नव निर्वाचित जिला परिषद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई
छपरा : सारण जिले के जिला परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। साथ ही, सभी नव निर्वाचित सदस्यों को नशामुक्ति की शपथ भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिलाई गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई। मतदान हेतु स्वयं जिलाधिकारी महोदय द्वारा व्हाइट बोर्ड पर सही वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी सभी सदस्यों को दी गयी।
अध्यक्ष पद के लिए श्रीमति उषा देवी एवं श्रीमति जयमित्रा देवी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जाॅचोपरांत दोनों ही नामांकन सही पाया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुुई जिसमें श्रीमति उषा देवी को 14 मत एवं श्रीमति जयमित्रा देवी को 33 मत प्राप्त हुए। कुल वैध मतों की संख्या 47 थी। इस प्रकार श्रीमति जयमित्रा देवी को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया। उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) सारण के द्वारा दिलाई गई।
उपाध्यक्ष पद हेतु भी दो नामांकन अनिता नवीन एवं प्रियंका सिंह के दाखिल किये गये। जो जाॅचोपरांत सही पाए गए। मतदान एवं मतगणना के पश्चात अनिता नवीन को 15 मत एवं प्रियंका सिंह को 32 मत प्राप्त हुए। कुल वैध मतों की संख्या 47 थी। इस प्रकार को उपाध्यक्ष पद के लिए प्रियंका सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया। तत्पश्चात प्रियंका सिंह को उपाध्यक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।
15-18 वर्ष के युवाओ के लिए हुआ कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ
छपराः पूरे देश में 15 -18 के युवाओ को कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ किया गया है।इसी तर्ज पर आज छपरा में भी इसका शुभारंभ शहर के सारण एकेडमी स्कूल में किया गया,इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सी गुप्ता ने कैंप का शुभारंभ किया इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना को परास्त करने के लिये जो संकल्प लिया है।
उसी क्रम में आज एक कदम और बढ़ा गया,आज से पूरे देश के 15 से 18 वर्ष के उम्र के युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हम सबको मिलकर इस मुहिम को शत-प्रतिशत पूरा करना है.आज यहां जिस तरह से बच्चे बच्चियां उत्साह से भाग लेने आए हैं उस तरह हम सभी को भी सहयोग कर लक्ष्य पूरा करना होगा।लड़के लड़कियां वैक्सिंग के प्रति जागरूक भी है और उनसे पूछने पर कह रहे है कि कोरोना वैक्सीन लेने से खुद का बचाव तो है ही आस पास के लोगो को भी इस वायरस से बचाव होगा।
इस अवसर पर छपरा सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा जिला, शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार, डीआई ओ चंदेश्वर सिंह डी पी एम,अरविंद कुमार, बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह, रिविलगंज नगर के अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद उपस्थित थे बता दें कि इस जिला में 22 जगह पर वैक्सीन का शुभारंभ किया गया है।
ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में व्रत, पर्व, त्यौहार आदि पर विस्तार से की गई चर्चा
छपराः सारण जिला ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में श्री महादेव मंदिर, राजेन्द्र सरोवर छपरा शहर में आयोजित व्रत निर्णय के संदर्भ में सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए कर्मकांड मर्मज्ञ, ज्योतिष शास्त्र, साहित्य व्याकरण, एवं विभिन्न शास्त्रों के ज्ञाता और सभी विप्र बंधुओं के साथ वर्ष 2022-23 में होने वाले 2 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2022 से लेकर चैत्र कृष्ण अमावस्या 21 मार्च 2023 शनिवार के मध्य सभी व्रत, पर्व, त्यौहार आदि पर विस्तार से चर्चा की गई और सभी लोगों ने यह निर्णय लिया कि हमारे समाज सभी व्रत, पर्व और त्योहार एक दिन हो आज के इस कार्यक्रम का आयोजन सभी विप्र बंधु अपने अपने क्षेत्र में एक दिन व्रत आदि कराने का संकल्प लिया।
इस सभा में वयोवृद्ध आचार्य पंडित सर्वा नन्द उपाध्याय, आचार्य अशोक तिवारी,आचार्य चंद्रभन त्रिपाठी, साहित्य विभागाध्यक्ष संस्कृत कालेज छपरा कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य पंडित नन्द किशोर तिवारी, पंडित तारकेश्वर मिश्र, पंडित सुभान न उपाध्याय के साथ सक्रिय सदस्य गण एवं बहुत से विप्र बंधु उपस्थित हुए. कार्यक्रम के दौरान छपरा नगर कमिटि का विस्तार किया गया, जिसमें आचार्य पंडित कमलेश मिश्र को अध्यक्ष आचार्य अमरेंद्र ओझावैदिक उर्फ पिन्टू को महासचिव, आचार्य भूपेंद्र पांडे को कार्यकारी अध्यक्ष, आचार्य नरेंद मिश्र को कोषाध्यक्ष, आचार्य पंडित सुधांशु पांडे को उपाध्यक्ष, पंडित अनिल उपाध्याय को सचिव, पंडित विशाल उपाध्याय को उपाध्यक्ष, टुन्ना बाबा को संगठन सचिव, पंडित मुकेश तिवारी बाबा को सचिव, अमित पांडे को सचिव बनाया गया वही आचार्य पंडित सोनू मिश्र को जिला उपाध्यक्ष के साथ कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया।
आचार्य हरेराम शास्त्री को निर्णायक मंडल का सदस्य बनाया गया। इस सभा मे सभी संदिग्ध व्रत आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया और अंत में विप्र बंधुओं ने लिट्टी चोखा, चटनी का आनन्द प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने घर गए।
छपरा में पहली बार होने जा रहा है बजरंग दल प्रांत का बैठक
छपराः बजरंग दल कार्यालय पर बैठक रखा गया जिसमें 21/22/23 जनवरी को प्रांत बैठक जो छपरा में पहली बार होने जा रहा है उसी कार्यक्रम को सफल बनाने निर्णय लिया गया और रसीद वितरण भी किया गया। बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए प्रभात नगर अध्यक्ष, धनंजय कुमार, रितेश गुप्ता, रोहन भारती, शिव मंगल कुमार, सुरेंद्र, गुड्डू, अमन जायसवाल, संस्कार, अखिलेश तिवारी, रवि कुलभूषण, कुलदीप कुमार और सभी वार्ड संयोजक मौजूद रहे।
स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एवं लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत
छपरा: स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एवं लोगों तक इसकी आसान पहुँच सुनिश्चित करने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी को सुदृढ़ करने की दिशा में भी गंभीर है. इसको लेकर सरकार ने 104 टोल फ्री नंबर की शुरुआत की है. जिसका मुख्य उद्देश्य चिकित्सकीय सेवा को सुदृढ़ करने, उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने, अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने एवं समय के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करना है।
यदि आपको सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक, दवा, स्वास्थ्य सुविधा आदि से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल का उत्तर जानना हो तो आप 104 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही इनसे जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत एवं सुझाव के लिए 104 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के बाद शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया जाता है। जिसकी सहायता से वह बाद में अपने शिकायत की स्थिति जान सकते हैं।
104 के तहत प्रदान की जाने वाली प्रमुख सेवाएं
• विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा सामान्य रोगों की जानकारी
• कोरोना संबंधित जानकारी
• आयुष्मान भारत से संबंधित जानकारी
• चिकित्सकीय सेवा संबंधित सलाह, सुझाव एवं शिकायत
• मनोरोग संबंधित चिकित्सकीय परामर्श
• मातृ एवं शिशु मृत्यु की जानकारी देना
मातृ एवं शिशु मृत्यु की भी कर सकते हैं रिपोर्टिंग
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. साथ ही मातृ एवं शिशु मृत्यु की सही रिपोर्टिंग पर भी विशेष बल दिया जा रहा है. इसको लेकर सरकार गंभीरता पूर्वक कार्य भी कर रही है। इसको लेकर सरकार ने पहल करते हुए आम जनों से 104 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर मातृ एवं शिशु मृत्यु की जानकारी देने की अपील भी कर रही है।
मातृ मृत्यु की समय अवधि गर्भावस्था से लेकर प्रसव के बाद 42 दिनों तक रखी गयी है। अगर किसी भी व्यक्ति को इसके संबंध में जानकारी मिलती है तब वह 104 पर कॉल कर इसकी जानकारी दे सकते हैं. मातृ मृत्यु की जानकारी देने वाले को सरकार की तरफ से 1000 रूपये की प्रोत्साहान राशि देने का भी प्रावधान किया गया है. यह राशि मातृ मृत्यु के सत्यापन के बाद ही प्रदान की जाती है।
प्रत्येक व्यक्ति को उठाना चाहिए लाभ
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि 104 टोल फ्री नंबर का लाभ सभी को उठाना चाहिए. इसके तहत स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी से लेकर शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान की गयी है. वहीं मातृ एवं शिशु मृत्यु की रिपोटिंग को बढ़ाने के लिए भी 104 टोल फ्री नंबर को प्रचारित करने की जरूरत है. मातृ एवं शिशु मृत्यु की सही जानकारी इससे जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में सहयोग करता है. इसलिए आम जनों से अपील है कि वह 104 टोल फ्री नंबर का उपयोग जरुर करें।
रुद्राभिषेक, सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं हवन में बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग
छपरा : शहर के बटुकेश्वर नाथ मंदिर, दौलतगंज मंदिर में रुद्राभिषेक, सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं हवन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जिन प्रमुख लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख अरुण पुरोहित, केमिस्ट ड्रग ऐसीयोशन जिला अध्यक्ष अमित कुमार, अग्रवाल वैश्य समाज के गौतम बंसल, बुल्ले जी, अग्रवाल समाज के महिला बच्चे पुरूष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आचार्य ध्रुव कुमार मिश्र, पंडित आयुष मिश्रा के द्वारा संपन्न कराया गया।
नई बाजार दलित बस्ती के अरबड़ नाथ मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चों ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया कार्यक्रम का संचालन अशोक चौधरी भरत प्रसाद निरंजन सिंह विजय कुमार संतोष कुमार मनोज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
वही मणी नाथ मंदिर बाबा मनोकामना नाथ मंदिर, ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर सहित दर्जनों मंदिर में सामूहिक पाठ एवम् जयकारों से गूंज उठा छपरा शहर। सनातन धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण, भारत वर्ष अखंड हो, गंगा, गायत्री, गौ माता की जय हो।
कलाकारों को सफदर हाशमी से लेनी चाहिये प्रेरणा
छपरा : कलाकारों को सफदर हाशमी से प्रेरणा लेनी चाहिये जिन्होंने कला की महत्ता को समझते हुए इसे समाज के प्रति पूर्णतः उत्तरदाई बनाया।”कला केवल कला के लिए ही नहीं बल्कि कला समाज के लिये” ये उनका सांस्कृतिक क्षेत्र का खोजपूर्ण नारा था, जो आज सांस्कृतिक प्रदूषण फैलाने वालों के लिये एक सबक है। सफदर हाशमी, उत्तर प्रदेश के झंडापुर में अपने द्वारा लिखित नुक्कड़ नाटक “हल्ला बोल” की प्रस्तूती के दौरान ही शहीद कर दिये गये।
हल्ला बोल नाटक मूलतः मजदूरों, गरीबों और शोषित पीड़ित अवाम को संगठित करने पर आधारित है। आज, खास करके भोजपूरी के गायकों और गीतकारों को जिन्होंने सांस्कृतिक क्षेत्र में बाजारीकरण ला दिया है, सफदर से शिक्षा लेना चाहिये जिन्होने कला के लिये अपनी जान भी गँवा दी लेकिन सांस्कृतिक जगत को प्रदूषित होने नहीं दिया।
उपरोक्त बातें मुख्य वक्ता के रुप में अहमद अली ने सफदर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कही। जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता तसलीम तनहा ने किया और मार्गदर्शन मोर्चा के संयोजक बीरेन्र्द सिंह ने किया।
प्रो० दीनेश पाल ने अपने ओजस्वी सम्बोधन में कला को जनजागरण का एक सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने युवाओं को कला – प्रदूषण के विरुद्ध आगे आने का आह्वान भी किया।उन्होंने सरकार के कला एंव सांस्कृतिक विभाग से भी अनुरोध किया कि कला के क्षेत्र में व्याप्त अपसंस्कृति को दूर करें।
समारोह का मुख्य आकर्षण शिक्षक नेता उदयशंकर गुड्डू द्वारा प्रस्तुत क्रांतिकारी गीत थे ।उन्होने अपने गीतों के माध्यम से जनजागरण का एक नया संदेश दिया। मुख्य वक्ताओं में छात्र नेता सरताज खाँ युवा नेता विकास तिवारी, छात्र नेता शादाब मजहरी, तसौवर हुसैन, बीरेन्र्द सिंह, उमेश यादव, एस० एन० रावत, रतन सिंह आदि थे।
रोटरी सारण का 17 वां स्थापना दिवस समारोह पार्टी पैलेस में मनी
छपराः रोटरी सारण का 17 वां स्थापना दिवस समारोह पार्टी पैलेस में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक सचिव राजेश फैशन अध्यक्ष अजय गुप्ता सचिव प्रदीप कुमार कार्यक्रम संयोजक पंकज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोटरी सारण की स्थापना 05 जनवरी 2005 को हुई थीं, तब से अब रोटरी सारण अपने लय में चल रहा हैं,रोटरी सारण ने छपरा तथा छपरा के प्रखण्डों में भी समाज सेवा कर गरीबों दलितों तथा समाज में पिछड़े व्यक्ति के लिए काम किया वो चाहें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो या नि:शुल्क वस्त्र वितरण, कम्बल वितरण, हैप्पी स्कूल हो सभी में रोटरी सारण अव्वल हैं।
रोटरी सारण के स्थापना दिवस समारोह में संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने अपनें सम्बोधन में कहा पूरे बिहार झारखंड में रोटरी सारण की अलग पहचान हैं।रोटरी सारण के सभी सदस्य नौजवान हैं और हर काम को बखूबी करतें हैं। इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव राजेश फैशन, अनुप कुमार, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, पंकज कुमार, विकाश कुमार, अजय कुमार, राज कुमार गुप्ता, बिजय कुमार ब्याहुत को अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
रोटरी सारण के इतिहास को संस्थापक सदस्य राजेश गोल्ड ने बखूबी पेश किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार गुप्ता ने किया,संचालन पंकज कुमार ने किया, सचिव का प्रतिवेदन प्रदीप कुमार ने प्रस्तुत किया। स्वागत राकेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार ने दिया। इस अवसर पर रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, राजेश जायसवाल, सुनील कुमार सिंह, चन्द्रकांत द्विवेदी, अगामी अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। रोटरी सारण के सदस्य तथा इनर व्हील सारण के सदस्य तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।