19 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

अपर समाहर्ता ने दी मतदाता प्रतियोगिता की जानकारी

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता ने समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर निर्वाचकों द्वारा रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व के प्रति जागरूकता स्थापित करने के लिए ’’मेरा वोट, मेरा भविष्य है-एक वोट की शक्ति’’ नाम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरूआत की गयी है।

प्रतियोगिता को भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता डिवीजन द्वारा निर्वाचकों की रचनात्मकता एवं प्रतिभावन सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत आधार देने के लिए प्रारंभ किया गया है। प्रतियोगिता का मुख्य थीम है-’’मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’’ इसमें पांच प्रतियोगिताएं शामिल की गयी हैं जैसे -प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, विडियो निर्माण प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता। इन सभी प्रतियोगिताओं में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।

swatva

प्रतियोगिता के आयोजन के निर्धारित अवधि 25 जनवरी 2022 से 15 मार्च 2022 तक है। भारत निर्वाच आयोग द्वारा सभी प्रतियोगिताओं हेतु विभिन्न श्रेणियों तथा पुरस्कारों का निर्धारण किया गया है। इस संबंध में विस्तृत विवरण ऑफिसियल पर देखा जा सकता है। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य लक्ष्य है कि देश में चुनावी प्रक्रिया के बारे में प्र्रतिभागियों को जागरूक करना और इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तीन स्तर हैं आसान, मध्यवर्ती और कठिन।

स्लोगन प्रतियोगिता-इसके अन्तर्गत प्रतिभागियों को दिये गए थीम पर आकर्षक शब्दों में स्लोगन लिखना है और प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करना है। गीत प्रतियोगिता का उद्देय शास्त्रीय, समकालीन, रैम्प आदि सहित किसी भी रूप में गीत के माध्यम से रचनात्मक दिमाग की प्रतिभा और क्षमता को इस प्रतियोगिता से जोड़ना है। इसमें कलाकार और गायक अपनी पसंद के किसी भी वाद्य यंत्र का प्रयोग कर सकते हैं। गाने की अवधि 03 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।

विडियो मेकिंग प्रतियोगिता में सभी कैमरा प्रेमियों को एक ऐसा विडियो बनाने का अवसर प्रदान करती है जो भारतीय चुनावों की विविधता और उत्सव का जश्न मनाता है। जैसे – सजग और नैतिक मतदान का महत्व, भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लेखित किसी भी भाषा में विडियो गीत और स्लोगन प्रतियोगिता की प्रविष्टियां दी जा सकती है।

पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता कला और डिजाईन के प्रति उत्साही लोगों के लिए है। इसके तहत् प्रतिभागियों को निर्धारित थीम पर विचारोत्तेजक पोस्टर बनाना होगा। प्रतिभागी विषय पर एक डिजिटल पोस्टर, स्कैच या हाथ से पेंट किये गए पोस्टर जमा कर सकते हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार दिये जायेंगे। सॉंग कॉन्टेस्ट के लिए प्रथम पुरस्कार 01 लाख, द्वितीय 50 हजार और तृतीय 30 हजार। विडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट के लिए प्रथम पुरस्कार 02 लाख, द्वितीय पुरस्कार 01 लाख और तृतीय पुरस्कार 75 हजार। पोस्टर डिजाईन कॉन्टेस्ट के लिए प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपया आयोग द्वारा निर्धारित है।

प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिये गए बेवसाईट पर विस्तृत दिशा निर्देश, नियम और शर्तें देख सकते हैं। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियों को सभी वांछित विवरण के साथ अवजमत.बवदजमेज/मबपण्हवअण्पद पर ईमेल करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय श्रीनिवास उप निर्वाचन पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, मो0 अबुल बरकात अवर निर्वाचन पदाधिकारी रजौली, विनय कुमार सिंह पीडब्लूडी आईकॉन नवादा के साथ-साथ जिले के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 13 निष्कासित, एक मुन्ना भाई गिरफ्तार

