07 फरवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

शांति व्यवस्था में अधिकांश जगह माता सरस्वती पूजा की हुई विसर्जन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना बेहद सादगी और श्रद्धा भाव एवं विधि विधान से शांति व्यवस्था में दूसरे दिन विसर्जन किया गया। अधिकांश जगहों पर पूजा की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, और इसे कई जगहों पर सोमवार को विसर्जित की जाएगी।

वहीं अन्य संस्थानों पर छात्र छात्रों ने सवेरे से ही पूजा अर्चना की, सरस्वती माता की जय, मां शारदे की जय, वीणा पुस्तक रंजित हस्ते भगवती भारति देवी नमस्ते, की जय कार से पूरा क्षेत्र वातावरण अनु रंजीत हो गया, पूजा को लेकर विशेषकर छात्र-छात्राओं एवं बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, कई जगहों पर पूजा समिति के लोगों ने होम यज्ञ कर विसर्जन किया, तो वहीं कई जगहों पर शोभायात्रा निकाल कर पवित्र नदी तालाब में विसर्जित किया। इस मौके पर छात्र मिंटू यादव, बिकास कुमार, प्रणव कुमार, अमित कुमार, मणि शंकर कुमार, अविनाश कुमार, अशोक कुमार, श्वेता कुमारी, राहुल कुमार, आलोक कुमार विक्की कुमार सहित कई छात्र छात्रा उपस्थित थे।

swatva

वही कई पूजा समिति के द्वारा रविवार को ही पूजा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। इसको लेकर बीडीओ मनोज कुमार सीओ श्रीकांत सिन्हा, बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार, औंसी ओपी हरिद्वार शर्मा, पतौना बिजय पासवान, एएसआई सुरेश चौधरी, उदय सिंह, एसआई महेश सिंह, सुभाष सिंह सहित अधिकारी शोभायात्रा के दौरान सक्रिय दिखे।

मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के पतौना ओपी क्षेत्र के नाहस गांव निवासी नरेश यादव को पतौना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के कुमरौली गांव निवासी दिनेश साफी के आवेदन पर नरेश यादव के ख़िलाफ़ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

ओपी अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि दिनेश साफी के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सुशील साफी के साथ नरेश यादव ने जानलेवा हमला किया, जिसमें सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने सुशील की स्थिति नाजुक देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। आज उसकी मृत्यु हो गई, उसी के आधार पर नरेश यादव को गिरफ्तार कर आज पतौना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमिटी, जयनगर की हुई बैठक

मधुबनी : जिला सम्मेलन को लेकर 10 फरवरी को 10:40 इंटरसिटी एक्सप्रेस से मधुबनी जाने की सहमति बनी। माकपा पार्टी जिला सम्मेलन आगामी 10-11 फरवरी 2022 को दोमंठा कोतवाली चौक मधुबनी में आयोजित हैं, जिसमें जयनगर से 21 प्रतिनिधि भाग लेंगे, साथ ही संगठनों की मजबूती पर चर्चा होगी।

इस बैठक में पार्टी के लोकल सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने सांगठनिक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि जयनगर के अन्दर छात्र, नौजवान, किसान, महिला सीटू को मजबूत कर जनसमस्याओं के खिलाफ जन आंदोलन तैयार किया जाएगा सभी जन सगठनों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि अगले बैठक तक हर हाल में निर्णय पर अमल हो।

इस बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड उपेन्द्र यादव ने की।इस बैठक में कॉमरेड चन्देश्वर प्रसाद, शशिभूषण प्रसाद, शिव कुमार यादव, उमाशंकर प्रसाद, कृष्णदेव यादव, उर्मिला देवी, राज कुमार दास ने भाग लिया।

देश भर में पान मसाला, गुटखा और चबाने वाले सुगन्धित तम्बाकू (एसएलटी) उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की उठी मांग

मधुबनी : तंबाकू नियंत्रण के मुद्दे पर बिहार और झारखण्ड में पिछले एक दशक से अभियान चलाने वाली संस्था सोसिओ इकनोमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स)के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश के भविष्य खासतौर पर युवाओं और अवयस्कों की चिंता करते हुए पुरे देश में पान मसाला, गुटखा और चबाने वाले सुगन्धित तम्बाकू (एसएलटी) उत्पाद बनाने वाले उद्योगों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जाने की मांग की है।इस बाबत दीपक मिश्रा ने बताया कि तम्बाकू उपयोग के कारण हर साल विश्व स्तर पर लगभग 80 लाख लोगों और भारत में 13.5 लाख से अधिक भारतीयों की मृत्यु होती है।

ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे रिपोर्ट 2017 (गैट्स 2) के अनुसार भारत में लगभग 27 करोड़ लोग तंबाकू का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें से 20 करोड़ सुगन्धित तम्बाकू, गुटखा और पान मसाला सहित चबाने वाले तंबाकू (एसएलटी) उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं। तम्बाकू सेवन देश की उत्पादकता और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। कैंसर विषेशज्ञों के मुताबिक लगभग 90 प्रतिशत मुँह का कैंसर तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों में होता है।

तंबाकू उत्पाद के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग

मिश्रा ने बताया कि पान मसाला उद्योग भोले-भाले उपभोक्ताओं खासतौर पर युवाओं और अवयस्कों को लुभाने के लिए सिनेमा जगत के सितारों के माध्यम से व्यापक रूप से अपने उत्पाद की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए दुर्भावनापूर्ण इरादे से विज्ञापन कर रहे हैं। इस तरह के विज्ञापन जो न केवल उपभोक्ताओं को जानलेवा उत्पाद के लिए उनके पैसे लूट रहे हैं बल्कि उनके स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे भ्रामक विज्ञापनों पर अविलंब प्रतिबन्ध लगाने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में बिहार एवं झारखण्ड सरकार ने पान मसाला के विभिन्न ब्राण्डों के नमूनों की जाँच करवाया था जिसमें मैग्नीशियम कार्बोनेट और निकोटिन की मात्रा पाई गई थी जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक रसायन है। दोनों राज्य सरकारों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर उक्त पान मसाला ब्राण्डों को प्रतिबंधित करने का आग्रह करते हुए अपने प्रदेश में इसे प्रतिबंधित कर दिया था।

करोड़ों की होती है टैक्स की चोरी

तम्बाकू उद्योग वाले टैक्स की चोरी कर सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये के राजस्व की क्षति पंहुचा रही है। मिश्रा ने पिछले वर्ष विगत 08 फरवरी, 2021 को संसद में पूछे गए प्रश्न पर वित्त मंत्री के उत्तर का हवाला देते हुए बताया की विभिन्न राज्यों में स्थित 100 करोड़ या उससे ज्यादा टैक्स की चोरी के मामले में करीब 20 कम्पनियां तंबाकू उद्योग के कारोबार से जुड़ी हुई थी।

उन्होंने बताया कि तम्बाकू उत्पादों खास तौर पर पान मसाला और चबाने वाले तंबाकू उत्पादों का बड़े पैमाने पर अवैध और बेहिसाब व्यापार होता है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर और कन्नौज में डीआईजी की छापामारी में पान मसाला व अन्य तंबाकू उत्पादों के व्यापारियों के पास से मिले बेहिसाब अरबों रूपये की बरामदगी इस बात का सुबूत है।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक में डूबे कलाकार, किया शोक सभा

मधुबनी : जिले भर में स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन के बाद रंगमंच और कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गयी है। इस बाबत जिले भर में विभिन्न जगहों पर शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मधुबनी नगर में हुए एक शोक सभा में बॉलीवुड डांस स्कूल के डायरेक्टर विक्रांत कुमार, आनंद कुमार झा, ललन कुमार झा, सुरेंद्र कुमार, बिरजू कुमार मिश्रा, मंजरी मिश्रा, प्रेरणा कुमारी, दीपू कुमार, ऋषि कुमार, शीतल मिश्रा, मानसी मिश्रा, सरस्वती कुमारी, गंगा मिश्रा शामिल हुई। वही, वाटसन उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ० शिव नारायण मिश्रा ने कहा संगीत जगत के लिए लता मंगेशकर जी का निधन बहुत बड़ी क्षति है। इसे पूरा नहीं किया जा सकता है।

वहीं, बॉलीवुड डांस स्कूल के डायरेक्टर विक्रांत कुमार ने बताया कि लता जी संगीत को बहुत ही ऊंचाई तक ले गई, जिसके कारण भारत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भारत रत्न की उपाधि उन्हें प्रदान की गई थी। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कई संगीतकार संगीत की साधना करते हैं, और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। उनको हम लोग कभी भी भूल नही पाएंगे।

माँ शारदे साइंस कोचिंग में धूम धाम से मनाया गया सरस्वती पूजनोत्सव

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी नगर पंचायत के विभिन्न घरो एवं निजी संस्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना श्रद्धापूर्ण भाव से की गई। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही पूजा-अर्चना में लग गए, धूप दीप नैवेद्य फल फूल सहित कई सामग्रियों से छात्रों अभिभावकों ने पूजा अर्चना की एवं मन्नतें मांगी।

वही, माँ शारदे साइंस कोचिंग संस्था के डारेक्टर मनोज सर ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह सरस्वती पूजा मनाये जा रहे हैं, जिसमे मुख्य रूप से पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आकर्षक रहा। कई सावधानियां बरती जा रही थी, छात्रों के द्वारा काफी तैयारियां की गई थी।

लेकिन, लगातार हो रही वर्षा के कारण कई जगहों पर समिति के सदस्यों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वही बेनीपट्टी बीडीओ सहित कई आला अधिकारियों ने कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने को लेकर कई पूजा स्थानों का निरीक्षण किया एवं कई दिशा-निर्देश भी दिए थे।

लिखित आवेदन पर पांच विद्युत उपभोक्ताओ के विरुद्ध मामला दर्ज

मधुबनी : जिले के खजौली में रविवार को स्थानीय थाना में विधुत चोरी को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है। विधूत आपूर्ति प्रशाखा खजौली के कनीय अभियंता विकास कुमार के लिखित आवेदन पर विधुत चोरी का स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज किया गया है।

दर्ज मामले में चंद्रडीह पंचायत के महाराजपुर गांव निवासी राजेश कामत, सचिदानंद झा, श्रीराम महतो एवं महाराजपुर धत्ता टोल के वार्ड 5 निवासी विश्वनाथ झा पर बकाया विद्युत बिल का भुगतान किये बिना विभागीय निर्देश को दरकिनार कर अनाधिकृत रुप से बिजली का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है।वहीं, थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज किया गया है, अनुसंधान जारी है।

रद्द किए गये किसानों के आवेदनों की फिर से हो जांच, कृषि इनपुट अनियमितता में शामिल अधिकारियों पर हो कार्रवाई

मधुबनी : जिले के बिस्फी किसान सभा के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बाबू लाल महतो ने किया। धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं ने कृषि इनपुट में धांधली, किसानों को खाद मिलने में परेशानी, फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान नहीं होने आदि को लेकर रोष व्यक्त किया।

किसान सभा के जिला मंत्री मनोज यादव ने कहा कि प्रखंड में किसानों के बदले पैसा लेकर गलत लोगों को फसल क्षति का मुआवजा दिया गया है। जिसकी जांच होनी चाहिए, और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। किसान खाद को लेकर दर-दर भटक रहे हैं, उनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है। वही बिंदु यादव ने कहा कि यहां के भ्रष्ट कृषि पदाधिकारी के कारण किसान सरकारी सहायता,अनुदान से वंचित हो रहे हैं।

धरना कार्यक्रम के बाद पांच सूत्री मांग पत्र बीडीओ एवं सीओ को सौंपा गया। मांग पत्र में एक सप्ताह के भीतर कारवाई नहीं होने पर 21 फरवरी से अंचल कार्यालय पर अनिश्चित कालीन डेरा डालो-घेरा डालो कार्यक्रम शुरू किया जायगा। सभा को सुमित्रा देवी, मन्टू यादव, महेश सहनी, हलखोरी महतो, ललित कुशवाहा, शब्बीर अहमद, पलटन यादव, मो० एहसान आदि ने भी संबोधित किया।

