15 जनवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

खाली पड़े पद पर चौकीदार एवं दफादार को अविलंब मिले नियुक्ति पत्र :- प्रो० शितलाम्बर झा

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने जिला के सभी अंचलों में रिक्त पड़े चौकीदार एवं दफादारों को अविलंब नियुक्ति पत्र देने सम्बंधित पत्र भेजकर जिला अधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि कई लोग मेरे कार्यालय में लिखित आवेदन एवं मौखिक रूप से मिलकर जानकारी दी है कि वर्षों से पद खाली रहते हुए भी पदाधिकारियों के टालमटोल के कारण नियुक्ति नही हो पा रही है।

प्रो० झा ने अपने पत्र में जिलाधिकारी से कहा है कि जिला सहित खासकर रहिका अंचल के अधीन कई ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण पुलिस स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होने के बाद भी आजतक उनके आश्रितों को नियुक्ति पत्र नही दिया जा सका है, जबकि सरकार के स्तर से स्पष्ट आदेश है कि उनके आश्रितों को नियुक्ति करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था किया जा सके।

swatva

जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने कहा है आये दिन ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदार एवं दफादार नही होने से मंदिरों से कीमती धातुओं की मूर्तियों की चोरी की घटनाएं हुई हैं। राहजनी, चोरी तो आमबात हो गई है, साथ ही शराब तस्करों भी इस कमी का खूब फ़ैयादा उठा रही है और बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की कारोबार फलफूल रही है।

प्रो० झा ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि आगामी अनुकम्पा समिति की बैठक में खाली पड़े पद पर सभी चौकीदार एवं दफादार को अविलंब नियुक्ति पत्र देने के दिशा में ठोस पहल करने का आग्रह किया है।

पैक्स गोदामों के धान अधिप्राप्ति को लेकर बीडीओ सहित पदाधिकारियो ने किया सघन जांच

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नुरचक, भोजपंडोल, जफरा, सिमरी, बिस्फी सहित कई पंचायतों के धान अधिप्राप्ति को लेकर सहकारिता पदाधिकारी के टीम द्वारा जांच किया गयं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में गोदामों की धान अधिप्राप्ति को लेकर सघन जांच किया।

वही पैक्स अध्यक्षों को कई दिशा निर्देश भी दिए। इस बाबत सहकारिता पदाधिकारी अश्वनी कुमार, राकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में धन प्राप्ति की रफ्तार काफी धीमी है, लेकिन 1 से 2 दिनों में इसमें तेजी आ जाएगी। अब तक 255 किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, और तेज गति में रजिस्ट्रेशन जारी है। अब तक 12571 कुंटल धान खरीद की गई है, पिछले साल की अपेक्षा इस बार प्रखंड में धान फसल बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, तब भी धान खरीद की जा रही है।

फसल काटने से पूर्व आंधी के कारण हुआ है, पिछले साल प्रखंड में एक लाख कुंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 15 फरवरी तक प्रखंड में धान क्रय किया गया जाना है। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी, नूरचक, बलहा, जगवन पूर्वी, पश्चिमी सहित कई पंचायतों में नही के बराबर धान की फसल हुई है। उसके बाद भी प्रखंड क्षेत्र के 17 पैक्स के द्वारा धान खरीद की जा रही है। वही, व्यापार मंडल के द्वारा भी प्रखंड मुख्यालय में धान खरीद की जा रही है। पदाधिकारियों ने बताया कि सभी किसानों को 1940 रूपये प्रति कुंटल की हिसाब से सरकार के द्वारा दी जा दी जा रही है।

वही मिली जानकारी के अनुसार नूरचक पंचायत के पैक्स द्वारा धान नही खरीदी जा रही हैं। पदाधिकारियो द्वारा सभी किसानों को पैक्स के माध्यम से धान बेचने की अपील की हैं। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष मो० शकील अहमद उर्फ मदनी सहित कई पैक्स अध्यक्षो को गोदान को सघन जांच की गई।

समीर महासेठ ने तीन दिव्यांगजन के बीच बैटरी चलित ट्राई साइकिल का किया वितरण

मधुबनी : डीआरडीए कार्यालय के पास स्थित कार्यपालक अभियंता कार्यालय परिसर मे आरजेडी विधायक सह प्रवक्ता समीर महासेठ ने तीन दिव्यांग को बैटरी चलित ट्राई साइकिल का वितरण किया। ट्राई साइकिल मिलते ही दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।

इस मौके पर दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाते हूए विधायक समीर महासेठ ने कहा की बैटरी चलित ट्राई साइकिल मिलने से कमजोर रूप से आर्थिक और असहाय दिव्यांगो को चलने-फिरने मे काफी सहूलियत होगी। दिव्यांगजन स्वयं सभी कार्य कर सकेंगे, जिन दिव्यांग को जीवन मे कुछ अलग करना है उसे काफी सुविधा होगी। इस मौके पर श्री महासेठ ने अन्य जनप्रतिनिधियो को भी आगे बढ़कर दिव्यांगजनों की मदद करने की अपील की है।

कार्यक्रम मे मौजूद जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार झा ने बताया की यह बैटरी चलित ट्राई साइकिल कानपुर मे स्थित मशहूर कंपनी द्वारा निर्मित है। दिव्यांगजनों के लिए काफी आरामदायक है। वही लाभुको मे दिव्यांगजन अजीत कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव एवं मनीष कुमार ने ट्राई साइकिल मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हूए विधायक समीर महासेठ का आभार जताया।

उन्होने कहा की अब हमे अपने कामो के लिये दूसरो पर निर्भर नही रहना पड़ेगा। हम ख़ुद आराम से कही भी आना-जाना कर सकते है। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार झा, राजेश कुमार झा, कार्यपालक अभियंता, मुकेश कुमार सिंह, योजना सहायक एवं शंभू शरण, कनीय अभियंता के साथ कई अन्य लोग मौजूद थे।

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

मधुबनी : एसपी डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने शनिवार को खिरहर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान हरलाखी एवं खिरहर दोनों ही थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। वही इस दौरान दोनों ही थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधान कर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने को कहा। उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा, साथ ही न्यायालय से जुड़े मामलों की त्वरित निष्पादन करने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। उन्होंने अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए वाहन चेंकिग करने, शराब माफियाओं पर नकेल कसने व फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान कागजात, हेलमेट के अलावे मास्क चेकिंग करने का भी निर्देश दी। इस दौरान एसपी ने थाने के मालखाना, हवालात व थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया।

वहीं निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। इस मौके पर बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पागसवान, खिरहर अंजेश कुमार, एएसआई कुलदीप यादव, धर्मदेव सिंह यादव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ खिरहर थाने का चौकीदार भी मौजूद थे।

वयोवृद्ध समाजसेवी श्रीनारायण यादव के निधन पर शोक

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के भैरवा गांव निवासी समाजसेवी श्रीनारायण यादव (85) का निधन शुक्रवार की देर शाम अपने पैतृक निवास स्थान भैरवा में हो गया। समाज में एक सुलझे हुए समाजसेवी व मिलनसार स्वभाव के तौर पर जाने जाते थे।

उनके निधन पर स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद, प्रमुख रीता देवी, पूर्व प्रमुख शीला देवी, शिक्षाविद शिवशंकर राय, मनोज यादव, मदन यादव, संजय कुमार यादव, अरबिंद यादव, मुखिया मो० कपिल, नवलकिशोर यादव, पत्रकार जीवनाथ झा, राकेश कुमार यादव, मो मुन्ना, राजीव कुमार, रामसकल यादव, डॉ० शंकर मंडल, डॉ० विजय चन्द घोष, जय जय राम यादव, मुखिया राम उदगार यादव, अजीत नाथ यादव, बेचन यादव, मुखिया सुधीर कुमार यादव, सुशील कुमार यादव, किरण कुमारी सुधांशु शेखर सहित कई समाजसेवी ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

मारपीट कर स्कूटी लूटी, मामला दर्ज

मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र के करमौली ग्राम निवासी भोगेन्द्र मिश्र ने शुक्रवार को स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज करवाकर अपनी पुतोहू एवं पोता सहित आधे दर्जन लोगों पर मारपीट करने एवं दरवाजे से स्कूटी उठाकर ले जाने का आरोप लगाया है।

दर्ज मामले में उन्होंने कलुआही थाना क्षेत्र के भरतपट्टी ग्राम निवासी विश्वम्भर मिश्र, इन्द्रासन मिश्र, पुतोहू अर्पणा मिश्र एवं अन्य पर अकारण मारपीट करने तथा दरवाजे पर लगे। स्कूटी बीआर32एएच-7167 उठाकर ले जाने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानवीन की जा रही है।

देश सेवा की भावना के कारण स्वतंत्रता सेनानियों को मिला सम्मान, सरकार से उपेक्षित

मधुबनी : अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के द्वारा दो स्वतंत्रता सेनानियों को एवं आठ स्वतंत्रा सेनानियों के आश्रितों को अखिल भारतीय मोमेंटो देकर पाठ एवं चादर देकर सम्मानित किया गया।

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के जिला उपाध्यक्ष रघुवीर प्रसाद गुप्ता के हाथों स्वतंत्रा सेनानी बिहारी साहू के धर्मपत्नी द्रोपदी देवी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर रघुवीर प्रसाद गुप्ता, लल्लू प्रसाद गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुजीत गुप्ता, सदस्य संतोष गुप्ता, राधे गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

करोना प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी स्वतंत्रता सेनानियों का उसके निवास स्थान पर जाकर ही सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार इनको लगातार उपेक्षा कर रही है।

नगर निकायों में मेयर एवं डिप्टी का जनता करेगी चुनाव, गणेश कुमार महरान मेयर पद पर ठोकेंगे ताल

मधुबनी : पंचायत चुनाव के बाद अब इस साल सूबे में संभावित अप्रैल-मई मे नगर निकाय के चुनाव होने हैं, जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इन सबके बीच नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव चुने गए पार्षदों द्वारा नहीं, बल्कि उस क्षे त्र की जनता द्वारा की जाएगी। मतलब अब पार्षदों के साथ मेयर और डिप्टी मेयर के लिए भी वोटिंग की जाएगी, जिस कारण से नगर निकायों के चुनाव दिलचस्प होने के पूरे आसार है। इसके लिये चुनाव मे अपनी किस्मत आजमाने के लिये प्रत्याशियों ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

मधुबनी नगर परिषद अब नगर निगम बन चुकी है। नए परिसीमन मे कई क्षेत्र बढ़ गये है। मधुबनी नगर निगम से भी मेयर एवं डिप्टी मेयर पद के लिये कई प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिये अभी से ही रणनीति बना रहे है, क्षेत्रो का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी मे हरीनगर निवासी गणेश कुमार महरान भी नगर निगम के मेयर पद के होने वाले चुनाव मे अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे। इसके लिये उन्होने अभी से ही खास रणनीति के तहत तैयारी शुरू कर दी है। नगर के एक निजी होटल के सभागार मे प्रेस को संबोधित करते हूए गणेश कुमार महरान ने कहा की भ्रष्टाचार मुक्त विकास के लिये वे काम करेंगे।

सामाजिक कार्यो मे रुचि होने के कारण जनता की सेवा करते आ रहे है। जनता की मांग पर ही वे मेयर पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। श्री महारान ने कहा विकास करने के मेरे नये विजन को जनता समर्थन दे रही है। मै अपनी जीत के प्रति सौ फीसदी आश्वस्त हूँ।आपको बता दे की राज्य सरकार ने बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 में संशोधन का अध्यादेश लाकर प्रत्यक्ष चुनाव का नियम लागू कर दिया है।

राजभवन से अध्यादेश की अनुमति के बाद सरकार ने इससे जुड़ा गजट भी जारी कर दिया। राजभवन द्वारा जारी अध्यादेश को बिहार नगर पालिका संशोधन अध्यादेश 2022 कहा जाएगा। उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी अध्यादेश लागू होने की पुष्टि की है। यह व्यवस्था लागू हो जाने के बाद कुर्सी के लिये खरीद-फरोख्त और राजनीतिक लड़ाई पर रोक लगेगी। सरकार के इस कदम को जनता द्वारा सराहना की जा रही है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here