ममता देवी बनी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष तो रामस्वरूप यादव बने उपाध्यक्ष
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखिया संघ की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। अध्यक्षता दक्षिणी पंचायत की पूर्व मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण चौहान ने किया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एक प्रतिनिधि दूसरे प्रतिनिधि को दिया।
इसके साथ तीब्र गति से फैल रहे कोरोना महामारी पर विस्तृत चर्चा करते हुए अपने-अपने पंचायतवासियों को इस बीमारी से सतर्क रहने तथा इसके बचाव के उपाय को बताने की अपील की गई। प्रतिनिधियों ने कहा कि अभी कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अभी तक प्रथम डोज की वैक्सीन नही लिए है उन्हें वैक्सीन दिलवाने की पूरी कोशिश कर उन्हें दिलवा दें। इसके साथ दूसरे डोज लेने वालों को भी जल्द दिलवाएं।
15-18 वर्ष के बच्चे को वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिये प्रेरित करें। इन चर्चाओं के बाद पंचायत के साथ-साथ प्रखंड की चहुमुंखी विकास को ले संगठन बनाने पर सहमति बनाई गई। जिसमे लक्ष्मण चौहान को चुनाव का निर्णायक सलाहकार बनाया गया।
चुनाव में पकरीबरावां उतरी पंचायत की मुखिया ममता देवी को निर्विरोध मुखिया संघ का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया,जबकि धमौल मुखिया रामस्वरुव यादव को उपाध्यक्ष,एरुरी मुखिया विनय कुमार को सचिव तथा पोकसी पंचायत मुखिया विनीता कुमारी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
मौके पर धेवधा मुखिया संदीप राजवंशी,गुलनी मुखिया मनोज चौरसिया,कोनन्दपुर मुखिया रणजीत कुमार सिन्हा,दतरौल मुखिया आलोक कुमार,ढोंढा मुखिया प्रतिनिधि चंद्रमा यादव,पोकसी मुखिया प्रतिनिधि बिनोद यादव,डुमरावां मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
सीओ ने जनता दरबार में निपटाए 9 मामले
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना परिसर में शनिवार को सीओ नरेन्द्र कुमार एवं एसआई आरके बैठा की देख रेख में जमीनी विवाद के मामले को लेकर जनता दरबार आयोजित किया गया। सीओ ने बताया कि पकरीबरावां में दर्जनों मामले आये परन्तु 2 मामले का निपटारा किया गया।
दूसरी ओर धमौल ओपी परिसर में भी जनता दरबार में सीओ एवं धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार की देख रेख में कुल 8 मामलों में 7 का निपटारा किया गया। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।
घर से पतंग लाने निकला बालक रहस्यमय ढंग से गायब
नवादा : नगर के लोहानीबिगहा गांव का 11 वर्षीय सुनील यादव का पुत्र अंशु कुमार रहस्यमय तरीके से गायब है। वह शनिवार की सुबह घर से सायकिल से पतंग लाने निकला था लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका है। विवश होकर सूचना नगर थाने को दी गयी है। पुलिस ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
दुकान का शटर काट नकदी समेत 65 हजार की चोरी
नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के चातर में शिशु जेनरल स्टोर में चोरों ने देर रात शटर काट कर जम कर उत्पात मचाया। चोरों ने दुकान में रखें 50,000 के कीमती सामान व 15,000 नगद रुपये लेकर वेखौफ़ चंपत हो गए। चोरी की सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
घटना से हताश पीड़ित दुकान संचालक ने चोरी की घटना की शिकायत हिसुआ पुलिस व स्थानीय पूर्व विधायक अनिल सिंह से कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें इन दिनों जिले में चोरी की घटना लगातार बृद्धि के बावजूद पुलिस चोरी की घटना रोक पाने में विफल साबित हो रही है। ऐसे में चोरों का मनोबल बढता जा रहा है।
छात्र की बरामदगी की मांग को ले पथ को किया जाम
नवादा : नगर के लोहानीबिगहा गांव के ग्यारह वर्षीय छात्र अंशु कुमार के अपहरण व बरामदगी की मांग को ले परिजनों व ग्रामीणों ने आइटीआइ के पास पथ को घंटों जामकर प्रशासन विरोधी नारे लगाये। पथ के जाम रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा । बाद में अधिकारियों के समझाने बुझाने के करीब तीन घंटों के बाद जाम को वापस लिया जा सका।
बता दें सुनील कुमार यादव का 11 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार उस समय रहस्यमय तरीके से गायब हो गया जब वह घर से पतंग लाने सायकिल से बाजार निकला था।परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि अंशु का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों में घटना को ले आक्रोश है।