जिबछ नदी में आई उछाल से किसानों को हुई छती, प्रमुख ने बीएओ को फसल क्षति आकलन का दिया निर्देश

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड में बिते दो दिनों पूर्व लगातार दो दिनों तक अंधी तूफान के साथ हुई तेज बारिश ने जहां जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। वहीं कृषकों को भारी क्षति पहुंचाई। रुक-रुक कर दो दिनों तक हुई लगातार बारिश से जीबछ नदी में आई उछाल से प्रखंड के महुआ एकडारा, नरार पूर्वी एवं दतुआर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के सैकड़ों एकड़ में लगी रवि, आलू, प्याज, गेंहूं एवं तेलहन की फसलें बर्बाद हो गई हैं।

वहीं आंधी-तूफान एवं आकाशीय बिजली के प्रभाव से अरहर के फूल झड़कर समाप्त हो गए हैं। वही उर्वरक की किल्लत व कालाबाजारी की मार एवं आर्थिक तंगी से जूझ रहे मझौले एवं छोटे किसानों ने जैसे तैसे महाजन से कर्ज लेकर खेती तो की थी, किन्तु आंधी एवं बारिश ने उनकी कमर तोड़ दी है। ज्ञात हो कि जीबछ नदी का उदगम महुआ एकडारा पंचायत के ही एक बधार से हुई है, जहां बरसाती पानी जमा होकर नदी का रूप ले लेती है और आगे चलकर गहरी होती गई है।

बेमौसम बारिश होने से इसमें आई पानी से किसानों को भारी क्षति का सामना करना पड़ा है। वही प्रमुख कुमारी उषा ने स्थानीय प्रखंड कृषि पदाधिकारी को फसल क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से किसानों को हुई फसल क्षति का उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।

लाखों की हुई चोरी, बार-बार हो रही घटना से लोगों में दहशत

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के बेता परसा पंचायत के गिदराही गांव समेत रेरियाही टोल में चोरों ने एक ही रात पांच घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने रुपये, गहने, जेबर मोबाइल समेत करीब दस लाख की चोरी कर फरार हो गये। घटना को लेकर गिदराही गांव निवासी पीड़ित अमृती देवी ने बताया कि चोरों ने गहना जेबर, मोबाईल फोन व रुपये समेत करीब तीन लाख की चोरी कर ली है।

सजन देवी ने बताया कि चोर खिड़की पर रखे ईट को हटाकर घर में प्रवेश किया और गहने जेबर रुपये समेत ढाई लाख की चोरी कर ली। वहीं रेरियाही टोल निवासी राजीव महतो के घर से डेढ़ लाख व आनंद महतो के घर में सेंधमारी कर बीस हजार रुपये की चोरी होने की बात कही गयी है।

बेटी की शादी के लिए रखे थे पैसा व गहना,सब ले गए चोर

वहीं रेरियाही गांव निवासी वृजनन्दन महतो ने बताया कि बेटी के शादी के लिए करीब ढाई लाख का जेबरात व 50 हजार रुपये रखे हुए थे और कल तिलक चढ़ाने जाना था। इससे पहले चोरों ने सबकुछ लूट कर बर्बाद कर दिया, अब कैसे होगा पुत्री का कन्यादान कुछ समझ नही आ रहा है। तीन वर्षों की कमाई चोरों ने एक रात में ही लूट ले गया, उधर घटना से आहत सभी पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

वहीं घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान व एसआई आर.पी. प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और बारी-बारी से सभी पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली। इधर थाना क्षेत्र में बार-बार हो रही आपराधिक घटना से जहां एक ओर पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों का आक्रोश है, तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के लोगों में दहशत हो गया है। नौबत यह आ गई है कि लोग रतजगा करने पर विवश हो गया है।इस बाबत थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि अज्ञात चोरों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मारपीट में घायल वृद्ध की ईलाज के दौरान मौत, सदमे में शोकाकुल मृतक के परिजन

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव में हुई मारपीट में घायल एक वृद्ध की मृत्यु ईलाज के दौरान हो गयी है। मृतक की पहचान करीब 60 वर्षीय सत्यदेव पासवान के रूप में बताया जा रहा है। वहीं मृत्यु की खबर मिलते ही सभी अभियुक्त घर छोड़ फरार बताया जा रहा है। मारपीट की घटना को लेकर मृतक के पुत्र सुरेन्द्र पासवान के फर्द बयान पर खिरहर थाना में कांड संख्या 12/22 दर्ज है।

प्राथमिकी में हिसार गांव निवासी अशोक पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, राजू पासवान,दिलीप पासवान, राम भरोश पासवान, नीरज पासवान, शिव कुमार पासवान समेत दस लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। वहीं मारपीट में रीना देवी, गुड़िया देवी, सुरेंद्र पासवान, अमित पासवान समेत सत्यदेव पासवान घायल थे। प्राथमिकी में सभी अभियुक्तों के द्वारा गंभीर रूप से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप है। मृतक की पुत्रवधू गुड़िया देवी ने बताया कि सभी नामजद व्यक्ति विगत 21जनवरी को एक राय कर मेरे जमीन पर रखे लकड़ी उठा रहे थे, जिसका विरोध करने पर हमलोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया, तथा मेरे ससुर को खंती से सिर फोड़ दिया और दोनों हाथ भी तोर दिया गया।

ग्रामीणों ने सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने हमलोगों को रेफर कर दिया। मेरे ससुर की स्थिति गंभीर थी, इसलिए उनको मधुबनी हैरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती कराए हुए थे। लेकिन ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी है। इधर घटना को लेकर गांव के लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने बताया कि सभी आरोपी दबंग व बदमाश किस्म के लोग है, आए दिन गांव के लोगों के साथ भी मारपीट करते आ रहे है। वहीं मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंजेश कुमार हैरिटेज हॉस्पिटल पहुंची औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी ले गये।

अनियंत्रित कार का हुआ हादसा, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना क्षेत्र के उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित हिसार चौक के समीप अनियंत्रित ऑल्टो कार के चालक ने ट्यूशन पढ़कर लौट रहे एक युवक को ठोकर मार गम्भी रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान हिसार पंचायत वार्ड एक निवासी नागे कामत के पुत्र पप्पू कामत के रूप में बताया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार को करीब इग्यारह बजे जयनगर के दुल्लीपट्टी गांव निवासी एक चालक ऑल्टो कार से हिसार की ओर जा रहे थे, वहीं घायल युवक ट्यूशन पढ़कर हिसार की ओर से साइकिल चलाकर अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में चालक की कार अनियंत्रित हो गयी और उक्त युवक को टक्कर मारते हुए वाहन करीब दस फिट नीचे खेत मे जा गिरा। इस घटना में वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

वहीं घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग जुट गए और चालक को पकड़ कर घायल युवक के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंची और घायल को ईलाज के लिए बेनीपट्टी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करायी जहां युवक इलाजरत है। इस बाबत थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खजौली प्रखंड के सभी मुखिया को जिलाधिकारी ने किया संबोधित

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले के खजौली प्रखंड के सभी मुखिया जनों से समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर दिशाबोध प्रदान किए जाने के मकसद से मुलाकात की गई। बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा एक श्रृंखला के तहत जिले के सभी प्रखंडों के नव निर्वाचित मुखिया जनों से क्रमवार मुलाकात की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज की मुलाकात के लिए बैठक आयोजित की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप जब पंचायत के किसी व्यक्ति से मिलें तो उनसे उनकी समस्याओं के साथ साथ इस बात की जानकारी भी लें कि कोरोना के टीके के साथ साथ उनके परिवार में रूटीन इम्यूनाइजेशन का लाभ पंहुचा है अथवा नहीं। उन्होंने पूरे पंचायत में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करने का आह्वान भी किया।

उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। परंतु, वे योजनाएं ठीक प्रकार लागू हो रही हैं या नहीं, यह देखना आप सभी की जिम्मेवारी है। उन्होंने सभी सरकारी योजनाओं में पूरे पंचायत को समान रूप से लाभ प्रदान करने का भी आह्वान किया। उनका कहना था कि जिन्होंने आपको मत नहीं भी दिया है, उन्हें भी समान रूप से आपके योजनाओं के अंतर्गत शामिल किया जाना चाहिए।

पंचायत के सरकारी योजनाओं के इतर भी किसी चुनौतीपूर्ण स्थिति के आने पर आपसे प्रशासन द्वारा सहयोग की अपेक्षा की जाएगी। आप सभी लोकसेवक हैं और एक अच्छे लोकसेवक की भांति आपसे उत्तम आचरण की अपेक्षा है।

पंचायत के विकास कार्यों में आपकी भूमिका केवल समस्या रखने वाले की नहीं बल्कि समाधान प्रस्तुत करने वाले के रूप में भी होनी चाहिए। आपसे उम्मीद है कि जनहित में आपके द्वारा लिए गए निर्णय पक्षपात रहित होंगे। उन्होंने महिला मुखिया को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके पंचायत के मतदाताओं सर्वाधिक ने मत देकर आपको चुना है। ऐसे में आपको सबल नेतृत्व प्रदान करना चाहिए।

उन्होंने उन पंचायतों में जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हो सका है, पचास डिसिमल विवाद रहित भूमि का चयन कर जिला पंचायत कार्यालय को सूचित करने के बारे में भी निर्देश दिया ताकि नए पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा सके। उन्होंने सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त करवाने सभी मुखिया जनों से सहयोग करने की अपील भी की।

उन्होंने पंचायत स्तर पर किसी भूमि विवाद के निपटारे के लिए प्रत्येक शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर थाने पर जाकर अंचलाधिकारी से संपर्क करने की बात भी कही। उन्होंने प्रत्येक अनुमंडल पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा किसी भी लोकसेवक के विरुद्ध वाद दायर करने के प्रावधान की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप अपने पंचायत के चहुमुखी विकास के लिए तत्पर हों, जिला प्रशासन, मधुबनी आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार झा, एसएमसी, यूनिसेफ द्वारा जिलाधिकारी, मधुबनी के नेतृत्व में जिले भर में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने वंचित लोगों को कोरोना वैक्सिनेशन लेने और रूटीन इम्यूनाइजेशन के फायदे को भी गिनाया। इस मौके पर डीपीआरसी शेख अब्दुल अयूब के साथ साथ खजौली प्रखंड के सभी मुखिया उपस्थित थे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी से भेजे हुए शिकायत पत्रों पर कारवाई की करने की मांग

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड में 28 जनवरी 2022 को शिक्षक नियोजन कांउन्सिलिंग में कन्हौली पँचायत के नियोजन में हुई गड़बड़ी के संदर्भ में शिक्षक अभ्यर्थी श्याम कुमार सिंह एवं अमरेश कुमार सिंह द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी को भेजे गए शिकायत पत्रों पर कारवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कन्हौली पँचायत के नियोजन समिति के सदस्य सचिव सह पँचायत सचिव से उपर्युक्त शिकायत कर्ताओं द्वारा लगाए गए अभियोगों के बारे में साक्ष्य परख प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर समर्पित करने का आदेश दिया है।

ज्ञातव्य है कि शिक्षक अभ्यर्थी श्याम कुमार सिंह का अभियोग है कि उनसे कम मेधा अंक वाले अभ्यर्थी का कांउन्सिलिंग किया गया जबकि वे कांउन्सिलिंग के समय उपस्थित थे। दूसरे अभ्यर्थी अमरेश कुमार सिंह का अभियोग है कि उनके पास सभी शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध था मात्र बीएड का औपवंधिक प्रमाण पत्र था। इसी आधार पर उनका कांउन्सिलिंग नही कराया गया तथा मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु समय नही दिया गया। दोनों शिक्षक अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी से न्याय मिलने की पूर्ण आशा है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here