राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपराधियों ने गोलीमार क्लिनिक संचालक दंपत्ति को किया जख्मी, पीएमसीएच स्थानांतरित
नवादा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव के पास देर शाम नवादा से अपने घर वापस लौट रहे क्लिनिक संचालक दंपत्ति को अपराधियों ने गोलीमार जख्मी कर दिया। राजादेवर के पास हुई गोलीबारी की घटना में जख्मी दंपत्ति को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच स्थानांतरित कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।
जख्मी रविरंजन ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ पुरानी जेल रोड में क्लिनिक चलाते हैं । देर शाम दोनों पूर्व की भांति मोटरसाइकिल से अपने घर फरहा वापस लौट रहे थे। राजादेवर के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी आरंभ कर दी। दो गोली उसके सीने के बगल से निकल गयी जबकि पत्नी ज्योति के पेट में एक गोली लगी।
भूमि विवाद का मामला आ रहा सामने
जख्मी रविरंजन ने बताया कि नवादा सद्भावना चौक के पास 12 धूर जमीन खरीद के लिये भूस्वामी पप्पू व प्रदीप को 13:50 लाख रूपये दिया था। भूस्वामी जमीन रजिस्ट्री के लिये तैयार नहीं हो रहा था । आशंका जताई कि इसीलिए मामले को लेकर संभवतः हत्या का प्रयास किया गया । इसके पूर्व सरकंडा के एक युवक ने मोबाइल पर हत्या की धमकी दी थी।
वैसे घटना का सच क्या है यह पुलिस अनुसंधान में ही सामने आ सकेगा । पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान में जुट गयी है । फिलहाल इस प्रकार की घटना से राष्ट्रीय राजमार्ग पर विधि व्यवस्था को ले सवाल खड़े हो गये हैं।
गलत नियत से घर में घुसे युवक की लोगों ने खम्भे में बांधकर की जमकर पिटाई
नवादा : जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में कभी पुलिस तो कभी आम लोगों द्वारा किसी की पिटाई करने के मामले सामने आते रहते हैं। कानून को ताक पर रखकर लोग किसी की पिटाई कर दे रहे हैं। ऐसा वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि मैं नहीं करता।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक रविवार की रात्रि कौआकोल में नरेश साव का पुत्र संजीत कुमार उर्फ गोरे नशे में एक घर में गलत नियत से घुस गया। उसके इस हरकत को अगल बगल के कुछ युवकों ने देखा लिया और युवक को पकड़ कर लाठी डंडे से जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे बिजली के खंभे में बांध दिया। देखते ही देखते वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। किसी ने आव देखा न ताव युवक पर भीड़ पिटाई करने के लिए टूट पड़ी।
भीड़ को उग्र होते देख किसी के द्वारा घटना की सूचना कौआकोल पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस वहां पर पहुंची और भीड़ से छुड़ाकर युवक को थाने ले गई। युवक को नशे में रहने के कारण सोमवार को उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में नवादा भेज दिया गया। कौआकोल थानाध्यक्ष ने घटना से पूरी तरह से अनभिज्ञता जताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना पुलिस को नहीं मिली है। सूचना मिलने पर जांच-पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अनामिका ऑर्थो केयर में हो सकेगा घुटने का प्रत्यारोपण : डॉ अरुण
नवादा : नगर के जेल रोड स्थित सिन्हा कम्पाउंड में सोमवार को नवादा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ए के अरुण के पुत्र डॉ राघव राज के सौजन्य से अनामिका ऑर्थो केयर सेंटर की स्थापना की गई। उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर सावित्री शर्मा ,डॉ साधु शरण , डॉ ए के अरुण , उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ,पत्रकार रवीन्द्र नाथ भैया, डॉ पंकज कुमार सिन्हा, साकेत बिहारी , डॉ विपुल कुमार ,डॉ अनामिका, डॉ माधव राज, डॉक्टर शम्बूक, डॉ विपुल कुमार ,डॉ सुनीति कुमार , पूर्व वार्ड पार्षद कैलाश यादव आदि उपस्थित थे। डॉ एके अरुण ने पत्रकारों को बताया कि अनामिका ऑर्थो केयर में कम खर्च में गरीब रोगियों के घुटने का प्रत्यारोपण जैसे नए कार्य किए जाएंगे। जो सुविधा आज तक नवादा वासियों को उपलब्ध नहीं थी।
उन्होंने कहा कि थाई रिप्लेसमेंट सहित कई सुविधाएं अनामिका ऑर्थो केयर में उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि नवादा मेरी जन्मभूमि है। इसीलिए मैंने अपने पुत्र डॉ राघव राज को भी अपनी जन्म भूमि की सेवा करने के उद्देश्य से नवादा में ही कार्य करने को कहा ताकि हम अपनी मिट्टी का कर्ज सेवा कर चुका सकें।
डॉ राघव राज ने बताया कि यहां हड्डी टूट सहित ऑर्थो से सम्बंधित सभी उपचार किये जायेंगे। इस रोग से संबंधित सभी तरह के मरीजों का बेहतर इलाज के तहत रखने की भी ब्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अभिभावक तुल्य चिकित्सको ने हमें आशीर्वाद दिया है। निश्चित तौर पर नवादा वासियों को सुविधा के लिए अनामिका ऑर्थो केयर इलाज के क्षेत्र में बेहतर काम कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेगा।
जिले के खरौंध में जल्द चालू हो जाएगा रेलवे का दूसरा रैंक प्वाइंट
नवादा : जिलावासियों के लिये अच्छी खबर है। जल्द ही जिले में रेलवे का दूसरा रैंक प्वाइंट चालू होने की संभावना है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो सबकुछ ठीक-ठाक रहा एक माह के अंदर निर्माणाधीन तिलैया-कोडरमा रेलवे खंड के खरौंध रेलवे स्टेशन रैंक प्वाइंट चालू होने की संभावना है। इसके लिये सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
करीब 60 किलोमीटर लम्बे तिलैया-कोडरमा रेलवे खंड के 25 वें किलोमीटर पर खरौंध रेलवे स्टेशन है। तिलैया से खरौंध तक रेलवे लाइन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। कोविड संक्रमण के पूर्व ट्रेन परिचालन का ट्रायल कराया जा चुका है । कोरोना काल के कारण ट्रेनों के परिचालन का मामला जो लटका अबतक लटका पङा था।
नवादा के वरीय प्रशाखा प्रबंधक तारकेश्वर प्रसाद की मानें तो तिलैया-कोडरमा रेलवे खंड के खरौंध रेलवे स्टेशन पल गुड्स शेड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है ।एक पखवारा के अंदर लोडिंग का कार्य आरंभ होने की पूरी संभावना है। यहां से व्यवसायी मालगाङी के माध्यम से सामानों को बाहर भेज व मंगवा सकेंगे।
नवादा जिले में अबतक क्यूल-गया रेलखंड पर वारिसलीगंज स्टेशन पर रेलवे का रैक प्वाइंट था जहां से उर्वरक, सीमेंट, नमक ,गेहूं-चावल आदि सामानों का रैक लगता था। अब दूसरा रैक प्वाइंट बनने से रजौली अनुमंडल के व्यवसायियों को लाभ मिल सकेगा।
बता दें तिलैया-कोडरमा रेलवे खंड निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। पहले चरण में तिलैया-खरौंध रेलवे निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। दूसरे चरण में खरौंध-कोडरमा रेलवे खंड का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। पहाड़ों को काटकर रेलवे खंड का निर्माण कार्य कराये जाने के कारण थोडा विलम्ब हो रहा है।