08 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

सर्दी में जानलेवा बनी बंद कमरे में जलती अंगीठी, दम घुटने से पति की मौत, पत्नी की हालत चिंताजनक

नवादा : बंद कमरे में जलती अंगीठी रखकर सोना एक दंपति के जीवन के लिए भारी पड़ गया। मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के बड़राजी बाजार का है। यहां के एक अधेड़ व्यक्ति ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी सुलगाकर रखी थी लेकिन सुबह होते होते उनकी जीवन लीला समाप्त हो गई। उनकी पत्नी की हालत भी काफी गंभीर है। डॉक्टरों के मुताबिक वो खतरे से बाहर हैं।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात किशोरी मिस्त्री और उनकी पत्नी उषा देवी ने ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो गये। रातभर में अंगीठी का जहरीला धुआं कमरे में फैल गया। इसकी वजह से अचानक ही दोनों का दम घुटने लगा। किशोरी मिस्त्री दम घुटने से बेसुध हो गए। पड़ोसियों ने दंपति को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया लेकिन किशोरी मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि पत्नी फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

swatva

ये सावधानी जरूरी है

जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अक्सर लोग ठंड में ये गलती कर बैठते हैं। बंद कमरे में न तो रूम हीटर या ब्लोअर चलाएं और न ही कोयले की अंगीठी या अलाव। रूम हीटर कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा को कम कर देता है। यही नहीं कमरे में नमी का स्तर गिर जाता है जिससे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। जबकि अंगीठी या अलाव से कमरा धुएं से भर जाता है। इसके चलते दम घुटने से लोगों की मौत तक हो जाती है।

बंद कमरे में अलाव जलाना खतरनाक

यदि रातभर हीटर या ब्लोअर जलाते हैं तो कमरे में एक बाल्टी पानी रख दें, या फिर गीला कपड़ा कमरे में टांगकर रखें। ऐसा करने से कमरे की नमी (हियूमीडिटी) मेनटेन रहती है। इसके अलावा रात में बंद कमरे में बोरसी या अंगीठी जलाकर कतई नहीं सोएं। इससे कमरे में कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है. ये जहरीली होती है। इससे परेशानी बढ़ सकती है और सांस फूलने, खांसी, दम घुटने की आशंका रहती है। यदि कमरे में बोरसी जला रहे हैं तो वेंटिलेशन की सुविधा होनी चाहिए. जिससे धुआं बाहर निकल जाए।

डीएम ने किया कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने नरहट, हिसुआ और नारदीगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया और कहा कि वेडो की साफ सफाई एवं ऑक्सीजन से संयुक्त करें। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कमरों को विशेष रूप से साफ सफाई करने के लिए कई निर्देश दिया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियंत्रण कक्ष चालू करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण की संख्या में वृद्धि करें। 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को 15 जनवरी 22 तक टीकाकरण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अभी जिले में 208 टीका केंद्रों के माध्यम से 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को टीका दिया जा रहा है, जो बिल्कुल निःशुल्क है। जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, और ऑक्सीमीटर आदि का सघन जांच किया। उन्होंने अपने हाथ की उंगलियों से भी हिमोग्लोबिन लेवल का जांच कराया।

उन्होंने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से काॅल सेंटर/नियंत्रण कक्ष तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की जाॅच कराना सुनिश्चित करें। होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों से प्रतिदिन तीन बार फिडबैक प्राप्त करें और आवश्यकता के अनुरूप दवा सुलभ करायें। रोगियों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और एमओआईसी संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्रतिदिन अपने अनुमंडल पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे। एंबुलेंस की उपलब्धता के बारे में सभी एमओआईसी से फीडबैक प्राप्त किया गया। सभी एम्बुलेंस गाड़ी का नम्बर और संबंधित चालक का मोबाइल नम्बर एवं दर सार्वजनिक करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मास्क जांच अभियान में तेजी लाएं।

