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, प्रांकत अभिषेक निदेशक डीआरडीए, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, सुश्री कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मो0 अवुल बरकात अवर निर्वाचन पदाधिकारी रजौली, मनोज कुमार प्रेक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी मुखिया जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निबंधित टीम ग्रामीण गौरव, विकास दूत, कौआकोल प्रखंड के आदिवासी बहूल प्रखंड में आज लालपुर पंचायत में नावाडीह, बंदरवातरी और भॅवरकोल ग्राम में गीत संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। बाल विवाह दहेज उन्मूलन, नामुक्ति तथा बृद्धजन पेंशन से संबंधित नुक्कड़ नाटक का प्रर्दशन किया गया।
नाटक के माध्यम से बाल विवाह जैसे कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। कलाकारों ने बाल विवाह से बच्चियों की सेहत पर पड़ने वाले असर एवं सरकार के कड़े कानून से भी लोगों को अवगत कराया गया। गीत-संगीत के माध्यम से कलाकारों ने बखूबी यह संदेश दिया कि बाल विवाह के आरोपी को एक लाख रूपये जुर्माना व दो वर्ष का कारावास सजा का भी प्रावधान है।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब से संबंधित दुष्परिणामों को लोगों के बीच बताया गया।

उन्होंने नाटक के माध्यम से नो के कारण और उसके गंभीर परिणामों के बारे में बताया। उनहों ने लोगों से नो के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान किया। बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। शराब से संबंधित किसी प्रकार की सूचना टॉल फ्री नम्बर 18003456268 पर या 15545 या 100 नम्बर पर दी जा सकती है। इसके अलावे विभाग के द्वारा मोबाईल नम्बर भी दी गयी है जो 9473400600 पर भी सूचना दी जा सकती है।

सभी प्रकार की सूचना गुप्त रखी जायेगी। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम और सतत् जीविकोपार्जन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी है। आज कला जत्था के लीडर विनोद कुमार सिंह, राजकुमार, शंकर राज, रंजीत कुमार, अखिले कुमार, मुन्नी कुमारी, कृति कुमारी, सपना कुमारी, मनोज कुमार आदि कलाकारों ने भाग लिया। दिनांक 20.02.2022 को कौआकोल प्रखंड के सेखोदेवरा पंचायत के पावापुरी गोवरईया गॉव में एवं रजौली प्रखंड में चितरकोली पंचायत के दुधीमाटी ग्राम में नुक्कड़ नाटक का प्रर्दशन किया जायेगा।

मुन्ना भाई समेत तीन कदाचार में गिरफ्तार

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, बिहार बोर्ड 2022 का तीसरे दिन नगर क्षेत्र के कई परीक्षा केन्द्रों यथा उच्च विद्यालय केन्दुआ, मध्य विद्यालय केन्दुआ आदि परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक को कई दिशा-निर्देश भी दिया गया ताकि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। जिले में 36 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी के द्वारा परीक्षार्थियों को सभी तरह के जांच के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कराया गया ताकि परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो। इसके लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा परीक्षा केन्द्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्तीी दंडाधिकारी, उड़नदस्ता-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण किये।

आज परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में समाजिक विज्ञान विषय का परीक्षा हुई, जिसमें से 21314 परीक्षार्थियों में से 20854 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जिसका कुल प्रतिशत 97.84 रहा। 460 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आज बिहार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में मीडिल स्कूल केन्दुआ से 02 एवं इंटर विद्यालय रजौली से 01 कुल 03 परीक्षार्थी परीक्षा से कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गए। परीक्षा के तीसरे दिन दूसरी पाली में समाजिक विज्ञान विषय में कुल 19989 परीक्षार्थियों में से 19563 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। उपस्थिति का प्रतिशत 97.86 प्रतित रहा द्वितीय पाली में 426 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

द्वितीय पाली में गंगा रानी इंटर कॉलेज से 01 मुन्ना भाई को पकड़ा गया। मीडिल स्कूल, नवादा एवं सत्येन्द्र नारायण इंटर विद्यालय नवादा से एक-एक परीक्षार्थी की तबियत खराब होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई। तत्काल एम्बुलेंस भेजकर आवशयक स्वास्थ्य सुविधा दी गयी जिससे परीक्षार्थी पुनः परीक्षा में शामिल हुए। जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल सभी परीक्षा केन्द्रों से सूचना प्राप्त गयी। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here