Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

18 फरवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

धूमधाम से मनाया जाएगा त्रिदिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह

मधुबनी : मैथिल समाज रहिका का विस्तारित बैठक संस्था के अध्यक्ष निवर्तमान विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ के अध्यक्षता में स्थानीय मध्यविद्यालय रहिका के परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें मिथिला एवं मैथिली से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श हुआ और लगातार मिथिला क्षेत्र के मातृभाषा मैथिली के उपेक्षा पर चिंता जाहिर की गई।

सर्वसम्मति से संस्था के पूर्व कमिटी को अनुमोदन एवं आय व्यय की सम्पुष्टि हुई। संस्था के फिर से अध्यक्ष पद पर सुमन कुमार महासेठ, उपाध्यक्ष मो० सनाउल्लाह, जटाधर पासवान, महादेव सहनी, महासचिव प्रो० शीतलाम्बर झा, कोषाध्यक्ष मधु राय, सह सचिब भवेश कुमार झा, संगठन मंत्री कमलनाथ झा ही रहेंगे।

संस्था के महासचिव प्रो० शीतलाम्बर झा ने बताया कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह 13 से 15 मार्च त्रिदिवसीय पर्व आयोजित करने का फ़ैसला लिया गया।प्रो० झा ने कहा इस वर्ष का पर्व में बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि मिथिला मैथिली आन्दोलनी रहिका के पूर्व मुखिया स्व चुनचुन मिश्र का प्रतिमा विद्यापति चौक पर अनावरण किया जाएगा, जो तेरह मार्च को होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दिया गया।

कार्यक्रम में साहित्य अकादमी से सम्मानित बरिष्ट साहित्यकार उदय चन्द्र झा विनोद, डॉ० हेम चन्द्र झा, चन्द्र किशोर मंडल, मो० सनाउल्लाह, कमल नाथ झा, राजेन्द्र यादव, उदय कांत झा ललन, मनोज कुमार झा बबलू, शिव कुमार झा, मधु राय,भवेश कुमार झा, उमर अंसारी, शशिधर झा, शंकरदत्त मिश्र, महेश कुमार सिंह, ललन मंडल, राजू झा, पवन कुमार झा, सुनील कुमार मिश्र, उदय भूषण प्रसाद निराला, राजू पासवान, रंजन झा, मो० सबीर, छत्रधर झा, बिद्यानन्द ठाकुर, दीपू मिश्र, ब्रह्मानंद झा, प्रशांत ठाकुर, प्रशांत झा, कृष्ण कुमार साह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

445 वीएचएसएनडी साइट पर शुरू हुई ई-टेलीमेडिसीन सेवा

मधुबनी : स्वास्थ्य सुविधाओं को जमीनी स्तर पर और ज्यादा प्रभावशाली बनाने को लेकर शुक्रवार से जिले के 445 वीएचएसएनडी साइट पर ई – टेलीमेडिसिन सेवा. का ड्राई रन किया गया । जिसके लिए जिले के सभी 21 प्रखंड में 56 हब व 482 स्पोक बनाया गया था। योजना के तहत मरीजों को एएनएम द्वारा हब के चिकित्सकों से वीडियो कॉल के माध्यम से इलाज व परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया ई-संजीवनी कार्यक्रम के तहत मिलने वाली निःशुल्क टेलीमेडिसीन के जरिये अब घर बैठे मरीजों का न केवल इलाज होगा, बल्कि उन्हें घर पर दवा भी उपलब्ध करा दी जाएगी। जिले में इसे लेकर शुक्रवार को ड्राई रन का आयोजन किया गया। ऑनलाइन तरीके से मरीज, डॉक्टर से रूबरू हो अपना इलाज करवा सकते हैं। मरीज की जांच रिपोर्ट व उसके द्वारा बताई गई परेशानी व लक्षण के आधार पर डॉक्टर मरीज को दवा लिखेंगे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों के वीएचएसएनडी सत्रों पर मिलेगी सुविधा

डॉ. झा ने बताया, यह सेवा जिले के चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलव्ध रहेगी। इसके लिए पहले से ही दिये जाने वाले वीएचएसएनडी सत्रों व सेवाओं के साथ इन अतिरिक्त चिकित्सीय सुविधाओं को जोड़ा गया है। वीएचएसएनडी सत्र स्थलों पर टेलीकंस्लटेशन के दौरान गर्भवती महिलायें, अतिकुपोषित बच्चों से जुड़े उच्च जोखिम वाले मामले आदि में रेफरल सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। इसके साथ ही रोगी को रेफर किये गये स्वास्थ्य संस्थान से रोगी के स्वास्थ्य की अद्यतन जानकारी को प्राप्त किया जाना है। टेलीमेडिसीन की स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए मरीजों को अपने नजदीकी चयनित स्वास्थ्य संस्थान पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद वहां तैनात एएनएम द्वारा ऑनलाइन विभाग द्वारा जारी पोर्टल के माध्यम के टेलीमेडिसीन स्वास्थ्य सेवा की सुविधा दिलाई जाएगी। जिसके बाद चिकित्सा परामर्श के अनुसार एएनएम मरीजों को दवाई समेत अन्य चिकित्सा सेवा सुनिश्चित कराएंगी।

जिले में बनाए गए हैं 56 हब व 482 स्पोक

ड्राई रन के दौरान जिले में 56 हब व 482 स्पोक बनाए गए । जिसके दौरान अंधराठाढ़ी में 4 हब 21 स्पोक, बाबूबरही में 2 हब 21 स्कोप, बासोपट्टी में 2 हब 12 स्पोक, बेनीपट्टी में 1 हब 48 स्पोक, बिस्फी में 2 हब 34 स्पोक, घोघरडीहा में 2 हब 19 स्पोक, हरलाखी में 2 हब 16 स्पोक, जयनगर में 2 हब 20 स्पोक, झंझारपुर में 2 हब 29 स्पोक, कलुआही में 2 हब 19 स्पोक, खजौली में 0 हब 16 स्पोक, खुटौना में 4 हब 18 स्पोक, लदनिया में 4 हब 19 स्पोक, लखनौर में 0 हब 18 स्पोक, लौकही में 5 हब 24 स्पोक, मधेपुर में 3 हब 27 स्पोक, मधवापुर में 3 हब 24 स्पोक, पंडौल में 8 हब 24 स्पोक, फुलपरास में 0 हब 21 स्पोक, रहिका में 5 हब 27 स्पोक, राजनगर 3 हब 25 स्पोक बनाया गया था।

दूर दराज इलाकों के मरीजों को होती है सहूलियत

जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ एस.के. विश्वकर्मा ने बताया ई-टेलीमेडिसीन के माध्यम से मरीजों को काफी सहूलियत से इलाज मुहैया कराया जा रहा है। इस सुविधा के माध्यम से जिले के दूर-दराज, कमजोर एवं वंचित तबकों तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। सुदूर आवासित लोगों को सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आने-जाने के काफी दूरी का सफर तय करना पड़ता था, जो अब उन्हें नहीं करना पड़ेगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि मरीज का ऑनलाइन परीक्षण करने के बाद चिकित्सकों द्वारा पीएचसी पर उपलब्ध दवाएं ही लिखी जाएंगी। साथ ही, जटिल बीमारियों के लिए दवाएं कुरियर के माध्यम से भी पहुंचाई जाएंगी। ताकि, मरीज का सफल इलाज किया जा सके।

अब कूरियर के माध्यम से पहुंचाई जाएंगी दवाइयां व मेडिकल किट

मधुबनी : जिले के सभी प्रखंडों में अब स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ बनाई जा रही है। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिले में आरोग्य दिवस पर ग्रीन चैनल की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दवाओं की निर्बाध पहुंच बनाई जाएगी। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया आरोग्य दिवस सत्रों पर दवाओं एवं अन्य सामग्रियों की आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सभी प्रखंडों के एएनएम एवं आरोग्य दिवस सत्रों पर दवायें पहुँचाने वाले कूरियर को प्रशिक्षण दिए गए हैं। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इण्डिया की भी भूमिका अहम रही है। कूरियर को प्रतिदिन 100 रुपये का भुगतान भी किया जाएगा।

स्वास्थ्य कर्मियों को सामान ढोने की व्यवस्था से निजात मिलेगी

केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर और नर्सों को सशक्त बनाने के लिए आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल की शुरुआत की गई है। जिसके तहत एक ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे नर्सों, आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सामान ढोने की व्यवस्था से निजात मिलेगी। आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल के तहत ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे इन कर्मियों को समय पर निर्बाध रूप से दवाइयां, स्वास्थ्य किट व संसाधन आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। पहले एएनएम मासिक इंडेंट तैयार कर भेजती थीं, फिर उन्हें लिस्ट के मुताबिक दवाओं की आपूर्ति की प्रक्रिया की जाती थी। जिसमें विलंब हो जाता था। दवाओं की आपूर्ति निर्बाध हो, इसलिए इसका नाम ग्रीन चैनल प्रोग्राम है। उन्होंने बताया केयर इंडिया के द्वारा एएनएम एवं कूरियर का क्षमतावर्धन किया जा रहा है।

17 दवाइयां व 4 प्रकार की जांच किट कराई जाएंगी समय पर उपलब्ध

डॉ झा ने बताया आरोग्य दिवस सत्र पर समय से दवा पहुंचे, इसके लिए कूरियर को एक बैग में 17 प्रकार की दवाइयां और चार प्रकार की जांच किट दी जाएगी। जांच किट में एचआईवी, हीमोग्लोबिन, सिफलिस और प्रेग्नेंसी टेस्ट की किट रहेगी। हर साइट पर कूरियर सुबह में दवा का थैला लेकर जाएंगे। यह थैला उन्हें केयर मुहैया कराएगा। उन्होंने बताया कि शाम में लौटते समय ये एएनएम से केन्द्र पर जरूरी दवाओं की सूची लेकर लौटेंगे, ताकि तुरंत उस दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

कोविड-19 के स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ख्याल 

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कोरोना बिहेवियर का पालन करते हुए स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों के दौरान भी पूरी सतर्कता बरतनी है। मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी और सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखना जरूरी है। कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्कता ही इससे बचे रहने के लिए एकमात्र समाधान है। आरोग्य दिवस पर आने वाले लाभार्थियों को भी कोरोना से बचाव की जानकारी दी जानी है। कोविड-19 के अनुरूप व्यवहारों को पालन करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

केन्द्र सरकार बिहार के सीमांचल क्षेत्र की महत्वपूर्ण, महत्वाकांक्षी रेल परियोजना की कर रही है उपेक्षा

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड उपेक्षित है सीमांचल की महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी रेल परियोजना। इस वार्षिक बजट में भी बिहार खासकर सीमांचल के लोगों को निराशा ही हाथ लगी।रेल परियोजना के लगातार उपेक्षा से आमजन में आक्रोश है। मामला सीतामढ़ी, जयनगर, लदनियां, लौकहा,निर्मली प्रस्तावित रेल लाइन का एनडीए पार्ट-टू की केन्द्र सरकार बिहार के सीमांचल की महत्वपूर्ण रेल परियोजना की लगातार उपेक्षा कर रही है, जिससे आमजन में केन्द्र सरकार के प्रति रोष बढ़ रहा है।

वर्ष 2008 में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव झंझारपुर के तत्कालीन सांसद देवेन्द्र प्रसाद यादव के पहल पर सीतामढ़ी, जयनगर, लदनियां, लौकहा, निर्मली नयी रेल लाइन की स्वीकृति दी थी। रेल लाइन सर्वेक्षण के बाद भूमि अधिग्रहण हेतु 100 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान किया। सीतामढ़ी में भूमि अधिग्रहण भी किया गया। इसके बाद बिहार के हाथ से रेलमंत्रालय निकल गया, और इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना को संचिकावद्ध नहीं किया है। इस परियोजना को कागज पर जींदा रखने के लिए इस वर्ष के बजट में दस हजार रुपए की राशि दिया है। इस योजना के 14 वर्षों से हो रहे उपेक्षा के कारण सीमांचल सहित पूर्वांचल के लोगों का आक्रोश भारत सरकार के प्रति बढ़ रहा है। इस बबात पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने इस उपेक्षा के लिए स्थानीय सांसद को जिम्मेदार ठहराते हुए, भारत सरकार से सीमांचल के लोगों का मांग पुरा करने की मांग की है।

शिव पार्थिव पूजन/रुद्राभिषेक को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

मधुबनी : जिले के बेहटा कालीस्थान से श्रीश्री 108 श्री ग्राम डीह्वार शिवशक्ति पूजा समिति द्वारा 11 दिवसीय शिव पार्थिव पूजन और रुद्राभिषेक को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें 551 कुंवारी कन्या, महिला व पुरुष श्रद्धालु सहित काफी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।

कलश शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ कालीस्थान परिसर से निकली जहां अंबेडकर चौक, बेहटा बाजार, इंदिरा चौक, थाना मोड़, लोहिया चौक व संसार चौक होते हुए बाबा विश्वम्भर नाथ महादेव मंदिर परिसर पहुंची। घोघो तालाब के पवित्र जल से कलश को भरा गया। फिर शोभायात्रा पूरे गांव का भ्रमण कर बेहटा बाजार होते हुए पुनः कालीस्थान पहुंची, जहां आचार्य डा. त्रिभूवन कुमार झा के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के बीच कलश को स्थापित किया गया।
इधर, कलश शोभायात्रा में महाकाल ग्रूप द्वारा निकाली गयी भगवान भोलेनाथ, पार्वती, नंदी और प्रेतों की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा।

जिलाधिकारी ने किया ईसहपुर का दौरा

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने पंडौल प्रखंड के इसहपुर गांव का दौरा किया। बताते चलें कि पिछले दिनों दैनिक अखबारों में ईसहपुर गांव में स्थानीय लोगों द्वारा मिट्टी खुदाई के क्रम में पुरातात्विक महत्व की वस्तुओं के मिलने की खबर प्रकाशित हुई थी। जिलाधिकारी द्वारा इन खबरों का संज्ञान लिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा स्थल पर पंहुच कर मिट्टी के बर्तन के अवशेषों और ईंट के टुकड़ों का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि मधुबनी की धरती की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि अत्यंत समृद्ध है। ऐसे में यहां खुदाई के दौरान पुरातात्विक महत्व की वस्तुओं का मिलना कोई अप्रत्याशित खबर नहीं है। जहां तक इसहपुर के अवशेषों की बात है। प्रथम दृष्ट्या कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस संबंध में संबंधित विभाग को शीघ्र ही प्रतिवेदित किया जाएगा।

उम्मीद करता हूं कि पुरातत्व की जानकारी रखने वाले लोग इस जगह में मिलने वाली वस्तुओं का आकलन कर करेंगे और उनके निर्णय के आधार पर इसकी पुष्टि की जा सकती है। इस मौके पर अभिजीत कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंडौल, नंदन कुमार, अंचल अधिकारी, पंडौल के साथ साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

मैट्रिक परीक्षा केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी आज से ही आरंभ हुए मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संचालन का जायजा लेने स्थानीय राम कृष्ण महाविद्यालय परिसर स्थित परीक्षा केंद्र में पंहुचे। उन्होंने निरीक्षण के उपरांत कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन पर संतोष व्यक्त किया।

स्टेडियम पुनरुद्धार के लिए जिला प्रशासन संकल्पित : जिलाधिकारी।

मधुबनी : जिलाधिकारी, मधुबनी अपने दल बल के साथ स्टेडियम, मधुबनी के वर्तमान स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने स्टेडियम की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई और जिले के खिलाड़ियों के हित में बहुप्रतीक्षित सुविधा संपन्न स्टेडियम की आवश्यकता को देखते हुए इसके पुनरुद्धार के लिए कई निर्देश दिए।

उन्होंने अंचलाधिकारी रहिका के माध्यम से स्टेडियम की पूरी जमीन का मापन करवाने और भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, मधुबनी के माध्यम से भव्य स्टेडियम के निर्माण के लिए आवश्यक भौतिक निर्माण का प्राक्कलन करवाने का भी निर्देश दिया है। विस्तृत प्राक्कलन को बिहार सरकार के माध्यम से भारत सरकार को उनके खेलो इंडिया योजना के तहत मधुबनी स्टेडियम के पुनरुद्धार कार्य के लिए भेजा जाएगा। मौके पर विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी भी मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट