फाइनल टूर्नामेंट क्रिकेट का विजेता कप पर धजवा टीम का कब्जा

0

मधुबनी : जिले के बिस्फी विद्यापति उच्च विद्यालय प्लस टू के परिसर में टी 20 फाइनल महा मुकाबला क्रिकेट का आयोजन किया गया, जिसमें इस क्रिकेट के मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव मौजूद थी। इस दौरान दर्जनों जिला परिषद मौजूद थे। टी-20 क्रिकेट राजू 11 चपढिया और आरजू 11 धजवा के टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

वही क्रिकेट दौरान आरजू 11 धजवा के द्वारा 241 रन बनाया गया जहां चपढिया के टीम को कड़ी मकसद करनी पड़ी, जिसके बाद 170 रन बना कर सिमट गए।वही विजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव भाजपा अध्यक्ष राम सकल यादव, बिस्फी पंचायत के मुखिया बेचन सहनी, सरपंच राजू ठाकुर शिक्षाविद शिव शंकर राय क्षेत्र संख्या 10 के जिला परिषद मोहम्मद जियाउद्दीन मोहम्मद अशरफ पूर्व जिला परिषद शीला देवी मोहम्मद, अनिता देवी, ताजुद्दीन मधु राय बेचन यादव मो न्याज सहित पार्षदों ने विजेता टीम आरजू 11 को शील्ड प्रदान करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

swatva

वहीं पूर्व जिला परिषद शीला देवी ने उप विजेता राजू 11 को शील प्रदान की। क्रिकेट मैच के दौरान बिस्फी विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में दूर-दराज से आए दर्शकों तक काफी भीड़ उमड़ गया था। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने सभी को बधाई एवं संबोधित करते हुए कही कि क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है, और हर हर संभव था।

मेरा पहला प्राथमिकता युवाओं को आगे बढ़ाने का है, उन्होंने क्रिकेट के आयोजकों को भी धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं, टूर्नामेंट क्रिकेट के अध्यक्ष जीतू कुमार उर्फ जीतन, सदस्य पुष्पेंद्र कुमार, एटीएम रणधीर कुमार, राहुल कुमार, नीलांबर यादव, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार सहित कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here