07 जनवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

रक्त की अनुपलब्धता देख केयर अधिकारियों ने किया रक्तदान

मधुबनी : कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड की हो रही कमी को दूर करने के लिए केयर इंडिया रक्तदान के लिए आगे आया। केयर इंडिया ने शुक्रवार को जिला अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुए। इस दौरान सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए स्वास्थ्यकर्मी तथा केयर इंडिया के कर्मी ने मास्क व दस्ताना पहन रखा था। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।

ब्लड बैंक में कम हो गई थी रक्त की मात्रा 

swatva

केयर इंडिया के महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जब भी किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में सहयोग की जरूरत होती है तो केयर इंडिया हमेशा तत्परता से आगे बढ़ कर भाग लेता है। जब हमें जानकारी मिली कि सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त कम है तो सभी केयर अधिकारियों ने खुद इसके लिए आगे आने का विचार किया। इसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केयर द्वारा सिविल सर्जन को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने इसपर खुशी जताते हुए केयर अधिकारियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद केयर अधिकारियों ने ब्लड बैंक में रक्तदान किया।

केयर इंडिया के 30 लोगों ने किया गया रक्तदान 

केयर इंडिया के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी रक्तदान के लिए आगे आए। कुल 30 अधिकारियों द्वारा ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया।

लोगों को भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आना चाहिए आगे 

रक्तदान शिविर के दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी सह ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विनोद कुमार झा ने कहा कि सभी ब्लड बैंक स्वैच्छिक रक्तदान पर ही निर्भर करता है।इसलिए केयर के अधिकारियों ने स्वयं आगे आकर रक्तदान करने का निर्णय लिया। इससे ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हुई। उन्होंने कहा लोग कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी परेशान हैं और लोगों को रक्त की जरूरत हो रही है। इसलिये ब्लड बैंक में रक्त का होना जरूरी है। ब्लड ट्रांसफ्यूजन से कोरोना के संक्रमण का खतरा नहीं होता है। इसलिए लोगों को भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए । जिससे कि किसी जरूरतमन्द के लिए रक्त की कमी की समस्या न उत्पन्न हो।

ब्लड डोनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान 

ब्लड डोनेशन के दौरान ब्लड बैंक में सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया। ब्लड बैंक में हेल्थ वर्कर्स द्वारा संक्रमण रोकथाम के लिए हाथों की सफाई, मास्क, ग्लब्स एवं कैप का इस्तेमाल किया गया। साथ ही इस्तेमाल के बाद मास्क, ग्लब्स एवं कैप को सुरक्षित रूप से डिस्पोज भी किया गया। मौके पर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर जीएम ठाकुर, केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, प्रखंड प्रबंधक अमित कुमार विपुल तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।

आरटीपीसीआर जांच के लिए अब नहीं निर्भर होना होगा प्राइवेट संस्थान एवं डीएमसीएच पर

मधुबनी : कोरोना(ओमीक्रोन) संक्रमण के बीच जिले से राहत देने वाली खबर आई है। कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए सरकार द्वारा अब जिला स्तर पर ही कोरोना की अंतिम जांच की व्यवस्था कर दी गई है। लाग इन आईडी उपलब्ध करा दियी गयी है ,जिससे रियल टाइम पेरीमिरेज चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) जांच जिले में शुरू हो गई है। शुक्रवार से रियल टाइम पेरीमिरेज चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) जांच कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में शुरू हो गई है।

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया आरटी-पीसीआर लैब स्थापित होने से कोरोना जांच की गति में तेजी आएगी। इसके बाद जिले में प्रत्येक दिन तकरीबन इससे एक हजार से अधिक लोगों की जांच की जा सकेगी। यह लैब बायो सेफ्टी लेवल टू (अत्याधुनिक) की है। यानी यहां सुरक्षित ढंग से नमूनों की सटीक जांच हो सकेगी। वहीं जिले में संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 83 हो गया है जिसमें 67 एसएसबी जवान अन्य प्रखंडों के स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य लोग सम्मिलित हैं। सिविल सर्जन ने बताया संक्रमण को देखते हुए जिले में पर्याप्त मात्रा में दवा एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता है।

