Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

08 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

उदवंतनगर थानाप्रभारी पर विभागीय कार्रवाई का आदेश

आरा : उदवंतनगर थाना प्रभारी पर न्यायालय आदेश का अनुपालन नहीं करने पर गाज गिरी है। न्यायालय ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। आरा के एडीजे 4 शैलेंद्र शर्मा की अदालत ने सेशन ट्रायल 174/15 में सुनवाई करते हुए यह पाया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद उदवंतनगर थाना प्रभारी द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। न्यायालय ने इस संबंध में कड़ा रुख दिखाते हुए विभागीय कार्रवाई का पत्र जारी कर दिया है। इस संबंध में एसपी भोजपुर को न्यायालय की तरफ से पत्र भेज दिया गया है।

न्यायालय ने आदेश में कहा है कि न्यायालय द्वारा लगातार पत्र एवं शो कॉज देने के बावजूद ना तो आदेश का अनुपालन किया गया और ना ही कार्रवाई रिपोर्ट न्यायालय में समर्पित की गई। न्यायालय ने अदालती कार्रवाई के दौरान उदवंतनगर थाना प्रभारी को जिद्दी, कर्तव्यहीन, लापरवाह तथा अवज्ञाकारी करार देते हुए टिप्पणी की कि स्वेच्छा से और जानबूझकर न्यायालय के आदेश की अवज्ञा करने के कारण न्यायालय को मजबूर होकर वरीय अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई का आदेश देना पड़ रहा है।

स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व सांसद मधुलिमय(मधु रामचंद्र) की पुण्यतिथि मनी

आरा : स्वतन्त्रता सेनानी तथा पूर्व सांसद मधुलिमय उर्फ़ मधु राम चन्द्र की 27वी पुण्यतिथि पर आज उन्जे भावभीनी श्रंधाजली दी गयी| इसका आयोजन गांव गरीब चेतना मंच आरा,भोजपुर बिहार के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल,सदर अस्पताल परिसर में किया गया| सर्वप्रथम समाजवादी चिंतक मधुलिमय के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

मंच के संयोजक ने कहा कि उनकी प्रेरणा और उनके विचार से ही एक सच्चे लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में जाने जाते रहेंगे और हमलोगो को आज के दिन दृढसंकल्पित हो कर ही भारत के सांस्कृतिक ,सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक दशा दिशा एवम समृद्ध भारत की सपना, स्वतंत्रता सेनानी महान समाजवादी चिंतक और शहीदों की कुरवानियो का ऐतिहासिक आदर्श और मर्यादा की रक्षा करने में हम सभी की सक्रिय भागीदारी ही महानविभूतियो के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

शराब बेचने और पीने में 12 गिरफ्तार, नौ भट्ठियां ध्वस्त

आरा : भोजपुर जिले में पुलिस ने शराब बेचने और पीने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा करीब साढ़े 41 लीटर अंग्रेजी और 96 लीटर महुआ शराब बरामद किया एवं नौ भट्ठियों को ध्वस्त करते हुये 5360 लीटर महुआ शराब नष्ट किया|

चांदी थाना पुलिस ने बाइक से शराब ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वह आरा नगर थाना क्षेत्र के मोती झील निवासी सत्यनारायण यादव है। उसके पास से 60 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी है। बाइक भी जब्त की गयी है।

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने 28. 8 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। वह धोबहां ओपी क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रोशन सिंह है। उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी है। नगर थाना पुलिस ने शीतल टोला निवासी ओम पटेल को दस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इमादपुर थाना की पुलिस ने बाइक से शराब बेचने जा रहे धंधेबाज को बीस लीटर महुआ शराब के साथ धरदबोचा।

धंधेबाज रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के विक्की राम है। शराब पीने के आरोप में नगर थाना की पुलिस ने धरहरा निवासी दीपक ठाकुर व जीतेंद्र ठाकुर, जगदीशपुर पुलिस ने खजूर टोला के टिंकू यादव और दुलौर निवासी वीर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

