स्व० ललित नारायण मिश्रा का 48वां पुण्यतिथि मनाया कांग्रेस ने, किया उनको याद
मधुबनी : जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय मधुबनी के सभागार में युगपुरुष, दूरद्रष्टा, मिथिलासपुत विकास पुरुष स्व० ललित नारायण मिश्रा का 48वां पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रदासुमन निवेदित किया।
इस कार्यक्रम को संवोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने कहा सच्चे रूप में ललित बाबू मिथिला के रत्न थे। हमेशा से उनके मन और मष्तिष्क में मिथिला के सम्पूर्ण विश्व में स्थान दिलाने का नेक पहल किए। ललित बाबू अजादी आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिए और अजादी के बाद प्रथम चुनाव में लोकसभा के चुनाव लड़कर सांसद पहुंचे और लगातार तीन बार जीते फिर दो बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। संसदीय सचिव, उपमंत्री, राज्यमंत्री और केंद्रीय रेलमंत्री के रूप में देश एवं बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रेलबे के पिछड़े विहार को जोड़ने का महतीं पहल किए और कई जिला एवं प्रखण्ड को सफल प्रयास किए। उन्होंने मैथिली भाषा को साहित्य अकादमी में स्थान दिलाए। मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना करना, मैथिली को लोक सेवा आयोग के चयनित विषयों के सूची में दर्ज करना उल्लेखनीय है। उन्होंने मिथिला के लिए अभिशाप बाढ़ और सुखाड़ से निजात दिलाने के लिए पश्चिमी कोशी नहर के लिए नेपाल से समझौता कराया। विदेश व्यपार मंत्री के रूप में देश के सैकड़ों विमार सूती मिलों का अधिग्रहण करबाए और लाखों लोगों को रोजगार से जोड़े। मिथिला चित्रकला को विश्व स्तर पर स्थापित किया और मधुबनी दरभंगा के कई भागों को रेलबे से जोड़े।
कार्यक्रम में अमानुल्लाह खान, ज्योति झा, बशिष्ठ नारायण झा, रामइकबाल पासवान, उपेन्द्र यादव, प्रो० इश्तियाक अहमद, मनोज मिश्रा, नलनी रंजन झा, अनुरंजन सिंह, मो० अकील अंजुम, रामदेव यादव, गणेश झा, मो० सबीर, मो० सबीर, मो० शाहिदहुसैन, मीनू पाठक, रामाशीष सिंह, बालेश्वर पासवान, सुशील कामत, सुशील कुमार झा, मिहिर झा, ललन सिंह, बिनोद झा, शमसुल हक, विवेकानंद झा, मो० इमरान, दिलीप कुमार झा, मुकेश कुमार झा पप्पू, बिनय कुमार झा, मो० तारिक अनवर, विश्वनाथ पासवान, मोहन कुमार, मो० अतहर, के.सी. पाठक आदि थे।
माकपा कार्यकताओं द्वारा अंचल कमिटी के बैठक आयोजित
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के बीआरसी परिसर में माकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा अंचल कमिटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता आमोद झा ने किया। बैठक में विभिन्न ब्रांचों का सम्मेलन तथा आगामी 16 जनवरी को अंचल सम्मेलन किया जाएगा। वहीं 9 फरवरी को 2010 में सामंती अपराधी एवं भ्रष्ट लोगों के सांठ-गांठ से पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसको लेकर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
इस मौके पर माकपा नेता मनोज कुमार ने बताया कि इस आंदोलन में इंदिरा आवास योजना में हो रहे हैं. घोर अनियमितता तथा कृषि इनपुट में बड़े पैमाने पर हो रहे धांधली तथा खाद्य बिज का हो रहे किल्लत, जिससे किसान परेशान हाल हैं। वहीं, शौचालय का नया एंट्री हो इस सभी मांगो को लेकर पुरजोर तरीके से लोगों के हित में धरना प्रदर्शन आंदोलन की जाएगी।
इस मौके पर बिंदु यादव, अरुण कुमार यादव, बैद्यनाथ झा, अमरजीत झा, संजीत यादव, पवन कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, सहेली देवी, मीरा देवी, सुमित्रा देवी, वसी अहमद, मोहम्मद जियाउद्दीन, अमोद कुमार झा, अखिलेश कुमार सहित पार्टी के अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिक्शा तांगा यूनियन की समस्याओं पर आंदोलन की घोषणा, एसएसबी पर ज्यादती का आरोप
मधुबनी : जिले के जयनगर रिक्शा तांगा यूनियन जयनगर से जुड़े चालकों का नेपाली रेलवे स्टेशन जयनगर पर चालक मोहम्मद साबिर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूनियन के समस्या पर प्रकाश डालते हुए इंडियन को मजबूत करने का कई योजना बनाएं।
बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने कहा कि चालक कठोर कठिन परिश्रम करके अपने परिवारों का जीविकोपार्जन करते हैं, तो दूसरी ओर सरकार के द्वारा संचालित होने वाले विभिन्न जन हितेषी योजनाएं से चालक वंचित हैं। वहीं, नेपाल जाने के क्रम में सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के द्वारा रिक्शा तांगा चालकों के साथ भेदभाव और प्रताड़ित किया जाता है, जो निंदनीय है।
