Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

04 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

बाइक चोर गिरोह सक्रिय

नवादा : नगर के एसबीआई बैंक मेन ब्रांच के पास खड़ी एक स्प्लेंडर बाइक BR 27 M 2702 की चोरों ने चोरी कर ली। सूचना नगर थाने को दी गयी है। पीड़ित गोल्डन ने बताया कि स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में अपनी दादी के साथ उनकी पेंशन के रुपये निकालने गया था।

कुछ देर में जब बैंक से बाहर आया तो अपनी बाइक उस जगह नहीं देख आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी ने कुछ बताने से इंकार कर दिया। घटना से हताश पीड़ित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम नेया निवासी गोल्डन कुमार ने बाइक चोरी की शिकायत नगर थाना से की है ।

मुखिया संघ के अध्यक्ष पद पर दोवारा निर्वाचित हुए परमा मुखिया

नवादा : जिला के नारदीगंज प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष पद पर दोवारा सर्वसम्मति से परमा मुखिया को निर्वाचित किया गया। आशय की जानकारी देते हुये बताया कि नारदीगंज प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखियाओं ने ध्वनिमत से आशा व विस्वास प्रकट करते हुए एक बार फिर दोवारा परमा मुखिया को नारदीगंज मुखिया संघ अध्यक्ष, दिनेश कुमार मुखिया कहुआरा को सचिव, कोषाध्यक्ष डोहड़ा मुखिया प्रतिनिधि रेखा देवी ,सतीश चौहान को, उपाध्यक्ष मसौढा मुखिया रीता देवी को मीडिया प्रभारी पेश मुखिया शशि भूषण कुमार उर्फ वेणु यादव को बनाया गया है।

बताते चलें कि दो बार मुखिया प्रखंड अध्यक्ष बनने पर नारदीगंज मुखिया संघ अध्यक्ष सह परमा मुखिया ने तमाम नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया है। बताते चलें कि दर्शनिया देवी परमा पंचायत में जीत की हैट्रिक लगाई व लगातार तीसरी बार सास बहू मुखिया व उपमुखिया पद पर काविज है।

सरपंच संघ रजौली के अध्यक्ष बने मनीष

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंचों ने एनएच 31 सड़क के किनारे देव ऑटो पेट्रोल पंप पर बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता अंधरवारी पंचायत की सरपंच मुद्रिका चौधरी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में रजौली प्रखंड के सभी सरपंचों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई पंच सरपंच की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पंच सरपंच संघ का अध्यक्ष मनीष कुमार को घोषित किया गया।वहीं सर्वसम्मति से पंच सरपंच का उपाध्यक्ष अमावां पंचायत के सरपंच पवन कुमार को घोषित की गई। साथ ही अंधरवारी पंचायत के सरपंच मुद्रिका चौधरी को सचिव पद पर नियुक्त किया गया।वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर रजौली पश्चिमी के सरपंच श्रीमती अनीता देवी को घोषित किया गया।

बैठक के दौरान रजौली प्रखंड के चितरकोली पंचायत के सरपंच बिंदु देवी के प्रतिनिधि अर्जुन प्रसाद, अंधरवारी पंचायत के सरपंच मुद्रिका चौधरी, शिरोडाबर पंचायत के सरपंच राज कुमार दास, धमनी पंचायत के सरपंच दिलीप कुमार, फरका बुजुर्ग पंचायत के सरपंच पवन कुमार,जोगिया मरण सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन प्रसाद, बहादुरपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शिव नारायण प्रसाद, हरदिया पंचायत के सरपंच संतोष कुमार, अमावां पश्चिमी पंचायत के सरपंच पवन कुमार, रजौली पश्चिमी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रेमन सिंह एवं लेंगुरा पंचायत के सरपंच रिंकू देवी आदि के साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी सरपंच उपस्थित थे।

वार्ड सचिवों ने मांगों को ले बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वार्ड सचिवों ने मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में वार्ड सचिवों ने सरकार से स्थायी करने की मांग की, साथ ही साथ आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व में गठित कमिटी के वार्ड सचिवों द्वारा अपेक्षानुसार बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया हैं। कोरोना काल में भी वार्ड सचिवों ने अपनी जान जोखिम में डालकर घर घर जाकर जरुरतमंदों की सेवा की हैं।

वार्ड सचिवों ने कोरोना काल में सरकार के निर्देशानुसार मास्क एवं सावुन का वितरण किया। ऐसी स्थिति में एवं पूर्व के अनुभवों को देखते हुए उन लोगों की नौकरी स्थायी की जाय। मौके पर वार्ड सचिव महेश प्रसाद,रितेश पांडेय, बजरंगी वर्णवाल, रंजीत कुमार समेत बड़ी संख्या में वार्ड सचिव मौजूद थे।

जद यू कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत

नवादा : जिले के जद यू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के समाज सुधार यात्रा के क्रम में मगध प्रमंडल के औरंगाबाद पहुंचने पर पुलिस केन्द्र में स्वागत किया। इस क्रम में नवादा में चलाये जा रहे शराब बंदी पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यकर्ताओं ने इसमें और कङाई करने के साथ गिरफ्तार शराब माफियाओं के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल करा सजा दिलाने का अनुरोध किया।कार्यकर्ताओं का मानना था कि शराब माफिया को न्यायालय से जमानत मिलने के कारण वे पुनः अपने धंधे में लग जाते हैं। परिणाम होता है कि शराब के धंधे पर अंकुश लगाने में परेशानी होती है।

कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से नवादा में पर्यटन के क्षेत्रों में और विकास करने पर बल दिया। इसके साथ ही जिले में बढ रहे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की। मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य सह जिलाध्यक्ष सलमान रागीब मुन्ना, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अफरोजा खातुन, जिला पार्षद राजकिशोर प्रसाद, अनवर भट्ट ,बाल्मीकि प्रसाद समेत सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।

शिक्षक नियोजन में सामने आया बड़ा फर्जीबाड़ा, नवादा की अनीता के नामपर शेखपुरा की मंजू बन गयी शिक्षिका

नवादा : बिहार में शिक्षक बहाली के अजब-गजब किस्‍से पूरे देश में चर्चा पाते रहे हैं। राज्‍य के अलग-अलग हिस्‍सों में ऐसे मामले खूब आते रहे हैं, जिनमें पता चला कि मास्‍टर साहब किसी और के प्रमाणपत्र पर नौकरी करते रहे हैं। अब शेखपुरा जिले में एक शिक्षि‍का का ऐसा ही मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि शिक्षि‍का दूसरी टीचर के सर्टिफिकेट पर 18 वर्षों से सरकारी नौकरी कर रही है और वेतन-भत्ता भी ले रही है। यह मामला उजागर होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षिका अनीता कुमारी को अपनी स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। यह मामला तब सामने आया, जब असली अनीता कुमारी ने खुद सामने आकर इसकी शिकायत की। दिलचस्‍प यह है कि प्रमाणपत्रों की असली दावेदार अनीता भी एक स्‍कूल में शिक्षक हैं।

18 वर्ष के वेतन की होगी वसूली

इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त शिक्षिका को पत्र जारी किया है। 48 घंटे के भीतर स्थित स्पष्ट नहीं करने पर शिक्षिका अनीता कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ सेवा से हटाने और 18 वर्षों में लिए गए वेतन-भत्ते की वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शिक्षा पदाधिकारी ने बताया यह मामला काफी गंभीर है,इसकी पूरी जांच की जा रही है। बताया गया अनीता कुमारी अभी शहरी क्षेत्र के इंदाय प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं।

फर्जी अनीता का असली नाम है मंजू 

इनपर नवादा जिला के वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लोपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक अनीता कुमारी के सभी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करके 18 वर्षों से शेखपुरा जिला में नौकरी करने का आरोप है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह आवेदन नवादा की अनीता कुमारी एन स्वयं देकर इसका खुलासा किया है। नवादा की अनीता के सर्टिफिकेट पर शेखपुरा में नौकरी कर रही इस अनीता का वास्तविक नाम मंजू कुमारी बताया गया है। अनीता बनी मंजू शेखपुरा के कमासी निवासी रवींद्र प्रसाद कुशवाहा की पत्नी हैं।