तमंचे पर प्यार का इजहार महंगा पड़ा, प्रेमी गिरफ्तार

आरा : तमंचे के बल पर प्यार का इजहार करने पर एक सनकी आशिक को लोगों ने पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आशिक जगदीशपुर थानान्तर्गत विमवां गांव का गुडन यादव है। घटना नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ले में रात की है। उसके पास से पिस्टल और पांच गोलियां भी बरामद की गयी है। इसे लेकर गुडन यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

पुलिस ने बताया की गुडन यादव एक लड़की से प्रेम करता है। वह लड़की फिलहाल अपने रिश्तेदार के घर जगदेवनगर आ गयी है। उस लड़की को खोजते हुये गुडन यादव भी रात आरा पहुंच गया। वह लड़की के रिश्तेदार के घर में घुस गया और तमंचा लहराने लगा। इसका विरोध करने पर वह घरवालों के साथ मारपीट करने लगा। इस पर मोहल्ले के कुछ लोग पहुंच गये और उसको पकड़ लिया और धुनाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

चुनाव आयोग द्वारा खर्च की सीमा बढ़ाने से धनबल का बढ़ेगा असर : माले

आरा : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा व विधानसभा चुनावों में खर्च की सीमा बढ़ाने के निर्णय को अनुचित बताया है और कहा कि इससे चुनाव में धनबल का असर और बढ़ेगा. हाल के दिन में चुनावों में ऐसे भी धनबल का खेल बढ़ा है. धन के बल पर आज करोड़पतियों ने लोकसभा से लेकर विधानसभा में अपनी भागीदारी बढ़ा ली है. चुनाव आयोग के इस निर्णय से उसे और गति मिलेगी।

भाकपा-माले चुनाव आयोग से इस निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए इसे वापस लेने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। खर्च की सीमा बढ़ाने से आम नागरिकों के लिए चुनाव लड़ पाना व्यवहारतः असंभव हो जाएगा।

बिहार सरकार द्वारा मेयर व उपमेयर का चुनाव सीधे कराने का निर्णय भी गलत है, इससे नगर निकायों में लोकतंत्र का दायरा संकुचित होगा। इनके खिलाफ कोई अविश्वास प्रस्ताव भी नहीं लाया जा सकता है। निकाय चुनाव को निर्दलीय बनाकर पहले ही इसे घोर अवसरवाद में धकेल दिया गया है। यह देश में राष्ट्रपति प्रणाली लागू करने की साजिश है, जिसका हम विरोध करते हैं।

शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला

आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थानान्तर्गत रानीसागर गांव में देर शाम छापेमारी करने गयी पुलिस बल पर हमला कर दिया गया। जिसमे एक होमगार्ड का सर फट गया, जबकि अन्य जवानों को भी मामूली चोटें आयी है। जख्मी होमगार्ड वह आयर आयर गांव निवासी सत्यदेव कुमार है। वह आरा में एलटीएफ टीम में कार्यरत था। बीते वर्ष 22 दिसंबर को शाहपुर थाना में प्रतिनियुक्त किया गया था।

थाना इंचार्ज नित्यानंद के अनुसार शाहपुर थानान्तर्गत रानीसागर गांव निवासी के एक में घर शराब की खेप आने की सूचना मिली थी। उसके आधार पर टीम छापेमारी करने गई थी। तभी उस घर की महिलाओं द्वारा पुलिस बल रोड़ेबाजी शुरू कर दी गयी। उसमें सत्यदेव कुमार का सर फट गया।

जख्मी जवान ने बताया कि शराब छापेमारी को लेकर रानीसागर गांव में पुलिस टीम गई थी। छापेमारी के दौरान घर के लोगों द्वारा एक पदाधिकारी को घर में बंद कर दिया गया। पुलिस टीम उन्हें छुड़ाने गई, तो घर की महिलाओं और बच्चों द्वारा छत से रोड़े बाजी कर दी गई।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट