– समाजवादी आंदोलन से आजीवन जुड़े रहे, शिक्षा और समाज सुधार में निभाई अहम भूमिका
नवादा : जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले समाजवादी नेता स्वर्गीय राम लखन गिरी की पुण्यतिथि मनाई गई. उनके पैतृक कोशी गांव में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में समाज के कई लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। पुण्यतिथि कार्यक्रम की शुरुआत उनकी तस्वीर पर माला चढ़ाकर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने की।
उन्होंने राम लखन गिरी के व्यक्तित्व पर पर चर्चा करते हुए कहा कि विराट व्यक्तित्व और समाजवादी आंदोलन के प्रमुख हस्ती के रूप में इन्हें गिना जाता रहा है। कार्यक्रम में उनके पुत्र व इंटर स्कूल ओहारी के पूर्व प्राचार्य अरविंद गिरी ने बताया कि राम लखन गिरी आजीवन जयप्रकाश नारायण के बताए मार्ग पर चलकर समाज के लिए काम करते रहे। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जेपी आंदोलन के दौरान यह काफी सक्रिय रहे तथा जिला और राज्य में इन्होंने आंदोलन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सच्चिदानंद घनश्याम ने किया। कई वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए राम लखन गिरी के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की। कार्यक्रम में सत्यनारायण गिरी, पवन गिरी के अलावा कई अन्य लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगबल गिरी ने की. कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया।
विशाल कुमार की रिपोर्ट