मास्क की अनिवार्यता के लिए औचक निरीक्षण करें एवं मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर आर्थिक दंड आरोपित करें जो दुकानदार मास्क लगाकर अपने दुकान पर नहीं बैंठेंगे उनके दुकान को बंद करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा हिसुआ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। यहाॅ पर बेड की संख्या 24 है तथा आॅक्सीजन काॅन्सटूलेटर की संख्या 05 है। उन्होंने एमओआईसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि पॉजिटिव रोगियों की सेवा में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए उन्हें आवश्यक दवाएं और सलाह 24 घंटे देना सुनिश्चित करें।

हिसुआ प्रखंड में 15 से 18 वर्ष के 365 किशोर किशोरियों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने निर्देश दिया कि 15 जनवरी 2022 तक 15 से 18 वर्ष के सभी विद्यार्थियों को कोवैक्सीन का टीका लगाना सुनिश्चित करें। नरहट प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया एवं तीसरी लहर से बचाव के लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। नरहट प्रखंड में 08 बेड सुसज्जित है और आॅक्सीजन गैस से भी संयुक्त कर दिया गया है।

नरहट प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का कर्तव्यहीनता के आरोप में वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा नारदीगंज प्रखंड के स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। डाॅक्टर के रोस्टर की जाॅच की गयी जिसमें सभी डाॅक्टर्स उपस्थित पाये गए। कोविड-19 टीकाकरण में 05 जीएनएम को ड्यूटी पर लगाया गया है। यहाॅ पर एक ही एम्बुलेंस वर्तमान में है।

जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी नारदीगंज को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजन अन्तर्गत एक एम्बुलेंस की और व्यवस्था करें ताकि रोगियों के बेहतर उपचार किया जा सके।एम्बुलेंस का नम्बर एवं चालक का मोबाइल नम्बर फ्लैक्स/मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करने का निर्देश दिया । यहाॅ पर कुल बेडों की संख्या 09 है और आॅक्सीजन काॅन्सन्टूलेटर भी 09 है, 15 आॅक्सीजन सिलेन्डर है।

उपस्थित बीएचएम और प्रखंड विकास पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया कि फ्रंट लाईन में काम करने वाले सभी व्यक्तियों को 10 जनवरी 2022 तक शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन मास्क की जाॅच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बिना मास्क के अपने दुकान पर बैठे दुकानदारों के दुकान सील करने का निर्देश दिया। यहाॅ आज रैपिट किट एन्टीजन के द्वारा 200 व्यक्तियों की जाॅच की गयी है। उन्होंने निर्देश दिया कि जाॅच का दायरा को बढ़ाना सुनिश्चित करें।

औचक निरीक्षण के समय उन्होंने सभी बीडीओ और सीओ को मास्क चेकिंग पर जोर दिया एवं बिना मास्क वाले व्यक्तियों पर आर्थिक दण्ड वसूलने का निर्देश दिया। औचक जांच के समय वैभव चैधरी उप विकास आयुक्त, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, डाॅ0 बीरेन्द्र कुमार, बीएचएम जाफरी के साथ-साथ संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

जद यू की बैठक संपन्न

नवादा : जनता दल यूनाइटेड के वारिसलीगंज प्रखंड कार्यकारिणी सह पंचायत कार्यकर्ता सम्मेलन बाघी बरडीहा में संपन्न हुई। अध्यक्षता अरविंद कुमार कुशवाहा प्रखंड अध्यक्ष द्वारा किया गया। बैठक में पंचायत कार्यकारिणी को सशक्त रूप से गठन करने एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा चलाए गए विकास कार्यों तथा शराबबंदी, बाल विवाह की रोकथाम एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को जन-जन तक पहुंचाने पर विचार किया गया।

बैठक में पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सहित संजय यादव, रामधनी प्रसाद कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अजय मंडल, डॉ नवल किशोर चंद्रवंशी, राजमणि देवी, सोनू राज, डॉक्टर शंभू कुशवाहा, बच्चू यादव, राजेश कुमार, गौरी कुमार, पप्पू चौधरी, वीरेंद्र यादव, किशुन महतो, जयनंदन यादव, सुधीर महतो, अनिल पासवान, रतन कुशवाहा, मिसरी कुशवाहा सहित प्रमुख कार्यकर्ता गण भाग लिए ।

