Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

यात्री बस से 1000 से ज्यादा कारतूस बरामद, तस्कर गिरफ्तार

नवादा : रजौली समेकित जांच चौकी पर पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में भारी मात्रा में कारतूस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामदगी वाहन चेकिंग के दौरान बंगाल से पटना जा रही बस से हुई है.भारी संख्या में मिली कारतूस की सूचना के बाद हड़कंप मच गया।

फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से रजौली चेक पोस्ट पर शराब की तलाश में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस बीच पश्चिम बंगाल से पटना जा रही बस में तलाशी के दौरान एक व्यक्ति के अटैची में रखा 1000 पीस कारतूस मिला है। इतनी बड़ी संख्या में कारतूस देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए।

वहीं बस में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने यात्री के करातूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पटना के भूतनाथ का रहनेवाला है।पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है ताकि कारतूस की बिक्री और खरीद करने वाले पूरे गिरोह का बारे में पता लगाया जा सके।