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, बिहार बोर्ड 2022 के दूसरे दिन नगर क्षेत्र के कई परीक्षा केन्द्रों यथा कन्हाई इंटर विद्यालय, के.एल.एस. कॉलेज आदि परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए दंडाधिकारियों, केन्द्राधीक्षकों आदि को कई निर्देश दिया। परीक्षा कक्षों में जाकर कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए केन्द्राधीक्ष और वीक्षकों को कई निर्देश दिया।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के दूसरे दिन जिले के 36 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई। कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी केन्द्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई थी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण किया। परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई, जिसमें से 21274 परीक्षार्थियों में से 20824 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जिसका कुल प्रतिशत 97.88 रहा। 450 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

बिहार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में आवासीय ब्राइट कैरियर एकेडमी बुधौल स्टैंड से 05 छात्राएं एवं टी.एस. कॉलेज हिसुआ से एक मुन्ना भाई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली भी विज्ञान विषय में कुल 20030 परीक्षार्थियों में से 19616 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।उपस्थिति का प्रतिशत 97.93 प्रतित रहा द्वितीय पाली में 414 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में इंटर स्कूल हिसुआ से 05 एवं एसएनएस कॉलेज इंटर स्कूल नवादा से दो, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय से 01 कुल 08 छात्रों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया।

जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल सभी परीक्षा केन्द्रों से सूचना प्राप्त गयी। उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गयी थी। सभी केन्द्रों पर ससमय प्रश्न पत्र पहुंचाया गया एवं परीक्षा उपरान्त कॉपीयां डायट भवन में जमा की गयी।

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक

नवादा : यापाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निबंधित टीम ग्रामीण गौरव, विकास दूत, कौआकोल प्रखंड के आदिवासी बहुल प्रखंड में पहाड़पुर पंचायत में मच्छन्दरा, पीराटांड़ और जवाड़ ग्राम में गीत संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।

बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, नशामुक्ति तथा बृद्धजन पेंशन से संबंधित नुक्कड़ नाटक का प्रर्दशन किया गया। नाटक में बताया गया कि बच्चों को पढ़ा लिखाकर योग्य नागरिक बनायें। बिहार सरकार के द्वारा बच्चों को पठन-पाठन के लिए सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है। 03 से 05 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र से लेकर माध्यमिक, इंटर तक पठन-पाठन के लिए बिहार सरकार के द्वारा हर सुविधा सुलभ करायी जा रही है।

विशेष रूप से अनुसूचित जाति से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कई आवश्यक जानकारी दी गयी। मद्य निषेध के बारे में बताया गया कि नशामुक्ति से परिवार में परिवार में खुहाली आयी है और बदहाली दूर हुई है। कुछ पल का नशा और जीवन भर की सजा मिलती है। बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। शराब से संबंधित किसी प्रकार की सूचना टॉल फ्री नम्बर 18003456268 पर या 15545 या 100 नम्बर पर दी जा सकती है। इसके अलावे विभाग के द्वारा मोबाईल नम्बर भी दी गयी है जो 9473400600 पर भी सूचना दी जा सकती है। सभी प्रकार की सूचना गुप्त रखी जायेगी।

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम और सतत् जीविकोपार्जन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी है। कला जत्था के लीडर विनोद कुमार सिंह, राजकुमार, शंकर राज, रंजीत कुमार, अखिलेश कुमार, मुन्नी कुमारी, कृति कुमारी, सपना कुमारी, मनोज कुमार आदि कलाकारों ने भाग लिया। 19.02.2022 को लालपुर पंचायत के नावाडीह, बंदरवातरी, भॅवरकोल पंचायत़ में नुक्कड़ नाटक का प्रर्दशन किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव ने जिले के थानाध्यक्षों के साथ की बैठक

नवादा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार राम ने शुक्रवार को जिला अंतर्गत सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक का आयोजन किया। जिसमें 12 मार्च को आयोजित होने वाले लोक अदालत की सफलता पर चर्चा की गई वही सचिव ने आवश्यक निर्देश जारी किया। नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण

सेवक पाण्डेय के दिशा-निर्देश के आलोक में सचिव ने सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गई। उपस्थित थानाध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत किये गये तामिला प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी।  समीक्षा के दौरान जिस थाना से कम नोटिसों का तामिला प्राप्त हुआ है उस थाना के थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत देते हुए प्राधिकार द्वारा निर्गत नोटिस का तामिला प्रमुखता के साथ कराये जाने का निर्देश दिये गये।