जांच के लिए अब नहीं भेजना पड़ेगा सैंपल 

सिविल सर्जन ने बताया कि आरटी-पीसीआर से जांच चालू हो जाने से अब किसी भी प्रकार का सैंपल निजी संस्थान एवं डीएमसीएच दरभंगा नहीं भेजा जाएगा। बता दें कि वर्तमान में एंटीजन और ट्रूनेट जांच ही जिले में हो रही है। इसके अलावा आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैम्पल निजी संस्थान एवं दरभंगा भेजे जा रहे थे। आरटी-पीसीआर मशीन चालू हो जाने से अब जांच रिपोर्ट के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वर्तमान में आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन का समय लग जाता था। अब लगभग छह से सात घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी।

लाग इन आईडी करायी गयी उपलब्ध 

आरटी-पीसीआर जांच कोरोना की अंतिम जांच होती है। इसमें आने वाली रिपोर्ट को ही सबसे बेहतर माना जाता है। एंटीजन किट से जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद लक्षण वाले मरीजों के कंफर्मेशन के लिए आरटी-पीसीआर जांच कराई जाती है। केंद्र के संचालन के लिए आईसीएमआर द्वारा आईडी पासवर्ड उपलब्ध करा दी गयी है। जिला स्तर से कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है डॉ. कुणाल कौशल को कोविड केयर सेंटर का नोडल ऑफिसर बनाया गया है।

हाड़ कपाती ठंड के बावजूद नौनिहालों का आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षण कार्य जारी, कोविड की तीसरी लहर व कड़ाके की ठंड में बच्चों को खतरा

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखण्ड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से हाड़ कपाती ठंड व शीतलहर की चपेट से जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है।भीषण शीतलहर व ठंड को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान को आगामी 21 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर चुकें है, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों का शिक्षण कार्य जारी है।

एक तरफ बच्चों को देश का भविष्य कहा जाता है, लेकिन इन दिनों बच्चों के स्वास्थ्य के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। जहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे से लोग चिंतित हैं, लेकिन इन नौनिहालों की चिंता किसी भी पदाधिकारी को नहीं है। शीतलहर व ठंड की पछुआ हवा के बीच नौनिहालों को सुबह-सुबह आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचते देखा जा सकता है।

दरअसल प्रखंड के सोठगांव पंचायत भवन परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 36 शुक्रवार को संचालित थी, जहां छोटे छोटे बच्चे ठंड से ठिठुर रहे थे। उक्त केंद्र पर सेविका सुमित्रा यादव व सहायिका विमल देवी ड्यूटी पर थी, जिनसे यह पूछे जाने पर कि कोरोना की तीसरी लहर एवं कड़ाके की ठंड को लेकर सरकार ने पूरे राज्य में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी कर चुके है।

वहीं सेविका सुमित्रा देवी ने बताया कि विभाग की ओर से सेंटर बंद करने का निर्देश नही दिया गया है। इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुष्पा कुमारी ने बताया कि हमें विभाग की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद किए जाने संबंधी कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

प्रधानमंत्री के सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार का फूंका पुतला

मधुबनी : नगर में भारतीय जनता पार्टी, नगर मंडल के द्वारा मधुबनी नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आज स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री के काफिले को जिस तरह से पंजाब में फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक रोका गया था, उसके विरोध में कार्यकर्ताओं के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। साथ ही कांग्रेस की ओछी राजनीति को विरोध किया गया।

इस कार्यक्रम के शुरुआत में शहर के गंगासागर चौक से होते हुए रेलवे स्टेशन पर जाकर पुतला दहन किया गया, साथ में नगर अध्यक्ष वह कुमार चौधरी ने बताया कि किस तरह से पंजाब सरकार द्वारा सोची समझी साजिश के तहत प्रधानमंत्री के सुरक्षा मे सेंध करके देश की संप्रभुता पर आघात करते हुए कांग्रेस सरकार ने उनकी सुरक्षा में सेंध किया था। साथ में मदन श्रीवास्तव ने बताया प्रधानमंत्री का अपमान नहीं सहेगा। हिंदुस्तान देश के बच्चा-बच्चा प्रधानमंत्री के साथ हैं।