दो पक्षों में मारपीट की घटना में आधा दर्जन जख्मी,जमकर चली लाठियां

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पकरी गांव में दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर दो दिनों (गुरुवार और शुक्रवार) से जमकर मारपीट की घटना घटी। दोनों घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए । सूचना पर पहुँची पकरीबरावां पुलिस ने घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पकरीबरावां लाया गया जहां इलाज किया जा रहा है। घायलों में एक पक्ष से उषा देवी,सन्तोष कुमार एवं दुसरे पक्ष से रुपेश कुमार एवं पिंकी कुमारी सहित अन्य शामिल हैं।

बताया जाता है कि गांव में सुरेंद्र यादव एवं सन्तोष कुमार के बीच मामूली विवाद को ले गुरुवार को पशुपालन विभाग के कार्यालय परिसर में विवाद हो गया था जिसे देखते देखते दोनो पक्षों में जमकर लाठियां चली और डंडे चले। किसी तरह मामला तो शांत हो गया परन्तु दूसरे दिन यानी शुक्रवार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर मे घुसकर मारपीट कर दिया जिसमें  उषा देवी बुरी तरह से जख्मी हो गए। मामले को लेकर उषा देवी ने पकरी के सुरेंद्र यादव,रुपेश कुमार समेत 6 लोगों को अभियुक्त बनाया है।

दुसरे पक्ष से सुरेंद्र कुमार ने भी गांव के सन्तोष कुमार,नागा कुमार एवं गुरुचरण कुमार को मामले का अभियुक्त बनाया है। थानाध्यक्ष नागमणी भास्कर ने बताया कि दोनो पक्षों से आवेदन थाना को दिया गया है जिसपर जांच की जा रही है और जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मामला चाहे जो हो दोनों पक्षो में तनाव बरकरार बना हुआ है।

21 जनवरी तक बन्द रहेंगे सभी कोचिंग संस्थान, पकड़े जाने पर होगी कारवाई -सीओ

नवादा : जिलापदधिकारी यशपाल मीणा के कड़े निर्देश के बाद पकरीबरावां अंचल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने सरकारी आदेश के उलंघन के मामले को ले शुक्रवार कि सुबह सड़क पर उतरे। सीओ ने  सुबह 6 बजे कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण करने निकल तो गए परन्तु कोई भी कोचिंग जांच के लपेटे में नही आया। जिसके कारण कोचिंग संचालकों का मनोबल बढ़ता ही गया।

जानकारों की मानें तो वे पथ के किनारे अवस्थित कोचिंगों का जांच तो किया परन्तु जो विद्यालय व कोचिंग गली-मुहल्लों में चल रहे थे वँहा वे नही पंहुच पाए इसलिए शुक्रवार को भी छोटे-छोटे बच्चे कोचिंग कड़ाके की ठंड में जाते दिखाई पड़े,जिसकी जानकारी अन्य पदाधिकारियों को दी गई थी। इसकी जानकारी जब उन्हें लगी तो वे तत्काल कोचिंग बन्द करने का निर्देश ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से उस वक्त दिया गया जब सीओ नरेन्द्र कुमार ,बीडीओ नीरज कुमार एवं थानाध्यक्ष नागमणी भास्कर मुख्य बाजार में स्वयं पैदल मार्च मास्क अभियान में निकले थे।

उन्होंने इस दौरान कोचिंग से लौट रहे छात्र-छात्राओं को रोककर उनसे क्लास और कोचिंग के नाम पूछे उसके बाद उन्हें कल से 21 जनवरी तक कोचिंग न आकर घर मे ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी शिक्षण-संस्थान को 21 जनवरी तक बन्द रहेंगे यदि किसी के द्वारा निर्देश का उल्लंघन किया जाता है तो तत्काल वैसे लोगों पर कानूनी कारवाई की जाएगी।

प्रशासन ने संयुक्त रूप से बाजार में  चलाया मास्क जांच अभियान

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रशासन ने प्रखंड मुख्यायलय बाजार का शुक्रवार को पैदल मार्च किया। जिसका नेतृत्व बीडीओ नीरज कुमार,सीओ नरेन्द्र  कुमार तथा थाना प्रभारी नागमणि भास्कर संयुक्त रूप से कर रहे थे। प्रशासन का वाहन पदाधिकारियों के पीछे-पीछे चल रही थी। बीडीओ के वाहन में लगे विस्तारक ध्वनि यंत्र से दुकानदारों व राहगीरों को चेताते हुए कहा कि देश मे कोरोना के केस में काफी बृद्धि हो रही है इसलिए आप सभी इस महामारी बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाना बहुत ही जरूरी है।

पदाधिकारियों ने दुकानदारों को हिदायत देते हुए बताया कि आप स्वंय मास्क लगाएं और बिना मास्क के समान ग्राहकों को न दें अगर इसमें आपके द्वारा लापरवाही बरती गई तो जुर्माना के साथ-साथ करवाई भी की जाएगी। प्रशासन के इस तेवर से दुकानदारों व राहगीरों में हड़कम्प मच गया। सभी ने जैसे-तैसे कोई मास्क लगाया तो कोई गमछे,रुमाल,दुपट्टे आदि को अपने नाकों पर लगाया। बाबजूद प्रशासन ने उन्हें भी चेताते हुए कहा कि इससे काम नही चलेगा मास्क का उपयोग करें। इसी में आपकी भी भलाई है और मेरी भी। महामारी से बचने का सही तरीका है सावधानी।

बिना मास्क का घर से बाहर न निकले और बिना कोई भी जरूरी कार्य के। भीड़-भाड़ वाले जगहों पर भी सावधानी बरतें। जो भी लोग वैक्सीन लेने से चूक गए है वे भी वैक्सीन लगवा लें। इसके साथ ही 15-18 वर्ष के बच्चों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान 25 लोगों से मास्क का चालान काटा। मौके पर प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय के कई कर्मी के साथ-साथ पुलिस-बल के जवान तैनात थे।

अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को सीओ ने किया जब्त

नवादा : जिले में चल रहे अवैध बालू के कारोबार को ले पकरीबरावां सीओ नरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को मुख्य बाजार से दो अवैध बालू लदे वाहनों को जब्त किया। सुबह डीएम के आदेश पर कोचिंग संस्थानों की जांच अभियान को चला रहे थे। तभी रास्ते में बालू लदे दो वाहनों को रोककर वाहनों की जांच की गई। जांच में दोनों वाहनों के किसी प्रकार के कागजात नहीं पाए गए। जिसके बाद वाहनों को जप्त करते हुए पकरीबरावां थाना को सुपुर्द कर दिया। ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ भागने में सफल रहा।

सीओ ने बताया कि लगातार बालू वाहनों की जांच की जाएगी किसी भी सूरत में बालू माफिया बख्से नहीं जाएंगे। सीओ ने बताया इन माफियों द्वारा अवैध कारोबार किए जाने से सरकार को राजस्व की हानि पंहुचा रहे हैं। वंही वाहनों के भी पूरी कागजात नही रहने पर परिवहन विभाग को भी चुना लग रहा है।

141 लोगों की हुई कोविड जांच

नवादा : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जांच एवं टीकाकरण तेज कर दिया गया है। पकरीबरावां प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में शुक्रवार को कैम्प कर टीकाकरण किया गया। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में ओमिक्रोन संक्रमण की जांच की गई। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत देवगन ने बताया कि शुक्रवार को 141 लोगों की जांच की गई, जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया।

वहीं, पूरे प्रखंड में 603 लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई। उन्होंने तमाम लोगों से संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की। साथ ही छूटे हुए सभी लोगों को वैक्सीन लेने की अपील की। दूसरी ओर, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी द्वारा मास्क को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

चुनावी रंजिश के चलते बहा खून, जिला परिषद प्रत्याशी की पीट पीटकर हत्या

नवादा : जिले में पंचायत चुनाव रंजिश को ले जिला परिषद प्रत्याशी सुनील केवट की पीट-पीटकर हत्या की घटना सामने आयी है। घटना को ले मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गोविंदपुर विधानसभा के रोह से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य विद्याभूषण और उनके परिजनों पर लगाया है।