यूनियन आगामी 10 जनवरी को जयनगर के सभी रिक्शा तांगा एवं ठेला चालकों का विशेष सम्मेलन आयोजित की जाएगी और इस सम्मेलन से चालकों के विशेष सुविधाएं प्रदान करने और चालकों पर बढ़ रहे शोषण दमन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करेगी।इस सभा कोसवीर, मो० नईम, सुरेंद्र राम, मो० समीम, मो० सौकत, छोटू, ज़ुनन्त, राजू राम, मो० सकील, राजा गामी, ब्रह्मदेव राम, मो० इरसाद, मुस्तुफ, मो० कादिर, मो० गुलसाद, नजमा, मो० मंजर, मो० रहमत सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।
विभिन्न मांगों के आलोक में भाकपा-माले ने राजनगर प्रखंड कार्यालय पर किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, सौंपा मांगपत्र
मधुबनी : जिले के राजनगर में भाकपा-माले, प्रखंड कमिटी, राजनगर के बैनर तले सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने रेलवे गुमटी के पास से जुलूस निकाल कर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष 9 सूत्री मांगों के समर्थन में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। उक्त प्रदर्शन स्थल पर ही उत्तीम पासवान की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि नीतीश सरकार सिर्फ योजनाओं की ढ़ोल पीट रही है, परंतु गरीब हितैषी सरकारी योजनाओं के लागू कराने में सरकार पूरी तरह बिफल है।
गरीबों के लिए 5 डिसमिल बास भूमि, बसे हुए जमीन पर का बासगीत पर्चा, पर्चा बाली जमीन पर गरीबों का दखल कब्जा। सभी गरीबों को पक्का मकान, सभी मजदूरों को बर्ष में दो सौ दिन रोजगार और 500रुपए दैनिक मजदूरी का भुगतान जैसे सबाल अधर में लटका हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि राजनगर थाना व पुलिस प्रशासन की धांधली चरम पर है। पीलखवार गांव बासी माले के प्रखंड सचिव दानी लाल यादव के पुत्र चंदन यादव के हत्यारे को पुलिस प्रशासन संरक्षण दे रही है। हत्यारों का मनोबल बढ़ाने, प्रखंड क्षेत्र के शराब माफिया को संरक्षण देने एवं माले नेताओं व कार्यकर्ताओं को झूठे आरोप के मुकदमों में फंसाकर तंग तबाह करने की नीति पर चल रही है।
नीतीश मोदी सरकार देश बेचू सरकार बन गई है। मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। हमें देश के किसान आंदोलन से प्रेरणा लेकर सभी आंदोलन को मजबूत बनाने का काम करना है। इस सभा को रामदेव पासवान, भोगेंद्र पासवान, योगेन्द्र महतो, मार्कंडेय यादव, श्रीचंद सदाय, सहित अनेक माले कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।वहीं, इस प्रदर्शन में तीन सौ से अधिक माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रखंड कार्यालय,राजनगर को 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें कहा गया कि, प्रत्येक भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल बास भूमि, बसे गरीबों का बासगीत पर्चा, पर्चा धारियों को दखल कब्जा, सभी गरीबों को पक्का मकान, सभी मजदूरों को बर्ष में दो सौ दिन रोजगार और 500रुपये दैनिक मजदूरी, समान व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, राजनगर थाना कांड संख्या-201/17 जैसे झूठे मुकदमे को खारीज करने, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी बाली कानून बनाने, राजनगर थाना कांड संख्या-181/17 के हत्यारोपी को स्पिडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांगों में प्रमुख हैं।
आमने-सामने की भिड़ंत में एक कि मौत, एक घायल, लोगों ने किया एनएच जाम
मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के देवधा में भगवती चौक के समीप बस और मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। देवधा थाना क्षेत्र के भगवती चौक स्थित एनएच-227 का मामला है, जहाँ आक्रोशित लोगों ने अब मुआवजे एवं अन्य मांगों के लिए सङक जाम किया है। हालांकि अभी प्रशासन मौके पर पहुंच नही पाई है, और जाम की इस्तिथि बनी हुई है।
बता दें कि आये दिन इस सड़क पर हादसे हिट हैं, जिसका कारण इस सड़क की इस्तिथि बद-से-बदतर हो चुकी है। हालांकि अब इस राष्ट्रीय राजमार्ग का बनना शुरू हो चुका है, पर दुर्घटनाओं के दृष्टिकोण से इसका जल्द बनना निहायत आवश्यक है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट