02 फरवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

चाकू के नोक पर दुष्कर्म करने के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के छछुवा डीह गांव में एक युवती के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया हैं। इस मामले को लेकर पीड़ित युवती ने बिस्फी थाना में मामला दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया कि छछुआ गांव निवासी मोहम्मद शम्स उर्फ चुन्नू मुझे अकेले पाकर घर में घुसकर चाकू के नोक पर जबरन दुष्कर्म किया।

आवेदन में लिखी गई है कि मेरे माता पिता डॉक्टर के यहां इलाज करवाने गए थे, इसी दौरान मौका पाकर बल पूर्वक मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़ित इस मामले को लेकर बिस्फी थाना में मो० शम्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं। इस बाबत बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है, एवं युवती को मेडिकल जांच करवाया जा रहा हैं। आखिर कहाँ तक सच्चाई हैं, जांच पड़ताल की जा रही हैं।

swatva

पूर्व रेलमंत्री स्व० ललित नारायण मिश्रा का मनाया गया शताब्दी जयंती समारोह

मधुबनी : आज जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के तत्वावधान में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश के पूर्व रेलमंत्री, कांग्रेस के बरिष्ट नेता स्व० ललित नारायण मिश्रा के शताब्दी जयंती समारोह जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में सादगी से मनाई गई।सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कांग्रेसजनों ने शिद्दत से स्मरण किया।

कार्यक्रम को संवोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बिस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा ललित बाबू सच्चे मायने में विकास पुरुष थे। देश के अजादी आंदोलन में बढचढ कर भाग लिए और कई बार उन्हें यातनाएं भी सहना पड़ा। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के मंत्रित्व काल मे उन्हें संसदीय सचिव बनाया गया, फिर विदेश व्यापार मंत्री और रेलमंत्री के रूप में उन्होंने देश के सभी क्षेत्रों में सुदूर बस्ती जोड़ने का भरसक प्रयास किया।

उन्होंने बिहार के विकास के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को केंद्र से लाकर बिहार में लागू करबाए। उन्होंने अपनी मातृभाषा मैथिली को साहित्य अकादमी में स्थान दिलाए। मिथिला यूनिवर्सिटी के स्थापना, मिथिला को बाढ़ और सुखार से निजात दिलाने के लिए पश्चमी कोशी नहर को योजना को लागू करबाए, मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास के लिए मिथिला पेंटिंग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाए। साथ ही मिथिला के सभी भू-भाग को जोड़ने के लिए रेल से जोड़ने के लिए योजना तैयार कर लागू किए।

सच्चे मायने में ललित बाबू मिथिलासपुत थे, उन्होंने मिथिला के कई क्षेत्र में उद्योग लगाने का प्रयास किया। प्रो० झा ने आज एक प्रस्ताव पास कर भारत सरकार से ललित बाबू का शताब्दी जयंती वर्ष में उन्हें भारतरत्न से सम्मानित करने की मांग किया, जिसके वे सही मायने में हकदार हैं। इसके लिए बिहार सरकार एवं सभी दलों से आग्रह किया है, कि इसमें पहल करे।

इस कार्यक्रम में ज्योतिरामन झा बाबा, मनोज कुमार मिश्रा, अमानुल्लाह खान, जिला उपाध्यक्ष ज्योति झा, जय कुमार झा, मो० अकील अंजुम, ऋषिदेव सिंह, अनुरंजन सिंह, प्रो० इश्तियाक अहमद, सतेंद्र पासवान, सुरेश चंद्र झा रमन, मो० सबीर, आलोक कुमार झा, मुकेश कुमार झा पप्पू, प्रो० के.सी. पाठक,अनिल चन्द्र झा, सुजीत यादव, शिव शंकर पासवान, कालिका प्रसाद सिंह, मो० सद्दाम,मीनू पाठक, बिनय झा, राजीव शेखर झा, विश्वनाथ पासवान, उग्रा नंद झा, राज कुमार झा, अनिल कुमार झा आदि दर्जनों कांग्रेसजन मौजूद थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘बजट औऱ आत्मनिर्भर भारत’ पर भाजपा कार्यकर्ताओ को लाइव किया संबोधित

मधुबनी : नगर के निजी होटल के सभागार मे पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट औऱ आत्मनिर्भर भारत पर भाजपा कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नई दिल्ली से किया गया। लाइव प्रसारण को देखने के लिए एक निजी होटल के सभागार मे एक बड़ा एलसीडी टीवी लगाया गया था।

मधुबनी भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा की अध्यक्षता मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमे पीएचईडी मंत्री डॉ० रामप्रीत पासवान के साथ जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओ ने पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना। पीएम मोदी ने कहा कल निर्मला जी ने बहुत ही खूबसूरती से बहुत ही अच्छे ढंग से बजट के कुछ पहलुओं को हमारे सामने रखा है।

बजट स्पीच में पूरा बजट संभव नहीं होता है, क्योंकि बजट में बहुत बड़ा दस्तावेज होता है। बारीकियां होती हैं और सदन में ये सब बोलना संभव भी नहीं होता है। इस समय 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से देश लड़ रहा है। कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है। आगे जो दुनिया जो हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी। ये समय नए अवसरों का है, नए संकल्पों की सिद्धि का समय है। बहुत जरूरी है कि भारत आत्मिनिर्भर बने और आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो।

अब करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। इसमें से करीब 5 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत पिछले 2 वर्षों में दिए गए हैं। बजट में घोषणा की गई है कि इस साल करीब 4 करोड़ ग्रामीण घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। जो गरीब थे झोपडपट्टी में रहते थे, अब उनके पास अपना घर है। पहले के मुकाबले इन घरों के लिए राशि भी बढ़ाई और घरों का साइज भी बढ़ाया है, ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए जगह मिल जाए। बड़ी बात ये भी है कि इसमें से ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर है, यानि हमने महिलाओं को घर की मालकिन भी बनाया।

भारत जैसे देश में कोई क्षेत्र पिछड़ा रहे, ये ठीक नहीं। गरीब की शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए, सड़कों के लिए, बिजली-पानी के लिए जो काम हुए, उसकी प्रशंसा संयुक्त राष्ट्र ने भी की है। भारत जैसे देश में कोई क्षेत्र पिछड़ा रहे, कोई इलाका पीछे रह जाए, ये ठीक नहीं है। इसलिए हमने आकांक्षी जिला अभियान शुरु किया था। इन जिलों में गरीब की शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए, बिजली पानी के लिए, जो काम हुए, उसकी प्रशंसा संयुक्त राष्ट्र ने भी की है।

राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हमारी सेनाएं, हमारे जवान दिन-रात जुटे रहते हैं, जान की बाजी भी लगा देते हैं। लेकिन सीमा पर जो जवान तैनात हैं, उनके लिए सीमावर्ती गांव भी किले का काम करते हैं। इसलिए उन सीमावर्ती गांवों की देशभक्ति का जज्बा भी अद्भुत होता है। राष्ट्र रक्षा से जुड़े एक और बड़े अभियान की बजट में घोषणा की गई है। ये हिमालय के क्षेत्रों में आधुनिक कनेक्टिविटी और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को विस्तार देने वाली है।

आज समय की मांग है कि भारत की कृषि भी आधुनिक बने, नए तौर-तरीके अपनाएं। किसानों पर बोझ कम हो। देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और कैमिकल फ्री बनाने के लिए बड़े कदम इस बजट में उठाए गए हैं। बीते बजट में हमने किसान रेल और किसान उड़ान की सुविधा सुनिश्चित की, अब किसान ड्रोन किसान का नया साथी बनने वाला है। ड्रोन तकनीक से किसान को तो मदद मिलेगी ही उत्पादन का रियल टाइम डेटा भी उपल्बध होगा। इससे जुड़े स्टार्ट-अप्स को फंड करने के लिए नाबार्ड के माध्यम से मदद भी दी जाएगी।

जिलाध्यक्ष कार्यकाल के दस वर्ष पूरे होने पर कांग्रेसियों ने काटा केक

मधुबनी : जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो० शीतलांबर झा के अध्यक्ष पद के दस वर्ष पूरी होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ललित भवन में बुधवार को केक काटा। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रो० झा को बधाई दी और उनके नेतृत्व में पार्टी की मजबूती पर हर्ष व्यक्त किया। क्योंकि, प्रो० झा पहले जिला अध्यक्ष हैं, जो दस वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक एवं मिठाई खिलाकर इस महत्वपूर्ण दिन को मनाया।

