आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ क्वालिटी एजुकेशन की हुई शुरुआता

0

– जी हेरिट्ज इंग्लिश स्कूल की हुई शुरुआत, जिला परिषद अध्यक्ष हुई शामिल

नवादा : आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने में जी हेरिट्ज इंग्लिश स्कूल सहायक साबित होगी। सद्भावना कॉलोनी, दांगी टोला, नवादा में स्कूल की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने दीप प्रज्वलित की और फीता काटकर शुभारंभ की।

स्कूल के निदेशक डॉ अरविंद गिरी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई पैटर्न में स्कूल के द्वारा शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। स्मार्ट क्लास, सीसीटीवी कैमरा, ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था बनाई गई है। बेसिक कंप्यूटर नॉलेज के साथ-साथ मॉडर्न और इनोवेटिव टेक्निक स्टाइल से पढ़ाई के लिए प्रशिक्षित टीचर लाए गए हैं। उन्होंने बाल मनोविज्ञान और सकारात्मक सोच के साथ बच्चों को आगे बढ़ने में मदद करेंगे।

swatva

कार्यक्रम में धेवधा कॉलेज के प्रो. घनश्याम प्रसाद, अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह, अधिकारी शशिभूषण प्रसाद आदि ने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि सद्भावना कॉलोनी में शिक्षा के उत्तम संस्थान शुरू होने से सभी को लाभ मिलेगा। उन्होंने स्कूल की सफलता को लेकर अपनी शुभकामना दी। कार्यक्रम में उप प्राचार्य सरोज कुमार सिन्हा, शिक्षक उत्तम कुमार सक्रिय रहे। निदेशक डॉ अरविंद गिरी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अपर्णा गिरी, अल्पना कुमारी, पिंकी कुमारी, पप्पू जी, शंभू शरण सहित कई अन्य लोग स्कूल के उद्घाटन के मौके पर पहुंचकर आधुनिक सुविधा युक्त विद्यालय परिसर की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के स्तर को उठाने में मददगार साबित होगी।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here