Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

12 फरवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

टेलीमेडिसिन के माध्यम से ब्लड कैंसर से संक्रमित मरीजों का हुआ उपचार

मधुबनी : जिले में आरईसी फाउंडेशन, एनएचएम व परमाणु ऊर्जा विभाग के द्वारा कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें संभावित कैंसर के मरीज को चिन्हित कर उचित परामर्श के लिए सीनियर डॉक्टरों से बात कराया जाता है उसके बाद निर्धारित तिथि पर उपचार के लिए बुलाया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को कैंसर जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत चिन्हित किए गए ब्लड कैंसर मरीज का टेलीमेडिसिन (जूम कॉल) के माध्यम से टाटा मेमोरियल सेंटर की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिलिप्सा के द्वारा मरीज का मुजफ्फरपुर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के सीनियर डॉक्टर से संबंध स्थापित कर मरीज का उपचार किया गया। जिससे मरीज के आने जाने की परेशानी तथा खर्च में बचत हुई।

डॉक्टर अभिलिप्सा ने बताया टेलीमेडिसिन स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की एक उभरती हुई विधा है जहाँ सूचना प्रौद्योगिकी के साथ चिकित्‍सा विज्ञान के सहक्रियात्‍मक संकेन्‍द्रण से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में स्‍वास्‍थ्‍य के विभिन्न क्षेत्र जैसे- शिक्षा, प्रशिक्षण और प्रबंधन के अनेक अनुप्रयोगों के अलावा स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल प्रदायगी की चुनौतियों को पूरा करने की अपार संभाव्‍यता निहित है। यह उतना ही प्रभावी है जितना एक टेलीफोन के ज़रिये चिकित्‍सा संबंधी किसी समस्‍या पर रोगी और स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ आपस में बात करते हैं।

मरीज के उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में पता चलने पर कैंसर को आसानी से हरा सकते हैं। पिछले कुछ सालों में कैंसर को हराने के लिए अत्याधुनिक उपचार पद्धति विकसित हो चुकी है, जिसके कारण अब कैंसर को मात देना संभव है। नियमित उपचार और उचित खानपान से कैंसर पर विजय पाई जा सकती है। लक्षण दिखाई देते ही तुरंत जांच करवानी चाहिए। इसमें अधिक समय बीत जाने पर कैंसर दूसरे और तीसरे चरण में प्रवेश कर जाता है।

सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन उपलब्ध

डॉ. अभिलिप्सा ने कहा कि कैंसर के प्रति कई गलत धारणाएं फैली हैं। कैंसर से बचा जा सकता है। वह लाइलाज नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि लक्षण दिखाई देते ही लोगों को सामने आना चाहिए। स्वप्रेरित होकर जांच करवानी चाहिए। कैंसर को रोक नहीं सकते, लेकिन उसका उपचार कर मरीज को बचा सकते हैं। अब सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन उपलब्ध है। अन्य स्वरूप के कैंसर के लिए स्क्रीनिंग की जा सकती है।

हमें कैंसर है या नहीं इसकी जानकारी जांच के बाद ही मिलती है। इसलिए जांच के लिए आगे आना चाहिए। जांच के लिए सबसे अच्छा तरीका स्क्रीनिंग करना ही है। कैंसर के मामले में 75 फीसदी मरीज तीसरे व चौथे चरण में उपचार के लिए आते हैं। इनमें से 80 फीसदी से अधिक मरीजों की मृत्यु हो जाती हैं। इसके कारण यह भ्रम पैदा हो चुका है कि कैंसर का मरीज बच नहीं सकता, जबकि यह गलत है। जितना जल्दी उपचार के लिए जाएंगे, उतना जल्दी लाभ होगा।

ब्रेस्ट कैंसर हो या अन्य कैंसर सभी की स्क्रीनिंग की जा सकती है। ने कहा कि जिस परिवार में कैंसर का मरीज होता है, वह परिवार कई तरह की समस्याओं से लड़ता है। शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान होता है। समाज में कैंसर को लेकर फैली भ्रांतियां भी उस परिवार को और कमजोर करने का काम करती हैं। कैंसर के मरीज को उपचार के दौरान कई तरह के साइड इफेक्ट से लड़ना पड़ता है। कैंसर के मरीजों व उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर्स व नर्सेस आदि मदद करते हैं।

खानपान से बच सकते कैंसर से :

डॉ. अभिलिप्सा ने बताया कि कैंसर से बचना हो तो खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। धुम्रपान, शराब के अधिक सेवन व फास्ट फूड से नुकसान होता है। खानपान से तैयार होनेवाले एंटी ऑक्सीडेंट व फ्री रेडिकल रोकने में मदद मिलती है। कैंसर का उपचार चल रहा हो तो शरीर को प्रोटीन की सर्वाधिक आवश्यकता होती है। आहार में फायबरयुक्त सामग्री, फल आदि का समावेश होना चाहिए। प्राकृतिक आहार शरीर के लिए लाभदायी होता है। शक्कर का उपयोग और शराब का सेवन कम करना चाहिए। हल्दी, लहसुन, अलसी, अदरक, मेथी, दालचीनी, लाल मिर्च, चक्र फूल आदि में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। इसलिए इनका सेवन करते रहना चाहिए। किचन में उपलब्ध रहने वाली यह सामग्री काफी लाभदायी हैं।

मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा चकदह जिला कार्यालय में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा

मधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा चकदह इस्थित जिला कार्यालय मधुबनी में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा किया गया, साथ ही प्रखंड अध्यक्ष का नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुऐ जिला अध्यक्ष राघवेंद्र रमण ने कहाँ की एमएसयू छात्र और क्षेत्रों के मुदो को लेकर संघर्ष करता आ रहा है, अब संगठन को पंचायत स्तर से वार्ड स्तर तक लेकर कर जाना है। एमएसयू गाँव के अंतिम पंक्ति के लोगों के हक्क और अधिकार के लिए संघर्ष जारी रखेगा, साथ ही संगठन विस्तर को लेकर गाँव गाँव सदस्यता अभियान चलाने का जिला अध्यक्ष के द्वारा हर प्रखंड अध्यक्ष को निर्देश दिया गया।

इस बैठक के बाद मधुबनी नगर से मयंक विश्वास, रहिका प्रखंड से अफताब राही, पंडौल प्रखंड से नीतीश कुमार सिंह, राजनगर से अरबिंद कुमार, हरलाखी प्रखंड से अजय कुमार यादव को प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस बैठक में प्रियरंजन पांडेय, प्रवेश झा, जिला कॉलेज प्रभारी शशि कुमार सिंह, ऋषि कुमार, लाला जी के साथ दर्जनों एमएसयू के सेनानी उपस्थित हुये।

वार्षिकोत्सव के रूप में शतचंडी महायज्ञ का निर्णय, 1 मई से 9 मई तक होगी भव्य शतचंडी महायज्ञ

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के ललित लक्ष्मीपुर हाॅल्ट के समीप दीनानाथ गौशाला आश्रम परिसर में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाने के लिए विचार सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पंडित हृदयनाथ जी ने की। जिसमें सर्वसम्मति से वार्षिकोत्सव के रूप में शतंचडी महायज्ञ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जो ललित लक्ष्मीपुर हाॅल्ट के समीप दीनानाथ गौशाला आश्रम परिसर 01 मई से 09 मई 2022 तक भव्य आयोजन किया जायेगा।

इस दौरान कई प्रकार से सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, प्रवचन, संकीर्तन, हवन किया जायेगा, जिसमें आसपास सहित दूर-दराज के संत व श्रद्धालु भाग लेंगे। शतचंडी यज्ञ की सफलता को लेकर सर्वसम्मति से वासुकीनाथ झा को यज्ञ कमेटी का अध्यक्ष मनोनित किया गया। इसमें अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को सहयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर वासुकीनाथ झा, दिनेश साहु, अरूण कुमार मिश्र, सुशील यादव, अशोक कुमार यादव, भोला साहु, युवा समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार यादव, श्रवण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मनोज यादव को माकपा के जिला मंत्री बनाये जाने पर बधाई की तांता

