नवादा : स्वर कोकिला के नाम से मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन के बाद आयोजित किए गए राष्ट्रीय शोक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और अन्य स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके लता मंगेशकर को याद किया गया। आरएमडब्ल्यू कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके 2 मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
कॉलेज परिसर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य के अलावे अन्य कॉलेज कर्मी उपस्थित रहे। उड़ान संस्था के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. स्थान से जुड़ी महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाया। जुड़ी महिलाओं ने कहा कि लता मंगेशकर ने भारतीय संगीत जगत को एक नई ऊंचाई प्रदान की है। इनके द्वारा गाए गए गाने पूरी दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व करती है. इसके अलावा जिला मुख्यालय के कई स्कूलों और संस्थानों में स्वर कोकिला को याद किया गया।
विकास एकेडमी परिसर में भारत रत्न लता मंगेशकर को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी गई. स्कूल के निदेशक अरुण कुमार, उप प्राचार्य सारिका भगत, शिक्षिका आशा सिंह, दिव्या कुमारी, पम्मी कुमारी, दीपा केसरी व बच्चों ने पुष्प अर्पित किए। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मिर्जापुर में निदेशक आलोक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद करते हुए उन्हें 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बच्चों के बीच लता मंगेशकर के जीवन संघर्ष को भी बताया गया।
विशाल कुमार की रिपोर्ट