12 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

गर्भवती महिला और उसके पति की घर में घुसकर की मारपीट

नवादा : जिले के नरहट थाना के सकरपुरा गांव में एक गर्भवती महिला और उसके पति को जमकर पीटा। मारपीट में गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नरहट थाना के सकरपुरा गांव में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां, एक आठ महीने की गर्भवती महिला के साथ दबंगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की है, इतना ही नहीं दबंगों ने उसके पति को भी पीटा।

swatva

बताया जाता है कि महिला के साथ मारपीट की घटना के बाद समझौता कराने आए मुखिया ने इलाज के नाम पर पीड़ित परिजनों को 11 हजार रुपये देकर वीडियो बनाया और फिर वापस पैसा छीन लिया। जिसके बाद पीड़ित परिजनों में काफी आक्रोश है।

महिला के पति प्रहलाद पासवान ने बताया कि, हम अपने साइकिल से सामान लाने जा रहे थे, तभी गांव के बिरजू राजवंशी, सनोज कुमार, मनोज कुमार, सुजीत कुमार, गुटका राजवंशी ने मुझे रोका और मेरी साइकिल मुझसे मांगने लगे।साइकिल देने से इनकार किया तो उनलोगों ने मुझे रास्ते में पीटा और इसके बाद उन लोगों ने घर में घुसकर मेरी गर्भवती पत्नी काजल कुमारी को भी पेट में मारा, जिससे मेरी पत्नी की हालत खराब हो गई।

बता दें मारपीट की घटना के बाद गर्भवती महिला और उसका पति सदर अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ित दंपत्ति ने इस बाबत नरहट थाने में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की मांग के साथ दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।

डीएम ने कोविड की तैयारियों की जनप्रतिनिधियों को दी जानकारियां

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद , विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कॉविड 19 की रोकथाम के संबंध में अब तक की गई तैयारियों से संबंधित महत्वपूर्ण वर्चुअल मीटिंग की।

उन्होंने अब तक के तीसरी लहर की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों के संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों को फीडबैक दिया। उन्होंने कहा कि प्रथम और द्वितीय लहर में माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा बेहतर सहयोग और सुझाव दिया गया था। तीसरी लहर के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। अभी तक जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 175 है। अभी तक की टोटल सैंपल 16 लाख 72 हजार की जांच की गई थी, जिसमें 09 हजार 155 केस पॉजिटिव पाए गए थे। कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 08 हजार 926 है। कुल 255 व्यक्ति की मृत्यु हुई थी।

माइक्रो कंटेंटमेंट अभी 99 बनाए गए हैं, जिले का पॉजिटिविटी रेट 0.41 प्रतिशत है। जबकि स्वस्थ होने का दर 98.06 प्रतिशत है जो अन्य जिलों से अधिक है। ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या 386 है, ऑक्सीजन बी. टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर संख्या 1399 है। जिले में वेंटीलेटर्स की संख्या 6 है जो सभी कार्यरत है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की संख्या 420 है।

01 जनवरी 2022 को पॉजिटिव ई गेट ए 0.7 प्रतिशत था जो 10 जनवरी 2022 को बढ़कर 2.4 4 प्रतिशत हो गया है ।जांच के संबंध में बताया गया कि आरटी पीसीआर से 12 हजार 800 जांच की गई जिसमें 64 पॉजीटिव पाए गए ट्रू नेट के माध्यम से 900 सैंपल की जांच की गई जिसमें 59 पॉजिटव और एंटीजन के माध्यम से 22986 जांच की गई जिसमें 84 मरीज पॉजिटिव पाए गए। सबसे अधिक सक्रिय मरीजों की संख्या नवादा सदर प्रखंड में जहां 77 हैं । सबसे कम मेसकौर में जहां कि अभी 0 संक्रमित मरीजों की संख्या है।

नरहट और सिरदला में दो-दो संक्रमित मरीज हैं। 08 जनवरी 2022 को टीकाकरण की स्थिति प्रथम डोज 1302859 एवं दूसरा डोज 921760 व्यक्तियों को दिया गया है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में न्यूनतम 10-10 बेड की व्यवस्था सुसज्जित ढंग से व्यवस्थित किया गया है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

बिहार सरकार के द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन की 12000 प्रति उपलब्ध कराई गई थी जिसको विभिन्न समाचार पत्रों के हॉकर के माध्यम से सभी हैंड बुक का वितरण करा दिया गया है। इसमे कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए संबंधी अहम जानकारियां दी गई है। इसमें टेलीमेडिसिन सेवा एवं संजीवनी मोबाइल एप के बारे में भी बताया गया है। घर पर किन-किन दवाओं का सेवन करने की विधि के बारे में भी जिक्र है। घर पर कोविड-19 से बचाव के लिए कौन-कौन दवा किस किस प्रकार ले सकते हैं, भी हैंड बुक में जिक्र है। आहार और और सलाह के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। कोविड-19 के फैलने से रोकने के बारे में विधि का भी जिक्र है।

इस समय 73 संक्रमित व्यक्ति का होम आइसोलेसन में इलाज हो रहा है। सभी को मेडिकल किट दे दिया गया है। मेडिकल हेल्प लाइन के बारे से उनके स्वास्थ्य की जानकारी पल पल ली जा रही है। पूर्व में आइसोलेशन की अवधि 10 दिन थी जिसको अब घटाकर 7 दिन कर दिया गया है 7 दिनों के बाद, यदि 3 दिन तक कोई बुखार नहीं आता है तो वह स्वस्थ हो जाते हैं। यदि किसी व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण है तो अवश्य जांच कराएं।

सभी माननीय सांसद महोदय एवं माननीय विधायक से उनको भी तीसरी लहर से निपटने के लिए राय और सुझाव भी मांगा गया। चंदन कुमार सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग मार्केटिंग करने नवादा आते हैं। यहां पर मास्को का सघन निगरानी किया जाए। मास्क के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया जाए। हम लोग जिला प्रशासन का बेहतर सहयोग करेंगे।

विधायक महोदय के द्वारा भी कई आवश्यक सुझाव दिया गया। 162 व्यक्ति मृत्यु उपरांत उनके निकटतम संबंधी को चार 04 लाख उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावे माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 50,000 की राशि भी निकटतम परिवार को सुलभ करा दी गई है।

विकास कार्यों के बारे में जिला अधिकारी ने बताया कि एन.एच. 31 का काम तेजी से चल रहा है। 54 किलोमीटर सड़क नवादा में पड़ता है। जिला अधिकारी के द्वारा मोतनाजे का कल निरीक्षण किया गया था। 17 किलोमीटर का पाइप लाइन नवादा जिले में लगाया जाएगा, जिस पर अभी 12 किलोमीटर का काम बाकी रह गया है। फरवरी 2022 तक पाइप बिछाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

एन.एच. 82 और एस.एच. 82 के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इसका कार्य चल रहा है। जनप्रतिनिधियों को बताया गया इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार हो गया है। हैंड ओवर की प्रक्रिया चल रही है। ओबीसी के छात्रावास भी तैयार हो चुका है। इसके अलावा एससी और एसटी का हॉस्टल भी बन रहा है। ओबीसी के द्वारा बनाया गया है विकास कार्यों में भी गई है, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। धान अधिप्राप्ति के बारे में बताया गया कि 60,000 मेट्रिक टन धान का किया गया है जिसमें से सात हजार मैट्रिक टन का सीएमआर प्राप्त हो चुका है।

6000 किसानों से अब तक धान क्रय किया गया जिसमें 85 प्रतिशत किसानों को भुगतान भी किया जा चुका है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों को किसी पक्ष से तंग तबाह किया जाता है और ध्यान नहीं दिया जाता है तो सीधे जिलाधिकारी को संज्ञान में ला सकते हैं। 24 घंटे के अंदर जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित है।

चेक पोस्ट रजौली के बारे में बताया गया है कि 10 सीसीटी कैमरा के माध्यम से 24 घंटे सभी गाडि़यों की जांच की जा रही है इसके अलावे विभाग के द्वारा भी एक विशेष सीसीटीवी कैमरा लगा गया जिसकी निगरानी पटना से की जा रही है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी को निर्देश दिया कि प्राइवेट विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर टीकाकरण की गति में तेजी लाएं 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को यथाशीघ्र टीकाकरण पूर्ण करना सुनिश्चित करें इसके लिए जिलाधिकारी ने कई निर्देश दिया।

वर्चुअल मीटिंग में श्रीमती अरुणा देवी विधायिका वारसलीगंज, मोहम्मद कामरान विधायक गोविंदपुर, श्री प्रकाश वीर विधायक रजौली, श्रीमती विभा देवी विधायिका नवादा के प्रतिनिधि श्री राकेश कुमार, श्रीमती नीतू कुमारी विधायिका हिसुआ, श्रीमती पुष्पा देवी माननीय अध्यक्षा नवादा, श्रीमती निशा कुमारी उपाध्यक्ष जिला परिषद, राजीव कुमार डीआईओ, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, डॉक्टर अशोक कुमार डीआईओ के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आईसीडीएस की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में आईसीडीएस की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में उन्होंने बताया कि कन्या उत्थान योजना के तहत अधिक से अधिक महिलाओ को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। पोषण ट्रैकिंग का मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। 14 परियोजनाओं में सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी की 14 केस लंबित है।

जिला में आईसीडीएस की स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों की कुल संख्या 2663 है, जिसमें कार्यरत 2484 है। आंगनबाड़ी का केंद्र 986 है। जिले में 950 केंद्र किराए के भवन में संचालित है। सरकारी स्कूल में 80 एवं अन्य सरकारी भवन में 453 संचालित किए जा रहे हैं। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कुमारी रिता सिंहा, सभी सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।

बीच सड़क पलटी पिकअप से शराब की लूट

नवादा : मंगलवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के नवादा-गया रोड पर सद्भावना चौक के पास शराब से लदी एक पिकअप वैन बीच सड़क पर पलट गई। पलटने से पिकअप में भरी कई कार्टन शराब की बोतलें गिरकर बिखर गईं। इसके बाद रास्ते से आ-जा रहे लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई। जिसे जितना हाथ लगा, उतनी बोतलें लेकर फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची और बाकी बची शराब को जब्त किया।

नगर थाना की पुलिस ने बाकी बची शराब को किया जब्त

जानकारी के अनुसार पिकअप वैन (BR-46G-1900) गया की तरफ से नवादा आ रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इसमें भूंजे से भरे बोरों के बीच शराब के कार्टन थे। गाड़ी पलटने के बाद शराब के कार्टन भी जमीन पर गिर गए।

शराब देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। देखते ही देखते लूटने की होड़ मच गई। इस दौरान लोगों ने कई कार्टन शराब लूट लिए और लेकर अपनी घरों की तरफ भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी पलटने के बाद चालक समेत उसमें मौजूद अन्य लोग भाग निकले। पुलिस फिलहाल शराब लूटने वालों की तलाश में जुट गई है। जब्त शराब की मात्रा के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

शराब भट्ठी ध्वस्त, 10 लीटर शराब बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने देर रात करीब दो बजे सनोखरा गांव में छापामारी कर शराब भट्ठी ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सनोखरा गांव में अबैध शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में दो बजे रात में की गयी छापामारी में शराब भट्ठी ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में बिक्री के लिए रखे 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। शराब निर्माण के लिये फुलाये जा रहे करीब 200 किलोग्राम महुआ को बहा दिया गया। उपकरणों को जप्त कर थाना लाया गया है। पुलिस वाहन को आते देख शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहा। धंधेबाज की पहचान कर उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं।

3 दिनों पूर्व अगवा किशोरी बरामद

नवादा : नगर थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया गया। ऐसा पुलिस की दबिश के कारण हुआ। किशोरी का 09 जनवरी की रात उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह दवा लेने घर से बाजार जा रही थी। असमाजिक तत्वों द्वारा शहर के गोपाल नगर से अगवा कर लिया गया था।परिजनों ने सद्भावना चौक से अगवा करने के आरोपित एक युवक चौधरी नगर निवासी बबलू कुमार को पूर्व में ही पकड़ कर पुलिस को सौप दिया था।

बरामद किशोरी को बयान के लिए व्यवहार न्यायालय ले जाया गया है। न्यायालय के आदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। दूसरी ओर पांच दिनों पूर्व नगर के लोहानीबिगहा गांव से अपहृत अंशु को बरामद करने में अबतक पुलिस विफल रही है। चालक सुनील कुमार यादव अबतक बरामदगी नहीं होने से परेशान है।

शराब लूट मामले में युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, अन्य की तलाश जारी

नवादा : उत्पाद विभाग की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के चौधरी नगर से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात्रि सद्भावना चौक पर शराब लदी पलटी पिकअप वाहन से शराब लूटा था जिसे पुलिस ने चौधरी नगर से शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के ग्राम राजन निवासी प्रयाग चौधरी का पुत्र सत्येंद्र चौधरी के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात्रि सद्भावना चौक पर शराब लदी पिकअप वाहन पलटने के बाद शराब लूट ली गयी थी जिसे पुलिस ने चौधरी नगर से शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। शेष लोगों की तलाश जारी है।

घर के आगे खड़ी अपाची बाइक की हुई चोरी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के शिव नगर मोहल्ले से घर के आगे खड़ी अपाची बाइक BR 27Q 3624 को बाइक चोर दिनदहाड़े अपने साथ लेकर वेखौफ़ चंपत हो गया।

घटना से हताश पीड़ित युवक चंदन कुमार ने घर के आगे खड़ी बाइक चोरी की शिकायत नगर थाना में दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बता दें नगर में इस प्रकार की घटना आम हो गयी है। आये दिन किसी न किसी मुहल्ले में बाईक से लेकर चारपहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ले रही है। बावजूद चोरी की घटना थमने के बजाय बढता जा रहा है।

झारखंड में रेल हादसे में बलिया बुजुर्ग गांव के रेलकर्मी की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के बलिया बुजुर्ग गांव क युवक की मौत झारखंड के बरकाकाना- बरवाडीह रेलखंड पर ट्राली और इंजन के टक्कर में हो गई।

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलिया बुजुर्ग गांव के जनक प्रसाद का पुत्र निरंजन कुमार ग्रुप डी में पीडब्लयूआई कर्मी था। मैकलुस्किगंज-निद्रां स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर ट्राली और मेंटनेस इंजन के बीच टक्कर में उक्त कर्मी की मौत घटनास्थल पर हो गई। मौत की खबर सुनते ही पारिवार वालों में कोहराम मच गया।

सूचना के बाद परिवारवाले घटनास्थल पर पहुंचकर शव को लेकर बलिया बुजुर्ग गांव पहुंचे। शव के गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। पूर्व मुखिया बिनी कुमारी, कारु माली, अरविंद यादव, डीलर श्याम सुंदर यादव, सतीश सिंह, सरोज सिंह आदि ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।

नगर में ओले गिरने से फसलों को जबर्दस्त नुकसान

नवादा : नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में संध्या करीब सवा चार बजे मकर संक्रांति के पूर्व बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है। तेज हवा के साथ पानी के साथ ओले गिरने से बाजार में सन्नाटा छा गया । ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार खरीदारी करने आये लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी।

ओलावृष्टि से खेतों में लगे दलहन चना, मसूर व आलू फसलों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है। आलू खेतों में सङने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। गेहूं को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंचने के आसार नजर आ रहे हैं। ओलावृष्टि व दो दिनों की बारिश के बाद ठंड व कनकनी में बृद्धि की संभावना है। ठंड का सर्वाधिक प्रभाव बच्चों व बुजुर्गों पर पङना तय माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here