17 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

शराब के नशे में हंगामा करते पकड़े गए बैंक अधिकारी, भेजे गए जेल

नवादा : जिले के बैंक अधिकारी नालंदा जिला के राजगीर में शराब के नशे में हंगामा करना एक बैंक के अधिकारी को भारी पड़ गया , पुलिस ने शराब के नशे टूल होकर हंगामा करते सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया है। राजगीर अस्पताल से मेडिकल चेकअप कराने के बाद बैंक अधिकारी को जेल भेज दिया गया।

राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बैक अधिकारी को सड़क किनारे शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार कर थाना लाया गया उसके बाद ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद बैंक अधिकारी के शराब पीने की पुष्टि हुई, इनकी पहचान राजस्थान के नानोति जिला के कमला थाना निवासी गंगा सहाय मीणा का पुत्र समय सिंह बताये जाते है, वर्तमान में नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा चोरमा के सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है।

swatva

बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी लोग शराब का सेवन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज रही है. इसके बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. बैंक अधिकारी का शराब के नशे में गिरफ्तार होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

जमीनी विवाद में बमबारी, पुलिस ने कहा छूटा पटाखा

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के मस्जिद के समीप मोहम्मद एजाज के घर बुधवार की रात्रि 9 बजे मो रियाज ,पप्पू मिंया ,निरहुआ मिया ने बमबारी की घटना को अंजाम दिया। सुचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने बमबारी की घटना से इंकार करते हुए कहा पटाखे फोड़ने से बम विस्फोट का अहसास हुआ है। मो एजाज ने बताया कि मो रियाज अहमद ने पूरे परिवार के साथ मिलकर जान मारने की नीयत से घर पर बमबारी की है.

मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद एजाज आलम 50 सालों से उस घर में रह रहे थे. मामला न्यायालय में लंबित है . जिला प्रशासन के अधिकारी एसडीओ उमेश भारती ने थाना प्रभारी को आदेश दिया था जिसमें मोहम्मद रियाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई करने की बाते कही थी। जब तक न्यायालय का फैसला नहीं हो जाता है तब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश के बावजूद अपनी दबंगता का परिचय देते हुए मोहम्मद रियाज उसका बहनोई निरहुआ बुधवार की रात्रि में घटना को अंजाम दिया. पास पड़ोस के लोगों ने बताया कि घटना घटी है हम लोग दहशत में हैं।

थानाप्रभारी मोहन कुमार, सीओ अमृता कुमारी ने पर बताया जनता दरवार में फैसला के तहत मोहम्मद एजाज को उस घर मे रहने को कहा गया था।मो रियाज को कोर्ट के अंतिम आदेश आने तक इंतेजार करने की बाते कही थी। लेकिन मो रियाज व उनके परिवार ने अपनी दबंगता का परिचय दिया।

मामला जांच का विषय है। मो एजाज ने बताया कि भयभीत है एसपी से जानमाल की सुरक्षा लगाते हुए इंसाफ़ दिलाने की मांग की है। बताते चलें कि नारदीगंज प्रखंड में देखने को मिल रहा है कि जमीनी विवाद में दो दिन पूर्व बभनौली गांव में एक वृद्ध महिला की पीट पीटकर रास्ता के कारण मार दिया गया था।

एटीएम से अपने-आप गायब हो रहे हैं रुपये, 2 लोगों को लगा 2 लाख का चूना

नवादा : जिले में एटीएम से अपने-आप गायब हो रहे हैं रुपये, 2 लोगों को लगा 2 लाख का चूना. जिले में पिछले कई महीने से एटीएम फ्रॉड की घटनाएं बढ़ गई हैं. आए दिन किसी के खाते से पैसे अपने आप गायब हो रहे हैं. जांच में पता चल रहा है कि कार्ड क्लोनिंग के जरिए लोगों के खाते से पैसे गायब किए जा रहे हैं।

ताजा मामला जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुधुआ खुर्द निवासी सुधीर कुमार और बलिया बुजुर्ग से आये दोनों के बैंक खाते से लगभग 2 लाख रुपये गायब हुए है , ग्राम बुधुआ खुर्द निवासी सुधीर कुमार पंजाब नेशनल बैंक के खाता से 84 हज़ार 530 रूपये गायब किए गए है. वहीं बलिया बुजर्ग ग्राम निवासी मुस्ताक अली अंसारी के एसबीआई बैंक के खाता से 1 लाख 6 हजार 500 रुपये गायब किए गए है।

पीड़ित दोनों ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने एटीएम से पैसे निकाले ही नहीं है लेकिन पैसे निकल गए हैं। पीड़ित लोगों का कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार का कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया है और ना ही उनके पास कोई ओटीपी आया है। मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया तब लोगों को ठगी के बारे में जानकारी मिली। घटना से हताश पीड़ित दोनों युवक ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।

रजौली में सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन में मची है लूट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड में सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन में लूट का बाजार गर्म है । बगैर कार्य कराये अधिकारियों की मिलीभगत से राशि का बंदरबाट किया जा रहा है। और तो और एक ही योजना में विभिन्न एजेंसी द्वारा काम दिखाकर सरकारी राशि का चूना लगाया जा रहा है। ताजा मामला प्रखंड क्षेत्र के अमांवा पूर्वी पंचायत का है।

लघु जल संसाधन विभाग द्वारा अमांवा पूर्वी के वार्ड नम्बर 07 में हीरा धार- मोती धार पैन सफाई जीर्णोद्धार के लिये 212 लाख 70 हजार रूपये की योजना स्वीकृत की है। इसके लिये निविदा का कार्य हो चुका है। अभिकर्ता द्वारा कार्य आरंभ करने की औपचारिकता शेष है। लेकिन इसके पूर्व इसी योजना की मनरेगा से स्वीकृत कर कार्य आरंभ करने की तैयारी आरंभ कर दी गयी है। बजाप्ता योजना का चयन कर कार्यादेश के साथ मास्टर राॅल तक निर्गत किया गया है।

पूर्व में हो चुका है कार्य

ऐसी भी बात नहीं है कि इसके पूर्व उक्त योजना में काम नहीं हुआ है। लगभग ढाई वर्ष पूर्व उक्त योजना के तहत कार्य कराया जा चुका है।नियमतः तीन वर्षों के बाद ही कार्य कराया जाना है। बावजूद योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

पंसमिति की नहीं हुई बैठक 

पंचायत समिति गठित होने के बाद अबतक पंसमिति की बैठक तक नहीं हुई है। ऐसे में योजना का चयन तक नहीं हुआ है। बावजूद योजना की स्वीकृति प्रदान करना समझ से परे है। लघु जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत योजना में कार्य कराये जाने के बाद आखिर इसके अभिकर्ता कहां काम करायेंगे यह सबसे बङा सवाल है। इस बावत रजौली परियोजना प्रबंधक वन्दना कुमारी से मोबाइल पर बात करने का लगातार प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने मोबाइल उठाना उचित नहीं समझा। ऐसे में उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी है।

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन रजौली में दो परीक्षार्थी निष्कासित

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, बिहार बोर्ड 2022 का नगर क्षेत्र के कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए दंडाधिकारियों, केन्द्राधीक्षकों आदि को कई निर्देश दिया।

उन्होंने कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गॉधी इंटर विद्यालय, नवादा आदि परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और कई परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षा संचालन की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी परीक्षार्थी बिना फ्रिक्सिंग के परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीसीटीवी, विडियोग्राफी आदि के संबंध में फिडबैक प्राप्त किये।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के प्रथम दिन जिले के 36 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई। कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी केन्द्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई थी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्तीी दंडाधिकारी, उड़नदस्ता-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण किया। परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में गणित विषय का परीक्षा था जिसमें से 21402 परीक्षार्थियों में से 20962 उपस्थित हुए जिसका कुल प्रतिशत 97.94 रहा।

बिहार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, रजौली और मध्य विद्यालय, रजौली से एक-एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया। परीक्षा के पहले दिन दूसरी पाली गणित विषय में कुल 20075 परीक्षार्थियों में से 19675 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। उपस्थिति का प्रतिशत 98 प्रतिशत रहा। द्वितीय पाली में 400 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल सभी परीक्षा केन्द्रों से सूचना प्राप्त की जा रही थी एवं सुसंचालन के लिए आवयक निर्देश दिये गए।

डॉ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्त्ता वरीय प्रभार माध्यमिक वार्षिक परीक्षा के द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए कई निर्देश दिया। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गयी थी। सभी केन्द्रों पर ससमय प्रश्नपत्र पहुंचाया गया एवं परीक्षा उपरान्त कॉपीयां डायट भवन में जमा की गयी।

अपर समाहर्ता ने किया जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उज्जवल कुमार सिंह ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जल जीवन हरियाली से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया। जल जीवन हरियाली बिहार सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना है जो सभी जीवों के जीवन से जुड़ा हुआ है।

जिले में भूमिगत जल के भंडारण के लिए विभिन्न प्रखंडों में 79 आहर निर्माण की योजना दी गयी है। जिसमें से 63 पूर्ण हो गया है शेष 16 अपूर्ण योजनाओं को दो सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसी प्रकार विभिन्न प्रखंडों में 216 नये पोखर निर्माण की योजना का लक्ष्य के विरूद्ध 174 योजना पूर्ण हो गयी है शेष 42 योजनाओं को यथाीघ्र पूर्ण करने का निर्देश अपर समाहर्त्ता के द्वारा दिया गया।

इसके तहत सर्वाधिक पोखर निर्माण मेसकौर प्रखंड में 43 के विरूद्ध 38 पूर्ण किया गया है। सिरदला प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप 06 पोखर का निर्माण पूर्ण हुआ। किसानों के खेतों को दूर-दूर तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले में 86 पैन के निर्माण के विरूद्ध 80 पैन का निर्माण पूर्ण हो गया।

जल जीवन हरियाली अभियान के अन्तर्गत मनरेगा मद से आहर, तालाब, पइन की विभिन्न योजनाएं ली गयी है जिसमें से 317 पूर्ण हो गया है। सोख्ता पीट के तहत जिले में 2244 योजना में से 884 पूर्ण हो गया है। 225 योजनाओं पर कार्य चल रहा है। निजी खेत पोखर योजना के अन्तर्गत जिले में 374 लक्ष्य के विरूद्ध 141 का कार्य पूर्ण हो गया है और 25 योजनाएं का निर्माण कार्य चल रहा है। बैठक में अभ्येन्द्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

विद्यालयोंमें आयोजित किया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता प्रतियोगिता

नवादा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधितों को विभागीय पत्र की प्रति भेजते हुए निदेशित किया गया है कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा। यह प्रतियोगिता सभी शिक्षण संस्थानों, विभागों, विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित किया जायेगा। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत महाविद्यालयों, विद्यालयों में जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के सहयोग से निबंध प्रश्नोत्तर, विडियो निर्माण, पोस्टर डिजाइन, गीत एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित करायेंगे एवं इसका विडियो क्लिपिंग एवं फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

विजयी प्रतिभागी का निबंध, गीत स्लोगन आदि जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे एवं इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करवाना सुनिश्चित करेंगे। अग्रणी बैंक प्रंबंधक को निर्देश दिया गया है कि जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं में प्रतियोगिता का आयोजन करायेंगे। इसमें सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों के उत्कृष्ठ कार्य के लिए नगद पुरस्कार की व्यवस्था भी आयोग द्वारा की गयी है।

डायन के संदेह में महिला को पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाया, मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के जंगल के एक गांव में डायन होने के संदेह में महिला को पेट्रोल छिङक जिंदा जलाया गया। जान बचाने के लिए महिला पास के तालाब में कूद गयी लेकिन उसकी मौत हो गयी। गुरुवार की देर शाम घटित घटना की सूचना मृतका के बहन-बहनोई ने थाने को दी। सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल के लिये रवाना हो गयी है। बताया जाता है कि गोरियाडीह के गौतम सिंह की पत्नी कुछ दिनों से बीमार चल रही है। उसे संदेह है कि उक्त महिला की करतूत के कारण पत्नी मौत के कगार पर है।

आरोप है कि गौतम सिंह समेत उनके गांव के करीब पचास अन्य लोगों ने जंगल से घर वापस आने के क्रम में जबरन पकङ कर शरीर पर पेट्रोल छिङक आग लगा दी। साथ रहे बहन व बहनोई की जमकर पिटाई कर कपङे फाङ डाला। किसी प्रकार दोनों जान बचाकर थाना पहुंच घटना की सूचना दी। बता दें इस वैज्ञानिक युग में भी जंगलों में निवास कर रहे लोगों को भूत,ओझा, प्रेत,डायन, आदि पर विश्वास पर है। यही कारण है कि जिले में डायन प्रताड़ना के मामले सामने आ रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here