12 फ़रवरी : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

ट्रेन की चपेट आने से एक शिक्षक घायल

आरा : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन की चपेट में आने से एक शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया। उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घायल शिक्षक नवादा थानान्तर्गत सर्किट हाउस न्यू कॉलोनी पकड़ी वार्ड नंबर-15 निवासी रामायण दूबे के 55 वर्षीय पुत्र अवध बिहारी पांडेय है। वे भोजपुर के गनौली गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं। अवध बिहारी पांडेय ने बताया कि वे अपनी पत्नी कमला पांडेय के साथ अपने चचेरे भाई शालिग्राम दूबे के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बक्सर जा रहे थे।

आरा रेलवे स्टेशन पर उन्होंने अपनी पत्नी को प्लेटफार्म नंबर 2पर भेज कर अपनी मोटरसाइकिल स्टैंड पर लगाने चले गए| इसी बीच ट्रेन आने पर उनकी पत्नी ट्रेन पर चढ़ गई और ट्रेन चल पड़ी| स्टैंड में बाइक लगाने के बाद वे चलती ट्रेन पर चढ़ने लगे तभी उसका पैर फिसल गया और वे ट्रेन के नीचे जा गिरा। करीब 40 सेकेंड तक वे ट्रेन के नीचे ही रहे और पूरी ट्रेन गुजर जाने के बाद उसे रेल पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। इस हादसे में जख्मी शिक्षक का बायां पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया है।

swatva

अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अंचलाधिकारी का पुतला फूंका

आरा : सरदार पटेल बस पड़ाव आरा के नजदीक क्रांति पार्क वाली गली में सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने के विरोध में स्थानीय मोहल्ले वासियों ने अंचलाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया.इसके बाद अंचलाधिकारी का पुतला फूंका गया। मौके पर सभा भी हुई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकारी जमीन पर भू माफिया कब्जा करना चाहते हैं और इसमें अंचल अधिकारी सहयोग कर रहे हैं। विरोध करने पर स्थानीय वार्ड पार्षद को थाने में बंद कर दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की भू माफियाओं के साथ सांठगांठ है।

संबंधित जमीन पर सामुदायिक भवन बनना है.नगर निगम की ओर से सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है जमीन की दोबारा मापी कराने के लिए जिलाधिकारी एसडीओ एवं अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया है.इसके बावजूद अंचलाधिकारी जमीन की दोबारा मापी कराने को लेकर तैयार नहीं हो रहे हैं.वक्ताओं ने नवादा थाना प्रभारी की भूमिका पर भी सवाल उठाया.इस मौके पर माले नेता राजू यादव, क़यामुद्दीन अंसारी, दिलराज प्रीतम,वार्ड पार्षद सुखदेव कुमार, महिला नेता शोभा मंडल ,राजू प्रसाद ,पूर्व वार्ड पार्षद सुधा एवं अन्य मौजूद थे.

छेड़खानी के आरोपी में आरोपित को जेल

आरा : भोजपुर जिला के शाहपुर थानान्तर्गत करनामेंपुर ओपी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सात वर्षीया बच्ची के साथ छेड़खानी के आरोप में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। करनामेपुर ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार के दिन ओपी क्षेत्र के एक गांव के सात वर्षीया बच्ची के साथ गांव के ही नाबालिग लड़के ने अपने खेत में मवेशियों के लिए घास लेने गयी छेड़खानी की गई थी।

जिसको लेकर पीड़िता के दादा ने गांव के ही लड़के पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। ओपी प्रभारी द्वारा केस दर्ज कर कांड को महिला थाना के हवाले कर दिया गया था। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|

भोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा चार दिवसीय एक्पो का आयोजन

