Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

11 फ़रवरी : आरा की मुख्य खबरें

राजनीति में अदूरदर्शी एवं अराजक तत्त्वों का बोलबाला

आरा : जनसंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महान विचारक पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर आज अखिल भारतीय जनसंघ के भोजपुर जिला इकाई के तत्त्वावधान में फ्रेण्ड्स कॉलोनी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और प्रो. बलराज मधोक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने कहा कि दीनदयाल जी के आदर्शों के अनुरूप राजनीति को परिभाषित और प्रकाशित करने की जिम्मेवारी जनसंघ पर है।

राजनीतिक दलों ने न तो देश विभाजन से कोई सबक लिया है न अन्य राष्ट्रों की राजनीति से।नेताओं में या तो इतिहासबोध नहीं है या फिर सत्य स्वीकार करने की इच्छा। सत्ता और क्षणिक स्वार्थ में देश की अपूरणीय क्षति करने वाले तत्त्वों का वर्चस्व बढ़ रहा है।भ्रष्टाचार, अपराध, अवसरवाद,जातिवाद का पोषण करनेवाले देशविरोधी तत्त्वों से राजनीति को मुक्त व शुद्ध कर इसे विशुद्ध देशभक्ति, समाजसेवा का माध्यम बनाना आवश्यक है। चुनावों में गलत तत्त्वों और दलों को बहिष्कृत कर सुयोग्य सेवाभावी लोगों को आगे लाना समय की आवश्यकता है।

कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष मधेश्वर नाथ पाण्डेय, स्वागत भाषण उमेश सिंह कुशवाहा और धन्यवाद ज्ञापन सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया। वक्ताओं में जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर नाथ तिवारी, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार, विश्वनाथ दूबे, अमरनाथ तिवारी, डॉ. सत्यनारायण उपाध्याय, महेंद्र पाण्डेय, नर्वदेश्वर उपाध्याय, सुरेन्द्र कुमार मिश्र आदि प्रमुख थे।

परिवार नियोजन पर प्रशिक्षण शिविर

आरा : बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा ,परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत, एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इसमें पीएमसीएच पटना की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामी सेठ एवं डॉ राजेश मजुदार के द्वारा विशेष रुप से परिवार कल्याण के लिए अंतरा विधि द्वारा गर्भनिरोधक के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

गर्भनिरोधक अंतरा का इंजेक्शन तीन-तीन महीने पर दिया जाता है जिसके तहत गर्भधारण की संभावना नगण्य हो जाती है तथा ये सूई बंद करने के बाद भी करीब 7 से 10 महीने तक गर्भ धरण की संभावना नहीं रहती है। यह सुई बहुत ही सुरक्षित है तथा मामूली साइड इफेक्ट के बाद भी काफी प्रभावी एवं ग्राह्य है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोजपुर आरा से एसीएमओ डॉ के एन सिन्हा, डीएचएस के शशि, केयर इंडिया से दिव्या एवं सदर अस्पताल की अंजनी कुमारी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया|

सीएमओ डॉक्टर के एन सिन्हा ने बताया कि हमारे यहां परिवार नियोजन और परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिए गर्भनिरोधक बहुत से उपाय हैं जैसे कंडोम, mala-n, छाया गोली ,E C Pills और आईयूडी copper-t ।इन तमाम उपायों में से लाभार्थी के स्थिति एवं उनकी इच्छा के अनुसार गर्भनिरोधक सामग्री दी जाती हैं एवं उन्हें बिस्तार में समझाया जाता है ताकि दो बच्चों के बीच में एक निश्चित अंतराल बना रहे या फिर 2 बच्चों के बाद भी लंबे समय तक गर्भधारण से बचा जा सके। अंत में तो बंध्याकरण पुरुष एवं स्त्री में ऑपरेशन की भी सुविधा सदर अस्पताल सहित हर पीएचसी में है और रोज यह ऑपरेशन किए जा रहे हैं। आम जनता से अनुरोध है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए इन सारे गर्भनिरोधक उपायों का अपनी इच्छा एवं स्थिति के अनुसार अपना कर देश के उन्नति में सहयोग करें।

किन्नरों से जोर जबरदस्ती कर रहे दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल

आरा : बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ़ थानान्तर्गत सरैंया बाजार से देर रात शराब के नशे में धुत किन्नरों के साथ जोर जबदस्ती व हंगामा कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों गिरफ्तार आरोपीत बड़हरा थानान्तर्गत एकवना गांव निवासी विजयेंद्र सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार और अंविकेश सिंह के पुत्र पीयूष कुमार है।

दोनो शराब के नशे धुत होकर सरैंया में किन्नरों घर पहुचें थे और उन लोगो के साथ नाच करने के लिए दबाव बना रहे थे। उनकी दबंगई को देख व शराब पीने की बात पर किन्नरों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को मोबाइल पर दी। पुलिस ने उनके किराये के घर पर पहुच दोनों को नशे के हालत में गिरफ्तार कर लिया।

बिदित हो कि विगत कुछ दिनों पहले किन्नरों के आवास पर असमाजिक तत्वों के लोगो ने हवाई फायरिंग व पटाखे छोड़े थे। जिसके विरुद्ध किन्नरों ने विगत दिनों आरा -सरैंया मुख्य मार्ग जाम कर जिला प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग किया था । इस घटना को लेकर न्यायलय द्वारा तीन सदस्यीय टीम का गठन कर इसका जांच कराया था। यही नही जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए उन से मिल उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया था। इस घटना के बाद दिन में उनके आवास पर एक चौकीदार की नियुक्ति व रात्रि पर पुलिस द्वारा हमेशा गस्ती किया जा रहा है।

आइसा-आरवाइए ने डीएम से रेलवे आंदोलन में गिरफ्तार छात्रों की रिहाई मांग की

आरा : रोजगार अधिकार आंदोलन के तहत विभिन्न सवालों को लेकर आज आइसा-आरवाइए का एक प्रतिनिधिमंडल भोजपुर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा से मिला। प्रतिनिधिमंडल में आरवाइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल, आरवाइए राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, आरवाईए के जिला सचिव पप्पू कुमार, विधायक प्रतिनिधि संजय साजन शामिल थे।

अगिआव विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट धांधली और रेलवे ग्रुप-डी में परीक्षा के तात्कालिक प्रश्न पर स्वतःस्फूर्त ढंग से फुट पड़ा युवाओ का आक्रोशपूर्ण आंदोलन दरअसल पटना-दिल्ली सरकारों द्वारा लंबे समय से चले जा रहे बेरोजगार नौजवानों की बेचैनी व विक्षोभ था। छात्रों के आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा और जांच कमिटी बनानी पड़ी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने माना की रेलवे मंत्रालय से गलती हुई है। अगर रेलवे मंत्रलय से यह गलती नही हुई होती तो छात्रों का आंदोलन नही होता।

उन्होंने मांग की कि आरआरबी-एनटीपीसी आंदोलन के दरम्यान गिरफ्तार छात्रों को रिहा किया जाये व मुकदमे वापस ली जाये। जैन कॉलेज, महाराज कॉलेज, चर्च, जेपी स्मारक, रेलवे स्टेशन के पीछे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज़ कर रहे छात्रों को परेशान न किया जाये उन्हें शांतिपूर्वक पढ़ने दिया जाये। क्विज कर रहे छात्रों के जगह को चिन्हित कर वहां रात में भी पढ़ने के लिए लाइट की व्यवस्था की जाए!

इसी बीच किन्नर मामले में कार्रवाई करने को लेकर आरा बार एसोसिएशन की ओर से सादे समारोह का आयोजन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सह लोक अभियोजक नागेश्वर दुबे की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में किया गया। संचालन एसोसिएशन की सचिव रामबाबू प्रसाद ने किया। समारोह में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार को बुके देकर बधाई दी गई व सराहना की गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने कहा कि आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।

उन्होंने कहा कि एक टीम गठित कर किन्नर का सर्वे कराया जा रहा है ताकि इस समुदाय को समुचित सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता दी जा सके। एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेश्वर दुबे ने किन्नर के मामले में स्वतः संज्ञान लेकर न्याय दिलाने के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि प्राधिकार के सचिव के कार्यकाल में जरूरतमंदों को न्याय मिला है। समारोह को पूर्व अध्यक्ष राम सुरेश सिंह, सचिव रामबाबू प्रसाद व अधिवक्ता गोपाल कृष्ण मिश्रा ने अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव श्री कुमार को बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

खनन विभाग ने अवैध बालू खनन में वसूले 50 लाख का फाइन, ओवरलोडिंग 7 हाइवा जब्त

आरा : खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कोईलवर, बड़हरा के दियारा क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध बालू स्टॉक और अवैध तरीके से ओवरलोड कर बालू ले जा रहे 7 हाइवा को जब्त किया। छापेमारी में दौरान 17 ट्रक और ट्रैक्टरों से 5 मिलियन (50 लाख) रुपए जुर्माना परिवहन एवं खनन विभाग ने वसूला। जब्त ट्रक और ट्रैक्टरों के मालिकों व चालकों के अलावा भूमि मालिकों के विरुद्ध बड़हरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

भोजपुर एएसपी हिमांशु व सदर एसडीओ ज्योति नाथ सहदेव में नेतृत्व में SSP और STF के साथ खनन विभाग की टीम और जिला बल के जवानों के साथ जिला प्रशासन की टीम ने कमालुचक,सेमरा, कोल्हरामपुर के साथ कई घाटों पर छापेमारी की।

बड़हरा थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोर लेन पर बबुरा चेक पोस्ट व फुंहा प्लांट के समीप चेकिंग के दौरान ओवरलोड बालू लोड तीन ट्रैक्टर और तीन ट्रकों को भी जब्त किया गया। एसडीओ ज्योति नाथ सहदेव ने कहा कि अवैध बालू खनन व भंडारण के साथ अवैध तरीके से ले जा रहे ट्रक और ट्रैक्टरों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी जो भी इस अवैध धंधे में शामिल है वो बख्से नही जाएंगे।

भोजपुर एसडीओ ने बताया कि कोल्ह रामपुर गांव स्थित बगीचे से भोजपुर एसडीओ एसडीएम, खनन पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर, एएसपी हिमांशु कुमार ने अवैध बालू स्टाक बीस हजार सीएफटी यानी पचास डंफर वाहन जब्त किया है। खनन पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर ने बताया कि सभी जगहों पर बालू डंपिंग करने वाले धंधेबाजों को कमर तोड दी जायेगी और प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है। दूसरी ओर भोजपुर अधिकारियों के नेतृत्व में अवैध बालू उत्खनन सोन नदी के कमालुचक दियरा में बालू माफियाओं के खिलाफ आपरेशन चलाया। जिसमें पुलिस ने बालू उत्खनन करने वाले सड़क मार्ग को जेसीबी मशीन से गड्ढे करवाया।

कोईलवर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि हथियारबंद बालू माफियाओं ने एक किसान को मारपीट कर गंभीर जख्मी कर दिया था जो कि जख्मी राजापुर गांव के किसान कृष्णा सिंह के पुत्र विकास कुमार बताया गया है।जख्मी युवक ने भी आवेदन मे बताया कि हथियारबंद बदमाश मेरे निजी जमीन में बालू उत्खनन कर रहे थे जहां रोकने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस को आवेदन मिलते ही हथियारबंद बदमाशों को गिरफतार करने में जुट गई है।

रैक्टर की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

आरा : सिकरहटा थानान्तर्गत फतेहपुर–सिकरौल गांव के बीच बिहटा-बिहियां मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से गुरुवार की देर शाम एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान इमादपुर थानान्तर्गत मोआप कला निवासी बबन प्रसाद के पुत्र अरुण कुमार सिन्हा (45) बताया जाता है। वह पेशे से पीरो अनुमंडल कार्यलय में कातिब का कार्य करते थे।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरुण कुमार सिन्हा पीरो अनुमंडल से मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे थे तभी अचानक सिकरौल के समीप बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट