नालन्दा से अपहृत किशोर नवादा से बरामद
नवादा : नालन्दा से शुक्रवार को अपहृत किशोर को नवादा के मुफ्फसिल पुलिस ने बरामद कर लिया जबकि अपहर्ता फरार होने में सफल रहा। अपहृत की बरामदगी के बाद नालन्दा पुलिस के हवाले किया गया है।
बताया जाता है कि नालन्दा जिला रघुबिगहा निवासी कमलेश प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शुक्रवार की देर शाम करीब 03 बजे घर से निकला। करीब चार बजे उसके अपहरण व फिरौती के रूप में अपहर्ताओं ने दस लाख रुपये की मांग मोबाइल पर उसके पिता से की। मोबाइल पर पुत्र के अपहरण की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने सूचना मिलते ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर नवादा के मुफ्फसिल थाने को सूचना दी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान ने त्वरित कार्रवाई कर नारदीगंज-पकरिया रोड के अरहर के खेत में छिपाकर रखे रोहित को बरामद कर लिया। इस क्रम में अपने आपको पुलिस से घिरा देख अपहर्ता फरार होने में सफल रहा।
रोहित ने बताया कि घर से निकलने के बाद दोस्त ने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया तथा कुछ दूर ले जाने के बाद बोलोरो सवार अपराधियों को सौंप दिया। इस क्रम में अपराधियों ने मारपीट की। बरामदगी की पुष्टि मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने की है । इस प्रकार अपहरण के चंद घंटों के अंदर पुलिस ने अपहृत को बरामद कर लिया।
दो शराबी गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर शराबी को गिरफ्तार किया है । चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पादअधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गश्ती के क्रम में हुङराही गांव के विनय कुमार को शराब के नशे में धुत पा हिरासत में ले लिया । चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दूसरी ओर बलिया बुजुर्ग गांव के जयमंगल सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार कर चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
वसंत पंचमी पर शृंगी ऋषि पहाङी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नवादा : रामायण श्रृंखला से जुड़ी सप्तर्षि पहाडियों में से एक जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के शृंगी ऋषि पहाड़ी पर वसंत पंचमी के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने शृंगी श्रृंगी की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।
मान्यता है कि बाबा शृंगी ऋषि ने ही राजा दशरथ के बुलाबा पर अयोध्या में पुत्रयेष्टि यज्ञ का आयोजन किया था। यज्ञ के प्रसाद ग्रहण के पश्चात राजा दशरथ को चार पुत्रों की प्राप्ति हुई थी। तबसे रजौली के शृंगी ऋषि पहाङी पर वसंत पंचमी के दिन मेला का आयोजन होता आ रहा है। लोग पुत्र प्राप्ति की कामना को ले पूजा- अर्चना कर मनौतियां मांगते हैं। पुत्र प्राप्ति के बाद मनौतियां उतारने के लिए भारी संख्या में लोग पधारते हैं।
अहले सुबह से लोगों के आने का सिलसिला आरंभ जो दोपहर तक जारी रहा। मेला शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परंपरागत तरीके से श्रद्धालुओं पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।
मां शारदे की हुई पूजा-अर्चना
नवादा : जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न गांवों में शनिवार को मां शारदे की पूजा अर्चना श्रद्धा व उत्साहपूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर लोगों ने मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। पौ फटते ही श्रद्धालु मां सरस्वती की पूजा की तैयारी में जुट गये। बाजारों के अलावे अन्य गांवां में स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ-सांथ पूजा मंदिर में मां शारदे की पूजा अर्चना की गयी।
विद्यालय व कोचिंग संस्थानों में छात्र व छात्राओं ने विद्या की अधिष्ठात्री की पूजा अर्चना में लगे रहे। इस अवसर पर श्रद्धालु ”या देवी सर्वभूतेषू विद्या रूपेण संस्थित, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै,नमस्तस्यै नमो नमः“ की जयघोष से सारा वातावरण गुंजामायन रहा। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संस्थानों में मां की पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान मां सरस्वती को पुष्प, धूप, गांजर, बेर, शकरकंद,केला समेत विभिन्न प्रकार का नैवेद्य को अर्पण कर मन्नतें मांगी। साथ ही साथ मां की प्रतिमा के समीप किताब,कौपी,कलम आदि की पूजा किया। इसके उपरांत लोगो ने प्रसाद ग्रहण के साथ अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर बसंत पंचमी की शुभकामना दिया। मौके पर अधिकांश छात्र व छात्राएं नये नये परिधान मेंं दिखें।
मंदिरों व संस्थानों को विशेष आर्कषक ढंग से सजाया गया। रंग-बिरंगे दूधिया रोशनी से पंडाल को सजाया गया। म्युजिकल धून से वातावरण भक्तिमय रहा। इस अवसर पर मॉडर्न कैरियर लाउंचर, सीएमआई, सृष्टि इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल, दलेलपुर, बिमला ब्राइट कोचिंग सेन्टर, आवासीय मॉडर्न इंग्लिश स्कूल,पंडपा समेत अन्य निजी विद्यालयों व संस्थानों में मां शारदे की पूजा श्रद्धा व उत्साह से किया गया।