14 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी बाजार में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर लगा अतिक्रमण पर अंचल प्रशासन ने सोमवार को बुलडोजर चलाया। सरकारी जमीन अतिक्रमण दुकान चला कर आवागमन प्रभावित कर रहे थे। इस मौके पर अंचल अधिकारी हर्ष हरि, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।

इस मौके पर सीओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर 100 से अधिक दुकान के सड़क पर लगा अतिक्रमण को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दुकानदार दुकान का शेड सड़क के जमीन पर बढ़ा दिया गया था। वैसे दुकानदार को पूर्व में माइकिंग के माध्यम से हिदायत देते हुए कहा गया है कि  स्वयं हटा ले, वरना बुल्डोजर चलाकर हटा दिया जाएगा। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। सड़क के जमीन अतिक्रमण होने से वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा था।

swatva

14मार्च को दलित-गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ वास-आवास कानून बनाने की मांग पर विधानसभा के सामने प्रदर्शन होगा :- धीरेंद्र झा

मधुबनी : जिले के जयनगर बस्ती,मध्य विद्यालय परिसर में भाकपा माले ज़िला कमिटी की दो दिवसीय बैठक 13-14 फरवरी को ज़िला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह ज़िला प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि मोदी सरकार देश को लुटरे पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है।

खेती-किसानी,रोज़गार,शिक्षा-स्वास्थ्य आदि जनाधिकारों के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश है।मंहगाई अब लोगों के बर्दास्त से बाहर है। बढ़ते जनाक्रोश को बरगलाने के लिये हिन्दू-मुस्लिम का कार्ड यह सरकार खेल रही है। नीतीश सरकार भाजपा के इस देश विरोधी खेल में शरीक है।

नीतीश राज़ में किसानों को यूरिया तक नही मिल रहा है और न रोटी-रोज़गार। इन सवालों को लेकर भाकपा माले का आंदोलन पूरे बिहार में चल रहा है। यह सरकार दलित-गरीबों को वास भूमि और आवास देने के बदले गरीब उजाड़ो अभियान चला रही है। इसका डटकर विरोध होगा और नया वास आवास कानून की मांग पर विधानसभा के समक्ष 14 मार्च को प्रदर्शन होगा। मनरेगा में लूट के खिलाफ 200 दिन काम,600 रुपये मज़दूरी और कार्यस्थल पर पेमेंट का मुद्दा भी मज़बूती से उठाया जाएगा।वहीं, ज़िला सचिव कामरेड कर्ण ने कहा कि मठ मंदिर के पास हज़ारों एकड़ जमीन है, और उसका गैर कानूनी निबंधन हो रहा है। उन्होनें कहा कि इन जमीनों का रजिस्ट्री और जमाबंदी खारिज़ करते हुए प्रशासन को स्वेतपत्र प्रकाशित करना चाहिए।

इस मौके पर बोलते हुए माले नेता भूषण सिंह ने कहा कि जयनगर के समग्र विकास के लिये आंदोलन तेज होगा, जयनगर के मज़दूरों के हकोहकूक के मुद्दे के प्रति प्रशासन उदासीन है। इस बैठक में जिला कमिटी सदस्य उत्तिम पासवान, लक्षण राय, श्याम पण्डित, अनील सिंह, प्रेम झा, योगनाथ मंडल, बेचन राम, विशंभर कामत, विजय दास, योगेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

पुलवामा हमले की बरसी, लोगों ने किया शहीदों को याद

मधुबनी : देश आज 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले की तीसरी बरसी मना रहा है। इस मौके पर भयावह हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। लोगों ने शहीदों के बलिदान को याद किया है।

बता दें कि आज से तीन साल पहले पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों की एक बस से जैश के आतंकियों ने शक्तिशाली विस्फोटक से लदी कार भिड़ा दी थी, जिस धमाके में 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई थी। हालांकि यह हमला जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के सफाए में मील पत्थर साबित हुआ। इसके बाद भारत ने पीओके में घुसकर एयर स्ट्राइक की और पाक आतंकियों के अड्डों को तबाह किया।

इस मौके पर एक निजी संस्थान में लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।

राजनैतिक दलो द्वारा कुशवाहा समाज की उपेक्षा नही की जायेगी बर्दाश्त :- विनोद सिंह कुशवाहा

मधुबनी : नगर के चकदह मे स्थित कुशवाहा सभा भवन मे जिला कुशवाहा महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक कृष्णदेव महतो की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे कुशवाहा समाज के सैकडो लोग शामिल हूए।

प्रेस को संबोधित करते हूए जिला कुशवाहा महासभा के सचिव विनोद सिंह कुशवाहा ने कहा की जिस तरह से सभी राजनैतिक दल द्वारा कुशवाहा समाज की उपेक्षा की जा रही है, वह अब बर्दाश्त के काबिल नही है। इसके लिए कुशवाहा समाज की राजनैतिक,आर्थिक औऱ शैक्षणिक हिस्सेदारी दिलाने के लिए हरएक संभव प्रयास जारी रहेगा। वही अधिवक्ता सह महासभा के निर्वाची पदाधिकारी कृष्णदेव महतो एवं अन्य ने बताया की कुशवाहा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए महासभा द्वारा नियमित बैठक की जाती है।

उसी के आलोक मे आज की बैठक रखी गई थी, जिसमे संगठन की मजबूती एवं विस्तार करने सहित कई मुद्दो पर आम सहमति बनी औऱ आगे कुशवाहा महासभा अपने समाज की बेहतरी के लिए नई रणनीति के तहत कार्य करेगी। जिससे कुशवाहा समाज के लोगो को हर मंच पर लोग सम्मान करे एवं राजनैतिक दल के द्वारा उपेक्षा नही की जा सके। उस दिशा मे महासभा का संघर्ष जारी रहेगा। इस बैठक मे राम पुकार महतो, कृष्णदेव सिंह, शंकर महतो मुखिया, वैधनाथ मेहता, राजेंद्र प्रसाद सिंह, उमेश कौशिक सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट मे सभी वर्ग के लोगो का रखा गया ख्याल :- डॉ० अशोक यादव

मधुबनी : भाजपा जिला कार्यालय मे जिलाध्यक्ष शंकर झा की अध्यक्षता मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस-वार्ता मे सांसद डॉक्टर अशोक यादव के अलावा कई कार्यकर्ता शामिल थे। प्रेस वार्ता से पहले मिथिला की परंपरा के अनुसार जिलाध्यक्ष शंकर झा के द्वारा सांसद डॉक्टर अशोक यादव का पाग, माला एवं दोपट्टा से स्वागत किया गया।

प्रेस को संबोधित करते हूए सांसद डॉक्टर अशोक यादव ने केन्द्र सरकार द्वारा संसद मे पेश बजट को सभी वर्ग के लोगो को ख्याल रखने वाला बताया। इस बजट मे गाँव,किसान एवं गरीब वर्गो का विशेष ख्याल रखा गया। यह बजट आगामी 25वर्षो का ध्यान मे रखकर बनाया गया है। उन्होने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हूए कहा की उनका सोच है की भारत कैसे विश्वगुरु बने।

भारत को विकसित देशो मे खड़ा करने का प्रधानमंत्री का उद्देश है। इस बजट मे चार विकास की प्राथमिकताओं पर जोर दिया गया है। आर्थिक विकास दर बढ़ाने पर जोर दिया गया है, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत रहे। सांसद डॉक्टर अशोक यादव ने इसके अलावा पेश किए बजट मे हर एक बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा करते हूए कहा की निःसंदेह इस बजट से आनेवाले दिनो मे आम लोग लाभान्वित होंगे एवं भारत एक समृद्धशाली देश बनेगा।

मृतक उप मुखिया सोनू सिंह के परिवार से मिले पूर्व एमएलसी विनोद कुमार सिंह

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के दतुआर पंचायत के युवा उप मुखिया सोनू कुमार सिंह की हुई असामयिक निधन को लेकर शोक संवेदनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को पूर्व एमएलसी विनोद कुमार सिंह स्थानीय दतुआर गांव पहुंच उप मुखिया स्व. सोनु सिंह के परिवार से मिले और उन्हें ढाढ़स बंधाया। उन्होंने परिवार को संकट की घड़ी में धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया।

इस क्रम में उन्होंने जयनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मोबाइल पर बात की और घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच करवाने का आग्रह किया। उन्होंने उप मुखिया स्व. सोनू सिंह के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालने का भी आग्रह पुलिस पदाधिकारी से किया।

उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच जरुर होनी चाहिए। इस मौके पर जिला पार्षद जितेन्द्र कुमार भारती, पं.स.स. श्रीनाथ नागमणि, पैक्स एवं ब्यापार मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, बचनु मंडल, विनोद कुमार, अनुरंजन सिंह, अमरेश जायसवाल, विनय कुमार झा, पूर्व पं.स.स. अनिल सेन, गुटलू कुमार, मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

राजकीय मध्य विद्यालय खजौली के खेल मैदान की हो रही दुर्दशा, बन रही उपेक्षा की शिकार

मधुबनी : जिले के खजौली मुख्यालय में एक मध्य विद्यालय है, जो बहुत पुराना है। पूर्व में यह विद्यालय जिला परिषद के अधिन में था, जिस कारण इस विद्यालय को बोर्ड मिडिल स्कूल खजौली के नाम से जाना जाता था। सरकार द्वारा सभी विद्यालयों का अधिग्रहण होने के कारण अब यह विद्यालय राजकीय मध्य विद्यालय खजौली के नाम से जाना जाता है।

यहाँ खेल का एक सुंदर मैदान था, जहां छात्र लोग छुट्टी की घड़ी में विभिन्न खेल खेला करते थे। पूर्व में तो इस मध्य विद्यालय में वासुदेव भगत नामक स्काउट प्रशिक्षित शिक्षक भी थे, जो बच्चों को खेल कूद का प्रशिक्षण भी देते थे। इस मैदान के पूरब दक्षिण कोण में शिक्षा विभाग का प्रखंड संसाधन केंद्र भवन भी है, जहां दिन भर शिक्षकों का आना-जाना लगा रहता है।

मैदान के उत्तर पूरब कोण में दुर्गा मंदिर है, जहां गत साठ-बासठ वर्षो से दशहरा में पूजा होती आ रही है। मैदान के दक्षिणी भाग में स्थित मंच पर चैत माह में भी यहां दुर्गा पूजा होती है। दोनों अवसरों पर यहां आकर्षक मेला भी लगता है, किंतु पिछले कुछ वर्षो से इस विद्यालय के खेल मैदान की हालत ठीक नही हैl हल्की वर्षा होने पर भी जलजमाव हो जाता है। मैदान उभर खाभर ऊँच नीच हो गया है। मैदान में सर्वत्र घास फूस, खर पतवार का साम्राज्य है। मैदान की दुर्दशा के कारण अब यहां कोई खेल-कूद नही होता, लेकिन इस मैदान की मिट्टी भराई एवं समतलीकरण की ओर किसी का ध्यान नही जा रहा है।

शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी की बात तो दूर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की दृष्टि इस मैदान पर हमेशा पड़ती रहती है, लेकिन फिर भी मैदान की दशा ठीक नही हो रही है। विदित हो कि इस मैदान का मिट्टीकरण एवं समतलीकरण मनरेगा योजना अंतर्गत भी कराया जा सकता है। आवश्यकता इस बात की है कि स्थानीय मुखिया इस महत्वपूर्ण मैदान की महत्ता को देखते हुए इस ओर ध्यान दे।

150 बोतल नेपाली शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा जेल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रविवार की शाम दतुआर एवं लक्ष्मीपुर गांव के मध्य स्थित कोसी शाखा नहर के किनारे से 150 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान कलुआही थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी अनिल कुमार यादव के रुप में हुई है।

इस बबात थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की दतुआर-लक्ष्मीपुर गांव के पहले कोसी शाखा नहर के निकट शराब बेची जा रही है। सूचना के सत्यापन में एएसआई इन्द्रदेव सिंह के नेतृत्व दल बल के साथ थाना पुलिस वहां पहुंची। पुलिस द्वारा वहां की गई छापेमारी के क्रम में एक बोरी व एक थैला में छुपाकर रखे 300 एमएल की 150 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ बाद सोमवार को शराब धंधेबाज को जेल भेज दिया गया।

23 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के पतौना ओपी क्षेत्र के मुरलियाचक काली स्थान चौंक पर एक पान की दुकान में गुप्त के आधार छापेमारी कर पुलिस 23 बोतल नेपाली देशी शराब के दुकान को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान मुरलियाचक गांव निवासी सुरेंद्र राय के रूप में की गई है। इस बबात ओपी अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मौके पर एएसआई राजेश कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

पुलिस निरीक्षक दी गयी विदाई, बेनीपट्टी के नये पुलिस इंस्पेक्टर और एसएचओ का स्वागत

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी मुख्यालय में स्थित पुलिस निरीक्षक कार्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन सीपीआई के अंचल मंत्री आनंद कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें फुलपरास स्थानांतरण होने पर बेनीपट्टी के निवर्तमान सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार को विदाई दी गयी।

वहीं बेनीपट्टी सर्किल के नये पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार निराला और बेनीपट्टी थाना के पुनि सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अशोक मंडल, एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, बीडीओ रवि रंजन ने नये पुनि रंजीत कुमार निराला, पु.नि. सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद और निवर्तमान पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग, दोपट्टा व माला से सम्मानित किया गया।

बीडीओ लदनियां द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के सूची प्रभार नहीं सौंपने से दर्जनों चयनित अभ्यर्थियों के भविष्य अंधकार में

मधुबनी : जिले के लदनियां बीडीओ द्वारा प्रखंड शिक्षकों के पद पर काउंसिलिंग हुए अभ्यर्थियों के चयन सूची प्रभार  ई.ओ. (पं.स.) सह सदस्य सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई सह बीपीआरओ को समय नहीं सौंपे जाने से दर्जनों चयनित अभ्यर्थियों के भविष्य पर तलवार लटक गया है। उक्त आशय का खुलासा ई.ओ.  (पं.स.) सह सदस्य सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई लदनियां नरेन्द्र प्रसाद द्वारा बीडीओ लदनियां के नाम 12 फरवरी 2022 को प्रेषित पत्र से हुआ है। उन्होंने उक्त पत्र का प्रतिलिपि बीईओ, डीईओ, डीपीआरओ, डीडीसी एवं डीएम मधुबनी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज चुके है।

नरेन्द्र प्रसाद, ई.ओ. (पं.स.) सह सदस्य सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ने बीडीओ लदनियां के नाम प्रेषित पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया है कि प्रखंड शिक्षक नियोजन वर्ष 2019 का प्रभार प्रधान लिपिक नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा 12 फरवरी 2022 को प्रखंड कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार को हस्तगत कराया गया। जिसमे प्रखंड शिक्षक नियोजन के 8 जुलाई 021को वर्ग- 1-5 तक के उर्दू पड़ के लिए काउंसिलिंग में चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची हस्तगत कराया जा सका। जबकि अन्य विषयों का काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों की चयन सूची हस्तगत नहीं कराया गया, जिससे नियोजन प्रक्रिया पूरी करने कठिनाई हो सकती है।

ज्ञात हो कि विभागीय निर्देश के अनुसार 25 फरवरी 2022 को  चयन सूची के आधार पर  चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरण किया जाना है। जैसा कि लदनियां प्रखंड के प्रखंड शिक्षकों के काउंसिल प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी को लेकर ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। ऑडियो क्लिप में प्रखंड शिक्षक हथिसारा मवि के शिक्षक विष्णुकांत राय ने डीईओ मधुबनी एवं बीडीओ लदनियां पर रिश्वत लेने की बात कही है।

वहीं, बीडीओ लदनियां अखिलेश्वर कुमार ने उक्त ऑडियो क्लिप को प्रथम दृष्टया में सत्य मानकर शिक्षक विष्णुकांत राय से जवाब तलब किया था। विष्णुकांत राय के जवाब  से असंतुष्ट होकर अग्रिम कार्रवाई की बात कहीं।

बिडंबना है कि बीडीओ स्तर से दोषी शिक्षक विष्णुकांत राय के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया जा सका है। इस बबात डीईओ, मधुबनी नसीम अहमद ने शिक्षक काउंसिलिंग में रिश्वत मामले में बीडीओ द्वारा दोषी शिक्षक विष्णुकांत राय के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं करने पर डीएम,मधुबनी को पत्र भेजा था। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो सका।

साप्ताहिक बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आहूत हुई। बताते चलें कि इस बैठक के आयोजन का मकसद आरंभ हुए नए सप्ताह में जिला प्रशासन की गतिविधियों में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त करने हेतु दिशाबोध प्रदान करना और सरकार की विभिन्न योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु समीक्षा करना है।

इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की गई, जिनमें जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला विधि शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला लोकायुक्त कोषांग आदि प्रमुख हैं।जिला नीलाम पत्र की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि उन अधिकारियों की सूची उपस्थापित की जाए, जिनके द्वारा विगत एक माह से एक भी मामले का निष्पादन नहीं किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि सिविल सर्जन, मधुबनी के द्वारा जिले के सभी प्राइवेट नर्सिंग होम में उपलब्ध सुविधाओं की जांच कर ससमय प्रतिवेदि किया जाए। इसके अतिरिक्त सात निश्चय योजना, खनन, भवन निर्माण, लोक अदालत, स्वीप आदि से संबंधित मुद्दों पर भी निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने थाना मोड़ से कोतवाली चौक वाले मुख्य मार्ग पर बन रहे नाले में बरती जा रही लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि बरसात के बिना भी इस सड़क पर जल जमाव देखा जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि नाले के शेष बचे हुए कार्य को शीघ्र संपन्न किया जाए। निर्माण कार्य के दौरान नाले से पानी को निकालने की जरूरत होने पर उसका निस्तारण सड़क से दूर किया जाए। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी को अतिक्रमण पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर मिथिलाक्षर में भी स्टेशन का नाम अंकित किए जाने संबंधी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले के प्रखंड व अंचल कार्यालयों में कार्य के धीमे निष्पादन पर चिंता जताई गई और बताया गया कि अब दिन में किसी भी समय, जब आवश्यक समझा जायेगा, जिले के सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों के कर्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति ली जाएगी। अतः जनहित को देखते हुए सभी कर्मी समय का अनुपालन अवश्य करें। उक्त बैठक में अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी के साथ साथ जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिले में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जायेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी के निर्देश से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा जिले के शहरी क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापन के कार्य का विधिवत शुभारंभ समाहरणालय, मधुबनी से की गई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेहतर विद्युत प्रबंधन के दृष्टिकोण से यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। उपभोक्ताओं को अब गलत बिल की शिकायत से निजात मिलेगी। अब मोबाइल के उपयोग से विद्युत उपभोक्ता द्वारा एंड्रॉयड मोबाइल एप के माध्यम से अपने बिजली बिल का प्रीपेड तरीके से भुगतान किया जाएगा।

बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप नाम के इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके माध्यम से विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली मीटर का पूर्व से रिचार्ज कर रखेंगे। इस्तेमाल की गई बिजली की राशि का प्रतिदिन के हिसाब से रिचार्ज की गई राशि से कटौती की जाएगी।

बताते चलें कि बिजली बिल के भुगतान के अतिरिक्त इस एप के माध्यम से बिजली के दैनिक खपत की जानकारी भी हासिल की जा सकेगी। इसके माध्यम से बिजली बिल संबंधी शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी प्राप्त होगी। इस एप के इस्तेमाल के लिए मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगी जिसे भरने पर रजिस्ट्रेशन संपन्न हो जाएगा। ईमेल के माध्यम से जानकारी हासिल करने के लिए उपभोक्ता इस एप से अपना ईमेल आईडी भी जोड़ सकते हैं।

एसबीपीडीसीएल/ एनबीपीडीसीएल द्वारा चयनित एजेंसी के अधिकृत प्रतिनिधि के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर निःशुल्क लगाया जाएगा। बिल भुगतान करने से संबंधित किसी असुविधा की स्थिति में उपभोक्ता द्वारा 6262642222 पर एसएमएस कर अथवा टोलफ्री नंबर 1912 पर कॉल कर संबंधित एजेंसी के एजेंट को सूचित करते हुए रिचार्ज करवाया जा सकता है। एसएमएस में अंग्रेजी के ब्लॉक लेटर में PAYBILL लिखकर स्पेस देते हुए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्रेषित करना होगा।

उपभोक्ताओं को एसएमएस के द्वारा बिल भेजा जाएगा और बिल भुगतान करने हेतु तीन दिनों का समय दिया जाएगा। बिजली बिल का भुगतान उपभोक्ता के रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से ठीक उसी प्रकार किया जा सकेगा जैसे किसी मोबाइल का रिचार्ज करवाया जाता है। भुगतान अप्राप्त रहने की स्थिति में बिजली स्वतः कट जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा जिले में बिजली के बेहतर प्रबंधन के मद्देनजर बिल भुगतान की इस नई पद्धति को अपनाने की अपील की गई है।

मौके पर अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, विनोद कुमार झा, योजना पदाधिकारी, मधुबनी, सुनील दास, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग, दरभंगा प्रमंडल, मो. इकबाल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, मधुबनी, राजीव कुमार, ईईएसएल, आनंद झा, ईडीएफ हेड, कृष्णानंद कर्ण, डीपीएम, एसएस इंफोलाइन, सुमन सौरभ, सिटी इंचार्ज, ईडीएफ सहित विद्युत विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

खुटौना प्रखंड के सभी मुखिया से जिलाधिकारी हुए मुखातिब

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के सभी नव निर्वाचित मुखिया से समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुखातिब हुए। बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के नव निर्वाचित मुखिया जनों से बारी बारी मुलाकात कर उनके पंचायत के विकास के लिए दिशाबोध प्रदान किए जाने के उद्देश्य से इन बैठकों का आयोजन किया जाता है।

उपस्थित सभी मुखिया जनों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन ही एकमात्र विकल्प है। ऐसे में आप सभी अपने पंचायत अंतर्गत शत प्रतिशत वैक्सिनेशन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि मुखिया के सकारात्मक पहल से जिले के सभी पंचायतों की दशा दिशा बदली जा सकती है।

उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में सुयोग्य व्यक्तियों को स्थान दिया जाए। यदि पंचायत के अंतर्गत एक ही योजना है तो उसमें सबसे जरूरतमंद लोगों को लाभ प्रदान किया जाए। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में सार्वभौमिकता एवं निष्पक्षता का पूरा खयाल रखा जाए। पंचायतों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की समितियां कार्यरत रहती हैं। उन सभी समितियों की गतिविधियों पर आपकी नजर बनी रहनी चाहिए। योजनाओं में आपकी रायशुमारी भी आवश्यक है, ताकि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सके।

उन्होंने पंचायत के अंतर्गत सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किए जाने पर भी बल दिया। उन्होंने भूमि विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से जिले के सभी थानों और ओपी में थाना दिवस मनाए जाने के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने सभी अनुमंडल स्तर पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के स्तर पर सभी लोक सेवकों को शिकायत किए जाने के कानूनी प्रावधान के बारे में भी बताया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायतों के मुखिया का काम केवल गली नाली योजनाओं तक सिमट कर न रह जाए। मुखिया पंचायतों के सर्वांगीण विकास में बेहतर योगदान दें, ताकि जिले में विकास के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी सकारात्मक कार्यों में सहयोग प्रदान करने हेतु तत्पर है।

जिला पदाधिकारी मधुबनी के नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में प्रमोद कुमार झा, जिला समन्वयक, यूनिसेफ द्वारा बृहद जानकारी दी गई। उक्त बैठक में शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी के साथ साथ जिले के खुटौना प्रखंड के सभी नव निर्वाचित मुखिया शामिल थे।

आज से टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुआ वार्ड वार आमसभा

मधुबनी : जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 22 फरवरी को सभी पंचायतों में आम सभा आयोजित कर शतप्रतिशत टीकाकरण का प्रयास किया जायेगा। इससे पहले 14 से 19 फरवरी के बीच जिले के सभी वार्डों में वार्डवार आम सभा आयोजित कर वंचितों को कोरोना का टीका लगाने का अभियान शुरू किया गया प्रथम दिन जिले के 20 वार्डों में ग्रामसभा कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया है। कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित इस अभियान के सफल संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रत्यय अमृत ने जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं।

निर्धारित कार्य योजना के तहत वार्डवार होगा सभा आयोजित 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि जिले के 15 साल से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में टीका का दूसरा डोज लेने के नौ माह या 39 सप्ताह का समय पूरा होने पर लाभुकों को प्रिकॉशन डोज का टीका भी लगाया जा रहा है।

विभागीय निर्देश का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि समुदाय स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान को सुदृढ बनाने के लिये 14 से 19 फरवरी तक वार्डवार आम सभा का आयोजन किया जाना है। नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि संबंधित वार्ड में निर्धारित कार्य योजना के तहत आम सभा आयोजित कराते हुए बैठक के दिन ही एक टीकाकरण दल के सहयोग से कम से कम दो आंगनबाड़ी केंद्रों टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा।

लाभुकों को प्रेरित करेंगी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 

डीआईओ डॉक्टर विश्वकर्मा ने बताया कि विभागीय निर्देश के मुताबिक 15 से 18 साल के किशोरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से संबंधित क्षेत्र की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर किशोरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने का काम करेंगी। इस क्रम में 60 साल या इससे अधिक उम्र के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को टीका के प्रिकॉशन डोज से आच्छादित किया जायेगा।

संबंधित मुखिया की अध्यक्षता में होगा पंचायतस्तीय सभा

जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया कि 22 फरवरी को जिले के सभी पंचायतों में संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित किया जायेगा। उसी दिन विशेष टीकाकरण अभियान संचालित करते हुए 15 से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को टीका का निर्धारित डोज लगाया जायेगा। साथ ही योग्य लाभुकों को प्रिकॉशन डोज का टीका लगाया जायेगा।

आम सभा के सफल संचालन की जिम्मेदारी संबंधित बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपी गयी है। वार्डवार सभा आयोजित करने को लेकर माइक्रोप्लान बन कर तैयार है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य संबंधी मामलों की मासिक समीक्षात्मक बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन पर अभियान की सफलता को कारगर रणनीति तैयार की जायेगी।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here