सचिव ने बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि अदालत द्वारा निर्गत नोटिस के आधार पर ही पक्षकार समझौता का पहल करते हुए लोक अदालत पहुॅचेगे। नोटिस की जानकारी नहीं होने पर सुलह के आधार पर मुकदमों का निपटारा होगा। इसलिये निर्गत नोटिसों के तामिला के आधार पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है। नोटिसों के अधिक से अधिक तामिला करवाने एवं तामिला प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया।

बैठक में उपस्थित सभी थानाध्यक्षों को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए बनाये गये स्टीकर एवं महिलाओं से संबंधित कानून की एक-एक प्रति प्राधिकार, के द्वारा उपलब्ध कराया गया। मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष अरविन्द कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार सिंह, अरविन्द कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।

दो कंटेनर पर ले जाये जा रहे 55 मवेशी बरामद, तस्कर गिरफ्तार

नवादा : बिहार में मवेशी तस्करी का अवैध कारोबार लाख कोशिशों के बाद भी जारी है. ताजा मामला नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना का है. पुलिस ने यहां से दो कंटेनर में मवेशियों को भरकर ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि कंटेनर का ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने भाग रहे दोनों कंटेनर का लंबी दूरी तक पीछा किया, फिर जाकर दोनों कंटेनर पकड़ में आए।

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब चार बजे स्टेट हाईवे 70 स्थित गया-रजौली मुख्य मार्ग के समीप एक मवेशी तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया . उस पर दो कंटेनरों में भरे मवेशियों का तस्करी करने का आरोप है। थानध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गौ ज्ञान फाउंडेशन, नई दिल्ली के अधिकारी आर लता देवी और बिपुल फॉर एनिमल संस्थान, दिल्ली के अधिवक्ता शशांकधर शेखर स्कार्पियो से दोनों कंटेनर का पीछा कर रहे थे।

यह देख कंटेनर चालक तेजी से वाहन भगाने लगे. इस बीच दोनों कंटेनर डोभी, गया-फतेहपुर और सिरदला थाना पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए निकल गए. जिसके बाद सिरदला पुलिस उनका पीछा करने लगी. लेकिन सिरदला रजौली सीमा पर वाहन का पिछला चक्का फट गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों में तलाशी ली. इस दौरान वाहन नम्बर यूपी21सीएन/ 3230 पर 60 मवेशी और यूपी21सीएन/4718 पर 55 मवेशी बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अंधेरा का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार हो गया है. लेकिन कंटेनर के अंदर छीपकर कर बैठा चैनपुर निवासी रिंकू कुरैसी को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि कंटेनर चालक पशुरक्षा दल के स्कॉर्पियो वाहन को बधुआ रेलवे क्रॉसिंग के समीप ठोकर मारकर कुचलने का प्रयास कर रहे थे. आरोपी ने बताया कि मवेशियों को देव कुंड गौशाला औरंगाबाद लेकर जा रहे थे. आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जालसाज युवक गिरफ्तार, नकदी बरामद

नवादा : नवादा से हैदराबाद में ठगी करने वाले युवक को तेलंगाना पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव के जालसाज राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर शाम हैदराबाद से आई पुलिस टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांव स्थित आरोपी के घर छापेमारी की। इस दौरान आरोपी के घर से तीन लाख पचास हजार नकद भी बरामद कर लिए गए हैं।

जालसाज को गिरफ्तार कर हैदाराबद पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। इस बाबत तेलंगाना के हैदराबाद से आई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तिरुमाला नगर मौलाअली निवासी बेकअम्मा नामक व्यक्ति से 28 लाख 86 हजार 820 रुपए जालसाजी पूर्वक ठगने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर तेलंगाना पुलिस अपने साथ ले गयी।

कोल्डस्टोर में लगी आग से लाखों का नुकसान

नवादा : जिले के नगर निगम क्षेत्र के आईटीआई केंदुआ कोल्ड स्टोर में बीती रात भीषण आग लग गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि अगलगी की इस घटना में कोल्ड स्टोर में रखे गए लाखों रुपए के आलू पूरी तरह से जलकर राख हो गया । आग पर काबू पाने के बाद अब कोल्ड स्टोर में कितना का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।

बारात में फोड़े गए पटाखों से लगी आग

कोल्डस्टोर के देखरेख कर रहे टुल्लू जी ने बताया कि कल देर रात काफी काफी बारात विवाह की इधर से गुजरी थी और बाराती में आसमान तारा काफी छोड़ा जाता है। उसी का चिंगारी आकर कोल्डस्टोर में गिरी है। जिसके कारण आग लगी है। उन्होंने कहा कि लगन के वक्त हम लोग पूरी तरह अलर्ट रह कर यहां पर नजर रखते हैं। किसी भी तरह का कोई भी यहां पर आतिशबाजी ज्यादा ना करें। लेकिन कल काफी जबरदस्त विवाह का मुहूर्त था।

आशंका है कि पटाखा की चिंगारी कोल्डस्टोर में आकर गिरी और धीरे-धीरे पूरे कोल्डस्टोर में आलू के गोदाम में आग लग गयी। उन्होंने बताया कि आलू का गोदाम था काफी बांस बल्ली था पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। लाखों के नुकसान का फिलहाल अनुमान लगाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली जानकारी अग्निशमन विभाग को दी।

48 घंटे में जिले में महिला को जलाने की दूसरी घटना, दहेज दरिंदों ने स्कॉर्पियो के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया

नवादा : जिले में महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार के मामले में लगातार बृद्धि हो रही है। दो दिन पहले एक महिला को डायन होने के आरोप में जिंदा जलाकर मार देने की भयानक घटना सामने आई थी। अब एक बार फिर एक महिला को जिंदा जलाकर मार देने की घटना हुई है। अंतर इतना है कि इस बार महिला की मौत का कारण दहेज है। जिसका अंजाम एक विवाहिता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है।

विवाहिता की मौत के बाद उसके परिवार के लोगो ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है। दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का मामला नवादा जिला अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र की है, जहां महरथ काशीचक गांव में शुक्रवार के दिन विवाहिता को जिंदा जला दिया गया। जिसके बाद आनन-फानन में ससुराल पक्ष ने विवाहिता को पावापुरी में भर्ती कराया जहां आज उसकी मौत हो गई। मृतका ओपी क्षेत्र के महरथ प्रखंड काशीचक गांव निवासी कृष्ण कुमार की (24) वर्षीय पत्नी कोमल कुमारी है।

घटना के संबंध में लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा बंसीपुर निवासी मृतका के भाई राहुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार के दिन उसके मोबाइल पर उसके बहनोई ने फोन किया कि खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से उसकी बहन जल चुकी है जिसे लेकर वे लोग विम्स अस्पताल जा रहे हैं। जैसे ही राहुल अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल पहुंचा। ससुराल पक्ष के लोग उसके बहन के एक साल के बेटे को लेकर फरार हो चुके थे।

ढाई साल पहले हुई शादी, दहेज में कर रहे थे स्कार्पियो की मांग 

राहुल कुमार ने बताया कि 1 मई 2019 को बड़े ही धूमधाम से उसके पिता शंकर सिंह ने कोमल कुमारी की शादी कृष्ण कुमार से किया था। उस वक्त लेन देन भी किया गया था। बावजूद हर बार मायके से कुछ ना कुछ उपहार लाने का दबाव बनाता रहता था। जब उसके खुद की शादी पिछले साल हुई तो उसके बहनोई ने स्कॉर्पियो का डिमांड कर दिया था जिसे पूर्ति नहीं करने पर उसके बहन के साथ मारपीट की गई थी। मृतका के भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए बहन को केरोसिन छिड़क जलाकर मार देने का आरोप लगाया है। शाहपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

युवक हुआ छिनतई का शिकार, 4 बदमाशों ने घेरकर लूट लिया 51 हजार रुपए

नवादा : जिले में रात के अंधेरे में लूट और चोरी की घटनाएं होती थी, लेकिन अब यहां पुलिस की पकड़ इतनी कमजोर हो चुकी है कि दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। वह भी नगर थाना क्षेत्र में। बाइक से आए चार लुटेरों ने एक युवक को घेर लिया और उसके पास मौजूद 51 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में नगर थाना पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार युवक की माँ ने लगाई है।