आरा : भोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 मार्च को आरा रमना मैदान में इस चार दिवसीय एक्पो का आयोजन किया गया है| भोजपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आदित्य विजय जैन ने बताया कि भोजपुर जिला शुरू से ही कृषि प्रधान जिला होने के साथ-साथ शिक्षा एवं उद्योग के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यहाँ टेक्सटाईल मिल, लालटेन कारखाना, हस्त-करपा उद्योग के साथ-साथ राईस मिल एवं कोल्ड स्टोरेज बड़ी संख्या में हुआ करते थे। परन्तु उद्यमियों को प्रोत्साहन नही मिलने के कारण उद्योगपति यहाँ से पलायन करने लगे।

पिछले कुछ वर्षों में अपने जिला ही नहीं पूरे राज्य में औद्योगिक महौल बन रहा है। जिससे जिले के युवक-युवतियों में उद्योग स्थापना के प्रति जागरूकता लाने एवं सरकार द्वारा प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी देने के उद्देश्य से व्यापार-उद्योग की स्थानीय शीर्ष प्रतिनिधि संस्था भोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, आरा एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भोजपुर, आरा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 4 मार्च से 7 मार्च 2022 तक चार दिवसीय ‘बी.सी.सी.आई. नेशनल एम.एस.एम.ई. एक्सपो 2022’ का आयोजन किया जा रहा है। इसे भारत सरकार की MSME संस्थान द्वारा स्वीकृति प्राप्त है।

उत्पादों और सेवाओं के निर्माण में लगे सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को मार्केटिंग का अवसर प्रदान करेगा और मार्केटिंग के नए रास्ते तलाशेगा। गाय के गोबर की कंडी, पत्ता की थाली, हवाई चप्पल, खाद्य उत्पाद और उसके प्रसंस्करण, बाईडिंग वायर, पल्स पॉलिशिंग, अगरबत्ती, पैकेजिंग मशीन निर्माता, फ्लाई ऐश इंट और हस्तशिल्प की बिहार राज्य में अच्छी संभावनाएं हैं। चूंकि भोजपुर जिला उत्तर प्रदेश के निकट है, इसलिए यह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी पर्यटकों की अच्छी संख्या को आकर्षित करेगा।

अपने जिला में उत्पादित विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे जिला या अन्य क्षेत्र से आये विभिन्न प्रतिनिधियों, व्यवसाथियों एवं आम जनता के बीच हमारे जिला के उत्पादों की जानकारी एवं गुणवत्ता का प्रचार होगा। राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर औद्योगिक मशीन के निर्माता भाग लेंगे व नये उद्यमियों को विभिन्न प्रकार के उत्पादों (प्रोडक्ट्स) के विषय में प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, आधुनिक उत्पादन विधि आदि की विस्तृत जानकारी देंगे। सरकार के विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं की सहभागिता होने से उद्यम स्थापित करने के इच्छुक भावी उद्यमियों को वित्तीय सहायता पर परामर्श एवं वित्तीय सहायता प्राप्त करने की विधि की जानकारी दी जाएगी।

राज्य सरकार के उद्योग विभाग के द्वारा राज्य व जिले में उद्यमों की संभावनाओं की जानकारी एवं राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर निर्यात की सम्भावनाओं एवं निर्यात योग्य प्रोडक्ट का चुनाव करने में मदद करने के साथ-साथ सरकार द्वारा दिये जा रहे प्रोत्साहन के विषय में Bihar Export Corporation के पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दिये जाने की व्यवस्था भी की जा रही है।

कृषि विभाग के द्वारा अपने जिले व राज्य में कृषि आधारित उद्यमों की स्थापना एवं कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले अत्याधुनिक यांत्रिक साधनों एवं सरकार द्वारा दिये जाने वाले प्रोत्साहन अनुदान (सब्सिडी) आदि की विस्तृत जानकारी एवं लाभ दिया जाएगा। भोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रयास है कि जिले के युवक-युवतियों में स्वरोजगार के प्रति जागरूकता व आत्मविश्वास बढ़ाने का। इसके लिए विभिन्न सफल Oretors से सम्पर्क कर उनके द्वारा अनुभव एवं आत्म विश्वास बढ़ाने की प्रेरणा के लिए वर्कशॉप भी आयोजित किये जायेंगे।

