Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

04 फरवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

अधिकारियों ने किया जीविका द्वारा संचालित दुकान का शुभारंभ

नवादा : जिलाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देश के आलोक में 03 फरवरी 2022 को आधार जीविका महिला संकुल संघ के द्वारा संचालित जीविका ग्रामीण बाजार का शुभारंभ जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर बाजर में किया गया।

जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी, प्रबंधक एबीसीडी धर्मेन्द्र कुमार, श्री चितरंजन प्रसाद, मैनेजर सुनील कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविन्दपुर एवं जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुधांशु तेज गौरव एवं संकुल स्तरीय जीविका दीदियों के माध्यम से बाजार का शुभारंभ किया गया।

ग्रामीण बाजार का मुख्य उद्देय गुणवत्तापूर्ण सामग्री का जीविका दीदी द्वारा छोटे-छोटे दुकानों को उपलब्ध करवाना है, जिससे कि गॉव स्तर पर शुद्ध सामान उपलब्ध हो सके। ग्रामीण बाजार के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय के साथ जीविका दीदी उपस्थित थीं।

जिले को उपलब्ध हुआ यूरिया

नवादा : जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले को इफको कम्पनी का यूरिया दिनांक 02.02.2022 को बेना बिन्दु से यूरिया 518.985 मे0 टन प्राप्त हुआ है। प्राप्त आवंटन के आलोक में सबसे ज्यादा विस्कोमान, नवादा को 81.00 मे0 टन, विस्कोमान रजौली को 54.00 मे0 टन, विस्कोमान वारिसलीगंज को 45.00 मे0 टन, बुन्देलखण्ड केएसएसएसएस को 27.00 मे0 टन एवं सबसे कम सम्हरीगढ़ पैक्स को 4.50 मे0 टन, लौंद पैक्स लि0 सिरदला को 6.75 मे0 टन, बनिया विगहा पैक्स को 7.20 मे0 टन यूरिया आवंटित किया गया है।

इसी तरह अन्य विस्कोमान, प्राथमिक कृ0 सा0 स0 समिति, कृषक सेवा स्वाबलंबी को यूरिया आवंटित किया गया है। जिला कृषक सेवा स्वावलंबी सहकारी समिति लि0 को इफको कम्पनी का यूरिया दिनांक 02.02.2022 को बेना रेक बिन्दु से 45.00 मे0 टन प्राप्त हुई, जिसे खुदरा उर्वरक बिक्रेता मे0 जय माता दी ट्रेडर्स, गुलनी प्रखंड पकरीबरावां को 4.50 मे0 टन, मे0 गुडि़या ट्रेडर्स, गुलनी प्रखंड पकरीबरावां को 4.50 मे0 टन, मे0 विपिन कुमार पकरीबरावां प्रखंड पकरीबरावां को 09.00 मे0 टन, मे0 ज्योति ट्रेडर्स बड़राजी प्रखंड कौआकोल को 11.25 मे0 टन, मे0 बालाजी इंटरप्राइजेज, अनैला प्रखंड रोह को 11.25 मे0 टन तथा मे0 गिरजा इन्टरप्राईजेज, नवादा प्रखंड नवादा को 4.50 मे0 टन आवंटित किया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी से प्राप्त यूरिया का सत्यापन कर अपने देख-रेख में बिक्री करायेंगे। उचित मूल्य पर यूरिया कृषकों को आपूर्ति हेतु कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार को उर्वरक विक्रेता के प्रतिष्ठान पर प्रतिनियुक्ति करेंगे। किसानों को यूरिया लेने के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ किसान रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति अनिवार्य रूप से देना होगा।

जिस पर किसान को 01 बैग यूरिया मिलेगा। यदि किसी किसान को 01 बैग से अधिक यूरिया की आवश्यकता हो तो किसान अपने जमीन का राजस्व रसीद अनिवार्य रूप से समर्पित कर आवश्यकतानुसार यूरिया ले सकते हैं। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि यदि यूरिया की कालाबाजारी होती है तो सारी जिम्मेवारी कृषि समन्वयक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी की होगी।

जिले में फिर मिले कोरोना के चार पाॅजिटीव

नवादा : अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया कि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-सह-जिला सर्वेक्षण पदाधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में नए चार स्थानों पर कोरोना जॉच के दौरान एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाये गए। (1) प्रखंड वारिसलीगंज में ग्राम-रोहिमगंज (2) प्रखंड पकरीबरावां में ग्राम-ढ़ोहरा (3) प्रखंड नवादा सदर में ग्राम-हाट पर, नवादा (4) प्रखंड पकरीबरावां में ग्राम-हुड़राही में कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।

भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार उक्त स्थान को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न निर्देश दिये गए हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज, पकरीबरावां तथा नवादा सदर को निर्देश दिया गया है कि कन्टेंमेंट जोन के अन्तर्गत समस्त आवागमन मार्गां को बांस-बल्ली लगाकर पूर्णतः लॉक कर देंगे एवं इसकी निगरानी हेतु पुलिस बल, चौकीदार, गश्तीदल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि उक्त स्थान पर सील करने के पूर्व लोगों को अवगत करायेंगे ताकि लोग अपनी जीविका एवं अन्य आवश्यकताओं का प्रबंध करने का पर्याप्त समय मिल सके। यदि किसी व्यक्ति द्वारा कन्टेंमेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है या बाहर से कंटेन्मेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश किया जाता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज, पकरीबरावां, नवादा सदर, अंचल अधिकारी नवादा सदर, वारिसलीगंज, पकरीबरावां तथा संबंधित थानाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य को कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला वैक्टर बोर्न पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कन्टेंमेंट क्षेत्र के पूरे क्षेत्र को सेनेटाजेन कराना सुनिश्चित करेंगे।

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि कन्टेंमेंट जोन में कोरोना पॉजेटिव मरीज के परिवार तथा अन्य संबंधितों को चिन्हित कर के सभी का आरटीपीसीआर जॉच दो दिनों के अन्दर करायेंगे साथ ही कन्टेंमेंट जोन के भीतर सभी परिवारों की गहन निगरानी एवं स्वास्थ्य की नियमित जॉच हेतु आशा कार्यकर्ता की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। कन्टेंमेंट जोन के भीतर सभी दुकानें बंद रहेंगी। लॉकडाउन की अवधि के दौरान उक्त जोन में अनिवार्य सेवाओं में छुट प्रदान की गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देशित किया गया है कि डीलर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे।

भूमि विवाद के 24 मामले में 21 का निष्पादन

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में सभी अंचलों के चयनित 14 पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आज कुल 24 मामले दर्ज किये गए। सभी मामालों की सुनवाई की गई जिसके उपरान्त 21 मामले को ऑन स्पॉट निष्पादित कर दिया गया। शेष 03 मामले को सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा गया। आज सबसे अधिक सिरदला अंचल के सांढ़ मंझगावां में 04 परिवाद पत्र प्राप्त हुए जिसमें से सभी को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।

गोविन्दपुर अंचल के सुघड़ी पंचायत में जीरो परिवाद पत्र प्राप्त हुए। इस भूमि विवाद निवारण शिविर से जिले में दूरगामी प्रभाव पड़ेंगे जिससे लड़ाई झगड़ा, मार-पीट और विधि-व्यवस्था के संधारण में ऐतिहासिक कदम होगा। पंचायत स्तरीय भूमि विवाद निवारण शिविर में काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर अपने भूमि विवाद की समस्याओं का समाधान करा रहे हैं। जिला प्रशासन जिले के सभी भूमि विवादों का निवारण करने के लिए कृत संकल्प है।

मुख्य रूप से रैयती भूमि पर अवैध कब्जा, रास्ता से संबंधित मामला, आम गैरमजरूआ जमीन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिले के नागरिकों को सुविधा के लिए प्रत्येक दिन जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित तिथि और समय पर भूमि विवाद निवारण शिविर का अयोजन किया जा रहा है। जिसमें अबतक 204 से अधिक मामले का निवारण किया जा चुका है।

04 फरवरी 2022 को सभी अंचलों के निम्न पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे अकबरपुर प्रखंड में कुलना, नरहट-पुन्थर, सिरदला-खटांगी, रजौली-धमनी़, रोह-सिउर, गोविन्दपुर-बुधबारा, हिसुआ-तुंगी, नवादा-भदोखरा, काशीचक-ढ़ोढ़ा, पकरीबरावां-कबला, नारदीगंज-डोहरा, वारिसलीगंज-बरनावां, कौआकोल-छबैल, मेसकौर-बारत पंचायत में भूमि विवाद निवारण से संबंधित शिविर का आयोजन होगा।

