17 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना: प्रत्येक शनिवार को विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश

मधुबनी : गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार व कुपोषण के प्रभाव को कम करने के लिए आईसीडीएस विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 5000 रुपए का लाभ दिया जाता है। जो लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है। इसी कड़ी में आईसीडीएस विभाग के निदेशक ने पत्र जारी कर डीपीओ डॉ शोभा सिन्हा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

जारी पत्र में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों व परियोजना कार्यालय पर विशेष कैंप का आयोजन कर योजना से वंचित लाभुकों को लाभ दिया जाए। जारी पत्र में बताया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्र पर कैंप लगाकर योग्य लाभुकों से पीएमएमवीवाई का आवेदन प्रपत्र एकत्रित किया जाए।

swatva

कैंप के दौरान ऐसे योग लाभुक जिन्होंने तीसरी तीनों किस्तों की पात्रता पूरी कर ली है और अब तक लाभ से वंचित हैं या जिनका प्रथम जीवित संतान 15 माह से कम का हो उनके तीनों किस्तों का आवेदन का अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कैंप के दौरान शून्य लाभार्थी वाले जिस आंगनबाड़ी केंद्र में अब तक पीएमएमवीवाई केस में एक भी आवेदन अपलोड नहीं है ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिकता दी जाए। कैंप में एकत्रित एवं पूर्व से लंबित आवेदन प्रपत्रों को ससमय अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।

पीएमएमवीवाई के तहत दी जाती है 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि

आईसीडीएस डीपीओ शोभा सिन्हा ने बताया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को शिशु होने तक तीन किस्तों में कुल 5000 रुपये की राशि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत दी जाती है। पहली किस्त 1000 रुपये की दी जाती है। जिसके लिए किसी भी सरकारी स्वास्थ्य इकाई में गर्भधारण करने के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण कर जरूरी दस्तावेज देने पड़ते हैं। कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच करवाने पर 180 दिनों बाद दूसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये एवं शिशु के जन्म के बाद उनके पंजीकरण व प्रथम चरण के टीकाकरण के बाद तीसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये की राशि दी जाती है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए इन दस्तावेज की होगी जरूरत

विशेष अभियान में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में आवेदन करने वाली गर्भवती महिलाओं की उम्र 19 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इस योजना के अंतर्गत उन महिलाओं को भी पात्र माना जायेगा. जिसका बच्चा 0 से 2 साल का हो, राशन कार्ड,बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र,माता पिता दोनों का आधार कार्ड,बैंक खाते की पासबुक,माता पिता दोनों की पहचान पत्र होनी चाहिए।

जिले में योजना के लाभार्थी की स्थिति

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के जिला समन्वयक अंजनी कुमार झा ने बताया जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए अभी तक कुल 1,10,546 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत किया गया है। जिसमें 91,535 प्रथम क़िस्त का भुगतान किया गया है। 83,734 द्वितीय क़िस्त का भुगतान तथा 69,002 तृतीय क़िस्त का भुगतान किया गया है।

शिविर में दिव्यांगों का हुआ प्रमाणीकरण

मधुबनी : जिला के खजौली प्रखंड स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार से दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण तथा यूडीआइडी कार्ड निर्मानबको लेकर शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम दिन खजौली एवं इनरवा पंचायत के दिव्यांगों का प्रमाणीकरण किया गया। इस दौरान दिव्यांगों से उनका आधार कार्ड एवं निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्र देखा गया।

नोडल पर्सन अरविंद मिश्र ने बताया की यह शिविर पंचायत वार 17 से 24 फरवरी तक चलेगा। इस मौके पर प्रखंड दिव्यांग संघ के अध्यक्ष संजय कुमार भंडारी, खजौली पंचायत के विकास मित्र बबिता कुमारी, इनरवा पंचायत के विकास मित्र भरत साफी जयप्रकाश महतो आदि उपस्थित थे।

सरपंच संघ का हुआ गठन, सुप्रिया सिंह बनीं प्रखंड सरपंच संघ अध्यक्ष

मधुबनी : जिला के खजौली, प्रखंड सरपंच संघ के गठन को लेकर प्रखंड के सभी सरपंचों की एक बैठक गुरुवार को मंगती चौक स्थित दूर्गा मंदिर परिसर में संघ के जिलाध्यक्ष मो. फखरे आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित सरपंचों द्वारा सर्वसम्मति से संघ के प्रखंड अध्यक्ष पद पर सराबे पंचायत की सरपंच सुप्रिया सिंह का चयन किया गया।