देश के भावी कर्णधार, नगर एवं जिला के छात्र-छात्राओं के अन्दर अपने जिला के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से Drawing, Painting आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। नगर एवं जिला की आम जनता की सहभागिता एवं स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर राष्ट्र को समर्पित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन संध्या में किया जाएगा। इस एक्सपो में जन जागरूकता हेतु पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन, कृषि आदि से संबंधित निम्नलिखित कार्यक्रम करने की भी योजना बनाई गई है।

विद्यालीय छात्र-छात्राओं के लिए पर्यावरण संरक्षण विषय पर स्थल चित्रकला प्रतियोगिता विद्याल/महाविद्यालय स्तर पर क्वीज प्रतियोगिता जलवायु परिवर्तन से हो रहे भयानक कुप्रभाव एवं उससे बचाव पर नाटक का मंचन पर्यावरण संरक्षण एवं स्वरोजगार सृजन के अवसर की तलाश करते हुए गोबर से स्टीक बनाने का यंत्र एवं अन्य कृषि या अन्य सूक्ष्म उद्यम की मशीन स्थानीय भावी उद्यमी को उपलब्ध कराने का प्रयास जिससे स्वरोजगार के साथ-साथ प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार सृजन की प्रबल संभावना होगी।यह एक्यो जिसे विकास आयुक्त (एमएसएमई), नई दिल्ली, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा खरीद और विपण सहायता (पीएमएस) योजना के तहत अनुमोदित किया गया है, जहां व्यक्तिगत भाग लेने वाले सूक्ष्म और लघु उद्यम (एमएसई) के अनुसार प्रतिपूर्ति का लाभ उठा सकते हैं।

योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार एमएसई प्रतिपूर्ति की सुविधा का लाभ उठाने के लिए इस एक्सपो में भाग लेने के लिए एमएसएमई की ऑनलाईन साईट पर स्टॉल बुक करने और भुगतान करने के बाद 20.02.2022 को या उससे पहले ऑनलाईन आवेदन कर तेहैं। उद्यम के लिए स्टॉल किराये पर 100 प्रतिशत सब्सिडी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/महिला/शारीरिक रूप से विकलांग और पूर्वोत्तर राज्य और 60 प्रतिशित सब्सिडी सामान्य श्रेणी के उद्यम से संबंधित है। स्टॉल का आकार 6 वर्ग मीटर एवं कुल स्टॉल की संख्या 100 की व्यवस्था की जा रही है।

भोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण आम जनता से अपील करता है कि इस चार दिवसीय एक्पो में अवश्य भ्रमण करें। इसके भ्रमण से जहां एक ओर भावी उद्यमियों को रोजगार के विभिन्न नए अवसर मिलने की संभावना होगी वहीं बच्चों में भी अपनी सभ्यता-संस्कृति आदि के प्रति रूचि बढ़ेगी।

उद्यमी योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र भोजपुर प्रशिक्षण शिविर

आरा : पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भोजपुर द्वारा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति /ओबीसी/ महिला/ युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र भोजपुर द्वारा चयनित 33 महिलाओं को 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया| प्रशिक्षण शिविर जनवरी 25 से फरवरी 11 तक चला|

संस्थान के निदेशक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बैंकिंग,वित्तीय व्यवस्था, परियोजना रिपोर्ट, उधमिता विकास के साथ-साथ सफल उद्यमी बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आज इस कार्यक्रम का समापन संपन्न हुआ तथा जिला उद्योग केंद्र भोजपुर के पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह एवं मदन मोहन प्रसाद की उपस्थिति में सफल सभी 33 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र पत्र वितरित किया गया।

इस मौके पर संस्थान के संकाय सदस्य एवं सहकर्मी देव कुमार, प्रेम कुमार, उत्तम कुमार एवं मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे। समापन समारोह के मौके पर जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारी ने सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में अच्छे उद्यमी बनने की गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here