वही अमरेश श्रीवास्तव ने विस्तार से बताते हुए इस घटना का घोर निंदा किया। वहीं जितेंद्र झा बाबा धुर्ब नारायण त्रिपाठी ने इस घटना का विरोध करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री का सोची समझी साजिश के पर्दाफाश किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विस्तारपूर्वक घटना की जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष बद्री राय, अशोक राम, शंकर झा, नगर मंत्री विकास आनंद, आईटी सेल के प्रभारी आदित्य झा, सुजीत कुमार भंडारी, नगर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक मनदीप कुमार, तरुण राठौर, मनिंदर झा, शंकर झा, रत्नेश कुमार, अरुण कुमार, सुनील कुमार झा, कन्हैया कुमार, सुनील चौधरी, अरुण कुमार राय और भी बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गूगल से मिला संप्रीति यादव को 1.11करोड़ का पैकेज, बच्चो के लिये बनी प्रेरणास्रोत

मधुबनी : जिले के बिस्फी निवासी वाटसन स्कूल, मधुबनी से बड़ा बाबू के पद से सेवानिवृत्त स्वर्गीय अरुण कुमार घोष एवं मध्य विद्यालय गदियानी, मधुबनी की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका चंद्रकला घोष की नतिनी संप्रीति यादव ने अपनी मेहनत और इच्छाशक्ति के बल पर सफलता की नई ऊचाईयों को छू लिया है।उन्होने मधुबनी जिले के साथ प्रदेश का भी नाम रौशन किया है। संप्रीति यादव को गूगल ने 1करोड़ 11लाख रुपये का सलाना जॉब दिया है। संप्रीति यादव साफ्टवेयर इंजीनियर है। दूसरे बच्चो के लिये प्रेरणास्रोत बनी संप्रीति अब गूगल के लिये काम करेंगी।

परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार वह लंदन मे 14फरवरी से गूगल मे काम करना शुरू करेंगी।आपको बता दे की संप्रीति यादव मधुबनी के ही हरलाखी प्रखंड के गँगौर पछगछिया निवासी पटना के स्टेट बैंक मे कार्यरत अधिकारी रमाशंकर यादव एवं शशि प्रभा, सहायक निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, योजना एवं विकास विभाग की सुपुत्री है। अभी संप्रीति यादव पटना के नेहरू नगर मे अपने माता-पिता के साथ रहती है।

संप्रीति यादव की प्रारंभिक शिक्षा पटना मे हुई। उसके बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है, और उन्हें चार बड़ी कंपनियों से जॉब का ऑफर मिला था। इसमें से संप्रीति यादव ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करना शुरू किया। अभी वहाँ वह 44लाख रुपये के पैकेज पर काम कर रही है। नौकरी के साथ उन्होने कैरियर मे कुछ बड़ा करने का अपना प्रयास जारी रखा। इसी बीच उनको गूगल से ऑफर मिला।

इंटरव्यू पास करने के बाद गूगल ने संप्रीति यादव को 1 करोड़ 11लाख रुपये का सालान पैकेज दिया। अभी वह मात्र 24साल की है। उन्होने बताया की वह आगे भी नई ऊचाईयों को छूने का अपना प्रयास जारी रखेगी। उन्होने बताया की पढ़ाई के अलावा उन्हे संगीत,खेल एवं नाटक मे रुचि है।गूगल में सेलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए संप्रीति यादव ने बताया कि गूगल की टीम ने उनका नौ राउंड का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया। हर राउंड में उसके जवाब से गूगल के अधिकारी संतुष्ट रहे। इसके बाद उन्हें गूगल की ओर से जॉब का ऑफर दिया गया।

अपनी सफलता के बारे में बताते हुए संप्रीति यादव ने नई पीढ़ी को सलाह दी की कुछ बड़ा करने की चाहत रखते है, तो पहले अपना लक्ष्य तय करें। फिर उसके हिसाब से तैयारी करें तो आपको कामयाबी जरूर मिलेगी। ईमानदारी से की गई मेहनत कभी नाकाम नही होती है। कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। संप्रीति यादव के इस सफलता से घर मे खुशी का माहौल है, रिश्तेदार लगातार बधाई एवं शुभकामनाए दे रहे है।

एसएसबी के राजनगर कैम्प में हुआ कोरोना विस्फोट, कई पॉजिटिव केस एक साथ मिले

मधुबनी : राजनगर का एसएसबी कैंप कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन चुका है। मधुबनी जिले के राजनगर सीएचसी पर कुल 78 एसएसबी जवानों का एंटीजन जांच किया गया, जिनमें से 44 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

