Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

06 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

आलू के बोरे के नीचे छिपाकर लाये जा रहे 477 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत सवैयाटॉड रोड से पिकअप वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। बताते चलें कि झारखंड की ओर से आने वाली सवैयाटांड होते हुए धमनी रोड में भारी मात्रा में पिकअप वैन से 477 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

गुप्त सूचना के आधार पर रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने एसआई सतीश कुमार को दल बल के साथ भेजा और मौके पर से आलू के नीचे विदेशी शराब लेकर आ रहे पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया। मौके से कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान गणेश राय के पुत्र संजीत कुमार घर सुल्तानपुर थाना वैशाली जिला वैशाली के रूप में की गयी है। वाहन संख्या बीआर 1ए बी 6628 को जप्त कर लिया गया।

एसआई सतीश कुमार ने बताया कि रजौली थाना प्रभारी के निर्देश पर दल बल के साथ धमनी रोड में गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। पिकअप वाहन से ऊपर से नीचे अलग-अलग खानों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मौके पर चौकीदार मनोज कुमार समेत डीएपी बल के जवान उपस्थित थे।

जद यू का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

नवादा : जनता दल यूनाइटेड पकरीबरावां प्रखंड कार्यकारिणी सह पंचायत कार्यकर्ता सम्मेलन लक्ष्मी पैलेस, मेन रोड पकरीबरावां में संपन्न हुआ। अध्यक्षता सतीश कुमार यादव प्रखंड अध्यक्ष द्वारा किया गया। बैठक में पंचायत कार्यकारिणी को सशक्त रूप से गठन करने एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा चलाए गए विकास कार्यों तथा शराबबंदी, बाल विवाह की रोकथाम एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को जन-जन तक पहुंचाने पर विचार किया गया।

बैठक में माननीय पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सहित सिद्धो महतो, गजाधर यादव, कृष्ण नंदन प्रसाद पूर्व मुखिया, अर्जुन प्रसाद चौरसिया मुखिया ग्राम पंचायत उकौड़ा, मोहम्मद नेयाज सरपंच, रविंद्र यादव, अखिलेश कुमार रजक, राधे महतो, अनूप चौरसिया, जसवंत यादव, हरि यादव, बेसर यादव, मोहम्मद जावेद, मुरारी चौहान, लल्लन चौहान, साधु महतो, जितेंद्र पासवान, कमलेश राजवंशी, परदेसी मांझी, बबन चौहान सहित प्रमुख कार्यकर्ता गण भाग लिए।

विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव बनी खुशबू

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बधमरवा में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पद पर चुनाव के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय प्रभारी शशिकला कुमारी व सहायक शिक्षक सुनीता कुमारी के अलावा वार्ड संख्या 9 के वार्ड सदस्य इंद्रदेव कुमार के देखरेख में सचिव पद पर चुनाव हुआ।

सर्व सम्मति से सचिव पद पर शत्रुध्न चौहान की पत्नी खुशबू कुमारी को सचिव पद पर चयन किया गया।इसके अलावा सदस्य के रूप में निर्मला देवी,महालक्ष्मी देवी,मालो देवी का चयन किया गया।इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय सभड़ी के प्रभारी प्रचार्य श्लोक कुमार,प्राथमिक विद्यालय परमा मुसहरी के सहायक शिक्षक अमरजीत कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ठंड से बचाव के लिए नि:सहाय व गरीब परिवारों के बीच कम्बल का वितरण

नवादा : नवर्वष के अवसर पर नि:सहाय व गरीब परिवारों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम गुरूवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के हंडिया गांव स्थित वार्ड संख्या तीन में हुआ। कार्यक्र्रम जदयू पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,वार्ड सदस्य शोभा देवी,पंच सदस्य बबीता देवी के सौजन्य से हुआ। आयोजित कार्यक्रम में वार्ड संख्या 3 के गरीब व नि:सहाय,दलित व अनुसूचित परिवारों के अलावा सामान्य वर्ग के तकरीबन सौ लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।

पूर्व जिला र्पाषद कृष्णदेव प्रसाद सिंह,जदयू पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,वार्ड सदस्य शोभा देवी,पंच सदस्य बबीता देवी के अलावा अवकाश प्राप्त शिक्षक उपेन्द्र सिंह ने संयुक्तरूप से कार्यक्रम में आये लोगों के बीच कम्बल वितरण किया। कहा गया कि ठंड व कोहरे का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है। इसलिए नवर्वष के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया है,ताकि ठंड से लोगो को बचाव हो सकें।

मौके पर उमेश पाण्डेय,दु;खी रजक,निर्मला देवी,हीरा राम,काली राम,उपेन्द्र सिंह,केदार सिंह समेत अन्य लोगों के बीच कम्बल वितरण हुआ। कम्बल पाकर लोग गदगद हो गये। कहा गया कि हाड कम्पन कर देनी बाली ठंड है।ठड से जीना दूभर हो गया है। यह कार्य शासन प्रशासन को करना चाहिये था,लेकिन समाजिक कार्यकर्ताओं ने कम्बल वितरण किया है जो काफी सराहनीय है।

ग्राम सभा में कई योजनाओं की स्वीकृति

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत की सर्वागींण विकास के लिए गुरूवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन तिलकचक में हुआ। अध्यक्षता मुखिया अमिता देवी ने किया।