इस मौके पर मनोज कुमार मिश्र, सुरेशचंद्र झा, ज्योति रमण झा उर्फ बाबा, ज्योति झा, अमानुल्लाह खान, अकील अंजुम, सत्येंद्र पासवान, ऋषिदेव सिंह, प्रो० इसतिहाक अहमद, अनुरंजन सिंह, अनिल चंद्र झा, मो०साबिर, मुकेश कुमार झा पप्पू, मो० सद्दाम, के.सी. पाठक, विनय कुमार झा, शिवशंकर पासवान, सुजीत यादव, कालिका प्रसाद सिंह, अलोक कुमार झा, विश्वनाथ पासवान, राजीव शेखर झा, उग्रानंद झा, मीनू पाठक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी बने ई० जायसवाल

मधुबनी : कहा जाता है बिना लालच व श्रद्धा के साथ किसी भी काम के प्रति मन में जिज्ञासा हो तो जिम्मेदारी भी स्वयं आ जाती है। ऐसा ही कूछ ई० आर.के. जायसवाल के साथ हूआ और उन्हें राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम द्विवेदी ने कहा कि यह संगठन एक बहुत ही समाज कल्याण साथ ही भ्रस्टाचार विरोधी, अपने संस्कृति रक्षा, साक्षरता व उपभोगता अधिकार आदि के मद्देनजर काम कराती है। इसके लिए समाजसेवी ई० आर.के. जायसवाल का कर्मठ साहसिक व निष्ठा के साथ लेखन और समाज के लिए समर्पण को देखते हुए जिम्मेदारी दी गई है, और संगठन को इनके साथ बहुत बल मिलेगा।

इसके लिए वे बधाई के पात्र है, और साथ ही संगठन के मनोनीत सभी अधिकारीयों को बधाई देता हूँ, और उम्मीद करता हूँ की अपने स्वार्थ को छोड़कर निष्ठाभाव के साथ समाज कल्याण के लिए जोर शोर के साथ काम करेंगे। साथ ही नवनिर्वाचित संगठन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी ई० जायसवाल ने अध्यक्ष द्विवेदी को धन्यवाद दिया और कहा की समाज कल्याण के लिए इस जिम्मेदारी को बखूबी साथ होते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

पूर्व बिधायक गुलाब यादव ने नवनिर्वाचित मुखिया को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत भवन में विधान परिषद निकाय चुनाव के संभावित एमएलसी प्रत्याशी अंबिका गुलाब यादव के समर्थन में पूर्व विधायक गुलाब यादव ने मंगलवार की शाम प्रखंड के जन प्रतिनिधियों से संपर्क किया और अपने पक्ष में उनका समर्थन मांगा। इस क्रम में उन्होंने इनरवा पंचायत भवन परिसर में उपस्थित दर्जनों जन प्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।

मौके पर उपस्थित ब्रजकिशोर यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि किन्ही के पास इतना जनप्रतिनिधि हो तो आकर अपना पैरेड करवा ले, साथ ही यह भी कहा कि अंबिका गुलाब यादव के पक्ष में जनप्रतिनिधि होने का प्रमुख कारण यह है कि ये जनप्रतिनिधियों का उम्मीदवार है न कि किसी दल या पार्टी का। किसी पार्टी द्वारा थोपे गए उम्मीदवार से हम क्या उम्मीद रख सकते हैं? पार्टी द्वारा थोपे गए उम्मीदवार से जनप्रतिनिधि अपने मान सम्मान का इक्षा नहीं रख सकता है, क्योंकि वह पार्टी के गाइडलाइन पर चलेगा, लेकिन जो स्वतंत्र जनप्रतिनिधि होगा वह जनप्रतिनिधि के मान सम्मान के लिए खड़ा उतरेगा।

वहीं,, खजौली प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल ने कहा हम सभी जनप्रतिनिधि एकत्रित होकर वोट करेंगे, जो हमारे बीच हमेशा खड़े रहेंगे और जो हमारे समस्याओं को सुनेंगे। इस मौके पर उपस्थित मुखिया सुधीर सिंह, अर्जुन सिंह, अमरेन्दर सिंह, अजय सिंह, भोला सिंह, कलुआही प्रखंड प्रमुख सज्जन सिंह, जयप्रकाश महतो, राहुल कुमार, भरत यादव, राधे श्याम, पवण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक बार फिर सपना सच होता दे रहा दिखाई, उम्मीदें जगी भारत-नेपाल रेल सेवा के चालू होने की

मधुबनी : जनकपुर धाम एवं जयनगर रेल परिचालन जल्द ही शुरु होनेवाला है। जनकपुर-जयनगर की रेलयात्रा का सपना अब पूरा होगा। 12 फरवरी के बाद कभी भी रेल परिचालन शुरू करने की घोषणा की जा सकती है। फिलहाल रेल परिचालन शुरू करने के लिए नेपाल रेलवे के बहाल अधिकारियों व कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है, जो 12 फरवरी को पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही रेल परिचालन का रास्ता साफ हो जाएगा।

इधर, इंडो-नेपाल रेल परियोजना के दूसरे चरण का कार्य भी पूरा हो गया है। दूसरे चरण में नेपाल के कुर्था से विजलपुरा तक 18 किलोमीटर में रेलखंड का निर्माण कर अब इसे नेपाल रेलवे के सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इससे पूर्व प्रथम चरण में सीमावर्ती जयनगर स्टेशन से वाया जनकपुर नेपाल के कुर्था तक 31 किलोमीटर रेलखंड का निर्माण पूरा हो चुका है।

इस रेलखंड पर परिचालन शुरू होते ही भारत का नेपाल से एक बार फिर रेलमार्ग से जुड़ाव हो जाएगा। पहले इस रूट पर छोटी लाइन की ट्रेनें चलती थी। आमान परिवर्तन के लिए 2014 में रेल परिचालन को बंद किया गया था। आठ साल बाद एक बार फिर भारत और नेपाल के सीमावर्ती इलाके रेल नेटवर्क से जुडऩे वाले हैं।

जयनगर से कुर्था तक रेल परिचालन के लिए नेपाल रेलवे की ओर से बहाल किए गए 60 अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोंकण रेलवे के 15 अधिकारियों व कर्मियों का दल यह प्रशिक्षण दे रहा है। कोंकण रेलवे सूत्रों के मुताबिक, प्रशिक्षण का कार्य 12 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद नेपाल रेलवे की ओर से परिचालन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

इंडो-नेपाल रेल परियोजना का बजट लगभग दोगुना हो चुका है। जयनगर से नेपाल के बर्दीबास तक 65 किलोमीटर रेल परियोजना का कार्य वर्ष 2014 में शुरू किया गया था। उस समय इस परियोजना का बजट 498 करोड़ था। इरकॉन के परियोजना प्रबंधक रवि सहाय ने बताया कि अब इस परियोजना का बजट बढ़कर 800 करोड़ तक पहुंच चुका है।

जिलाधिकारी ने राजनगर प्रखंड के सभी मुखिया से संवाद कार्यक्रम में की मुलाकात।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड के सभी नव निर्वाचित मुखिया से समाहरणालय, मधुबनी के सभाकक्ष में आयोजित संवाद कार्यक्रम में रू-ब-रू हुए। बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी नव निर्वाचित मुखिया से उनके संबंधित प्रखंडों के क्रम में मुलाकात कर भावी क्रियाकलापों पर दिशाबोध प्रदान किया जाता है। इस क्रम में आज प्रखंड राजनगर के सभी मुखिया आमंत्रित किए गए थे।

संवाद कार्यक्रम के दौरान सभी मुखिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी जनता के प्रतिनिधि हैं। ऐसे में प्रशासन और आपके बीच में आपके किसी प्रतिनिधि से काम नहीं चलेगा। वास्तव में सामर्थ्य उन्हीं के पास है, जो निर्णय लेते हैं। जनता ने निर्णय लेने के लिए आपको मत दिया है। अतः एक सच्चे प्रतिनिधि के रूप में जनता के हित में सभी फैसले लेने का अधिकार भी सिर्फ आपको प्राप्त है।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि उनका मकसद कुछ बुनियादी बातों पर सभी मुखिया का आह्वान करना है, जिससे आगामी पांच वर्षों के कार्यकाल में आपके माध्यम से पंचायतों का कायाकल्प किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बदलते स्वरूप के कारण केवल वही सुरक्षित हैं, जिन्होंने वैक्सिनेशन करवा लिया है। वैक्सिनेशन के महत्व को देखते हुए, आपके पंचायत के सभी लोग वैक्सिनेटेड हो जाएं, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी भी आप लोगों की है।

जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत की सभी योजनाओं में आप समूचे पंचायत का ध्यान रखें। ऐसा हो सकता है कि किसी टोले या समूह से आपको मत नहीं भी प्राप्त हुए हों, इसके बावजूद आपको सम्यक भाव से जनता की सेवा करनी है। यदि आपके पंचायत में किसी एकमात्र योजना के क्रियान्वयन के लिए कई स्थानों में से एक का चयन करना हो, तो आप महात्मा गांधी जी के उस कथन को याद रखें, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि आपके किसी कार्य से समाज के अंतिम व्यक्ति का भला होता हो, तो आप मान लें कि आपका निर्णय सही है।

सभी लोकसेवकों की भांति आप सब भी लोकसेवक हैं। ऐसे में आपका व्यवहार भी लोकसेवा के अनुरूप ही होना चाहिए। सामाजिक सुरक्षा, मद्य निषेध, बाल विवाह और बाल मजदूरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आपके सहयोग के बगैर बेहतर स्थिति नहीं बनाई जा सकती है। खासकर लोगों की मानसिकता को बदलना एक बड़ी चुनौती है।

उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत जिले में घर घर शौचालय बनवाए गए, ताकि लोग स्वच्छता को अपना सकें। परंतु, लोग उन शौचालयों का उपयोग करते हैं कि नहीं, यह जन चेतना का विषय है। जिसे जागृत करने में आपकी भूमिका अहम है। एक अन्य उदाहरण के तहत उन्होंने कहा कि पंचायतों में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा सद्भाव मंडप का निर्माण किया जाना है। परंतु, इसका निर्माण कहां हो, इसे देखना आपकी जिम्मेवारी है।

उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में पंचायत सरकार भवन नहीं बने हैं, वहां इसके निर्माण के लिए भूमि तलाश कर सूचित किया जाए। उन्होंने पंचायतों से बिचौलिए को खत्म किए जाने पर भी बल दिया। लोक समस्याओं के समाधान के लिए अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां सरकार द्वारा इतनी अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

आप सभी किसी लोक सेवक के कार्य से शिकायत होने पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण, पदाधिकारी के समक्ष अपील कर सकते हैं। यदि आप भी कुछ गलत करते हैं, तो जनता भी आपके विरुद्ध भी यहां शिकायत कर सकती है। यहां किसी भी शिकायत का निपटारा 60 दिनों में किया जाता है। उन्होंने अपनी अपेक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि आप केवल समस्याओं के साथ आगे न बढ़ें, बल्कि उनका समाधान भी प्रस्तुत करें।

आपके पास पूरे पांच सालों के लिए कार्य योजना होनी चाहिए, ताकि विकास की योजनाओं को ग्राम स्तर तक सफलीभूत किया जा सके। आपका कार्यकाल राजनगर में याद किया जाए। उक्त बैठक में शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी, नरेंद्र प्रसाद, पंचायती राज पदाधिकारी, राजनगर, विकास कुमार मिश्र, डीपीआरसी एवं प्रखंड राजनगर के सभी नव निर्वाचित मुखिया उपस्थित थे।

एमएलसी चुनाव जीतेंगे काफी मतों से जीतेंगे दूर तक नही कोई लड़ाई :- विनोद सिंह

मधुबनी : बिहार ने होनेवाले एमएलसी चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। ठंड के मौसम मे राजनीतिक पारा गर्म हो गया है। महागठबंधन खेमा एवं एनडीए खेमा अपनी-अपनी जीत को पक्का बता रहे है। संभावित प्रत्याशियों द्वारा जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है।

इसी क्रम मे जेडीयू द्वारा एमएलसी के लिए घोषित मधुबनी के लिए प्रत्याशी एनडीए के विनोद कुमार सिंह क्षेत्र मे सक्रिय हो गये है। इसे लेकर जेडीयू द्वारा घोषित एमएलसी प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के द्वारा नगर के एक निजी होटल के सभागार मे जेडीयू के कई प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष,जिला स्तर के पदाधिकारी, विधायक, मंत्री एवं कई जनप्रतिनिधि के साथ महत्वपूर्ण बैठक किया गया।

बैठक मे एमएलसी चुनाव मे जीत पक्की करने के लिए विचार-विमर्श किया गया।एमएलसी प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने अपनी जीत पर भरोसा जताते हूए कहा की चुनाव जीतेंगे, काफी मतों से जीतेंगे, दूर-दूर तक लड़ाई नही है।