इस तरह अब तक तीन दिनों में एसएसबी कैंप के कुल 67 जवान कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। बता दें कि मंगलवर को दो एवं बुधवार को 21 एसएसबी जवान कोरोना पाजिटिव मिले। सभी को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेशन में रखा गया है। इधर, 44 एसएसबी जवानों समेत कोरोना पाजिटिव के कुल 52 मामले जिले में गुरुवार को सामने आए हैं। बीते तीन दिनों में जिले में कुल 84 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं।

राजनगर सीएचसी पर गुरुवार को कुल 113 लोगों की एंटीजन जांच की गई। इनमें से 44 एसएसबी जवानों को छोड़ कोई पाजिटिव मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य केंद्र के एमओईसी डॉ. निरंजन जायसवाल एवं बीएचएम महेश कुमार के अनुसार राजनगर में वर्तमान में कुल 68 केस हैं जिनमें 67 एसएसबी जवान एवं एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

तानाशाही रवैया के विरुद्ध अनवरत जारी रहेगा आंदोलन :- प्रभात झा

मधुबनी : बिहार बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर डी.बी. कॉलेज, जयनगर के सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों ने संघ के अध्यक्ष डॉ० प्रभात कुमार झा के नेतृत्व में विभिन्न मांगो को लेकर प्रधानाचार्य कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

धरना को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष डॉ० प्रभात कुमार झा ने कहा कि, जब तक शिक्षकेतर कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक चरणबद्ध तरीके से शासन के तानाशाही नीति व रवैया के विरुद्ध आवाज बुलंद किया जाएगा।

संघ के सचिव कृष्णानंद झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में 01 अप्रैल 1997 से अंतर वेतन, ए.सी.पी., एम.ए.सी., अंतर राशि का संपूर्ण बकाया भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक संघ अपनी लड़ाई को जारी रखेगा। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ० प्रभात कुमार झा, कृष्णानंद झा, आलोक कुमार झा, लल्लन यादव, विनोद मंडल, देबू राम, संजय झा इत्यादि उपस्थित रहे।

गुप्त सूचना के आधार पर हाट गाछी के समीप से छः पियक्कड़ को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के नेपाल से सटे होने व खुली सिमा होने को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के लोग सीमापार कर नेपाल में शराब का सभी दिन करते है सेवन। अभी भी शराब बंदी लागू होने के बाबजूद भी लोग शराब पीकर बेखौफ घूमते टहलते देखे जाते हैं। बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने को लेकर सरकार व मधुबनी जिला पुलिस कप्तान डॉ० सत्यप्रकाश के सख्त दिशा-निर्देश पर जिला के सभी थाना समेत देवधा थाना पुलिस अलर्ट पर है।

आज देवधा थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर हाट गाछी के समीप से हो-हंगामा करते छः पियक्कड़ को धर दबोचा। देवधा थाना प्रभारी रमेश कुमार शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पियक्कड़ क्रमशः लाल बाबू यादव, हलखोरी मंडल, राहुल सहनी, सरोज मंडल, मंजूर शेख, नदीम शेख सभी देवधा थाना क्षेत्र का निवासी है। जिसे मद्य निषेध कानून उल्लंघन मामले में कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया।

बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रकाशित सूची में संशोधन व अनुमोदन से संबंधित प्रस्ताव को दी गयी स्वीकृति

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड के ग्राम पंचायत कुमरखत पूर्वी के पंचायत भवन पथलगाढ़ा में मुखिया नवीन कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई। उक्त ग्राम सभा में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच एवं ग्रामीणों को कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन पर चर्चा के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रकाशित सूची में संशोधन व अनुमोदन से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों के बीच से आये प्रस्ताव जैसे ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, गलीनाली योजना, जलजमाव से उत्पन्न समस्या के समाधान, पशुशेड एवं सोखता निर्माण पर चर्चा के बाद योजना का चयन किया गया।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार यादव, सरपंच विरेन्द्र कुमार यादव, उपसरपंच प्रमानंद यादव, उप मुखिया चन्द्र कला देवी, वार्ड सदस्य धनीक लाल यादव, नागेश्वरी‌ देवी, प्रमोद कुमार यादव, नवीन कुमार मुखिया, संझा देवी, जानकी देवी, इन्द्र देव कामत, शकुंतला देवी, पुनम देवी, लझण राम, लाली देवी एवं अन्य कई मौजूद रहे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here