मृतक के परिजन रामस्वरूप केवट ने बताया कि एक सप्ताह पहले चुनावी रंजिश को लेकर गोविंदपुर विधानसभा के रोह से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य एवं उनके आठ से दस की संख्या में परीजनों ने मृतक सुनील केवट पर हमला बोल दिया था जिसमें सुनील केवट के साथ जमकर मारपीट की गई थी और जख्मी हालत में सुनील केवट को पटना रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई है।

बता दें कि, मृतक सुनील केवट गोविंदपुर से जिला परिषद का चुनाव लड़ा था जिसमें उसकी हार हुई थी। बावजूद इनके घर पर हमला बोलकर मारपीट की गई थी। घटना के पहले जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी के पति कुणाल कुमार द्वारा दोनों के बीच पंचायती करायी गयी थी लेकिन जिला परिषद विद्याभूषण केवट तथा उनके भाई, चाचा एवं अन्य परिजन ने चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट करने का आरोप लगा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शराब पीते पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना की पुलिस तथा एंटी लिक्विड टास्क फोर्स टीम की संयुक्त छापेमारी में पुर्व जद यू प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार उर्फ दारा सिंह समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदाबारा गाँव निवासी रामेश्वर चौहान के पुत्र जितेन्द्र कुमार उर्फ दारा सिंह सहित अन्य आरोपी खेलावन चौहान के रुप में की गई है।

एंटी लिक्विड टास्क फोर्स टीम एक के नेतृत्वकर्ता मुन्ना कुमार वर्मा व मेसकौर थाना प्रभारी शिशुपाल कुमार की संयुक्त छापेमारी में गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की गई । गिरफ्तार आरोपी पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में नभेज दिया ।

आर्मी जवान की रहस्यमय मौत ,भाई की हालत गंभीर, चिंताजनक हालत में किया गया रेफर

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कपसंडी गांव में एक आर्मी जवान की मौत हो गई, जबकि उनके मौसेरे भाई की हालत गम्भीर बनी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत आर्मी जवान का नाम मुकेश कुमार बताया गया है। उसके साथ मौजूद मौसेरे भाई का नाम उमाशंकर बताया गया है। परिजनों ने बताया कि दोनों कमरे में सोए हुए थे। शनिवार की सुबह कमरे दरवाजा खोला गया तो परिवार के सदस्य दंग रह गए।

आर्मी जवान मुकेश कुमार और उनके मौसेरे भाई  उमाशंकर बिस्तर पर बेहोश पड़े हुए थे। यह देख घर में कोहराम मच गया। जहां दोनों को सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर आर्मी जवान को देखते ही  चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि दम घुटने से ही मौत हुई है।

हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर मौत कैसे हुई हैं। बताया जा रहा है कि इलाज के लिए भर्ती भाई के होश में आने के बाद मामले में कई बातों की जानकारी मिल सकती है।

110 लीटर महुआ शराब बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने खैरीवन जंगल में छापामारी कर बिक्री के लिए छिपाकर रखे गये 110 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि खैरीवन जंगल में बिक्री के लिए महुआ शराब रखे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छिपाकर रखे गये शराब को बरामद कर थाना लाया। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ है।

11 बजे तक लटका रहा प्रखंड समन्वयक कार्यालय में ताला

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय में सरकार के आदेश नहीं कर्मियों की मनमानी चलती है। यहां तक कि बीडीओ की पकङ भी कर्मचारियों पर नहीं है। तभी तो कइ कार्यालय के ताले तक ग्यारह बजे तक नहीं खुलते। तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि ग्यारह बजे तक प्रखंड समन्वयक कार्यालय में ताला लटका है। अब इसे क्या कहा जाये। यहां बारह बजे लेट नहीं ,दो बजे भेट नहीं की कहावत चरितार्थ होती है।

ऐसी भी बात नहीं है कि बीडीओ की पकङ नहीं है। बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने जब कङाई की तो महिला कर्मचारियों से लेकर सभी एकजुट हो गये और समाहर्ता से लेकर उच्च अधिकारी तक बीडीओ पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा दिया। लेकिन तस्वीरें झूठ नहीं बोलती। मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी चाहे बीडीओ हो चाहे अन्य कर्मचारी कार्रवाई होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here