19 फरवरी : मुजफ्फरपुर की मुख्य खबरें

0

बालू की अवैध खनन को लेकर कार्रवाई शुरू

मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक नदी के तटीय इलाके से दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर जब्त। खनन विभाग की धावा दल के साथ SDM ईस्ट ने की करवाई। जिले के बूढ़ी गंडक नदी के आहियापुर थाना क्षेत्र के कोलुहा ईलाके से नदी के तटीय इलाके में खनन कर रही दो जेसिबो और ट्रैक्टर को जब्त किया वही धावा दल को आते देख जेसीबी और ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।

पूरे मामले पर धावा दल का नेतृत्व कर रहे SDM EAST ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जिलापदाधिकारी की अध्यक्षता में खनन विभाग का बैठक किया गया।Muzaffarpur में कोई भी बालू की बंदोबस्ती नही है। इसलिय कोई भी व्यक्ति यदि नदी के तट से बालू का उत्खनन करता है तो वह पूर्णतः अवैध है तो धावा दल है उसके द्वारा नदी किनारे से दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर जब्त की गई औऱ प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई की जा रही है। सभी को चिंहित कर कार्रवाई की जा रही है।

swatva

ग्रामीणों के समस्याओं को लेकर ग्राम विकास शिविर का आयोजन

मुज़फ्फरपुर : ग्रामीणों को उनके समस्याओं की सुनवाई उनके गांव पर हो तथा ऑन द स्पॉट उसका समाधान भी हो इस उद्देश्य से आज सकरा प्रखंड के चंदनपट्टी पंचायत में ग्रिनिन्द्र ऊंच विद्यालय चंदनपट्टी के परिसर में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। उक्त ग्राम विकास शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं से विभिन्न विभागों के अधिकारी अवगत हुए। स्वयं जिले के जिलाधिकारी प्रणव कुमार भी मौके पर उपस्थित थे। शिविर में 24 विभागों के काउंटर के साथ हेल्प डेस्क भी लगाया गया था।

शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने हेतु अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे। लोगों ने अपनी- अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया तो वही जो मामले जटिल थे उसके भी आवेदन लिए गए और निर्धारित अवधि (7 दिन) के अंदर उसके समाधान करने की बात कही गई। मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर किया जाता है।

योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल सके इस लक्ष्य को पाने की दिशा में जिला प्रशासन कार्य करता है। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास शिविर के माध्यम से आपके समक्ष जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी उपस्थित हैं। कहा कि ग्राम विकास शिविर का महत्व पंचायत के विकास में अहम है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पंचायत के जनता को ग्राम विकास शिविर के माध्यम से देना तथा जनता के समस्याओं से रूबरू होने के साथ समस्याओं के निराकरण की दिशा में ग्राम विकास शिविर की अहम भूमिका है।

वही उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि *प्रत्येक शनिवार को किसी न किसी एक पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा,जहां विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति से अवगत होने के साथ वैसे लोगों की समस्याओं से रूबरू होना तथा उनके समस्याओं का त्वरित समाधान करना जिन्हें किसी न किसी कारण से योजनाओं का लाभ मिलने में दिक्कत हुई है या दिक्कत हो रही है।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग, डीआरडीए, जिला योजना, शिक्षा विभाग ,कृषि विभाग,पशुपालन, सहकारिता, डीआरसीसी ,आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग, आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण, श्रम संसाधन, राजस्व, विद्युत, एल एस बीए, जीविका तथा अन्य विभागों के काउंटर लगाए गए थे। उक्त ग्राम विकास शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

व्यस्तताओं के बीच हर परिस्थिति में आपके घर तक आपका मनपसंद व्यंजन पहुंचायेगा

मुजफ्फरपुर : ‘ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप छोटूलाल का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री माननीय नारायण प्रसाद ने कहा कि आपकी व्यस्तताओं के बीच हर परिस्थिति में आपके घर तक आपका मनपसंद व्यंजन लेकर पहुंचेगा छोटूलाल। आत्मनिर्भर बिहार के बढ़ते हुए कदम के साथ मुजफ्फरपुर में छोटूलाल की जो सेवा शुरू हो रही है वह स्वदेशी और स्वाबलंबन के सिद्धांत पर आधारित है।

घर में अचानक आए हुए मेहमानों की खातिरदारी के लिए आप घर बैठे ताजा और सुस्वादु नाश्ता या भोजन छोटू लाल के माध्यम से मंगाते हैं तो आप के समय की भी बचत होगी और विश्वसनीय सेवा भी आपको मिलेगी।’ माननीय मंत्री ने आगे कहा कि बिहार पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी हो और आने वाले हर पर्यटक को सुविधा मिले उसमें भी छोटू लाल सेवा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। भागम भाग के दौर में इस तरह की सेवा की अनिवार्यता बढ़ गई है। मैं छोटूलाल एप को लाने वाले युवा उद्यमियों को बहुत साधुवाद देता हूं। इसके माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना स्वदेशीपन और स्वरोजगार की है इस परिप्रेक्ष्य में भी छोटू लाल की सेवा रोजगारपरक और आत्मनिर्भरता के साथ है। साहित्यकार डॉ संजय पंकज ने अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि विश्वास है कि छोटू लाल की सेवा त्वरित और विश्वसनीय होगी। मनपसंद रेस्टोरेंट और होटल का ताजा और सुस्वादु व्यंजन घर बैठे मिल जाए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। अकेले और बीमार आदमी के लिए तो यह सबसे बड़ी जरूरत है। छोटू लाल के लॉन्चिंग से मुजफ्फरपुर का व्यावसायिक और अर्थजगत भी समृद्ध होगा।

सांसद अजय निषाद ने कहा कि मुजफ्फरपुर लगातार विकसित हो रहा है। अब तो यह स्मार्ट सिटी हो गया है इसलिए छोटूलाल की सेवा राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित और पारिवारिक सेवा की तरह आज प्रस्तुत हो रही है। इसके लिए बहुत शुभकामनाएं। जिला भाजपा अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर का क्षेत्रफल बड़ा हो गया है। हर समय और हर जगह जाना कई कारणों से संभव नहीं हो पाता है। छोटूलाल की सेवा हर घर तक पहुंचेगी और सुविधा उपलब्ध कराएगी।

अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान करते हुए छोटूलाल ऑनलाइन फूड एप के निदेशक डॉ राजीव कुमार, शत्रुघ्न चौरसिया और अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने कहा कि हमारी सेवा आप के विश्वास पर खरा उतरे इसकी पूरी कोशिश रहेगी। आपके सहयोग और प्रेम से हम हर स्थिति में आपकी सेवा के लिए तत्पर और तैयार रहेंगे। मंचासीन अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन किया जिसमें डॉक्टर एचएन भारद्वाज और पंडित विनय पाठक भी सम्मिलित हुए और उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी।

छोटू लाल के उद्घाटन के अवसर पर शुभकामनाएं देने वालों में महापौर राकेश कुमार, पूर्व महापौर सुरेश कुमार, भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष रागिनी रानी, डॉ रीता पराशर, वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल, भोला चौधरी, एच एल गुप्ता, दृष्टि के निदेशक राजीव कुमार, अमित रंजन, राकेश कुमार, कुमार राहुल, प्रणव चौधरी, चैतन्य चेतन, अनुराग आनंद, पीयूष प्रतीक, नीरज बादशाह, बबलू तिवारी, सोनी तिवारी, शंभूनाथ चौबे, अजय कुमार, सुमन कांत विशिष्ट और महत्वपूर्ण रहे। जानकारी देते हुए अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने कहा कि छोटूलाल एप से ऑर्डर देने पर हर आर्डर पर एक सौ रुपया से बुलेट मोटरसाइकिल तक पुरस्कार की योजना है। साथ ही हर आर्डर पर हॉबी बेल्स आइसक्रीम उपहार में उपलब्ध कराया जाएगा।

वसंत पंचमी से होली तक यह व्यवस्था रहेगी। आगे भी हम अपने ग्राहकों और उपभोक्ताओं को उपहार की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। उद्घाटन के अवसर पर सैकड़ों लोग छोटू लाल ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से जुड़े। उद्घाटन समारोह का आकर्षक संचालन युवा संस्कृति कर्मी सोनू सिंह ने किया। सोनू सिंह के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें गीत संगीत की सुमधुर धारा प्रवाहित होती रही।

मनोज कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here