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सकराढी गांव निवासी मनोज कुमार यादव माकपा का जिला मंत्री बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसके लिए धन्यवाद दिया।

जानकारी हो कि मनोज कुमार यादव पूर्व प्रमुख शीला देवी के पति हैं, और बिहार राज्य किसान सभा मधुबनी इकाई के मंत्री भी हैं। वहीं पार्टी के राज्य स्तरीय कार्यसमिती के सदस्य के साथ जिला सचिव मंडल के सदस्य भी हैं। पार्टी के कई पदों को भी सुशोभित कर चुके हैं। उनकी कर्मठ ईमानदार जुझारू गरीबों के लिए लड़ाई लड़ने वाले कार्यकर्ता माने जाते हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलित रहते हैं।

माकपा जिला मंत्री बनाए जाने पर पार्टी के जिला अध्यक्ष भोगेंद्र यादव, नरेश यादव, सुनील मिश्रा, राजद प्रखंड अध्यक्ष जय जय राम यादव, बेचन यादव, निवर्तमान विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, सुल्तान समसी, टेक नारायण यादव, पूर्व मुखिया घनश्याम ठाकुर, उदगार यादव, उमेश यादव, बाबूलाल महतो, अंचल मंत्री बिंदु यादव, पूर्व सरपंच राम प्रबोध यादव, बिजय यादव, हलखोरी यादव, अमोद कुमार झा, अरुण कुमार झा, पुरनी देवी, सुमित्रा देवी, ललित कुशवाहा सहित भारी संख्या में लोगों ने बधाई दी है।

युवा उप-मुखिया की नृशंस हत्या उपरांत लोगों ने दी श्रद्धांजलि, जल्द दोषियों को पकड़ने की मांग

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के दतुआर पंचायत के उप-मुखिया युवा नेता सोनू सिंह चौहान को सभी समाजिक कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से ब्रह्मदेव चंद्रकला अंतर महाविद्यालय में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी, जिसका संयुक्त नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह और सुमित सिंह द्वारा किया गया।प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगो ने स्थानीय ब्रह्मदेव चंद्रकला अंतर महाविद्यालय खजौली के परिसर में 2 मिनट का मौन रख कर सभी ने श्रद्धांजलि दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी संजय सिंह ने किया।उपस्थित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने एक स्वर में कहा कि प्रशासन इस घटना को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के ऊपर कठोर कार्रवाई कर अविलंब दोषियों का नाम सार्वजनिक करे, जिससे कि प्रशासन के ऊपर आम लोगों का भरोसा बढ़ोतरी के साथ में बरकरार रहे।

श्रद्धांजलि सभा में दतुआर पंचायत के मुखिया बबलू महतो, नेता शंभूनाथ ठाकुर, मोहन चौधरी देव शंकर सिंह उर्फ पिंकू, दतुआर पंचायत के पूर्व मुखिया राजद नेता श्याम सुंदर यादव, राणा नितिन सिंह, अनिश कुमार, बबलू सिंह, नितिन सिंह, सुमित सिंह, विवेक कुमार उर्फ गुटलु, अभिषेक कुमार मोनू, मुकेश यादव, अमित कुमार सिंह, शक्ति सिंह, अरुण यादव, संतोष सिंह, रामबाबू महतो, अमन कुमार सिंह, विक्रम सिंह, वरुण सिंह, ललन सिंह, रामेश्वर सिंह, युवा जदयू नेता अमरेश जायसवाल, रोहित सिंह, आयुष सिंह सहित कई लोग उपस्तिथ रहे।