आपको बता दे की एमएलसी चुनाव मे इसवार कठिन प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। महागठबंधन के तरफ से राजद ने एमएलसी प्रत्याशी के रूप मे मो० मेराज आलम का नाम लगभग घोषित किया है। वही एनडीए के सीट बंटवारे मे मधुबनी का सीट जेडीयू खेमे मे जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

वही एमएलसी चुनाव मे महागठबंधन एवं एनडीए दोनो दलो से बागी उम्मीदवार की भी चुनाव लड़ने की खूब चर्चा हो रही है। इसके अलावा संभावित उम्मीदवारो मे कई मजबूत प्रत्याशी निर्दलीय भी ताल ठोक सकते है। मुकाबला दिलचस्प होने के पूरे आसार है किसी भी प्रत्याशी के लिए जीत आसान नही होगा, अब देखना होगा की ताज का सेहरा किसके सिर पर बैठैगा?

स्व० रामानंद सिंह के निधन पर आईरा परिवार ने व्यक्त किया शोक संवेदना

मधुबनी : ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक बुधवार को जिला संरक्षक गांधी मिश्र गगन की अध्यक्षता में मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित ललित भवन परिसर में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न भागों में मीडिया कर्मियों के ऊपर हो रहे आपराधिक हमले, दुर्व्यवहार एवं पुलिस द्वारा कई तरह के फर्जी मामले में उलझाने वाली कार्य पद्धति की तीव्र भर्त्सना की गई। इसके बाद आईरा के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह के पैतृक निवास राजनगर के सिमरी गांव में 31 जनवरी की मध्य रात्रि शराब माफियाओं एवं अपराधियों द्वारा उनके घर पर पहुंचकर कातिलाना हमले करने की निंदा की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई, साथ ही पुलिसिया शिथिलता पर चिंता जताई गई। बैठक में पत्रकारों के हित के लिए हर तरह के संघर्ष चलाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक गगन ने सांगठनिक मजबूती के लिए पत्रकारों की एक जुटता पर बल देते हुए जिला एवं प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने पत्रकारों के हक एवं हुक़ूक़ के लिए हर स्तर पर संघर्ष चलाने पर बल दिया। साथ ही बैठक के माध्यम से डीएम एवं एसपी से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की है।

बैठक के बाद सन 1962 से पत्रकारिता करने वाले जिले के स्तंभ एवं हिंदुस्तान के सेवानिवृत्त ब्यूरो चीफ स्व० रामानंद सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त एवं भावभिनी श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। साथ ही पीड़ित परिवार को उनकी अनुपस्थिति सहने की शक्ति देने का ईश्वर से प्रार्थना की गई। वक्ताओं ने उनके निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उनके पद चिन्हों ओर चलने की जरूरत बतलाई।

इस मौके पर दिनेश सिंह, मो० करिमुल्लाह, रजनीश के. झा, मो० तारिक मिन्हाज, अबु बलर सिद्दीकी, रमाशंकर साह, विभूति रंजन, बृजेंद्र नाथ झा, उदय नारायण सिंह, उदयचंद्र झा, विंदुभूषन ठाकुर, राजीव कुमार झा, हरिशंकर प्रसाद, रामशरण साह, शशि चंद्र झा, ई० कुमार प्रभात रंजन, मनोज कुमार, राकेश कुमार झा सहित कई पत्रकार मौजूद थे।

बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो जख्मी, उपचार के बाद बाहर रेफेर

मधुबनी : जिला के खजौली थाना क्षेत्र के खजौली से कलुआही जाने वाली मुख्य सड़क में स्थानीय पेट्रोल पंप के निकट बुधवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज हेतु तत्काल खजौली सीएचसी ले जाया गया।

जहां डाक्टर विकास कुमार के द्वारा एक को प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे जख्मी का इलाज सीएचसी में चल रहा है। जानकारी अनुसार स्थानीय बिरौल ग्राम निवासी इंदल यादव, उम्र-20 वर्ष अपने एक साथी के साथ इंटर की परीक्षा देकर मधुबनी से अपने घर लौट रहे थे।

खजौली प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित पेट्रोल पंप के सामने मुख्य सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर मे जख्मी दूसरे बाइक सवार की पहचान कन्हौली ग्राम निवासी हरि नारायण, उम्र-50 वर्ष के रुप मे हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार हरि नारायण पेट्रोल पंप पर तेल लेने जा रहा है, जहां विपरीत दिशा से अनियंत्रित गति से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here