अविनाश शंकर की पत्नी रिंकी देवी ने बताया कि नगर थाना के घर पर इलेक्ट्रिक का दुकान है। जहां वह एलईडी सहित कई सामानों की बिक्री करते हैं। तकादा का पैसा लाने बुधौल गए थे। जहां से पैसा लेकर वापसी के दौरान  उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुधौल के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों मारपीट कर 51रूपये हजार छीन कर फरार हो गया। पीड़िता की मां ने बताया कि चार में से एक युवक की पहचान कर ली है। जिसके बाद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवक की पहचान विकास के रूप में की गई है।

युवक हुआ छिनतई का शिकार, 4 बदमाशों ने घेरकर लूट लिया 51 हजार रुपए

नवादा : जिले में रात के अंधेरे में लूट और चोरी की घटनाएं होती थी, लेकिन अब यहां पुलिस की पकड़ इतनी कमजोर हो चुकी है कि दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। वह भी नगर थाना क्षेत्र में। बाइक से आए चार लुटेरों ने एक युवक को घेर लिया और उसके पास मौजूद 51 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में नगर थाना पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार युवक की माँ ने लगाई है।

अविनाश शंकर की पत्नी रिंकी देवी ने बताया कि नगर थाना के घर पर इलेक्ट्रिक का दुकान है। जहां वह एलईडी सहित कई सामानों की बिक्री करते हैं। तकादा का पैसा लाने बुधौल गए थे। जहां से पैसा लेकर वापसी के दौरान  उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुधौल के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों मारपीट कर 51रूपये हजार छीन कर फरार हो गया। पीड़िता की मां ने बताया कि चार में से एक युवक की पहचान कर ली है। जिसके बाद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवक की पहचान विकास के रूप में की गई है।

48 घंटे में जिले में महिला को जलाने की दूसरी घटना, दहेज दरिंदों ने स्कॉर्पियो के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया

नवादा : जिले में महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार के मामले में लगातार बृद्धि हो रही है। दो दिन पहले एक महिला को डायन होने के आरोप में जिंदा जलाकर मार देने की भयानक घटना सामने आई थी। अब एक बार फिर एक महिला को जिंदा जलाकर मार देने की घटना हुई है। अंतर इतना है कि इस बार महिला की मौत का कारण दहेज है। जिसका अंजाम एक विवाहिता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है।

विवाहिता की मौत के बाद उसके परिवार के लोगो ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है। दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का मामला नवादा जिला अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र की है, जहां महरथ काशीचक गांव में शुक्रवार के दिन विवाहिता को जिंदा जला दिया गया। जिसके बाद आनन-फानन में ससुराल पक्ष ने विवाहिता को पावापुरी में भर्ती कराया जहां आज उसकी मौत हो गई। मृतका ओपी क्षेत्र के महरथ प्रखंड काशीचक गांव निवासी कृष्ण कुमार की (24) वर्षीय पत्नी कोमल कुमारी है।

घटना के संबंध में लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा बंसीपुर निवासी मृतका के भाई राहुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार के दिन उसके मोबाइल पर उसके बहनोई ने फोन किया कि खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से उसकी बहन जल चुकी है जिसे लेकर वे लोग विम्स अस्पताल जा रहे हैं। जैसे ही राहुल अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल पहुंचा। ससुराल पक्ष के लोग उसके बहन के एक साल के बेटे को लेकर फरार हो चुके थे।

ढाई साल पहले हुई शादी, दहेज में कर रहे थे स्कार्पियो की मांग

राहुल कुमार ने बताया कि 1 मई 2019 को बड़े ही धूमधाम से उसके पिता शंकर सिंह ने कोमल कुमारी की शादी कृष्ण कुमार से किया था। उस वक्त लेन देन भी किया गया था। बावजूद हर बार मायके से कुछ ना कुछ उपहार लाने का दबाव बनाता रहता था। जब उसके खुद की शादी पिछले साल हुई तो उसके बहनोई ने स्कॉर्पियो का डिमांड कर दिया था जिसे पूर्ति नहीं करने पर उसके बहन के साथ मारपीट की गई थी।

मृतका के भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए बहन को केरोसिन छिड़क जलाकर मार देने का आरोप लगाया है। शाहपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here