अपर समाहर्ता ने किया धान अधिप्राप्ति की समीक्षा

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ट में बैठक हुई। बैठक में धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन की समीक्षा, अधिप्राप्ति, किसानों का भुगतान, अधिप्राप्ति के लिए अवोष किसानों का सर्वेक्षण, कैश क्रेडिट, समितियों की राईस मिल से संबद्धता, सीएमआर की आपूर्ति, सीएमआर का भुगतान आदि की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई।

अभी तक 13973 किसानों से धान अधिप्राप्ति की गयी है जो कुल लक्ष्य का 50 प्रतिशत से अधिक है। जिले में धान अधिप्राप्ति की कुल मात्रा 116771 एमटी प्राप्त हो चुका है जो कुल लक्ष्य का 73 प्रतिशत है। भुगतान के लिए एडवाइस जेनरेट किसानों की कुल संख्या 13203 है जो कुल लक्ष्य का 94 प्रतिशत है। भुगतान किये गए किसानों की संख्या 13782 है जो भुगतान का 91 प्रतिशत है। आपूर्ति किये गए सीएमआर की मात्रा 25143 एमटी है। राईस मिल को आपूर्ति की गयी धान की कुल मात्रा 42007 एमटी है। अभी तक जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए निबंधित किसानों की स्थिति लक्ष्य प्राप्ति का 109 प्रतिशत हो गया है।

अपर समाहर्त्ता ने कहा कि सभी वांछित किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए सभी पैक्सों को सख्त निर्देश दें। सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत पैक्सों का और मीलों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। बैठक में जफर हसन भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता रजौली, राजवर्द्धन प्रबंधक एसएफसी, सुश्री अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

दो फरार गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर दो फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य सतगांवा के कांड संख्या 256/19 के आरोपी अनिल राम को नासरगंज पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर फतेहपुर गांव में सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह ने छापामारी कर थाना कांड संख्या 272/21 के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शराब की पार्टी करते मुखिया समेत तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की पार्टी करते मुखिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह हाल तब है जब जनप्रतिनिधियों ने शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ले रखी है। मुखिया की पहचान नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय पंचायत की मुखिया रणविजय पासवान के रूप में की गई है।

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई कार्रवाई में नारदीगंज पंचायत की मुखिया रणविजय पासवान सहित तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई। इन दिनों शराब माफियाओं के खिलाफ उत्पाद विभाग लगातार छापामारी अभियान चला रही है।

शराब पीने में या शराब बेचने में उन लोगों को नहीं बख्श रहे हैं। बिहार में शराबबंदी है और शराबबंदी को पूरी तरह ठेंगा मुखिया ही दिखा रहे हैं। जहां पर शपथ लेने वाले मुखिया को ही शराब के नशे में उत्पाद विभाग के अधिकारी ने गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जिला जज ने की आपदा प्रबंधन की बैठक

नवादा : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय में आपदा कमिटी कोर ग्रुप की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में बैठक की गई। बैठक में आपदा पीड़ितों के सहायतार्थ गठित कोर ग्रुप कमिटि के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में जिला प्रशासन के माध्यम सेे वैसे बच्चों को चिन्हित करने पर चर्चा किया जिनके माता एवं पिता की मृत्यु कोरोना संक्रमण  से हुई हो ताकि वैसे बच्चों की सहायता की जा सके। साथ ही आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकार से विधिक सेवा देने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक के क्रम में कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के तरीकों के बारे में चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आपदा पीड़ितों के सहायतार्थ किये जाने वाले स्कीम पर चर्चा किया तथा स्कीम का लाभ पाने वाले लोगों को लाभ पहुॅचाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों को कोरोना पीड़ितों को हर संभव सहायता करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में कोर कमिटि के अध्यक्ष प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधी नवादा राजेश कुमार ( तृतीय ) , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा अनिल कुमार राम, कमिटि के अन्य सदस्यगण डा0 विक्रम कुमार चिकित्सा पदाधिकारी, नवादा, अधिवक्ता अंजनी कुमार, रंजना सिन्हा, एवं सचिव नेहा ग्रामीण संस्थान, नवादा मंजू देवी उपस्थित थे।।