मौके पर पंचायत के विभिन्न वार्ड के विकास के लिए विभिन्न मदो से कई योजना लिया गया। आयोजित ग्राम सभा में 15वीं वित आयोग व पंचम वित आयोग से पंचायत सेवक दिनेश कुमार के माध्यम से ग्राम सभा मे लिया गया,वही मनरेगा के तहत रोजगार सेवक जयप्रकाश कुमार के माध्यम से योजना लिया गया।

बताया गया कि 15 वीं व पंचम वित आयोग से नाली सोलिंग,कुआं,सामुदायिक शौचालय,खेल मैदान के सुंदरीकरण समेत अन्य सैकड़ो योजना लिया गया,वही मनरेगा के तहत पैन खुदाई,आहार खुदाई समेत अन्य योजना लिया गया। पुन: अगामी 25 जनवरी को ग्राम सभा आयोजित कर योजना को अनुमोदन कर पारित किया जायेगा।

यह र्वष 2022-23 के लिए योजना लिया गया है। मौके पर पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह,उपमुखिया नाजमी खातून, इम्तियाज, प्रमोद कुमार यादव, वार्ड सदस्य प्रतिक राज,सुभा चौधरी, जितेन्द्र यादव समेत अन्य वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

गोलीकांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के मधुवन निवासी गोलीकांड के आरोपी संजय यादव को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एएसआई बिनोद यादव ने गुप्त सूचना के आधार पर किया।

उन्होंने पुलिस बल के सहयोग से बनगंगा नर्सरी के समीप से उसे गिरफ्तार किया है। यह जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दिया। उन्होंने बताया आरोपी कांड संख्या 208/21 का नामजद अभियुक्त था,घटना के बाद से वह फरार चल रहा था।

डीएम ने किया कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का लिया जायजा

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने तीसरी लहर की रोकथाम के लिए वारिसलीगंज, पकरीबरावां, कौआकोल और रोह प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया और कहा कि वेडों की संख्या बढ़ाकर न्यूनतम 10 करें। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कमरों को विशेष रूप से साफ सफाई करने के लिए कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गंदे बेडशीट को हटाकर नए बेडशीट लगाना सुनिश्चित करें। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियंत्रण कक्ष चालू करने का निर्देश दिया गया ।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण की संख्या में वृद्धि करें। 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को 15 जनवरी 22 तक टीकाकरण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अभी जिले में 208 टीका केंद्रों के माध्यम से 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को टीका दिया जा रहा है, जो बिल्कुल निःशुल्क है। जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन लेवल इन ऑक्सीमीटर आदि का सघन जांच किया।

उन्होंने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चलाना सुनिश्चित करें। संबंधित रोगियों को सभी प्रकार की सूचना दी जाए। प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को भी तीन शिफ्ट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जांच करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और एमओआईसी संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्रतिदिन अपने अनुमंडल पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे। एंबुलेंस की उपस्थिति के बारे में सभी एमआईसीसी फीडबैक प्राप्त किया गया।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एंबुलेंस का नंबर, ड्राइवर का मोबाइल नंबर आदि सार्वजनिक करें। स्थानीय मीडिया को दें और फ्लैक्सी के माध्यम से भी इसे प्रदर्शित करें। किसी भी रोगी को एंबुलेंस के लिए किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। सभी डॉक्टरों के रोस्टर और उनकी उपस्थिति की भी जांच की गई। सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मास्क जांच अभियान में तेजी लाएं। मास्क की अनिवार्यता के लिए औचक निरीक्षण करें एवं मास्क नहीं लगाने वाले वाले व्यक्तियों पर आर्थिक दंड आरोपित करें।

बेड पर मेडिकल दवाइयों का कीट रखें और जो भी व्यक्ति पॉजिटिव पाए जाते हैं उनको तत्काल 5 दिनों की दवाई का किट उपलब्ध कराएं। ग्राम परिवहन योजना के तहत जो एंबुलेंस प्रखंडों में दी गई है उसका भी आकलन किया गया जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम परिवहन योजना से प्राप्त एंबुलेंस का नंबर उसके ड्राइवर का मोबाइल नंबर आदि भी सार्वजनिक करना सुनिश्चित करें। पकरीबरावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 बेड लगाने के लिए कई निर्देश दिए। उन्होंने सभी वेद को हाल में शिफ्ट करना सुनिश्चित करें यहां 12 सिलेंडर और ऑक्सीमीटर की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी डॉक्टरों की उपस्थिति उपस्थिति की जांच प्रतिदिन करें जो डॉक्टर ड्यूटी नहीं करेंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ।उन्होंने सभी एमआईसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि पॉजिटिव रोगियों की सेवा में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। उन्हें आवश्यक दवाएं और सलाह 24 घंटे देना सुनिश्चित करें। सभी नियंत्रण कक्ष को चालू करें एवं सभी रोगियों को आवश्यक जानकारी देते रहें और उनका हालचाल भी पूछा जाए।

नियंत्रण कक्ष का नंबर सार्वजनिक करें और पॉजिटिव रोगियों को नंबर कीट के माध्यम से अवश्य दे दें। रोह प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी जांच के समय अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए उनको एक दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिए। औचक जांच के समय डॉक्टर श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, डॉ अशोक कुमार डीआईओ, डीपीएम अमित कुमार के साथ-साथ संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।