16 फरवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

बिजली करंट से तेरह वर्षीय युवक की मौत

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के इनरवा पंचायत के इनरवा गांव के वार्ड नंबर-9 में घर में लगे पानी मोटर की स्विच बंद करने के दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से करीब एक 13 बर्षीय बालक की मौत हो गयी। मृतक बालक स्व.ओम प्रकाश सिंह के सबसे छोटा पुत्र भरत कुमार बताया जा रहा है।

घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इनरवा वार्ड 9 के स्व. ओम प्रकाश सिंह के पत्नी मंजू देवी खजौली बाजार के अम्बेडकर चौक स्थित सड़क किनारे एक छोटी सी सब्जी दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करती है. वह मंगलवार की रात सब्जी लाने के लिए सब्जी मंडी मुक्तापुर गयी हुई थी।

swatva

बुधवार की सुबह घर मे दो लड़का के अलावे उसकी दादी थी। सुबह में दूध लाने के बाद जब चाय बनाने के लिए सस्पेंन साफ करने के लिए जैसे ही घर में लगा मोटर की स्विच देने के लिए गया, उसी समय बिजली की चपेट में आ गया। उस समय उसका बड़ा भाई घर से बाहर खेल रहा था, और दादी किसी दूसरे के घर गयी हुई थी। कुछ देर के बाद जब उसके दादी घर पहुचा तो देखा कि भरत मोटर के पास बेहोसी के हालत में गिरा हुआ था। उन्होंने बेहोसी के हालत में गिरे पोते को देखकर आनन-फानन में इसकी जानकारी आस पास के लोगों को दिया।

बेहोशी के हालत में स्थानीय लोगों के सहयोग इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां पीएचसी में मौजूद चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। उधर छोटे पुत्र की करेंट लगने से हुई मौत की सूचना सुनते ही मा मंजू देवी की रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। वह रह रहकर बेहोश होकर गिर जाती थी। इनरवा सहित आस पास के क्षेत्र में मातमी सनाटा पसरा हुआ है।

अतिक्रमण से जनता है त्रस्त, जानकारी के बावजूद अधिकारी सुस्त

मधुबनी : जिले के खजौली अंचल क्षेत्र में अतिक्रमण का शिकार है। स्थानीय बाजार हो या गांव की सड़कें या चौक-चौराहा अतिक्रमण का शिकार है। अतिक्रमण के कारण लोगों के लिए सड़क से सुगमतापूर्वक गुजरना मुशिकल है। किन्तु सब कुछ जानने के बाद भी अधिकारी चैन की निन्द सोए हुए हैं। स्थानीय बाजार की स्थित तो और दयनीय है। साप्ताहिक हाट के दिन तो बाजार की मुख्य सड़क पर काफी भीड़ लग जाती है, जहां से गुजरना बेहद मुशिकल होता है। अतिक्रमण के कारण सड़कें सिकुड़ती जा रही है। लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है, किन्तु प्रशासन मौन ब्रत धारण किया हुआ है।

कमोवेश प्रखंड के सभी सार्वजनिक पथों (सड़को) की यहीं स्थिति है। देहाती क्षेत्र की सड़कों का अतिक्रमण भी विकराल रूप धारण करता जा रहा है। अंचल का एक भी चौक-चौराहा अतिक्रमण मुक्त नही है। सार्वजनिक सड़क के साथ साथ कमला तटबंध, पश्चमी कोसी नहर तटबंध, उग्रनाथ एवं विदेश्वर शाखा नहरों के तटबंध भी अतिक्रमित हैं। अतिक्रमित स्थल पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

आश्चर्य है कि अतिक्रमणकारी अतिक्रमित भूमि को अपनी भूमि समझ कर उन पर मकान एवं दूकान बनाकर किराया भी वसूल रहे हैं। इस संदर्भ में जगह-जगह से अंचलाधिकारी को अतिक्रमण मुक्ति हेतु कई बार आवेदन भी दिया गया है, लेकिन इस सार्वजनिक समस्या के निष्पादन में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया जागरूकता अभियान

मधुबनी : राज्य में आगजनी की घटना में लगातार हो रही वृद्धि को अग्निशमन विभाग के द्वारा राज्य के लोगों में आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए जन जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को जयनगर अग्निशमन विभाग के द्वारा आग से सुरक्षा एवं बचाव के लिए जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक एलईड वाहन को अग्निशमन विभाग के जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट, जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी, जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार एवं जयनगर बीडीओ उमा भारती ने मधुबनी जिले के जयनगर में संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आग की घटना में हो रही वृद्धि पर काबू पाने के लिए महानिदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आग की घटना पर काबू पाने के लिए राज्य के लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। इस लिए आगजनी की घटना से निपटने के लिए पूरे राज्य के सभी जिलों में आग से बचाव के लिए एलईड के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह अभियान जयनगर अनुमंडल के जयनगर, बासोपट्टी एवं लदनियां प्रखंडों में चार दिवसीय होगा। मौके पर जयनगर अग्निशमन प्रभारी सुभाष प्रसाद सिंह, प्रधान अग्निक संतोष कुमार सिन्हा, नुक्कड़ नाटक जय शिव कन्सट्रक्शन कंपनी सुपौल के टीम लिडर आकाश कुमार, रौशन कुमार, नंद लाल कुमार, अजय कुमार, बसंत दास, किरण देवी एवं ईशाखा कुमारी के अलावे अग्निशमन कार्यालय के कर्मी मौजूद थें। प्रथम दिन जयनगर के रेलवे स्टेशन चौक, शहीद चौक एवं वाटरवेज चौक पर नुक्कड़ नाटक किया गया।

मारपीट में दो युवक जख्मी, एक का हालात नाजुक, रेफर

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना क्षेत्र के भाला बेंगरा गांव में पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर टेंगारी से प्रहार कर दो युवक को घायल कर दिया गया, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी पुष्कर कुमार की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने मधुबनी सदर रेफर कर दिया।bवहीं, सीएचसी में इलाजरत जख्मी पुष्कर कुमार ने बताया कि हम अपने छोटे भाई शुभम कुमार के साथ बातचीत कर रहे थे।

इसी दौरान ग्रामीण मंगल ठाकुर, गुलाब ठाकुर, अंजू देवी, विजय ठाकुर समेत अन्य लोग मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज दे रहे थे, जिसका विरोध करने पर सभी लोगों ने अपने-अपने हाथ में लिए लाठी डंडे से दोनों भाई के साथ मारपीट करने लगा। इसी क्रम में सिर पर टेंगारी से प्रहार कर दिया, जिससे काफी खून बहने पर वहीं बेहोश हो गये।

ग्रामीणों के जुटने पर सभी भाग गये, जिसके बाद परिजनों ने सीएचसी उमगांव में भर्ती करायी। इस बाबत थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है, जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कला एवं संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन

मधुबनी : नेहरू युवा केंद्र नेहरू, मधुबनी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा उत्सव गार्डन मधुबनी के सभागार में जिला स्तरीय कला एवं संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम का उद्घाटन निर्णायक समिति द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडली में डॉक्टर शिव नारायण मिश्र, संगीत शिक्षक मधु कुमारी, संगीत शिक्षिका प्रेरणा कुमारी, संगीत शिक्षिका थे।

सर्वप्रथम अतिथि सह वरिष्ठ समाजसेवी शिव शंभू नाथ ठाकुर, लेखा एवं ताजमहल सहायक सोहेल जफर एवं युवा अधिकारी मनीष कुमार के द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया। ततपश्चात आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला एवं दोपट्टा से किया गया।

कार्यक्रम मे नुक्कड़ नाटक , लोक नृत्य, कविता, राष्ट्रीय गीत देवा मिथिला पेंटिंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी चयन किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागीयो ने भक्ति सॉन्ग गया। वहीं, प्रतिभागियों में दीक्षा झा, अपर्णा झा, नैना कुमारी, निशा कुमारी, सपना, आरुसी, राजरोहित मैथिल एवं अन्य ने भाग लिया। वहीं, तबला पर प्रभाष झा और बिरजू इत्यादि युवा युवती भाग लिया। सभी कलाकारो ने एक पर एक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया।

मधवापुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स में लगेगा माप तोल शिविर

मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न खुदरा बाजारों जैसे सब्जी बाजार, मछली बाजार, फल बाजारों सहित अन्य बाजारों में आए दिन उपभोक्ता को कम वजन का बाट रखकर सामग्रियों की बिक्री करने की शिकायतें सुनने में आती है। इससे उपभोक्ता व विक्रेताओं को लेनदेन के दौरान काफी परेशानी होती है। आए दिन नोकझोंक व मारपीट तक कि घटना सामने आती रहती है।

इन समस्याओं के निराकरण को लेकर 17 फरवरी गुरुवार को मधवापुर के गांधी चौक स्थित स्थानीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय परिसर में माप तौल विभाग द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो पूर्वाहन 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा। इस शिविर में माप तोल निरीक्षक व अन्य कर्मी भी मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए चेंबर के मुख पूर्व महासचिव गणेश शाह ने बताया कि इस शिविर में व्यवसाईगण अपने मीटर और कांटा बाट का नया लाइसेंस ऑनलाइन बनवा सकते हैं, या पुराने लाइसेंस का ऑनलाइन नवीकरण करवा सकते हैं।

इसके साथ ही ठेले वालों, रेड़ी वालों सहित अन्य फुटकर विक्रेताओं के लिए भी नाम मात्र के शुल्क भुगतान पर माप तौल विभाग में उनका ऑनलाइन पंजीकरण व बाटों का सत्यापन कराया जा सकता है। इससे और जहां उपभोक्ता का शोषण बंद होगा, एवं बाजारों में वजन को लेकर पारदर्शिता बढ़ने से बाजार की विश्वसनीयता बढ़ेगी। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में आधार कार्ड के प्रति के साथ इस शिविर में पहुंचकर मौके पर लाभ उठाने की अपील की है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here