बक्सर : बसंत पंचमी व माँ सरस्वती के प्रकटोत्सव दिवस के शुभ अवसर पर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रांगण में प्रो० एस० के० मिश्रा जी की स्मृति में निर्मित प्रो० एस० के० मिश्रा सभागार का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य प्रो० सुबास पाठक जी के नेतृत्व में किया गया।
उक्त अवसर पर श्री सत्यनारायण जी की कथा हुई व प्रसाद वितरण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रो० श्याम जी मिश्रा प्रो० राजेश कुमार प्रो अमृता कुमारी प्रो० शशिकला चिन्मय प्रकाश झा श्री बीरेंदर पांडे प्रो० भरत कुमार इत्यादी मौजुद रहे।
उक्त अवसर पर सभी ने महाविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर प्रो० एस० के० मिश्रा को याद करते हुए प्रो० एस० के० मिश्रा प्रशाशनिक भवन का विधिवत उद्घाटन किया। बता दें कि प्रोफेसर एस० के० मिश्रा गणित के विद्वान थे जिनकी ख्याति सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि बिहार के बाहर भी थी। प्रो० एस० के० मिश्रा विख्यात कवि केदारनाथ मिश्र प्रभात के पुत्र थे।