वहीं, रसीदपुर पंचायत की सरपंच सविरन खातून को उपाध्यक्ष, बेंता ककरघट्टी पंचायत के सरपंच रामानंद ठाकुर को सचिव, खजौली पंचायत की सरपंच बेबी देवी को कोषाध्यक्ष, दतुआर पंचायत के सरपंच गणेश ठाकुर को संयुक्त सचिव, चंद्रडीह पंचायत के सरपंच जयजय राम यादव को प्रवक्ता तथा कृष्णा कुमारी को संघ का संगठन मंत्री चुना गया। इस दौरान सर्वसम्मति से सरपंच संघ का प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर सुप्रिया सिंह ने उपस्थित सभी सरपंचों को साधुवाद दी। उन्होंने कहा कि प्रखंड के सरपंचों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए एवं संगठन की मजबूती के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगी। इस मौके पर संघ के जिला उपाध्यक्ष अमोल झा, करण सिंह, संजय सिंह, मुलची यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिला के खजौली प्रखंड में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बिरौल द्वारा गुरुवार को महुआ एकडारा ग्राम में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता सप्ताह के तहत वित्तीय समावेशन कोष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को बचत खाता, आवर्ती खाता, सावधि जमा तथा अन्य बैंकिंग उत्पादों, बैंकिंग धोखाधड़ी, जन सुरक्षा बीमा योजना के बारे में लोगों को जागरुक किया गया। वहीं, एटीएम, एईपीएस पेमेंट सिस्टम, इंटरनेट बैंकिंग, किसानों के लिए केसीसी ऋण, पशु ऋण, ब्याज अनुदान के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक संजीव रंजन, राधनंदन सेन, जीविका के बीपीएम, आमोद रॉय, राजीव कुमार, बिन्देश्वर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने मनाया अपना 51वां स्थापना दिवस

मधुबनी : आज के दिन हर साल की भांति इस साल भी 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अपना 51वां स्थापना दिवस मनाया गया है। आज मधुबनी जिले कब राजनगर में कार्यवाहक कमांडेंट अमित कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल राजनगर में 51वा स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस दौरान कार्यवाहक कमांडेंट महोदय ने अपने संबोधन में बताया कि 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल का स्थापना 17 फरवरी 1971 को प्रशिक्षण केंद्र सलोनी वाड़ी आसाम में किया गया था, तब से अब तक वाहिनी भारत-नेपाल सीमा और नक्सल विरोधी अभियान में अपनी भागीदारी निभाता रहा है।

इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2021-22 के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बॉर्डर क्षेत्र के 42 बच्चों को रिपेयरिंग एंड मेंटेनेंस एयर कंडीशनर एवं रिवाइंडिंग ऑफ इलेक्ट्रिक मोटर एवं हाउस वायरिंग 30 दिन का प्रशिक्षण समवाय मुख्यालय लौकहा में कराया जाएगा। उद्घाटन एसएसबी वाहिनी मुख्यालय में वाहिनी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर किया गया।

कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि इस प्रशिक्षण से सीमावर्ती क्षेत्रों के बच्चों को स्वाबलंबी होने और उनके मन में देशभक्ति की भावना प्रेरित करने में यह प्रशिक्षण काफी मदद करेगा। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में राजपत्रित अधिकारी जय कुमार मिश्रा, निरीक्षक बलजीत सिंह प्रदीप मंडल, मृत्युंजय कुमार, रोशन कुमार वर्मा, अरुण कुमार मुकेश चंद्र, बबलू कुमार , आर्यभट्ट प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद कुमार, एसएसबी वाहिनी में उपस्थित सभी जवान तथा बॉर्डर ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए 42 प्रशिक्षु और तमाम लोग इस स्थापना दिवस समारोह में सम्मिलित हुए।

मैट्रिक परीक्षा को लेकर बनाए गए मॉडल परीक्षा केन्द्र का डीईओ ने किया उद्घाटन, कड़ी सुरक्षा के बीच लिया जा रहा परीक्षा

मधुबनी : बिहार मे कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है। इस दौरान राज्य के साढ़े 16 लाख परीक्षार्थी दसवी की परीक्षा का हिस्सा बनेगे। परीक्षा प्रतिदिन दो सत्रों मे सुबह 9:30बजे से दोपहर 12:45तक और दोपहर 1:45से शाम 5बजे तक आयोजित की जायेगी। पहले दिन दोनो पालियों मे छात्र गणित की परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर केन्द्रो पर कड़े इंतजाम किए गए है।

परीक्षार्थियों के लिये हर जिले मे 4मॉडल केन्द्र बनाए गये है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144के तहत जारी निषेधाज्ञा सभी दिनो परीक्षा केन्द्रो के आसपास प्रभावी रहेगी। मधुबनी मे भी मैट्रिक की परीक्षा कई केन्द्रो पर कड़ी सुरक्षा के बीच ली जा रही है। अति उत्साहित छात्र-छात्राएं सुबह से ही परीक्षा मे भाग लेने के लिये परीक्षा केन्द्र पहुच रहे है। मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नगर के थाना मोड़ पर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

इस मॉडल परीक्षा केन्द्र का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद मिथिला की परंपरा के अनुसार केंद्राधीक्षक कुमारी विभा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया। आदर्श परीक्षा केन्द्र को बड़ी ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है।जिला प्रशासन के द्वारा इस केन्द्र मे सुरक्षा के साथ कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इस बबात मधुबनी जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने बताया की जिला प्रशासन पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पूरी तरह चौकस है। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नही हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। इस मॉडल परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के लिये कई सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

वही इस मॉडल परीक्षा केन्द्र की केंद्राधीक्षक कुमारी विभा ने बताया की आज दोनो पालियों मे गणित की परीक्षा है। प्रथम पाली मे 352छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे है, वही दूसरी पाली मे 357परीक्षार्थी परीक्षा देंगे!जिला प्रशासन के सहयोग से कदाचारमुक्त परीक्षा लेने के लिये हमलोग वचनबद्ध है। उन्होने बताया की सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।

वही परीक्षार्थियों मे नैंसी कुमारी, माला कुमारी एवं अन्य ने बताया की कड़ी तैयारी के साथ परीक्षा देने आई हूँ। यहाँ आने पर देखी की मेरे परीक्षा केन्द्र को मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाया गया। परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध सुविधा एवं साफ-सफाई देखकर काफी खुशी हुई है।

महागठबंधन एमएलसी प्रत्याशी मो० मेराज आलम ने जनप्रतिनिधियों के किया सम्मान, चलाया जनसंपर्क अभियान चलाया

मधुबनी : बुधवार को मधुबनी जिले के झंझारपुर के विभिन्न गांवों के दौरा किया। इसी क्रम में मधुबनी जिले के महागठबंधन के एमएलसी प्रत्याशी मो० मेराज आलम ने अपने पक्ष में जनप्रतिनिधियों से मतदान करने की अपील की। ततपश्चात उन्होंने झंझारपुर को नगर परिषद बनने पर लोगों को बधाई दी। इस मौके पर एक आम सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर उनको संबोधित कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील भी की गई।

बुधवार को झंझारपुर में जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार के बीते एमएलसी प्रत्याशी ने विकास का कुछ भी कार्य नही किया। इस बार हमें मौका दें, और हम आपको यकीन दिलाते हैं कि क्षेत्र को विकास के साथ पर अग्रसर कर देंगें, साथ ही उन्होंने कहा कि मधुबनी विकास के मामले में फिस्सडी रहा है। विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमारे हाथों को मजबूत करें।

इस मौके पर उन्होंने स्थानीय कई जनप्रतिनिधियों के मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला और दोपट्टा से सम्मान भी किया। कस दौरान राजद के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान अंजार अहमद, मोहम्मद हासिम, रामदुलार यादव, डॉ० सजाद एवं अन्य दर्जनों राजद के नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

मैथिली भाषा पर की गई निंदनीय और अमर्यादित वक्तव्यके खिलाफ फूंका पुतला

मधुबनी : आज मिथिला वाहिनी के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मिथिला वाहिनी के झंझारपुर जिला इकाई द्वारा झंझारपुर के प्रखंड प्रमुख राजकुमार मंडल के नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार द्वारा मैथिली भाषा के प्रति दी गई निंदनीय और अमर्यादित वक्तव्य और उसके बाद किसी तरह से माफी नहीं मांगने के विरोध में झंझारपुर अनुमंडल परिसर के अम्बेडकर प्रतिमा के समीप शिक्षा राज्यमंत्री भारत सरकार का पुतला दहन कर के आक्रोश व्यक्त किया गया।

पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने मिथिला और मैथिली भाषा विरोधियों को अगाह किया कि वैसे लोग अब सचेत हो जाएं, अन्यथा अभी यह शुरुआत है। अगर अभी भी सुभाष सरकार मिथिलावासी और मैथिली भाषा प्रेमी से माफी नहीं मांगते हैं, तो हुनके विरुद्ध जगह जगह पुतला दहन होगा। केंद्र सरकार अविलंब ऐसे मंत्री को बर्खास्त करे, नहिं तो मिथिला के गांव-गांव में इसके विरोध में मिथिला वाहिनी अभियान चलाएगी और उसका खामियाजा केंद्र सरकार को भी भुगतना पड़ेगा।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते राजकुमार मंडल ने कहा कि मैथिली भाषा का अपमान हर मैथिल का अपमान है, और मिथिलावासी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसी वजह से आज माता बहन सहित युवा बुजुर्ग सभी इसके विरोध में प्रदर्शन करने पर विवश हो गये और पुतला दहन किया गया। वहीं अन्नपूर्णा देवी ने कहा मैथिली हम लोगों की मातृभाषा है, और इसका अपमान हम महिला शक्ति कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत में मिथिला वाहिनी के सभी कार्यकर्ता और सहयोगी झंझारपुर अनुमंडल के समीप बेलाराही हनुमान मंदिर परिसर में जमा हुए और वहां से जन जागरुक करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी और निंदा करते हुए पुतला दहन स्थल पर पहुंचे, जहां झंझारपुर जिला के अन्य गांवों से आए हुए मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ता, सहयोगी सहित मैथिली भाषा प्रेमी सब भी शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में राम लाल तांती, श्याम मंडल, रीता देवी, रुद्रनाथ राउत, रंजीत सिंह सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। साथ ही इस कार्यक्रम में शिव कुमार मिश्र, मोहित मंडल, संदीप कुमार राय, जटाय मंडल, वीणा देवी, अमेरिका देवी, जागो देवी, विमला देवी, सुशीला देवी, सोन दाय देवी, मीरा देवी, अंजु देवी सहित सैकड़ों मैथिली भाषा प्रेमी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here