साइबर अपराधी ने शिक्षक के खाते से उड़ाए 42 हजार रुपये
मधुबनी : जिला के खजौली प्रखंड के स्थानीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, सूक्क़ी के शिक्षक एवं बीएलओ रामानुज प्रसाद शुक्रवार को सायबर क्राइम के शिकार हो गए। सायबर अपराधियों ने उन्हें फोन कर, एक एप डाऊनलोड करवाया और तत्क्षण उनके खाते से 42 हजार रुपये उड़ा लिए। इस सिलसिले में शिक्षक श्री प्रसाद द्वारा स्थानीय एसबीआई शाखा प्रबंधक को एक आवेदन दिया गया है।
दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि वे मतदान केन्द्र संख्या 158 के बीएलओ भी हैं। शुक्रवार को उन्हें 8272996447 नंबर से फोन आया और बीएलओ की प्रोत्साहन राशि के भुगतान हेतु एक एप डाऊनलोड करने को कहा। उन्होंने जैसे ही एप डाऊनलोड किया तत्क्षण उनके खाता से दो बार में क्रमशः 11938 एवं 29604 रुपये कुल 41542 रुपये की निकासी का मैसेज आया। पुनः कॉल किये जाने पर वह नंबर सेवा में नहीं होने की बात बताई गई।
720 बोतल शराब जब्त, कारोबारी फरार
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उमगांव गांव निवासी हृदय यादव के घर से 720 बोतल शराब जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात गुप्त सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई राम प्रवेश यादव उमगांव गांव पहुंची, जहां छापेमारी के दौरान सभी शराब को बरामद किया गया। हालांकि पुलिस आने की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गये। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। उक्त शराब कारोबारी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
84 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार
मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा पर तौनत 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गंगौर कैम्प के जवानों ने 84 बोतल शराब समेत एक बाइक जब्त की है, हालांकि तस्कर भागने में सफल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम पार्टी कमांडर हेड कांस्टेबल अजय कुमार, कॉन्स्टेबल राजीव कुमार व कंदना मोर्मो संयुक्त रूप से गस्ती पर निकले हुए थे, इसी क्रम में सीमा स्तंभ संख्या 291/4 के समीप एसएसबी को गस्ती करते देख नेपाल से आ रहे अज्ञात तस्कर बाइक समेत शराब को छोड़ जमुनी नदी में छलांग लगते हुए वापस नेपाल में भाग गये। इस बाबत असिस्टेंट कमांडेंट मल्लू राम चौहान ने बताया कि जब्त शराब को मधुबनी उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
विश्वप्रसिद्ध उग्रनाथ महादेव मंदिर मे महाशिवरात्रि पर्व समारोह का धूमधाम से होगा आयोजन
मधुबनी : जिला के पंडौल प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर में स्थित विश्वप्रसिद्ध मंदिर उग्रनाथ महादेव मंदिर में श्रीश्री 108 महादेव मेला समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व का धूमधाम से आयोजन किया जायेगा। मेला महाप्रबंधक ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये बताया की दिनांक 28 फरवरी 2022 को उगना महोत्सव, 01 मार्च 2022 को शिव विवाह महोत्सव एवं 02 मार्च को शिव दर्शन का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया जायेगा, जिसके लियॆ मेला समिति द्वारा की जा रही तैयारी अंतिम चरण में है।
मेले में नेपाल सहित कई राज्यों के श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओ की सुविधा एवं स्वागत के लियॆ महाशिवरात्रि मेला प्रबंध समिति एवं स्थानीय ग्रामीण पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे। उन्हें किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा। मेला में अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुये मेला समिति द्वारा कड़ी सुरक्षा की भी व्यवस्था की जा रही है।
आपको बता दे की मिथिला के महान कवि कोकिल विधापति प्रेम भक्ति से प्रभावित होकर त्रिलोकपति श्री महादेव जी स्वयं उगना का रूप धारण कर विधापति के साथ नौकर बनकर रहने लगे।
वर्षों बीत जाने के बाद मां पार्वती बहुत व्यथित हो रही थी। श्री महादेव जी को कैलाश लाने के लियॆ व्यग्र थी। एक समय विधापति राजा शिवसिंह के दरबार में उगना के साथ उसी स्थान होकर जा रहे थे। निर्जन स्थान पाकर माँ पार्वती के माया शक्ति के प्रभाववश विधापति को जानलेवा प्यास लगी।
विवशतावश उगना, श्री महादेव जी के रूप में प्रकट होकर अपनी जटा से गंगाजल लेकर विधापति की प्यास बुझाई। मिथिला के प्रख्यात महादेव स्थलों में एक श्री उग्रनाथ महादेव मंदिर भवानीपुर के नाम से प्रसिद्ध है, जहां भक्तों की हर मनोकामनाए सरलता एवं सहजता से पूरी होती है। यहाँ प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। यह स्थान मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड मुख्यालय से 02किलोमीटर पूरब में अवस्थित है।
अंतरा के एक इंजेक्शन से 3 महीने तक गर्भधारण की संभावना नहीं
मधुबनी : खुशहाल जीवन के लिये परिवार का छोटा आकार जरूरी है। प्रसव या गर्भपात के बाद महिलाओं के लिये अनचाहा गर्भ से निजात पाने के लिये कई विकल्प आज हमारे पास मौजूद हैं। इच्छुक महिलाएं अपनी रुचि व पसंद के हिसाब से इनमें से किसी एक का चयन कर सकती हैं। यह बच्चों में अंतर रखने का सबसे आसान जरिया है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध अंतरा इंजेक्शन काफी कारगर माना जाता है। अंतरा के एक डोज लेने के बाद 3 माह तक गर्भधारण की संभावना नहीं रहती है। यह इंजेक्शन जिले से लेकर प्रखण्ड स्तर तक सभी अस्पताल में उपलब्ध है।
एसीएमओ डॉ आर. के सिंह ने बताया अंतरा महिलाओं के लिए एक सरल व सुरक्षित असरदार साधन है। अंतरा इंजेक्शन लेने से महिला के शरीर में हर माह अंडा नहीं बनता है। गर्भाशय की तैयारी के लिए गर्भाशय की अंदरुनी परत मोटी नहीं होती। गर्भाशय के मुख्य द्वार पर गाढ़ा स्राव जमा हो जाता है, जिससे शुक्राणु गर्भाशय में प्रवेश नहीं कर पाते। अगर सुई लगवाने में कोई भी गलती ना हो तो 100 में से एक से भी कम महिला ने गर्भाधान किया है यानी गर्भधारण रोकने में यह 99.7% प्रभावी होता है। तिमाही लगने वाले इंजेक्शन का पूरा नाम मेड्रोक्सी प्रोजेस्ट्रोन एसीटेट है।
एमपीए के साइड इफेक्ट
इंजेक्शन लगवाने के बाद शुरू में कुछ छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं, जैसे मासिक चक्र में परिवर्तन शुरू, शुरू में कुछ माह तक महिला को दाग धब्बे लग सकते हैं और अनियमित ढंग से खून आ सकता है या फिर महिलाओं को हर माह माहवारी आनी बंद हो जाती है। इससे वजन में परिवर्तन होता है। सिर दर्द, चक्कर आना, मूड में परिवर्तन जैसे लक्षण हो सकते हैं। अंतरा का प्रयोग बंद करने के कुछ माह बाद महिलाओं को पहले की तरह माहवारी होने लगती और वह पुनः गर्भधारण कर सकती हैं।
अंतरा है काफ़ी असरदार
केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया अंतरा बहुत असरदार विधि है। एक इंजेक्शन से 3 महीने तक गर्भधारण की संभावना नहीं होती है। दूध पिलाती मां भी ले सकती है जिससे दूध की मात्रा और गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ता। ना ही शिशु पर कोई हानिकारक प्रभाव पड़ता है। महिला के लिए यह उपाय गोपनीय है । यदि महिला ठीक 3 महीने बाद इंजेक्शन लगवाने नहीं आती तो निर्धारित तिथि से 14 दिन पहले 28 दिन बाद तक भी इंजेक्शन लगा सकती है।
टोल फ्री नंबर से लें परिवार नियोजन की जानकारी
गर्भनिरोधक सुई–अंतरा के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर( 1800-120-1236) के प्रचार-प्रसार की बात कही गयी है। साथ ही परिवार नियोजन पर परामर्श के लिए भारत सरकार के टोल फ्री नंबर( 1800116555) एवं बिहार सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर( 104) पर जानकारी ले सकते हैं।
ये ले सकते हैं इंजेक्शन
केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक सुरभि ने बताया प्रजनन काल की सभी उम्र की महिलाएं जिन्हें भी बच्चा नहीं है या एक या अधिक है एवं जिनका गर्भपात हुआ हो वह इसका इस्तेमाल कर सकती हैंड। जो धूम्रपान करती हो, जिन्हें खून की कमी हो, अनियमित मासिक धर्म, बच्चेदानी का ट्यूमर, थायराइड रोग या टी. बी हो, शिशु को स्तनपान कराती हो अगर वह 6 हफ्ते या 43 दिन हो गए हो तो ये सभी महिलाएं भी अंतरा इंजेक्शन लगवा सकती हैं।
लाभार्थी एवं प्रेरक दोनों को प्रोत्साहन राशि
जिला समुदाय उतप्रेरक नवीन दास ने बताया बच्चों में अंतराल एवं अनचाहे गर्भ से बचाव के लिए नवीन गर्भ निरोधक- ‘अंतरा’ की शुरुआत की गयी है। ‘अंतरा’ एक गर्भ निरोधक इंजेक्शन है, जिसे एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में अंतर रखने के लिए दिया जाता है। इस तरह साल में चार इंजेक्शन दिया जाता है। साथ ही सरकार द्वारा अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रति डोज या सुई लाभार्थी को 100 रुपये एवं उत्प्रेरक को भी 100 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।
जिले की बेटी ने नेट क्वालीफाई कर बढ़ाया जिले की मान
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड की सरिसब की रिया कुमारी, पिता-जिवेंद्र झा ने सोशल वर्क विषय मे नेट क्वालीफाई कर जिले का मान बढ़ाया।
बता दे कि रिया बच्चे से ही एक होनहार छात्र थी और उन्होंने मास्टर पटना विश्वविद्यालय से पूरी कर नेट की तैयारी कर रही थी। इस सफलता का श्रेय रिया ने अपनी माता छाया झा के साथ अपने गुरुजन, दादा, दादी, भैया, चाचा, चाची को दिया। उन्होंने कहा कि लगन पक्की हो तो हर राह आसान होती है।
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर सम्मानित हुए जन प्रतिनिधि
मधुबनी : जिला के खजौली प्रखंड के ब्रह्मदेव चन्द्रकला अन्तर महाविद्यालय परिसर में छत्रपति शिबाजी महाराज की जयंती शनिवार को मनाई गई। इस दौरान उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिवाजी महाराज के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभी ने उनके कृतित्व एवं संघर्षों की चर्चा की। वहीं, निवर्तमान एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एक समरस समाज के निर्माता थे। उन्होंने हमेशा समाज को एकसूत्र में बांधने का प्रयास किया।
वहीं, खजौली प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा ने कहा कि समाज निर्माण में छत्रपति शिवाजी महाराज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को आयोजकों द्वारा मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला एवं दोपट्टा से सम्मानित किया गया।
इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने हक एवं अधिकार के संरक्षण की बात उठाई। प्रतिनिधियों ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि का आमजन से सीधा जुड़ाव होता है। निवर्तमान एमएलसी श्री महासेठ ने प्रतिनिधियों से सोंच समझकर उनके हक की रक्षा को आवाज उठाने वाला प्रतिनिधि चुनने का आग्रह किया।
इस मौके पर सरोज कुमार सिंह, मोहन चौधरी, शंभू नाथ ठाकुर, सुमित सिंह, कुंदन कुमार सिंह, मुकेश यादव, मुखिया अशोक कुमार सिंह, बबलू महतो, अर्जुन सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष जय प्रकाश मंडल, पं.स.स. नागमणि सिंह, रघुबीर गरेड़ी, सुधीर कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंदन कुमार सिंह एवं संचालन सुमित कुमार सिंह ने की।
देशी-विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के छपराढ़ी गांव से 149 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान छपराढ़ी गांव निवासी मुकेश यादव के रुप मे हुई है। पूछताछ बाद शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया।
इस बबात थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना आधार पर मुकेश यादव के घर के पीछे एक एस्बेस्टस के घर से पुआल में छुपा कर रखे कुल 35 बोतल विदेशी शराब तथा 114 बोतल नेपाली देशी एवं विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही शराब धंधेबाज मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
सुमित कुमार की रिपोर्ट