बच्चों को अनीमिया मुक्त रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की विशेष पहल
मधुबनी : 6 से 59 माह के बच्चों के बीच रक्तअल्पता या एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है. एनीमिया बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सबसे बड़े अवरोधक का काम करता है. बच्चों में कम आयरनयुक्त आहार का समावेश एवं सेवन तथा अन्य बढ़ती शारीरिक आवश्यकताओं के कारण छोटे बच्चों में एनीमिया से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है. इस सन्दर्भ में कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समीति, बिहार संजय कुमार सिंह ने निदेशक, समेकित बाल विकास विभाग को पत्र जारी हर माह आंगनवाड़ी केन्द्रों पर होने वाले अन्नप्रासन कार्यक्रम में 6 माह और उससे ऊपर के बच्चों को जिनकी आयु 5 वर्ष से कम हो उन्हें उपलब्ध आयरन सिरप पिलाने की और ध्यान आकृष्ट किया है।
प्रत्येक माह की 19 तारीख को किया जाएगा आयरन फॉलिक एसिड सिरप का वितरण
जारी पत्र में बताया गया है कि बच्चों में अनीमिया एक गंभीर बीमारी है, जो बच्चों की वृद्धि एवं विकास को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है। अनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक माह की 19 तारीख को आयरन फॉलिक एसिड(आइएफए) सिरप का वितरण अन्नप्रासन दिवस पर कराया जाएगा। इसे छह माह से 59 माह के बच्चों के बीच आशा की उपस्थिति में आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से वितरीत किया जाएगा। इसके साथ -साथ माताओं को भी आयरन सिरप की खुराक देने की विधि की जानकारी एवं महत्व को बताया जाएगा।
गृह भ्रमण कर किया जाएगा फॉलोअप
पत्र में बताया गया है कि स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा गृहभ्रमण के समय बच्चों के खुराक के वितरण का फॉलोअप भी किया जाएगा, ताकि इसका अच्छा परिणाम बच्चों पर पड़े। जिससे अनीमिया दर में कमी लाना संभव हो पाएगा। अनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत छह से 59 माह के बच्चों के लिए आयरन सिरप की खुराक घर- घर जाकर आशा के माध्यम से वितरण करने का प्रावधान है। अन्नप्राशन दिवस के दिन आयरन फॉलिक एसिड की उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा के माध्यम से करायी जाएगी।
यह है जिले में एनीमिया की स्थिति
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (2019 -20) के अनुसार जिले में 6 से 59 महीने आयुवर्ग के 71 प्रतिशत बच्चे रक्तअल्पता के शिकार हैं तथा इसपर तुरंत ध्यान देने की जरुरत है. चिंताजनक बात यह है कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 (2015 -16) में इस आयुवर्ग के बच्चों में रक्तअल्पता का प्रतिशत 63 था और यह जिले में बच्चों के सेहत और पोषण की दुर्भाग्यपूर्ण तस्वीर प्रस्तुत करता है जिसका तत्काल प्रबंधन आवश्यक है।
ई. संजीवनी टेलीमेडिसीन को लेकर एएनएम को मिला प्रशिक्षण
मधुबनी : लोगों को सुविधाजनक तरीके से बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को ले राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग एवं संकल्पित है। खासकर दुर्गम इलाके के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले, इसके लिए सरकार काफी गंभीर है। इसे सुनिश्चित कराने के लिए अब लोगों को प्रतिदिन टेलीमेडिसीन ई.संजीवनी टेलीमेडिसिन की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें ई.संजीवनी ओपीडी मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन मरीजों की स्वास्थ्य जाँच होगी।
योजना को पूर्णता धरातल पर उतारने के लिए एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है इसी कड़ी में सोमवार को रहिका पीएचसी में 20 एएनएम को जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि यह सेवा e Sanjeevani.in के प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को तथा e Sanjeevani OPD के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 09 बजे से 02 तक उपलब्ध है। किन्तु, अब यह सेवा प्रत्येक दिन 09 बजे से 04 बजे तक उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सा पदाधिकारी को दिए गए हैं आवश्यक निर्देश
सिविल सर्जन डाॅ. सुनील कुमार झा ने बताया कि जिला में संचालित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रतिदिन टेलीमेडिसीन स्वास्थ्य सेवा बहाल कराने को लेकर निर्देश दिया गया है। जिसे सुनिश्चित करने को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस सेवा के माध्यम से मरीजों की ऑनलाइन स्वास्थ्य जाँच होगी। इसके साथ ही उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं उचित दवाई के सेवन की जानकारी दी जाएगी। इससे ना सिर्फ मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी बल्कि, आने-जाने के लिए लंबी दूरी का सफर भी नहीं करना पड़ेगा साथ ही अन्य अनावश्यक परेशानियों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
एएनएम के सहयोग से मरीजों को मिलेगी ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा की सुविधा
केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक अमित कुमार विपुल ने बताया कि टेलीमेडिसीन की स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए मरीजों को अपने नजदीकी चयनित स्वास्थ्य संस्थान पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद वहाँ तैनात एएनएम के द्वारा ऑनलाइन विभाग द्वारा जारी पोर्टल के माध्यम के टेलीमेडिसीन स्वास्थ्य सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके बाद चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार एएनएम द्वारा मरीजों को दवाई समेत अन्य चिकित्सा सेवा सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अब इलाज कराने के लिए मरीजों को अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा बल्कि उन्हें सुविधाजनक तरीके से पूरी तरह निःशुल्क ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा।मौके पर आईडीएसपी एपिडेमियोलॉजिस्ट अनिल चक्रवर्ती, बीएचएम प्रभात रंजन मिश्रा, मोहम्मद नौशाद आफताब आलम आदि उपस्थित थे।
आरोग्य दिवस सत्रों पर चिकित्सीय सलाह के लिए एनएम को मिला प्रशिक्षण
मधुबनी : जिले के ग्रामीण एवं दूर दराज क्षेत्रों के व्यक्तियों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस हेतु राज्य में ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसीन से चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जा रहा है। 18 फरवरी से ई- संजीवनी के माध्यम से सभी आरोग्य सत्र दिवसों पर पूर्व से दिए जाने वाले सेवाओं के अतिरिक्त चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए सभी आरोग्य दिवस सत्रों को चिन्हित कर जिला स्तरीय हब के साथ संबद्ध किया जा रहा है। स्पोक के रूप में यह सेवा प्रत्येक आरोग्य दिवस के सत्रों अर्थात बुधवार और शुक्रवार को दिए जाएगें, जो जिलास्तरीय हब से संबद्ध होंगे।
आरोग्य दिवस सत्रों पर चिकित्सकीय परामर्श सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लिया जा सकेगा। इसको लेकर रहिका पीएचसी के 20 एएनएम को मिला प्रशिक्षण दिया गया।जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया इस कार्यक्रम के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें प्रखंड स्तर पर टेलीमेडिसीन हेतु चिन्हित चिकित्सा पदाधिकारी , एएनएम, जीएनएम, सीएचओ, बीएम एंड ई , बीएचएम, बीसीएम और हेल्थ एडुकेटर्स को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के बाद ओरोग्य दिवस सत्रों पर सेवा शुरू करने से पहले ड्राई रन भी कराया जाएगा, ताकि इसका क्रियान्वयण सही तरीके से हो सके। केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक अमित कुमार विपुल ने बताया कि टेलीमेडिसीन के माध्यम से उपचारित मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के अनुरूप निशुल्क दवा उपलब्ध करायी जाएगी।
ई-संजीवनी के तहत 37 तरह की जरूरत की दवा उपलब्ध है। यह दवा आरोग्य सत्र दिवसों पर नियमित टीकाकरण के अंतर्गत कार्यरत अल्टरनेट वैक्सीन डिलीवरी के द्वारा भेजा जाएगा। वहीं आरोग्य दिवस सत्रों पर टेलीकाउंसलिंग के दौरान उच्च जोखिम वाले केसेस(गर्भवती महिलाएं, अतिकुपोषित बच्चों इत्यादि) के लिए उपर्युक्त रेफरल व्यवस्था कराया जाना है। वहीं आवश्यकतानुसार पैथेलॉजिकल सुविधाएं तथा एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी।
युथ कांग्रेस जिला कार्यकारिणी को हुई बैठक, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि का किया गया सम्मान
मधुबनी : जिला युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस कार्यालय ललित कुटीर भवन में अनुरंजन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, साथ ही युवा कांग्रेस नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि का सम्मान किया गया। इस बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष शामिल हुए जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह ने कहा मधुबनी जिला युवा कांग्रेस सभी विधानसभा में सम्मेलन करा कर जिला सम्मेलन मार्च में करेगी, और सभी विधानसभा में कमेटी गठित कर ली जाएगी।
इस बैठक में मधुबनी के प्रभारी विकास झा और आदित्य सिंह भी शामिल थे। इस बैठक में गंगौर पंचायत के मुखिया जिला महासचिव शिव चंद्र मिश्रा, बिस्फी विधानसभा अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि शाहिद हुसैन, मुखिया विभाकर झा, मुखिया मो० आलम, मुरारी झा, सीतेश पासवान, सोनु साह, नीतीश झा, मुकेश झा, पप्पू, मोहन कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी जिप सदस्य दीपक सिंह, अमानुल्लाह खान व अन्य कांग्रेस के कई साथी उपस्थित थे।
हत्या कर नदी किनारे रखा छुपा शव बरामद, शव का नही हो सका पहचान
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के घोड़बंकी पंचायत के सिलकौर एवं घोड़बंकी मुसहरी टोल के बीच ननकार बाध के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।आसपास के गांव में तरह तरह की चर्चा होने लगी। वही शव को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी।
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को नदी किनारे बालू के ढेर से निकाला। शव पूरी तरह सड़ गल चुका था, जिसके कारण शव का पहचान नही हो सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार शव को लेकर गाँव में दो तीन दिन से चर्चा चल रही थी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पिस्टल की नोक पर सीएसपी संचालक से लूटे सात लाख
मधुबनी : कलुआही में दिन-दहाड़े सात लाख की लूट हो गयी है। दरअसल कलुआही प्रखंड के पीएनबी ब्रांच से पैसा निकाल कर ले कर जा रहा था, सीएसपी संचालक। मौके पर पहुंचे डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी, पीड़ित सीएचपी संचालक से पुलिस कर रही है। पूछताछ पिस्तौल की नोक पर सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े सात लाख की लूट के मामले का उद्भेदन में लगी हुई है पुलिस। जिले के कलुआही थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल का डर दिखाकर सीएसपी संचालक से सात लाख रुप्ये की लूट को अंजाम दिया।
घटना है कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क में कलुआही एवं मलमल के बीच डीपीएस स्कूल से आगे पुल के निकट पीएनबी कलुआही से राढ गांव के सीएसपी संचालक राम नारायण साह के कर्मचारी सतीश साह पीएनबी कलुआही से दोपहर में रुपया निकालकर सीएसपी केन्द्र राढ़ जा रहा था, कि उसी बीच कलुआही से मलमल के बीच डीपीएस स्कूल के आगे पुल के निकट पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधीयो ने सीएसपी संचालक के कर्मचारी सतीश साह को पिस्टल दिखाकर सात लाख रुपया लूट लिया। सीएसपी संचालक राढ़ निवासी राम नारायण साह ने बताया कि राढ़ में पीएनबी कलुआही शाखा का सीएसपी चला रहा हूं।
सीएसपी का मेरा कर्मचारी मलमल निवासी सतीश साह जो मेरा रिश्तेदार है, वह पीएनबी कलुआही से ग्राहक को देने के लिए सात लाख रुपया निकासी करके जा रहा था, कि कलुआही से आगे एक आम के बगीचा से पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी ने धीरे-धीरे आगे जाकर ओवरटेक कर लात मार कर बाइक को गिरा दिया एवं उसके पास से रुपया का बैग लेकर कलुआही की तरफ भाग गया। इसकी सूचना कलुआही थाना की पुलिस को दी गई।
वहीं, कलुआही के थानाध्यक्ष प्रेमलाल पुरुषोत्तम एवं खजौली के थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचकर घटना का मुआयना किया। इसके बाद दोनों थानाध्यक्ष पीएनबी कलुआही पहुंच कर सीसीटीवी को खंगाला है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
वहीं, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने कलुआही थाना पहुंचकर पीड़ित सीएसपी कर्मचारी सतीश साह से पूछताछ कर रही है। घटना के संबंध में एसडीपीओ कुछ भी बताने से इनकार किया। कलुआही के थानाध्यक्ष प्रेमराज पुरुषोत्तम देव ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है, अपराधी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
9 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड कार्यलय के सभागार में आमरण अनशन
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड में मंगलवार को भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के जिला सचिव आमोद कुमार ने अपने समर्थक के साथ विभिन्न 9 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड कार्यलय के सभागार में आमरण अनशन पर बैठा है। उन्होंने बताया कि जनहित से जुड़े समस्याओं के समाधान एवं मामलों की जानकारी मांगे जाने पर सीओ मनीष कुमार के द्वारा अपमानित करने के साथ साथ अपने गुर्गों के साथ जान माल की छती पहुंचाने की धमकी दिया जा रहा है। वही उन्होंने अंचल कार्यालय से मांग करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर 2021 को लोक सूचना के तहत मांगी गई जानकारी निःशुल्क उपलब्ध करबाई जाए।
कोरोना के दूसरे लहर के दौरान प्रखंड स्तर पर सामुदायिक किचेन का संचालन कंहा और कब से कब तक हुआ?प्रखंड स्तर पर संचालित सामुदायिक किचेन में कितने लोग भोजन किए तिथीवार भोजन करने बाले लाभुकों की हस्ताक्षर युक्त पूरी पंजी की सत्यापित प्रति उपलब्ध करवाई जाए। वही अंचल, हल्का राजस्व ग्राम कचहरी से अंचल माफिया, राम नारायण सिंह और गोनू झा को हटाते हुए उन्होंने अंचल हल्का ग्राम कचहरी प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए।
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्हौली के नाम से मौजा कन्हौली राजस्व थाना नंबर 97 खाता नंबर 277 खेसरा 456 रखवा 31 विघा गैरमजरूआ खास बिहार सरकार की जमीन में से 10 बीघा जमीन विद्यालय के नाम बंदोबस्त करें।भूमि हीन परिवार की सूची अंचल अधिकारी को सूची उपलब्ध करवाई गई थी, जो अभी तक एक भी लोगों को वास आवास वास्ते 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध नही किया गया है। वही मौजा खजौली राजस्व थाना नंबर 92 में महा दलितों को पर्चा बाली जमीन को दखल कब्जा करबाई जाय।
खजौली बाजार की मुख्य सड़क सहित सन्तु चौक से सुक्की साइफन पुल तक कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। साथ ही खजौली राजस्व थाना नम्बर 92 भूमि माफिया सरकारी संस्था की जमीन को अतिक्रमण कर आवासीय परिसर बना लिया है, जिसे अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। वही उन्होंने कहा कि अगर 20 फरवरी तक मांगे गई मांग को पूरा नही किया गया, तो वह आत्मदाह करेंगे।
पुलिस ने चलायी वाहन चेकिंग अभियान, वसूल किया जुर्माना
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना पुलिस ने मंगलवार को एनएच-104 स्थित थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलायी, जहां एएसआई राम प्रवेश यादव के द्वारा बिना मास्क पहनें सफर करने वाले करीब 10 वाहन चालकों से 650 रुपये का जुर्माना राशि वसूली की। इस दौरान पुलिस को वाहन चेकिंग करते दूर से देख कई वाहन चालक बाइक घुमाकर भागते नजर आए।
वहीं बिना मास्क, कागजात व बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले कई चालकों का पुलिस ने चालान काटी। इस दौरान पुलिस ने मास्क व हेलमेट पहनने का हिदायतें भी दी। वहीं, इस बबात थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान रोज चलती रहेगी।
बिना डाकपाल के चल रहा डाक घर
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड अंतर्गत उप-डाकघर कन्हौली तीन चार सालों से बंधक लगा हुआ है। इस उप डाकघर का काम काज महज एक डाकिया से ही विगत वर्षों में चलता था, किंतु उस डाकिया का हाल में ही अन्यत्र स्थानांतरण हो गया है। इन दिनों एक प्राइवेट व्यक्ति एक हजार रुपए मासिक बंधुआ मजदूरी पर पत्रादि का वितरण करते है। इस उप-डाकघर का उप डाकपाल अन्य जिले के मूल निवासी हैl
वे नियमित रूप से अपने घर पर ही रह कर अन्य कार्य करते है, तथा डाक विभाग के अधिकारी को प्रति माह एक बंधी रकम भुगतान कर रहे है, जिस कारण उनके विरुद्ध कोई कारवाई नहीं हो रही है। ताज्जुब की बात तो यह है कि इस उप डाकपाल को योगदान की तिथि से आज तक कन्हौली की जनता देखा तक नही हैl
उन्हें उप डाकपाल के रूप में पहचानने की बात तो दूर ही है, लेकिन बिना उप डाकपाल एवं डाकिया का भारत सरकार का यह उप डाकघर कागज पर बेरोक- टोक चल रहा है। इस संदर्भ में कन्हौली पँचायत के पूर्व मुखिया रामाशीष सिंह ने जनवरी 2022 में ही डाक अधीक्षक मधुबनी से सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत वस्तु स्थिति की जानकारी मांगी, लेकिन आज उनको उपर्युक्त डाक घर की वस्तु स्थिति की जानकारी नही दी गई है।
जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई आहूत
मधुबनी : विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। बताते चलें कि जिलाधिकारी, मधुबनी के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के प्रभाव कम होने के उपरांत जिले के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु इस बैठक का आयोजन नियमित रूप से किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
गौरतलब है कि कई कई प्रकार की योजनाओं को समेकित दिशाबोध प्राप्त होते ही, आसानी से पूर्ण कराई जा सकती हैं। इस परिप्रेक्ष्य में विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के उद्देश्य से जिला विकास समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया जाता है। आज की उक्त बैठक में जिले के विभिन्न विभागों जैसे पंचायती राज, श्रम, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, विकास, आपूर्ति, स्वास्थ्य इत्यादि से जुड़े मामले प्रमुखता से शामिल थे। बैठक के दौरान जिले के बेनीपट्टी में नगर पंचायत के सीमांकन कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रखंडों के अंतर्गत संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के आधार पर जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों की परफॉर्मेंस रैंकिंग तैयार की जाएगी। अतः बैठक में शामिल अधिकारियों से जिला प्रशासन द्वारा बेहतर परफॉर्मेंस की अपेक्षा की गई है।
बैठक में सुरेंद्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी के साथ साथ जिलास्तरीय संबंधित विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट