Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

11 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते शुरू हुआ प्रायोगिक परीक्षा

नवादा : कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बढ़ते संक्रमण के बीच इण्टरमीडिएट कला व विज्ञान संकाय का प्रायोगिक परीक्षा सोमवार से नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शुरू हुआ। नारदीगंज कॉलेज,इंटर विद्यालय ओड़ो के अलावा इंटर विद्यालय नारदीगंज में प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई। प्रायोगिक परीक्षा दो पाली में आयोजित किया गया। प्रथम पाली में भौतिकी व द्वितीय पाली में रसायनशास्त्र बिषय की परीक्षा हुई।

कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए परीक्षा ली गई। आयोजित परीक्षा में छात्र व छात्राएं तन्यमता के साथ शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा देते देखें गये। इंटर विद्यालय नारदीगंज में केद्राधीक्षक अरविन्द कुमार वशिष्ठ के देखरेख में परीक्षा कदाचारमुक्त तरीके से लिया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग के डीपीओ दिलीप कुमार ने आयोजित प्रायोगिक परीक्षा का औचक निरीक्षण किया,उसके बाद कई आवश्यक दिशा निर्देश केद्राधीक्षक व शिक्षकों को दिया।

मौके पर विभागाध्यक्ष रामअवधेश कुमार के अलावा भौतिकी बिषय के आंतरिक परीक्षक देवाश्रय कुमार चंचल,रसायन बिषय के आंतरिक परीक्षक संतोष कुमार मौजूद रहें। कहा गया कि आयोजित प्रायोगिक परीक्षा प्रयोगशाला में लिया गया। मौके पर लिखित व मौखिक जानकारी उपकरणों को दिखाकर परीक्षा हुई।

परीक्षा के दौरान छात्र व छात्राएं से आमीटर,बोल्ट मीटर दर्पण परखनली,कोनिकल फ्लासक आदि से मौखिक प्रश्न पूछें गये। परीक्षार्थी नेहा कुमारी,मीनाक्षी कुमारी,शिवानी कुमारी,सुरभि कुमारी समेत अन्य छात्र व छात्राएं ने कहा हमलोग ऑनलाइन क्लास से परीक्षा की तैयारी की थी,प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेना अच्छा लगा।केंदाधीक्षक बशिष्ठ ने कहा कोरोना गाइड लाइन का बिशेष ध्यान रखा गया। शिक्षकों के साथ छात्र व छात्रा भी कोरोना गाइड लाइन का पालन कर रहें है।

बताया गया कि आयोजित परीक्षा में विज्ञान बिषय में 502 छात्र,कला संकाय में 300 सौ छात्र शामिल होंगे। मौके पर वीक्षक के रूप में अभयानंद कुमार,रेयासत अली अंजूम,कारू रजक,पंकज कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहें। इस दौरान छात्रा सिमरन कुमारी,खुशबू कुमारी,प्रियका कुमारी,छात्र राजू कुमार,चंदन कुमार समेत अन्य छात्र व छात्राएं परीक्षा में भाग लिया।

सिविल सर्जन ने सीएचसी व टीकाकरण का लिया जायजा

नवादा : कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए सिविल सर्जन निर्मला कुमारी ने सोमवार को नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे,और व्यवस्था का अवलोकन किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद,स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार,डा0 सुरेश कुणाल समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहें।सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने कोविड वार्ड,रोस्टर पंजी,ओपीडी के अलावा सीएचसी में अन्य चीजों को बारिकी से अवलोकन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित जांच शिविर का भी जायजा लिया। इसके अलावा इंटर विद्यालय नारदीगज में 15 से 18 र्वष के किशोर किशोरियों का टीकाकरण का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन के पहुंचने तक 200 किशोर किशोरियो को स्वास्थ्य कर्मियो के माध्यम से टीका दिया जा चुका था।उन्होने अधिक से अधिक किशोर किशोरियो को टीकाकरण करने का निदेश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया।कहा कोरोना से बचाव के लिए टीका कवच के रूप में काम करती है।