फ़ीट इंडिया के तहत युवाओं का हुआ प्रशिक्षण, स्वास्थ्य रहने के लिए योग जरूरी

मधुबनी : जिले के खजौली में नेहरू युवा केन्द्र मधुबनी के तत्वावधन में युवा क्लब खजौली द्वारा सकारात्मक जीवन शैली और फिट इंडिया पर युवाओं के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को स्थानीय स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया।

इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि शंभू नाथ ठाकुर, विशिष्ट अतिथि कुंदन कुमार सिंह, मुकेश यादव, सुमित सिंह, निजी संगठन के अध्यक्ष राना नितिन सिंह, दिनेश राय, अरुण यादव द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।

इस अवसर श्री ठाकुर ने कहा कि हमें स्वास्थ्य रहने के लिए अपनी जीवन शैली में बदलाव लाना जरूरी है। प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व बिस्तर छोड़, दौड़ लगाने एवं व्यायाम करने से हम स्वस्थ रहेंगे और हमारा बुद्धि सकारात्मक रहेगा। वहीं आरएसएस के जिला धर्म जागरण प्रमुख दिनेश राय जी ने कहा कि प्रतिदिन योग करने से शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्नचित रहता है।

जबकि एनवाईके के सलाहकार समिति सदस्य कुंदन सिंह ने कहा कि करे योग रहे निरोग। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर अनीश कुमार, सुरेश सिंह, मोहन चौधरी, सुरेश यादव, मुन्ना कुमार, संजीव कुमार, सुहानी सिंह, आस्था सिंह, पल्लवी कुमारी, निधि प्रिया आदि उपस्थित थे।

दिशा मधुबनी की बैठक का हुआ आयोजन

मधुबनी : रामप्रीत मंडल, लोकसभा सदस्य की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मधुबनी के तत्वावधान में जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति, दिशा, मधुबनी की बैठक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मधुबनी परिसर स्थित विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई।इस बैठक के दौरान जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की गई। जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, मनरेगा, आवास, पेंशन, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, विद्युत आदि जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे।

रामप्रीत मंडल, लोकसभा सदस्य सह अध्यक्ष, जिला अनुश्रवण समिति (दिशा) के अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद बैठक की शुरुआत करते हुए अमित कुमार, भा.प्र.से. सदस्य सचिव, दिशा सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय पर की गई कारवाई के बारे में जानकारी दी गई। इसमें प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना, प्रधान मंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना, सामुदायिक शौचालयों के रख रखाव, नए बायपास सड़कों के निर्माण, पुरानी सड़कों का रखरखाव, सड़कों पर पुल पुलिया निर्माण, योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन करने वाली एजेंसी को पुरस्कृत करना व अकारण विलंब कर सरकारी राशि के दुरुपयोग करने वाली एजेंसी पर कड़े कदम उठाए जाने आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर न केवल कार्य प्रगति की समीक्षा की गई बल्कि गंभीर और सारगर्भित चर्चा भी की गई।

तदनुरूप सदन में उपस्थित सदस्यों द्वारा बारी बारी से विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिसे कलमबद्ध कर कार्य आरंभ करने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।बैठक के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अशोक कुमार यादव, उपाध्यक्ष, दिशा सह लोकसभा सदस्य ने कहा कि कोरोना की दुरूह परिस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जिलाधिकारी, मधुबनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त जिला प्रशासन ने जिस प्रकार बेहतर भूमिका अदा की है, इसके लिए ये धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनप्रतिनिधि अथवा सरकारी लोक सेवक सभी जनता के सेवक हैं। ऐसे में ये सभी लोग यदि जिम्मेवारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, तो जिले की दशा दिशा में अपेक्षित सुधार लाया जा सकता है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बैठक संपन्न हुई, अब निर्णयों पर क्रियान्वयन की आवश्यकता है, ताकि जनता को इनसे मिलने वाले लाभ को सुनिश्चित किया जा सके।उक्त बैठक में शीला मंडल, माननीय परिवहन मंत्री, बिहार सरकार, समीर महासेठ, सदस्य, बिहार विधान सभा, सुधांशु शेखर, सदस्य, बिहार विधान सभा, बिंदु गुलाब यादव, अध्यक्ष, जिला परिषद, मधुबनी, विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी सहित नगर पंचायतों के मुख्य पार्षदगण, पंचायत समितियों के प्रमुखगण, जिला परिषद, मधुबनी के सदस्यगण एवं जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।

कार एवं बाइक की टक्कर मे दुकान क्षतिग्रस्त, बाइक सवार घायल

मधुबनी : नगर के लहेरियागंज मे स्थित पेट्रोल पंप के पास कार एवं बाइक की टक्कर मे मुर्गी फार्म चला रहे एक युवक की लकड़ीनुमा दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। वही बाइक सवार के घायल होने की जानकारी मिली है, जिसे कार वाले चालक के द्वारा ईलाज के लिए किसी निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया की बाइक सवार को बचाने के क्रम मे कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मारते हूए संचालित मुर्गी फार्म की लकड़ीनुमा दुकान मे भी टक्कर मार दी, जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गया है। संयोगवश दुकान मे कोई व्यक्ति नही था, नही तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती है। टक्कर के कारण बाइक एवं कार दोनो भी क्षतिग्रस्त है। कार चालक सुरक्षित है, उनके द्वारा घायल चालक का ईलाज कराने के लिए किसी निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया गया है।

हत्या के आरोपियो की गिरफ्तारी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन

मधुबनी : समाहरणालय के सामने हत्या के आरोपियो की गिरफ्तारी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पीड़िता रीता देवी के साथ सैकडो ग्रामीणो ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे समाहरणालय के सामने की मुख्य सड़क का आवागमन कुछ देर के लिए ठप हो गया। इस मौके पर मधुबनी नगर थाना की पुलिस मौजूद दिखी। प्रदर्शनकारी द्वारा अपनी मांगो के लिए एसपी से वार्ता करने की मांग की जा रही थी। प्रदर्शनकारियों द्वारा नगर थानाध्यक्ष द्वारा एसपी से वार्ता कराए जाने के आश्वासन पर सड़क जाम एवं विरोध-प्रदर्शन समाप्त किया गया।

मामला बाबूबरही थाना के अन्तर्गत भूपट्टी गाँव का है। इस संबंध मे बाबूबरही थाना अन्तर्गत बरुआर गाँव निवासी पीड़िता मृतक कृष्णदेव सहनी की पत्नी रीता देवी ने अपर समाहर्ता को आवेदन देकर इंसाफ की मांग की है। आवेदन मे रीता देवी ने लिखा है की मेरे पति कृष्णदेव सहनी भूपट्टी निवासी अपने जीजा दिलचंद सहनी के यहाँ रहकर मछली पालन का व्यवसाय कर रहा था। दिनांक 5जनवरी को रात मे मेरे पति कोसी नहर के बगल मे हैचरी की रखवाली कर रहा था, की चार चक्का गाड़ी से मेरे द्वारा दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त द्वारा मेरे पति का अपहरण कर लिया गया। पति के खोज-खबर करने के बाद पता नही चलने पर बाबूबरही थाना मे सनहा दर्ज कराई थी।

अपहरण के चार दिन बाद हेचरी से मेरे पति की लाश बरामद की गई थी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी पीड़िता रीता देवी ने हत्या के आरोपियो पर दबंग एवं राजनीतिक पहुंच का आरोप लगाते हूए हत्यारे की गिरफ्तारी एवं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग की है।

झंझारपुर आर०एस० क्षेत्र में जलजमाव के स्थायी निदान हेतु बैठक सम्पन्न, जल्द निदान सम्भव

मधुबनी : जिला समाहरणालय, में झंझारपुर आर०एस० क्षेत्र में जलजमाव के स्थायी समाधान हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक आयोजित हुआ। इस बैठक में सम्बंधित अभियन्तागण व प्रशासनिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में झंझारपुर स्टेशन क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष हो रहे जलजमाव की विकट स्थिति व उनके स्थायी निदान के विभिन्न विकल्पों पर गम्भीरता से चर्चा हुई, साथ ही जिला पदाधिकारी ने इस समस्या के समाधान के दृष्टिगत सम्बंधित पदाधिकारियों व अभियंताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपा।

इस बात पर प्रसन्नता जताते हुए स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा कि जिला पदाधिकारी ने मुझे भरोसा दिलाया है कि वह अगली बरसात से पहले ही इस समस्या का स्थायी निदान सुनिश्चित करेंगे व जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नही होने देंगे। बता दें कि वर्षों से ये क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त रहा है, और यहाँ के लोगों को वर्षों से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है।

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की अहम बैठक, निजी विद्यालयो की परेशानी दूर करने के लिए सीएम को लिखा पत्र

मधुबनी : नगर के सप्ताह मे स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के परिसर मे मधुबनी जिला प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष देवानंद झा की अध्यक्षता मे हुई, जिसमे एपीओ हूलास राम सहित कई स्कूल के संचालकों ने भाग लिया। बैठक मे निजी स्कूल की परेशानी को लेकर कई मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की गई।

मधुबनी जिला प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष देवानंद झा द्वारा निजी विद्यालयो की परेशानी दूर करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। एसोसिएशन द्वारा आवश्यक कारवाई हेतु इस पत्र की प्रतिलिपि कई वरीय अधिकारियो को प्रेषित किया गया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार के नाम लिखे पत्र मे लिखा है की कोविड-19 एक मानवीय त्रासदी है। कोविड-19 से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा उठाए गए सुरक्षात्मक उपायों और विद्यालयों के बंद होने से बच्चों की गतिशीलता दुष्प्रभावित हुई है और उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। यूनिसेफ सरीखी अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के शोध अध्ययन से पता चलता है की समयानुसार उनका समुचित शारीरिक और मानसिक विकास अवरुद्ध हुआ है और साथ ही उनकी शिक्षा प्रभावित हुई है। कोविड-19 के घटते संक्रमन दर को देखते हुए विद्यालयों को खोलने का निर्णय के आदेश का हम हार्दिक रूप से स्वागत करते है। यह बच्चों के सर्वोत्तम हित संरक्षण हेतु राज्य सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।

महाशय, निजी विद्यालयों के खुलने के बाद भी कई कारणों से बच्चों का पठन-पाठन अवरुद्ध हो रहा है, जिसका सविस्तार वर्णन मैं आपके समक्ष सम्यक निदान हेतु रख रहा हूँ और उसका निदान किए जाने का अनुरोध करता हूँ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के प्रावधानों के अनुसार 6-14 वर्ष आयुवर्ग के कक्षा 1 से 8 वीं तक 25% बच्चों का शिक्षण मद मे सरकार द्वारा देय राशि वर्षों से विलंबित है, जिसका अविलंब भुगतान किया जाय। वित्तीय संकट से जूझ रहे निजी विद्यालयों को विभिन्न आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है।

माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं के दौरान निजी विद्यालयों के भवन और विभिन्न संसाधनों यथा बिजली, पानी, उपस्कर इत्यादि पर जिला प्रशासन द्वारा जबरदस्ती दखल-कब्जा कर लिया जाता है, जिससे बच्चों की शिक्षा तो बाधित होती ही है, साथ ही निजी विद्यालयों को विभिन्न आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। सरकार इन नुकसान की भरपाई करे, साथ ही परीक्षावधि के दौरान शिक्षकों के वेतन की भुगतान सरकार द्वारा की जाय।सरकारी विद्यालयों की तरह निजी विद्यालयों को भी समग्र शिक्षा के तहत वर्ग 9 और 10 तक के लिए अपग्रेड करने हेतु प्रावधान बनाया जाय।

कोविड-19 त्रासदी के कारण विद्यालय बंदी अवधि हेतु सभी प्रकार के सरकारी टैक्स को माफ किया जाय। कोविड-19 त्रासदी के कारण विद्यालय बंदी के कारण बहुत सारे निजी विद्यालय आर्थिक रूप से जर्जर हो गए हैं। उन्हे विशेष आर्थिक पैकेज देकर पुनर्वासित किया जाय। सरकारी विद्यालयों मे प्रति बच्चा प्रतिमाह खर्च के आधार पर प्रत्येक निजी विद्यालयों को उसके बच्चों की संख्या के अनुसार विद्यालय खाता मे एक वर्ष का विशेष आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराया जाय।

कोविड-19 के कारण विद्यालय बंदी के कारण विद्यालय मे बहुत सारे अनामांकित बच्चों और ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः विद्यालय मे वापस लाया जाय। इस कार्य मे हमारा एसोसिएशन भी मदद करेगा। कोविड-19 के कारण विद्यालय बंदी के कारण विद्यालय मे बहुत सारे अनामांकित बच्चों और ड्रॉप आउट बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण छूट रहा है। यह विचारणीय प्रश्न है। हमारा एसोसिएशन उन बच्चों को विद्यालय मे वापस लाने मे मदद तो करेगा ही, साथ ही उनके टीकाकरण को भी सुनिश्चित कराएगा। हम यूनाइटेड यूनिसेफ बिहार इंटर एजेंसी ग्रूप के सहयोगी सदस्य हैं, और उनका सहयोग भी हमें प्राप्त है।

अनामांकित और ड्रॉप आउट बच्चे सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। महाशय, सविनय अनुरोध है की उपरोक्त मांगों पर सदविचार करते हुए निजी विद्यालयों की इन जायज मांगों को अपनी स्वीकृति प्रदान करेंगे। एसोसिएशन की इस बैठक मे अध्यक्ष देवानंद झा, गुड्डू सिंह जिला सचिव, एसएम लाल संरक्षक, मोहम्मद शमीम रजा, डॉक्टर किशोर कुमार, पवन कुमार महतो, कर्णेश्वर कुमार करण, मनोज महतो, कमलेश झा, मनोज कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, मनीष कुमार, मनोज कुमार, मनमोहन मिश्रा, विकास कुमार, अतुल कुमार झा, सुभाष अनंत एवं डी.पी. कर्ण, जिला समन्वयक, यूनिसेफ-बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप के साथ कई अन्य मौजूद रहे।

जल संसाधन मंत्री द्वारा मिथिला हाट की भौतिक विकास समीक्षा की गई

मधुबनी : संजय कुमार झा, मंत्री, जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार जिले के झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत अररिया संग्राम ग्राम में निर्माणाधीन मिथिला हाट के भौतिक संरचना के विकास की समीक्षा करने कार्यस्थल पर पंहुचे। उक्त स्थल पर आदित्य लाल दास, पूर्व मुख्य सचिव, आंध्र प्रदेश, डॉ० एस.एम. सुबहानी, टाउन प्लानर, रामाशंकर द्विवेदी, मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निसरण, जल संसाधन विभाग, समस्तीपुर, आर्किटेक्ट विवेक रंजन, आदर्श कुमार सिंह के साथ साथ नगर विकास को गहराई से समझने वाले अन्य प्रखर नीतिकार भी मौजूद थे।

बताते चलें कि बिहार सरकार द्वारा नगरों के विकास के माध्यम से अनेक जगहों का चयन कर विकसित किए जाने की योजना है। इसमें मधुबनी जिले के कई स्थल हैं, जिनमें झंझारपुर और आसपास के क्षेत्र भी हैं। इस योजना का मकसद सांकृतिक रूप से समृद्ध जगहों पर पर्यटन की संभावनाओं का विकास कर स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे मिथिला हाट के रूप में विकसित किए जा रहे उक्त स्थल पर न केवल मधुबनी बल्कि सम्पूर्ण मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को सफलतापूर्वक प्रकटित करने की योजना है। इसके लिए पूरे परिसर में पांच क्लस्टर ब्लॉक बनाए गए हैं, जिनमें क्षेत्र की लोक संस्कृति की झलक देखी जा सकती है।

एक ब्लॉक के अंतर्गत स्थानीय हस्तकलाओं पर आधारित दस दुकानें आवंटित की जाएंगी। परिसर में एक बड़े ओपन एयर थियेटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके माध्यम से नियमित तौर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा। इसके सामने अवस्थित बड़की तालाब की मनोरम छटा मन को शांति प्रदान करेगी। तालाब के चारो तरफ से इस प्रकार घाटों का निर्माण करवाया जा रहा है, जिससे पर्यटक यहां आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों एवं मनोरम दृश्यों को देखते हुए बैठ कर समय बिता सकें। यहां पुरुष एवं महिला प्रसाधन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाए जाने के लिए अलग से ब्लॉक बनाए गए हैं।

यहां समुचित तकनीकी युक्त प्रशासनिक भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। साथ ही साथ कलाकारों को भी आवासन की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए भवन निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को स्थानीय लजीज व्यंजन परोसे जाने के उद्देश्य से फूड कोर्ट का भी निर्माण किया गया है। इतना ही नहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए भी पर्याप्त साधन उपलब्ध करवाए जायेंगे।

मिथिला हाट के अंतर्गत उपलब्ध करवाए जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के सुचारू क्रियान्वयन एवं देख-रेख के लिए भी इस समीक्षा कार्यक्रम में व्यापक चर्चा की गई। मंत्री द्वारा स्पष्ट किया गया कि क्षेत्र के लोग बड़े लगनशील हैं। सरकार की योजना के तहत व्यापक जनहित को देखते हुए दक्ष लोक कलाकारों के साथ साथ अन्य श्रमशील लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा। उक्त अवसर पर अररिया संग्राम व आस पास के क्षेत्र के लोग भी उपस्थित थे, जिनमें मिथिला हाट को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

406 करोड़ से निर्माणाधीन कमला बराज परियोजना का स्थल निरीक्षण विभागीय मंत्री ने किया

मधुबनी : बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने आज भारत-नेपाल के बीच बहने वाली कमला नदी के तटबन्धो को जोड़ने के कार्य का कार्यारम्भ का निरीक्षण किया। 16 करोड़ की परियोजना के तहत 1800 मीटर दूरी में बनेगा दोनों तटबंध भारतीय भू-भाग के कमला दाएं व बाएं भाग के तटबंध नेपाली भाग में बने तटबंधों से जुड़ेंगे।

तटबंधों के दायरे में नदी का पानी बहने से बाढ़ व सिंचाई में मिलेगी राहत। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब जयनगर में भारतीय भू-भाग में निर्मित कमला बलान बायां एवं दायां तटबंधों को नेपाल भू-भाग में निर्मित कमला बलान बायां एवं दायां तटबंधों से जोड़ने का कार्यारंभ किया गया है। इस कार्य से भारत-नेपाल सीमा पर कुल करीब 28 हजार हेक्टेयर क्षेत्र और 50 हजार से अधिक आबादी को बाढ़ से मुक्ति मिलेगी।

बता दें कि कुछ महीनों पहले ही बिहार सीएम नीतीश कुमार ने दिसंबर 2021 में जयनगर जाकर इसका कार्यारंभ किया था। इस बराज से 29,559 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा सुनिश्चित होगी, और बड़ी आबादी को बाढ़ से राहत मिलेगी। इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा, नगर अध्यक्ष राजकुमार साह, अरविंद तिवारी, शम्भू गुप्ता, संतोष साह, हीरा मांझी, बब्लू राउत, रंजीत गुप्ता,, युवा नेता विवेक ठाकुर, अमरेश झा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत एनडीए के दर्जनों नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट