Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

सत्यनारायण स्वामी व लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा की हुई प्राणप्रतिष्ठा

नवादा : जिला प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में सत्यनारायण स्वामी लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा स्थापित की गई। माघ महीने के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को प्रतिमा का विधिवत श्रद्धा पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा की गई। विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चरण के साथ श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई।

प्रतिमा को स्नान कराते ।

मंदिर के महंत नकुल दास उदासीन महाराज ने बताया कि भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना के लिए जिले और जिले के बाहर के श्रद्धालु संकट मोचन मंदिर आते हैं। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में ही लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा स्थापित की गई है। श्रद्धालु भक्तजनों के सहयोग से यह कार्य संपन्न किया जा रहा है। मंदिर की भव्यता और इसके स्वरूप में भी इससे वृद्धि होगी। महंत जी ने बताया कि बड़े सौभाग्य की बात है कि अब मंदिर परिसर में श्रद्धालु भक्तजनों को भगवान के दिव्य दर्शन करने का मौका मिलेगा।

मुख्य पुजारी नारायण देव उदासीन जी ने कहा कि पूजा अर्चना का आयोजन विशेष रूप से किया जा रहा है। सैकड़ों भक्तजन इस आयोजन में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा लगातार वैदिक मंत्र उच्चरण किए जा रहे हैं। पूरी परंपरा और नियमानुसार भगवान के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालु भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

विशाल कुमार की रिपोर्ट