टीका लगाने में अपनी भागीदारी अवश्य निभाये। कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है,इसलिए सजग रहें सर्तक रहें,शारीरिक दूरी का पालन करें,मास्क का प्रयोग अवश्य करें। मौके पर प्रधान लिपिक सत्यप्रकाश शर्मा,लेखापाल जय प्रकाश कुमार,लैब टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार,आशुतोष कुमार,डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार,लिपिक ज्वाला राम समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहें।

डीएम ने किया बुस्टर डोज का शुभारंभ

नवादा : कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार के निर्देश के आलोक में आज जिले में दो दिवसीय प्रिकॉशन बूस्टर डोज अभियान का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने समाहरणालय परिसर में स्थित प्रिकॉशन डोज कैंप का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि वांछित लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाना सुनिश्चित करें। इसके लिए सिविल सर्जन और डी.आई.ओ. डॉक्टर अशोक कुमार को व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को फ्रंटलाइंन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज की टीका दिलवाने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि 10 एवं 11 जनवरी 2022 को जिले के सभी प्रखंडों के पीएचसी सहित कुल 16 स्थलों पर विशेष टीका केंद्र बनाया गया है। सिविल सर्जन डॉ0 श्रीमती निर्मला कुमारी ने बताया कि 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सदर हॉस्पिटल और समाहरणालय परिसर में एक केंद्र संचालित हो रहा है, जहां 60 वर्ष के ऊपर के ऐसे व्यक्ति, जो 9 माह पूर्व दोनों डोज का टीका लगा लिए हैं उन्हें प्रिकॉशन डोज का टीका दिया जा रहा है।

सिविल सर्जन ने बताया कि प्रिकॉशन डोज के बाद व्यक्ति पूर्ण रूप कोविड से सुरक्षित हो जाएंगे। अब तक जिले में 763 प्रिकॉशन डोज लगाया गया है। निरीक्षण के समय उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ,सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

मेडिकल हेल्पलाइन का हुआ आगाज

नवादा : यश पाल मीणा जिला अधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। कोविड से संक्रमित रोगियों को बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन को कई आवश्यक निर्देश दिया। इसके लिए जिले में 24 घंटे मेडिकल हेल्पलाइन एक्टिव किया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव, उपचार और टीकाकरण को ले स्वास्थ्य विभाग के द्वारा योजनाबद्ध विधि से काम कर रहा है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने और इससे संबंधित जानकारी के लिए 24 गुना 7 मेडिकल हेल्पलाइन सेवा जिला में शुरू की गई है।

उन्होंने सिविल सर्जन एवं प्रबंधक को निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों से कम से कम दिन भर में 3 बार बातें करें और उनका फीडबैक प्राप्त कर उनको आवश्यकतानुसार मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएं। सैंपल जांच कराए पॉजिटिव आने पर तत्काल उन्हें मेडिकल कीट की दवा दी जाती है। जिसमें दवा का नाम और दवा के खाने का समय भी अंकित रहता है। क्या करें क्या नहीं करना है। आवश्यक दवाएं और खाने का समय अंकित रहता है।

होम आइसोलेशन में भर्ती मरीज या उनके अभिभावक या कोई भी मरीज 24 घंटे में किसी भी समय इन हेल्पलाइन मेडिकल नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। मेडिकल हेल्पलाइन 18003456615 यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इसके अलावा 04 बेसिक फोन भी कार्यरत हैं ,जिसका दूरभाष संख्या नंबर 06324 -212278, 212279, 212280, 212281 है।

इस मेडिकल हेल्पलाइन नंबर से डॉक्टरों की सलाह के साथ कोरोना जांच के लिए निकटतम अस्पताल या स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जा सकती है। हेल्पलाइन के जरिए गर्भवती महिला, बुजुर्ग व्यक्ति और गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को कोरोना जांच के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि कोरेना से ग्रसित व्यक्ति की अगर ज्यादा तबीयत खराब होती है तो उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 24 घंटे मुफ्त एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।

डीएम ने लिया गंगा उद्वह योजना का जायजा

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने नारदीगंज प्रखंड अंतर्गत मोतनाजे में निर्माणाधीन गंगा जल उद्धव परियोजना का किये गए कार्यां का एक-एक इकाई का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यरत इंजीनियरों को गुणवत्ता के साथ एवं ससमय कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया । उपस्थित इंजिनियरों से एक-एक इकाई के बारे में फिडबैक प्राप्त किया गया।

डब्लू.पी.पी. वाटर टैंक स्टोरेज का सिविल वर्क पूर्ण हो चुका है। इसमें इलेक्ट्रिकल कार्य तेजी से चल रहा है। पाईप लाईन के कार्यां की विस्तृत समीक्षा की गयी। स्टोरेज का कार्य 15 मार्च 2022 तक बनकर पूर्ण हो जायेगा। पाईप लाईन का कार्य 99 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

नवादा इंजिनियरिंग कॉलेज का औचक निरीक्षण      

जिले के बुधौल में इंजिनियरिंग कॉलेज के भवन का भी जिलाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमें ब्यॉज हॉस्टल्स, गर्ल्स हॉस्टल्स, प्रासनिक भवन, क्वार्टर आदि बनकर तैयार हो चुका है।

भवन 07.5 एकड़ क्षेत्रफल में बना हुआ है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रिंसपल इस नव निर्मित इंजिनियरिंग भवन में इंजिनियरिंग कॉलेज का संचालन यथाशीघ्र करायें। कार्यपालक अभियंता भवन ने बताया कि भवन निर्माण पर 87.551 करोड़ की लागत आयी है। इस परिसर में 300 बेड का ब्यॉज हॉस्टल और 200 बेड का गर्ल्स होस्टल, अत्याधुनिक प्रशासनिक भवन एवं शैक्षणिक भवन का निर्माण किया गया है।

प्रिंसिपल और व्याखाताओं के लिए 23 क्वार्टर फ्लैट, तृतीय और चतुर्थ वर्ग के लिए 16-16 क्वार्टर के साथ-साथ एक विस्तृत कार्यशाला भवन का निर्माण किया गया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह भवन प्राचार्य इंजिनियरिंग कॉलेज को हैंडओवर कर दिया गया है। निरीक्षण के समय उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, योगेन्द्र नाथ दूबे कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

सीओ ने दिया संबंधितोंको ससमय कार्य करने का निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेशानुसार अंचल अधिकारी, नवादा सदर शिवांकर राय द्वारा नवादा जिला अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों में अनियंत्रित सड़क जाम, सड़क के दोनों किनारे अनियंत्रित वाहनों का वर्जित पड़ाव, गंदगी के कारण बढ़ते महामारी इत्यादि के रोकथाम एवं सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ पथों का चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण हटाने हेतु विभिन्न कर्मियों, यथा- अंचल अमीनों, राजस्व कर्मचारियों एवं राजस्व पदाधिकारियों को विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्ति की गयी है।

सौन्दर्यीकरण हेतु निर्धारित परिक्षेत्र – (1) केन्दुआ वाईपास से प्रजातंत्र द्वार तक एवं प्रजातंत्र चौक से हरिश्चन्द्र स्टेडियम के चारों तरफ (2) प्रजातंत्र द्वार से 03 नम्बर बस पड़ाव तक (स्टैंड पकरीबरावां, वारिसलीगंज) एवं इंदिरा चौक से स्टेशन रोड होते हुए लाल चौक तक (3) प्रजातंत्र चौक से विजय बाजार होते हुए सद्भावना चौक, नवादा (4) प्रजातंत्र द्वार से मेन रोड होते हुए रजौली बस पड़ाव होते हुए मस्तानगंज विजय पेट्रोल पम्प तक।

उक्त परिक्षेत्र में सभी प्रतिनियुक्त अंचल अमीनों, राजस्व कर्मचारियों एवं राजस्व पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि निर्धारित क्षेत्रों में अपने दायित्वों का निर्वहन एवं दृढ़ता पूर्वक सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

तकनीकी विभागों की समीक्षा बैठक

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देशानुसार समाहरणालय सभाकक्ष में वरीय उप समाहर्ता प्रशांत अभिषेक की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि पंचायत, टोला, गांव स्तर पर सड़कों को दुरूस्त करना सुनिश्चित करें। मेन सड़क हो या एनएच का सड़क पूरी तरह से दुरुस्त रखें।

भवन निर्माण कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि इंजीनियरिंग कॉलेज का कार्य पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। इनके द्वारा सभी कार्यों की समाप्ति हो चुकी है, सिर्फ आईटीआई रजौली और आईटीआई कौआकोल का कार्य प्रगति पर है, इस कार्य को भी यथाशीघ्र समाप्त कर दिया जाएगा। आरडब्ल्यूडी एवं आरसीडी के द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सड़क निर्माण एवं पुल-पुलिया का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पीएमजीएसवाई योजना अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है।

समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा बताया गया कि हर घर नल जल का कार्य पूरा हो चुका है। जिले भर में हैंडपंप की मरम्मती पूरी तरह कम्प्लीट हो चुकी है। पीएचइडी का नियंत्रण कक्ष निरंतर कार्यरत है । इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार एवं आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, विद्युत, भवन, डूडा, पीएचइडी आदि के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं का 10 सूत्री मांगों को ले समाहरणालय पर धरना

नवादा : बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका /सहायिका संघ जिग इकाई द्वारा समाहरणालय गेट पर 10 सूत्री मांगों को लेकर धरणा प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष विजय प्रसाद ने किया जबकि संचालन संघ के महामंत्री रोसाना काजमी द्वारा किया गया।

धरणार्थियों को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री ने कहा कि जिला की सेविका सहायिका का श्रम शोषण किया जा रहा है। साथ ही पदाधिकारियों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है जो अब सहा नहीं जा रहा है। इतना कम मानदेय दिया जा रहा है कि गुजर- बसर तो दूर , परिवार के समक्ष भुखमरी उत्पन्न होने लगा है। शोषण 35- 40 वर्षों से से किया जा रहा है, लेकिन अब पानी सर से ऊपर हो चुका है। हमलोग अब बर्दाश्त नहीं करेंगे, अब आंदोलन के सिवाय कोई दूसरा चारा नहीं है। कई बार हर विषयों पर शिष्टमंडल के साथ बैठक किया गया, लेकिन हल नहीं निकला।

हमलोगों की मांगों का नोटिस नहीं किया जाता है। हमारी सेवा को नियमित किया जाय,दिया गया घटिया किस्म के मोबाईल को वापस लिया जाय,नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल से टैगिंग पर बिना वेतन निर्धारण के नहीं किया जाय,बिना कारण के उषा कुमारी एवं अनीता कुमारी सेविका का चयन मुक्ति वापस लिया जाय आदि समेत संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, थाने में मामला दर्ज

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी गांव में खाने में जहर देकर विवाहिता की हत्या का मामले सामने आया है। महिला के पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी। उसने बताया कि दो लाख रुपये के लिए मेरी बेटी की हत्या कर दी।

मृतका अरनिका कुमारी के पिता विजय कुमार ने बताया कि हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से बाघी गांव के प्रमोद कुमार का पुत्र उत्पल कांत उर्फ पिंटू कुमार से 2016 में विवाह किया गया था। कुछ दिन तक सब ठीक-ठाक चला।

फिर धीरे-धीरे ससुराल के लोगों के द्वारा बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी तो हम लोग ससुराल में बैठकर सभी मामला को शांत कराएं, लेकिन ससुराल वाले लगातार हमारी बच्ची पर दबाव बनाते थे। उन्होंने कहा कि हमारी बच्ची ने बताई थी कि 2 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। नहीं देने पर जान मार देने की धमकी दे रहे हैं।

सोमवार को हम लोगों को यह जानकारी मिली की कि हमारी बच्ची की तबीयत खराब है। जैसे ही ससुराल पहुंचे तो देखें कि हमारी बच्ची की मौत हो गई थी और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार थे। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नवादा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

मृतक के पिता ने बताया है कि रंजू देवी वार्ड नंबर 12 की वार्ड पार्षद है और इन लोगों ने ही मिलकर पैसा की खातिर बेटी को जहर खिलाकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रमोद महतो, दमाद उत्पल कांत उर्फ पिंटू, मनीष कांत नीतीश कांत आदि सभी लोगों ने मिलकर हमारी बच्ची को जबरदस्ती जहर खिलाकर हत्या कर दी।

गौशाला में हुई अग्निकांड की घटना में पांच पशु जख्मी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पांती गांव के पासवान मुहल्ले में गौशाला में हुई अग्निकांड की घटना में पांच पशु जख्मी हो गए। जख्मी पशुओं का इलाज के लिए पशु अस्पताल ले जाया गया है। सूचना अंचल अधिकारी को दी गयी है।

बताया जाता है कि सुरेश पासवान गौशाला में पशुओं को बांधने के बाद घर आकर सो गये। अचानक दो बजे रात्रि में गौशाला से आग की लपटें देख ग्रामीणों ने शोर मचाना आरंभ किया। जबतक लोग पहुंच पाते फूस का गौशाला जलकर खाक हो चुका था।

पशुपालक पासवान ने गौशाला में बंधे जख्मी गाय-बछड़ा समेत तीन बकरियों को बाहर निकाल कर तत्काल स्थानीय उपचार कराया। अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस बीच पूर्व मुखिया कांती देवी, पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने स्थिति का जायजा लिया तथा अंचल अधिकारी से आपदा प्रबंधन के तहत पीड़िता पशुपालक को सहायता देने का अनुरोध किया है।

घर के आगे खड़ी बाइक की हुई चोरी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम रोड में घर के आगे लगी मोटरसाइकिल की चोरी बाइक चोर गिरोह ने कर ली। सूचना नगर थाने को दी गयी है। बताया जाता है कि प्रीतम कुमार ने घर के आगे ग्लैमर बाइक BR 27 K 4719 को लगाकर किसी काम से घर के अंदर चले गये। इस क्रम में चोर दिनदहाड़े अपने साथ लेकर वेखौफ़ चंपत हो गया।

बाहर आकर देखा तो बाइक गायब था। प्रीतम ने बाइक चोरी की शिकायत नगर थाना से की है। सूचना के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। बता दें नगर में इस प्रकार की घटना आम हो गयी है। पुलिस भी प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ले रही है। ऐसे में बाइक चोरों का हौसला बुलंद है। कहां कब किसकी बाइक चोरी हो जाय कहना मुश्किल है।

महिला समेत दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर महिला समेत दो को गिरफ्तार किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि नेमदारगंज में छापामारी कर उत्पाद अधिनियम का फरार कांड संख्या 02/21 के फरार आरोपी सोनी देवी को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। इस बीच कुसुम्भार गांव में जबरन मूर्ति बैठाने के कांड संख्या 33/21 के फरार आरोपी लल्लू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

90 बोटा बेशकीमती लकड़ी बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल से सायकिल से काटकर बिक्री के लिए रजौली के आरा मशीनों पर लाये जा रहे 90 बोटा बेशकीमती लकड़ी बरामद किया है। इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा।

रजौली वनों के प्रभारी क्षेत्र पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि जंगलों से लकङी काटकर आरा मशीनों में बेचे जाने की गुप्त सूचना मिल रही थी। सूचना के आलोक में मंगलवार की अहले सुबह धनार्जय नदी व पुरानी बस स्टैंड के पास वनकर्मियों के सहयोग से जाल बिछाया गया। इस क्रम में सायकिल से लकङी लेकर आ रहे लोगों पर नजर पङते ही उन्हें ललकारा गया।

वनकर्मियों को देख सभी सायकिल के साथ लकङी छोड़ फरार होने में सफल रहा। कुछ दूर तक पीछा किये जाने के बावजूद सभी फरार होने में सफल रहा। कुल 90 बोटा बेशकीमती लकड़ी बरामद कर सायकिल जब्त कर वन परिसर लाया गया। इस बावत वन अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

मास्क ना लगाने पर कटा चालान तो उलझ गए लोग

नवादा : बढ़ते कोरोना के मामले के बाद पुलिस-प्रशासन ने मास्क चेकिंग पर जोर दिया है। इसके बाद सड़क पर कई ऐसे दृश्य सामने आ रहे हैं जो लोगों की लापरवाही को तो सामने ला ही रहे हैं साथ ही हंसने पर भी मजबूर कर रहे हैं।

ऐसा ही कुछ हुआ मंगलवार को नवादा में। यहां एक युवक को पुलिस ने मास्क ना होने पर चालान काटने की बात कही। युवक ने फौरन कहा, ‘पैसे नहीं है, मैं उठक-बैठक ही कर लेता हूं।’ वहीं, एक व्यक्ति ने तो चालान काटने पर पुलिस से ही मास्क की मांग कर दी।

युवक ने कहा कि हम स्टूडेंट हैं, पैसे नहीं है 

नगर के प्रजातंत्र चौक पर नगर परिषद के अधिकारी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जहां पर कई लोग पुलिस से उलझ गए। कार सवार एक महिला ने कहा, ‘रूल हमें नहीं सिखाए। क्योंकि मैं गाड़ी में बंद हूं तो मैं मास्क नहीं पहनूंगी।’

इधर, बिना मास्क पहने रोड पर घूम रहे लोगों को भी सजा दी गई। युवकों को सड़क पर उठक-बैठक करा मास्क लगाने की बात कही गई। इस दौरान एक युवक ने कहा, ‘हम स्टूडेंट हैं। पैसे नहीं है। एक तो सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया। हम पैसा नहीं देंगे, लेकिन उठक-बैठक कर लेंगे।’

महिला अधिकारी ने युवक को मास्क खरीद कर दिया

प्रखंड राजस्व पदाधिकारी रश्मि प्रिया ने जगह-जगह घूम कर बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटा। इस दौरान एक किराना दुकान पर एक युवक का चालान काटा गया तो वो बिल्कुल तिलमिला उठा। अधिकारी से बहस करने लगा और चालान के साथ ही मास्क भी देने की मांग करने लगा।

महिला अधिकारी ने युवक को कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा। काफी देर तक दोनों में तीखी नोकझोंक हुई। महिला अधिकारी गुस्से में आकर पुलिस बुलाने की भी बात कहने लगी, पर युवक नहीं माना। आखिरकार महिला अधिकारी ने युवक को बगल की दुकान से मास्क खरीद कर दिया। तब वो शांत हुआ।

खरमास के बावजूद मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका ने लिये सात फेरे

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के तेलबीघा गांव के रहने वाले रामानंद चौहान का पुत्र शंकर कुमार ने नालंदा जिला के बेला गांव के रहने वाली स्वर्गीय बिजेंदर चौहान की पुत्री रेखा कुमारी से नगर के संकट मोचन मंदिर में प्रेम विवाह किया। उन्होंने कहा कि 2019 से हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे।

इस क्रम में दोनों के बीच कई बार शारिरीक संबंध भी बना । वादा किया था दोनों एक साथ रहेंगे। जीने मरने का कसम खाए थे। इसी वादा के तहत दोनों नगर के संकट मोचन मंदिर में विवाह कर लिया ।

प्रेमी युगल ने कहा कि हम अपने घर गए तो हमारे माता-पिता ने हमें घर से निकाल दिया और कहा कि घर में नहीं रहने देंगे लड़की को छोड़ कर आओ। दोनों नगर थाना पहुंच न्याय की गुहार लगायी है। दोनों एक साथ रहना चाहते हैं। हम लोग बालिग हैं। हमारे माता-पिता घर में रखना नहीं चाह रहे है। हमें न्याय चाहिए।

लड़की नेबताया कि पिताजी इस दुनिया में नहीं है। मेरी मां ने इस शादी से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था। साथ जीने मरने का, इसी वादा के साथ हम विवाह किए हैं। हमारे परिवार के लोग हम दोनों को पति पत्नी मानने को तैयार हैं।