24 में 23 मामले का निष्पादन

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में सभी अंचलों के चयनित 14 पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आज कुल 24 मामले दर्ज किये गए। सभी मामालों की सुनवाई की गई जिसके उपरान्त 23 मामले को ऑन स्पॉट निष्पादित कर दिया गया। शेष 01 मामले को सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा गया। सिरदला अंचल के खटांगी और हिसुआ अंचल के तुंगी, मेसकौर के बारत में 04-04 एवं पकरीबरावां के कबला पंचायत से 05 परिवाद पत्र प्राप्त हुए जिसमें से सभी को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।

काशीचक, गोविन्दपुर, रजौली से अन्य मामले दर्ज किये गए। जिले के सभी अंचलों के सभी पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है। इससे जिले के भूमि विवाद से संबंधित झगड़े, आपसी कलह, पारिवारिक कलह आदि समाप्त होंगे जिससे लोगों का जीवन अमन-चैन रहेगा। जिला प्रशासन भूमि विवाद की समस्या को निवारण के लिए कृत संकल्पित है।

यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन संबंधित पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है जहां अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, राजस्व अधिकारी संयुक्त रूप से सुनवाई कर मामलों का निवारण कर रहे हैं। मुख्य रूप से रैयती भूमि पर अवैध कब्जा, रास्ता से संबंधित मामला, आम गैरमजरूआ जमीन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अबतक 228 से अधिक मामले का निवारण किया जा चुका है।

अगला भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन 07 फरवरी 2022 को सभी अंचलों के निम्न पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे :- अकबरपुर प्रखंड में लेदहा, नरहट-शेखपुरा, सिरदला-चौकिया, रजौली-रजौली पूर्व़, रोह-भट्टा, गोविन्दपुर-माधोपुर, हिसुआ-चितरघट्टी, नवादा-केना, पकरीबरावां-एरूरी, नारदीगंज-मसौढ़ा, वारिसलीगंज-कुटरी, कौआकोल-खरसारी तथा मेसकौर-सहबाजपुर पंचायत में भूमि विवाद निवारण से संबंधित शिविर का आयोजन होगा।

इंटर परीक्षा में पकङे गये मुन्ना भाई

नवादा : बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के चौथे दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी यश पाल मीणा लागातार परीक्षा केन्द्रों का फिडबैक जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त किया। पहली पाली में अंग्रेजी विषय में 20371 परीक्षार्थियों में से 20083 अर्थात 98.58 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 288 रही। आज द्वितीय पाली में इतिहास विषय की परीक्षा हुई जिसमें 12542 परीक्षार्थियों में से 12275 अर्थात 97.87 प्रतिशत उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 267 रही। प्रथम पाली में एक फर्जी परीक्षार्थी प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय से पकड़ी गयी। वीक्षक के द्वारा फोटो मिलान करने पर फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया।

जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि गॉधी इंटर विद्यालय में एक छात्रा की तबियत खराब है जिसपर तुरंत संज्ञान लिया गया और मेडिकल टीम को भेजकर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी। ईलाज के बाद पुनः परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुई। इंटरमीडिएट की अब 07 फरवरी 2022 को विज्ञान संकाय के लिए बायोलॉजी और कला संकाय के राजनीतिक विज्ञान और व्यवसायिक परीक्षा होगी।

डीएम ने किया विभिन्न विभागों की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्वाचन टीकाकरण, नीरा उत्पादन, पुस्तकालय आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदाता सूची में विलोपन का कार्य सोमवार तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

सोमवार को जिलाधिकारी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसपर पुनः समीक्षा की जायेगी। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रपत्रों का जॉच कर जिला निर्वाचन कार्यालय में भेजकर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। टीकाकरण -15 से 18 वर्ष के किशोर/किशोरियों को शत्-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों के बीएलओ को इस कार्य में लगाकर सर्वे का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके लिए प्रतिदिन शाम में इवनिंग ब्रीफिंग करने का निर्देक दिया जिसमें एमओआईसी, बीएचएम, सीडीपीओ, बीपीआरओ के साथ-साथ सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

14 से 18 वर्ष के किशोर/किसोरियों को टीकाकरण के लिए सर्वे का कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया। 15 से 18 वर्ष के युवक/युवतियों का 50 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि टीकाकरण के कार्यां का प्रतिदिन मॉनेटरिंग करना सुनिश्चित करें।

सिरदला प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि खटांगी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की जॉच कर प्रतिवेदन दें। अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को निर्देश दिया गया कि एनएच-31 पर विस्थापित परिवारों को सेटअप कराकर पर्चा देना सुनिश्चित करें।

नीरा उत्पादन-जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नीरा के उत्पादन से संबंधित कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्तियों को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। सभी प्रखंड स्तरीय जीविका के कार्यालयों का औचक निरीक्षण करें। नारदीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी को नीरा उत्पादन के मॉडल प्रोजेक्ट के बारे में कई आवशयक निर्देश दिया।

पुस्तकालय-जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के 187 पंचायतों में से 110 में पुस्तकालय खोला गया है जिससे सैंकड़ों विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं। शेष पंचायतों में पुस्तकालय खोलने के लिए पुराने भवन को चिन्हित करने का निर्देश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ एवं अन्य अधिकारियों को भी जिले के सभी बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए मार्गर्दशन देने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि बेहतर ज्ञान से ही परिवार और समाज का विकास हो सकता है। उन्होंने सभी पुस्तकालय का भौतिक सत्यापन करने और किताबों की सूची बनाने का निर्देश दिया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से कार्यालय के कार्यां से संबंधित फिडबैक प्राप्त किया। जिन प्रखंडों में लिपिक आदि का पद रिक्त है उसे भरने का निर्देश अपर समाहर्त्ता को दिया गया। विभिन्न सड़कों के निर्माण के संबंघ में भी फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि नया पीएमजीएसवाई रोड बनाने के लिए अपने प्रखंडों की सूची उपलब्ध करायें।

बैठक में श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ तथा जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी सम्मिलित थे।

व्यवहार न्यायालय में कार्याशाला सम्पन्न

नवादा : उच्च न्यायालय, पटना द्वारासी0डब्लयू0जे0सी0 160/2021 हनीफ उर्ररहमान बनाम् बिहार सरकार एवं अन्य में 14 दिसम्बर 21 को पारित आदेश के निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय में किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पाण्डेय तथा अन्य वरीय न्यायिक पदाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला का आयोजन हितधारकों न्यायमंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, पुलिस अधीक्षक, किशोर न्याय परिषद के सभी सदस्यगण, बाल कल्याण समिति के सभी सदस्यगण, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा,. विशेष किशोर पुलिस इकाई, नवादा के लिए किया गया।

कार्यशाला का मुख्य उददेश्य बालक के सर्वोतम हित का ध्यान रखना है। कार्यशाला में पटना उच्च न्यायालय द्वारा सी0डब्लयू0जे0सी0 नं0 160/2021 हनीफ उर्ररहमान बनाम् बिहार सरकार एवं अन्य में पारित आदेश में दिशा निर्देशो का चर्चा किया गया।

कार्यशााला में पुलिस पदाधिकारियों को दिये गये निर्देश , मजिस्ट्रेट या पौक्सो न्यायालय या न्यायिक पदाधिकारियों को दिये गये निर्देश, बाल कल्याण समिति को निर्देश के बारे में जानकारी दिया गया। मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पाण्डेय सहित न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारीगण,  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव अनिल कुमार राम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, समीर कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, संतोश कुमार तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम प्रवीण कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम मृत्यंजय कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बारह, अमित कुमार पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-ग्यारह संजीव कुमार राय एवं अन्य सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, किशोर न्याय परिशद के प्रधान दण्डाधिकारी आनन्द कुमार त्रिपाठी सहित सभी सदस्यगण, पुश्पा एवं सुधारानी, बाल कल्याण समिति, नवादा के अध्यक्ष, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजना सिन्हा एंव सदस्य एडीएसएस अर्पना झा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा विकास कुमार, विशेष किशोर पुलिस इकाई, नवादा अनिल कुमार, परिवीक्षा अधिकारी, नवादा एवं पर्यवेक्षण गृह, नवादा के प्रभारी अधीक्षक प्रवीण कुमार के अतिरिक्त अन्य कार्यालय सहायक एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित हुए।