भानेखाप माइका खदान पर वनपाल की कार्रवाई, भारी मात्रा में माइका जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावितरजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत की फुलवरिया जलाशय के पार भानेखाप माइका खदान में वनपाल राजकुमार पासवान व विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष सह एसआई कमलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अवैध झोपड़ी को विनष्ट किया गया व भारी मात्रा में बेशकीमती माइका जब्त किया गया।
वनपाल ने बताया कि वन प्रमण्डल पदाधिकारी संजीव रंजन के निर्देशानुसार भानेखाप में अवस्थित खदान पर पुलिस बल के सहयोग से बृहस्पतिवार के दोपहर लगभग 12 बजे छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दर्जनों अस्थाई झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया। खनन कार्य मे लिप्त ट्रैक्टर व भारी मात्रा में बेशकीमती माइका को जब्त किया गया। उक्त कार्रवाई में लगभग चार घण्टे से अधिक समय लग गया।
जब्त माइका को विभागीय ट्रैक्टर एवं किराए पर दो हाइवा पर लादकर लाया गया जिसे पड़रिया नर्सरी में वनकर्मियों की देखरेख में रखा गया है। वनपाल ने बताया कि खनन करने वालों के बारे में खोजबीन जारी है।जल्द ही सभी के पहचान के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। छापेमारी के मौके पर वनरक्षियों,टेकरों के अलावे बीएमपी के जवान मौजूद थे.
बिजली कंपनी के गोदाम से अपराधियों ने लूटे 15 लाख के सामान, गार्ड को बंधक बनाकर छीना हथियार
नवादा : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में बदमाशों ने अकबरपुर थाना क्षेत्र के धंधारी मोड़ पर स्थित विद्युतीकरण का काम कर रही निजी कंपनी के गोदाम में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक गोदाम के दो गार्डों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई है। बदमाशों ने गार्ड का बंदूक और लाइसेंस के साथ मोबाइल छीन कमरे में बंद कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की 8 की संख्या में अपराधी पिकअप वैन से आए और जमकर तांडव मचाया। सभी अपराधी हथियारों से लैस थे। इस दौरान करीब 15 लाख रुपये का सामान चोरी होने की बात कही जा रही है। बता दें जिले में कोली केयर इंडिया लिमिटेड कंपनी खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम कर रही है। दो सालों से कंपनी का गोदाम धंधारी मोड़ के पास बना हुआ है।
घटना के बाद गार्डों ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सिन्हा को पूरी जानकारी दी। सूचना थाने में दर्ज कराई गई है। इस मामले पर थाना प्रभारी अजय कुमार पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। थाना प्रभारी से इस मामले को लेकर बात करने की कोशिश की गयी। लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
चोरों ने सेंधमारी कर गोदाम से 80 कार्टून बिस्कुट की चोरी
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार संगत मोड़ पर स्थित बिस्कुट-चॉकलेट की दुकान में देर रात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की इस घटना में चोरों ने ₹ 60 हजार रुपए मूल्य के 80 कार्टून बिस्कुट, चॉकलेट व सॉस के बोतल लेकर वेखौफ़ चंपत हो गए है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
दुकान संचालक पिंटू कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह देर शाम को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. सुबह जब वे दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान का शटर ठीक-ठाक था लेकिन जब उसने दुकान खोला तो वे अवाक रह गए। दुकान के ऊपर छप्पर टूटा हुआ था. साथ ही पीछे की दीवार टूटी पड़ी थी। कई बिस्कुट व चॉकलेट के कार्टून गायब थे। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि दुकान में चोरी की सूचना मिली है जांच चल रही है।
विधान परिषद् चुनाव में घट गये मतदाता, जानिए वजह
नवादा : स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में जिले में मतदाताओं की संख्या बढने के बजाय इस बार कम हो जायेगी। वजह नगर निकाय क्षेत्र में बृद्धि है। ऐसे में मतदाताओं की संख्या 200 तक घटने की संभावना है।पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या में भी आयी कमी:-गत चुनाव में 2527 ग्राम पंचायत सदस्यों यानी कि पंचायतों के वार्ड सदस्य मतदाता थे।
शहरी क्षेत्रों में नवादा नगर परिषद के साथ हिसुआ व वारिसलीगंज नगर पंचायत का विस्तारीकरण व रजौली को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने के बाद पंचायतों में वार्डों की संख्या 2415 रह गयी है। इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 254 से घटकर 250 रह गयी है। जहां तक मुखिया का सवाल है तो 187 से घटकर 182 रह गये हैं। इस प्रकार 121 पंचायत प्रतिनिधि इस बार शहरी निकायों के विस्तारीकरण के बाद घट गये हैं। 2 निर्वाचित की मौत हो गयी जबकि एक पद रिक्त पड़ा है।
शहरी निकायों को किया जा चुका है भंग
जिले के शहरी निकायों में नवादा में 33 हिसुआ में 17व वारिसलीगंज में 20 कुल 70 वार्ड पार्षद हुआ करते थे। शहरी क्षेत्रों के विस्तारीकरण व उत्क्रमण के बाद बोर्ड को भंग किया जा चुका है। ऐसे में 70 वार्ड पार्षद मतदाता होंगे या नहीं स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में 194 मतदाता सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।
चुनाव का घोषणा होना शेष, राजनीतिक तापमान बढा
विधान परिषद् चुनाव का ऐलान होना अभी शेष है लेकिन जिले का राजनीतिक तापमान बढा हुआ है। एनडीए ने पूर्व पार्षद सलमान रागीब मुन्ना को पुनः मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है। महागठबंधन में संशय बरकरार है। वैसे महागठबंधन से राजद अपना प्रत्याशी उतारेगा यह तय है। चेहरा कौन होगा स्पष्ट नहीं है । दावेदारों की फेहरिस्त लम्बी है।
राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री राजवल्लभ यादव के भाई विनोद यादव, भतीजे अशोक यादव के साथ श्रवण कुशवाहा ताल ठोंक रहे हैं। वैसे कांग्रेस व लोजपा रामविलास पासवान गुट से भी उम्मीदवारी की चर्चा चौक-चौराहों पर है। बहरहाल इतना तय है कि इस बार विधान परिषद् चुनाव में मतदाताओं की संख्या में कमी आ गयी है।
भानेखाप माइका खदान पर वनपाल की कार्रवाई, भारी मात्रा में माइका जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावितरजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत की फुलवरिया जलाशय के पार भानेखाप माइका खदान में वनपाल राजकुमार पासवान व विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष सह एसआई कमलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अवैध झोपड़ी को विनष्ट किया गया व भारी मात्रा में बेशकीमती माइका जब्त किया गया।
वनपाल ने बताया कि वन प्रमण्डल पदाधिकारी संजीव रंजन के निर्देशानुसार भानेखाप में अवस्थित खदान पर पुलिस बल के सहयोग से बृहस्पतिवार के दोपहर लगभग 12 बजे छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान दर्जनों अस्थाई झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया। खनन कार्य मे लिप्त ट्रैक्टर व भारी मात्रा में बेशकीमती माइका को जब्त किया गया। उक्त कार्रवाई में लगभग चार घण्टे से अधिक समय लग गया।
जब्त माइका को विभागीय ट्रैक्टर एवं किराए पर दो हाइवा पर लादकर लाया गया जिसे पड़रिया नर्सरी में वनकर्मियों की देखरेख में रखा गया है। वनपाल ने बताया कि खनन करने वालों के बारे में खोजबीन जारी है।जल्द ही सभी के पहचान के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। छापेमारी के मौके पर वनरक्षियों,टेकरों के अलावे बीएमपी के जवान मौजूद थे।
बिजली कंपनी के गोदाम से अपराधियों ने लूटे 15 लाख के सामान, गार्ड को बंधक बनाकर छीना हथियार
नवादा : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में बदमाशों ने अकबरपुर थाना क्षेत्र के धंधारी मोड़ पर स्थित विद्युतीकरण का काम कर रही निजी कंपनी के गोदाम में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गोदाम के दो गार्डों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई है। बदमाशों ने गार्ड का बंदूक और लाइसेंस के साथ मोबाइल छीन कमरे में बंद कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की 8 की संख्या में अपराधी पिकअप वैन से आए और जमकर तांडव मचाया। सभी अपराधी हथियारों से लैस थे। इस दौरान करीब 15 लाख रुपये का सामान चोरी होने की बात कही जा रही है।
बता दें जिले में कोली केयर इंडिया लिमिटेड कंपनी खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम कर रही है। दो सालों से कंपनी का गोदाम धंधारी मोड़ के पास बना हुआ है। घटना के बाद गार्डों ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सिन्हा को पूरी जानकारी दी। सूचना थाने में दर्ज कराई गई है। इस मामले पर थाना प्रभारी अजय कुमार पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। थाना प्रभारी से इस मामले को लेकर बात करने की कोशिश की गयी। लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
चोरों ने सेंधमारी कर गोदाम से 80 कार्टून बिस्कुट की चोरी
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार संगत मोड़ पर स्थित बिस्कुट-चॉकलेट की दुकान में देर रात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की इस घटना में चोरों ने ₹ 60 हजार रुपए मूल्य के 80 कार्टून बिस्कुट, चॉकलेट व सॉस के बोतल लेकर वेखौफ़ चंपत हो गए है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
दुकान संचालक पिंटू कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह देर शाम को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. सुबह जब वे दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान का शटर ठीक-ठाक था लेकिन जब उसने दुकान खोला तो वे अवाक रह गए. दुकान के ऊपर छप्पर टूटा हुआ था. साथ ही पीछे की दीवार टूटी पड़ी थी। कई बिस्कुट व चॉकलेट के कार्टून गायब थे। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि दुकान में चोरी की सूचना मिली है जांच चल रही है।
हमला करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हंडिया निवासी अनुज सिह का पुत्र संतोष कुमार को पुलिस ने गुरूवार की दोपहर गिरफ्तार किया। आरोपी नारदीगंज थाना क्षेत्र के कांड संख्या 5/21 का नामजद अभियुक्त था। उसके विरूद्ध पुलिस पर हमला करने का आरोप था।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एसआई श्याम कुमार पांडेय,एएसआई बिनोद कुमार,एएसआई सुनील कुमार सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से हंडिया -पचेया सड़क मार्ग में पंडपा के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया।
वार्ड सचिव बने अनुप
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के हंडिया पंचायत की वार्ड संख्या 11 में वार्ड प्रबंधन क्रियान्वयन समिति के सचिव पद पर चुनाव के लिए गुरूवार को वार्ड सभा आयोजित हुई। अध्यक्षता वार्ड सदस्य 11 के वार्ड सदस्य इंद्रजीत कुमार ने की। आयोजित वार्ड सभा में चुनाव की प्रक्रिया पंचायत सेवक सत्येन्द्र पासवान के देंखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मध्य विद्यालय पंडपा में हुआ। मौके पर सर्व सम्मति से वार्ड सचिव पद पर पंडपा निवासी अनुप कुमार सिन्हा का चयन किया गया।
मौके पर एएसआई वीरेन्द्र पासवान, उप मुखिया संतोष कुमार, डब्लू लाल, डीलू सिन्हा, मुकेश सिंह, धन्नू सिंह, संतोष गोटपार समेत अन्य लोग मौजूद थे। दूसरी ओर नारदीगंज पंचायत की वार्ड संख्या 11 व 12 में वार्ड सचिव का चुनाव हुआ रद्द कर दिया गया। वार्ड संख्या 11 व 12 में वार्ड प्रबंधन क्रियान्वयन समित के सचिव पद पर चुनाव के लिए गुरूवार को प्रखंड पंचायत राज कार्यालय के लेखापाल शुभम कुमार को इन दोनों वार्ड में सचिव पद चुनाव कराने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था। इस दौरान इंटर विद्यालय नारदीगंज में वार्ड संख्या 11 के लिए वार्ड प्रबंधन क्रियान्वयन समिति के सचिव पद पर चयन के लिए चुनाव शुरू हुआ।
प्रखंड पंचायत राज कार्यालय के लेखापाल शुभम कुमार के देखरेख में वार्ड संख्या 11 में सचिव पद पर चुनाव की कार्यवाही प्रारंभ हुई। लेखापाल शुभम ने बताया चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही आपसी विवाद उत्पन्न हो गया। जिस कारण वार्ड संख्या 11 का चुनाव रद्द कर दिया गया। वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य बीमार रहने के कारण इस वार्ड का भी सचिव पद पर चुनाव को रद्द कर दिया गया। कहा गया विभागीय आदेश मिलने के उपरांत पुन; दोनों वार्ड का सचिव पद चुनाव कराने की तिथि निर्धारित की जायेगी।
11 हजार 136 रूपये की हुई वसूली
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा पंचायत में बिजली बिल जमा करने व बिजली बिल सुधार के लिए शिविर गुरूवार को आयेजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मध्य विद्यालय कहुआरा मेें हुआ।
मौके पर 14 बिजली उपभोक्ताओं ने 11 हजार 136 रूपये जमा किये। वही 16 उपभोक्ताओं ने आयोजित कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त किया । मौके पर लाइन मैन अनंत कुमार,उदय कुमार,मीटर सुपरवाइजर सुजीत कुमार,उपभोक्ता धनेश्वर मांझी,बंगाली मांझी,मंतो कुमार राज,संजय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण
नवादा : बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के सातवें दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी यश पाल मीणा लागातार परीक्षा केन्द्रों का फिडबैक जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त किये।
पहली पाली में संगीत आदि विषय में 111 परीक्षार्थियों में से 109 अर्थात् 98.19 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 02 रही। द्वितीय पाली में होम साईंस विषय की परीक्षा हुई जिसमें 5492 परीक्षार्थियों में से 5387 अर्थात 98.08 प्रतिशत उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या केवल 105 रही। जिले के सभी 37 परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल और उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी लागातार अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लागातार निगरानी करते रहे।
जिले में लक्ष्य के विरुद्ध 60 प्रतिशत हुई धान की खरीदारी
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा के निदेश के आलोक में उज्जवल कुमार अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ट में बैठक हुई। बैठक में धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन की समीक्षा, अधिप्राप्ति, किसानों का भुगतान, अधिप्राप्ति के लिए अवशेष किसानों का सर्वेक्षण, कैश क्रेडिट, समितियों की राईस मिल से संबद्धता, सीएमआर की आपूर्ति, सीएमआर का भुगतान आदि की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई। अभी तक 16715 किसानों से धान अधिप्राप्ति की गयी है जो कुल लक्ष्य का 60 प्रतिशत है।
जिले में धान अधिप्राप्ति की कुल मात्रा 135343 एमटी प्राप्त हो चुका है जो कुल लक्ष्य का 84 प्रतिशत है। भुगतान के लिए एडवाइस जेनरेट किसानों की कुल संख्या 15627 है जो कुल लक्ष्य का 93 प्रतिशत है। भुगतान किये गए किसानों की संख्या 14877 है जो भुगतान का 89 प्रतिशत है। आपूर्ति किये गए सीएमआर की मात्रा 92033 एमटी है।
राईस मिल को आपूर्ति की गयी धान की कुल मात्रा 48388 एमटी है। अभी तक जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए निबंधित किसानों की स्थिति लक्ष्य प्राप्ति का 111 प्रतिशत हो गया है। बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा आपूर्ति की गई सीएमआर की भुगतान की कुल राशी 77 करोड़ रू है । आपूर्ति किए गए सीएमआर की मात्रा 30566 एमटी है।
अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी वांछित किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए सभी पैक्सों को सख्त निर्देश दें। सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत पैक्सों का और मीलों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। बैठक में राजवर्द्धन प्रबंधक एसएफसी, मोहम्मद शाहनवाज जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
17 में 16 मामले का निष्पादन
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में सभी अंचलों के चयनित 14 पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 17 मामले दर्ज किये गए। सभी मामलों की सुनवाई की गई जिसके उपरान्त 16 मामले को ऑन स्पॉट निष्पादित कर दिया गया। शेष 01 मामले को सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा गया।
वारिसलीगंज के हाजीपुर पंचायत से चार परिवाद पद प्राप्त हुआ जिसमें सभी चारों को ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिया गया। काशीचक, हिसुआ ,मेसकौर, नारदीगंज ,नरहट और गोविंदपुर अंचलों में भूमि विवाद निवारण शिविर समाप्त हो चुका है। सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें , जिससे कि भूमि विवाद से से संबंधित नागरिक, पंचायत स्तरीय शिविर में पहुंच पहुंचकर भूमि विवाद कि समस्या का समाधान करा सकें। जिले के सभी अंचलों के सभी पंचायतों में यह भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन निर्धारित तिथि के अनुसार प्रतिदिन किया जा रहा है।
भूमि विवाद निवारण शिविर में परिवादियों की संख्या में बृद्धि हो रही है। निःशुल्क और ऑन स्पॉट समस्याओं का समाधान किये जा रहे है। सभी भूमि विवाद पंचायत शिविरों में थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, पंच, कचहरी सचिव, न्यायमित्र, अधिकारीजन, प्रतिनिधि उपस्थित होकर भूमि विवाद मामलों की सुनवाई कर निवारण कर रहे हैं। इससे जिले के भूमि विवाद से संबंधित झगड़े, आपसी कलह, पारिवारिक कलह आदि समाप्त होंगे, जिससे लोगों का जीवन अमन-चैन रहेगा और जिले का विकास तेजी से होगा। इसके अलावा एक माह में दो बार संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से भी भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन भूमि विवाद की समस्या को निवारण के लिए कृत संकल्पित है।
यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन संबंधित पंचायतों में यह भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिला अधिकारी स्वयं प्रतिदिन भूमि विवाद निवारण शिविर के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं और आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। जिला प्रशासन का लक्ष्य की शत-प्रतिशत भूमि विवाद निवारण की समस्या को विशेष शिविर में समाप्त किया जा सके, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्य रूप से रैयती भूमि पर अवैध कब्जा, रास्ता से संबंधित मामला, आम गैरमजरूआ जमीन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अबतक 319 से अधिक मामले का निवारण किया जा चुका है।
11 फरवरी 2022 को सभी अंचलों के निम्न पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगेः- अकबरपुर प्रखंड फतेहपुर, सिरदला- उपरडीह, रजौली-अंधवारी, रोह- कुंज,, नवादा-भगवानपुर, पकरीबरावां- धेवधा, वारिसलीगंज- दोसुत, कौआकोल-पालीखुर्द पंचायत में भूमि विवाद निवारण से संबंधित शिविर का आयोजन होगा।
रास्ता विवाद को ले मारपीट के दौरान महिला की मौत
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में रास्ता विवाद को ले मारपीट की घटना हुई। मारपीट के दौरान जमकर लाठी-डंडा एवं ईंट पत्थर चला। इस क्रम में 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी । मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। मृतका के पुत्र ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के पुत्र ने बताया कि एक माह से रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था। गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने लाठी-डंडे एवं ईंट पत्थर से पिटाई कर मां की हत्या कर दी। मृतका का नाम बच्ची देवी (60) पति कृष्णा यादव बताया जा रहा है।
मृतक के पुत्र ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। गांव के ही गोकुल यादव, मंटू यादव, नंदलाल यादव, गोरे यादव, जीतेंद्र यादव, छोटू यादव, बड़े यादव एवं अखिलेश यादव ने इस घटना का अंजाम दिया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। इस बाबत किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
शादी का झांसा देकर 8 साल तक महिला का यौन शोषण, न्याय के लिए थाने पहुंची पीड़िता
नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए अपने रिश्तेदार के खिलाफ शिकायत लेकर महिला थाने पहुंच गयी। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। पीडिता को उसके पहले पति ने छोड़ दिया था और दूसरी रचा ली थी। उसके बाद एक व्यक्ति ने उस महिला को शादी का झांसा दिया और लगातार 8 साल तक यौन शोषण करता रहा है।
शादी के लिए दबाव देने पर उसके साथ मारपीट की गयी तथा घर से निकाल दिया. उसके बाद वह थाने पहुंची। बताया जाता है कि पति के दूसरी शादी करने के बाद उसके एक रिश्तेदार अमित सिन्हा ने सहारा देने के नाम पर शादी करने का झूठा आश्वासन दिया। उसके बाद वह उसका यौन शोषण करता रहा।
पीड़िता का आरोप है कि कि वर्ष 2014 में उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली. तब उसके एक रिश्तेदार अमित कुमार ने अपने मशरूम सेंटर में उसे काम पर रख लिया। इसके बाद उसे शादी करने की बात कहकर यौन शोषण करता रहा। पहले पति से पीड़िता की एक बेटी है।
पीङिता ने बताया कि कादिरगंज ओपी क्षेत्र के अमित सिन्हा का मशरूम सेंटर उसके अपने मकान में चलता है। उसे पत्नी का दर्जा देने के साथ-साथ एक मकान भी देने का वादा किया था लेकिन पिछले दिनों पीड़िता को अमित के घर वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।बता दें कि अमित भी शादी शुदा और बाल-बच्चेदार है। घर से निकाले जाने के बाद न्याय की गुहार के लिए माहिला थाना में आवेदन देने पहुंची।