Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

जिला सरकार के लिये मतदान सोमवार को

नवादा : जिला परिषद को लेकर अब सब कुछ लगभग स्पष्ट हो चुका है। मतदान सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित किया जाएगा। राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने अपने प्रत्याशी सिंकी देवी को ही यहां कुर्सी पर बैठाएंगे। चेयरमैन की कुर्सी पर अब राजद का कब्जा होगा।

दरअसल, लोगों में लगातार यह चर्चा थी कि चेयरमैन कौन बनेगा? यह सीट किसके खाते में जाएगी? ऐसे में पूर्व विधायक राजबल्लभ प्रसाद ने पूरी तरह चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने अपने समर्थकों पर भरोसा जताया और धीरे-धीरे 16 सदस्य को अपने पक्ष में ले लिया। वहीं, दूसरी खेमा में जद यू पूरी तरह टूट गई।

बता दें कि इस बार राजद संगठन से जुड़ी उम्मीदवार सिंकी देवी को राजद के पूर्व विधायक ने चेयरमैन की लिए कुर्सी सौंप दी है। 03 तारीख को सभी जिला परिषद सदस्य वोटिंग करेंगे। उस दिन ही चेयरमैन की कुर्सी का भी ऐलान अधिकारिक तौर पर किया जाएगा।

लेकिन यह क्लियर हैं कि यह पूरी तरह राजद के खेमें में गई है। क्योंकि विधायक ने 16 जिला परिषद सदस्य को अपने में शामिल कर लिया हैं। जिले के कुल 25 जिला परिषद सदस्य चुनाव के मैदान में उतरे और जीत हासिल किया हैं। चेयरमैन बनने के लिए 13 सदस्य की जरूरत होती है। वहीं राजद के खेमा में 16 सदस्य शामिल है। सदस्य की संख्या बढ़ सकती है।

बताया जाता है कि वारिसलीगंज के पूर्व जिप सदस्य सह विधायक पति अखिलेश सिंह ने भी राजद को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में अध्यक्ष पद राजद के खेमे में जाना तय माना है। वैसे राजनीति अनिश्चितता का खेल है। ऐसे में दावे के साथ कुछ कह पाना संभव नहीं है।

उदय कुमार सर्वसम्मति से बने मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के हुड़राही मोड़ पंचायत सरकार भवन में रविवार को प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखियाओं की बैठक की गई। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक सचिव, एक कोषाध्यक्ष एवं एक मीडिया प्रभारी का चुनाव किया।

सर्वसम्मति से मलिकपुर नेमदारगंज पंचायत की मुखिया उदय कुमार को प्रखंड मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना गया। जबकि पांती पंचायत की मुखिया मनटुन कुमारी एवं परतोकरहरी के मुखिया सरोज देवी को उपाध्यक्ष, बलिया बुजुर्ग की मुखिया किरण कुमारी को सचिव एवं लेदहा पंचायत की मुखिया सुमिति देवी को कोषाध्यक्ष, पचरुखी पंचायत की मुखिया सरोज देवी को मीडिया प्रभारी चुना गया।

बैठक में 19 में से 13 पंचायत की मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे। मौके पर मुखिया विनीत कुमार,रामस्वरूप यादव, रामाअतौर राजवंशी,मुखिया प्रतिनिधि भोली सिंह,पप्पु महतो,आनंदी प्रसाद, ब्रहमचारी प्रसाद, संजय यादव समेत अन्य पंचायत की मुखिया मौजूद थे।

नालंदा के निवर्तमान एसपी का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर की ठगी

नवादा : आए दिन साइबर ठग तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर आम लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहा हैं। कभी एटीएम से फ्रॉड कर तो कभी ओटीपी पूछकर बैंक खातों से पैसे उड़ा रहा है। इस बार साइबर फ्रॉडों के निशाने पर नालंदा के निवर्तमान एसपी आ गए।

नालंदा के निवर्तमान एसपी हरि प्रसाथ एस का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने तुरंत फर्जी फेसबुक आईडी बंद करा दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। डीएसपी सदर डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि फेसबुक आईडी बंद करा दिया गया है। संलिप्त बदमाशों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

पुष्पा अध्यक्ष व निशा को मिला जिप उपाध्यक्ष का ताज

नवादा : जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित शपथग्रहण व चुनाव के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कराया गया। कराये गये मतदान में पुष्पा कुमार को अध्यक्ष व अधिवक्ता निशा चौधरी को उपाध्यक्ष का ताज मिला। इस प्रकार जिला परिषद पर पूर्व के अनुमानों के अनुसार राजद ने कब्जा जमाया।

इसके पूर्व समाहर्ता यशपाल मीणा की मौजूदगी में समाहरणालय सभा कक्ष में सभी निर्वाचित सदस्यों का शपथग्रहण कराया गया। शपथ ग्रहण के तत्काल बाद अध्यक्ष पद के लिये नामांकन व चुनाव की प्रक्रिया आरंभ करायी गयी। अध्यक्ष पद के लिये पूर्व अध्यक्ष पुष्पा कुमारी व बसंती देवी ने नामांकन दाखिल कराया। तत्पश्चात मतदान की प्रक्रिया आरंभ करायी गयी। पुष्पा को 14 व बसंती देवी को 11 मतों प्राप्त हुआ।

इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए कराये गये चुनाव में अधिवक्ता निशा चौधरी को 13 व पूर्व उपाध्यक्ष गीता देवी को 12 मत प्राप्त हुआ। निशा को ऐन वक्त पर पाला बदलने का इनाम मिला। इस प्रकार दोनों पदों पर राजद समर्थित की जीत के बाद जिला परिषद पर कब्जा जमाने में सफल रहा।

11 विजेताओं को मिला पुरूकारसंवाद

नवादा : जिले के सामुदाकि स्वास्थ्य केन्द्र नारदीगंज में सोमवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम टीका लीजिए और इनाम जीतिए के तहत किया गया। बताया जाता है कि आयोजित कार्यक्रम में कोरोना वायरस के दोनों टीका लगवा चुके है।

जिन्होंने 84 दिन पूरा होने के बाद 7 दिनों के अंदर दूसरे टीका ले चुके हैंं,वैसे लोगों को स्वास्थ्य समिति के द्वारा 11 लोगों को लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया है। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने सभी चयनित 10 प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप में कैसरौल सेट (खाना रखने वाला सेट) के अलावा एक प्रतिभागियों को बम्फर पुरस्कार के रूप में गैस चुल्हा( इंडेक्क्शन) प्रदान किया।

कहा गया कोरोना से बचाव के लिए टीका अति आवश्यक है। यह कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह सोमवार के दिन आयोजित होती है। विभाग के माध्यम से अगले सप्ताह सोमवार को भी विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा। विजेताओं में अभिमन्यु कुमार,दिलीप राम,जीतन पासवान,विभा देवी समेत 10 विजेताओं को कैसरौल व आरती कुमारी को बम्फर पुरस्कार में इन्डेक्शन पुरूकार स्वरूप दिया गया।

मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार,केयर इंडिया प्रखंड प्रबंधक सैयद मो0 मोहनिस,लेखापाल जय प्रकाश कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी, आलोक पांडेय, अमित उपाध्याय, डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार, लवकुश कुमार, लैब टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार, आशुतो कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।

किशोर व किशोरियों को कोविड टीका देकर हुआ कार्यक्रम का आगाज

नवादा : कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 15 से 18 र्वष के आयुवाले किशोर व किशोरियों का कोविड टीकाकरण का शुभारंभ सोमवार को किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ इंटर विद्यालय नारदीगंज के अलावा 11 मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया । इंटर विद्यालय नारदीगंज में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला मलेरिया पदाधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद,स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार,प्रभारी प्राचार्य अरविन्द कुमार वशिष्ठ ने संयुक्तरूप से फीता काटकर किया।

मौके पर प्रखण्ड के विभिन्न गांवों के कई किशोर व किशोरियों ने कोविड का टीका लिया। बताया गया कि सभी केद्रो पर को-वैक्सीन दिया जा रहा है। प्रथम डोज का टीका लेने के बाद दूसरा डोज का अंतराल 28 दिन होगा। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराना आवश्यक है। सर्तकता व सजगता अति जरूरी है। आप स्वस्थ्य है,तभी परिवार,समाज व राट्र सुरक्षित रह पायेगा,आपलोग अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें,और टीकाकरण मे अपनी भागीदारी को अवश्य निभायें।

विद्यालयो में 7044 किशोर व किशोरियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर बीआरपी अशोक कुमार,बीआरपी सह समावेशी शिक्षक आनंद कुमार,शिक्षक राजन कुमार, कारू रजक,अभयानंद कुमार समेत अन्य शिक्षक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

पत्नी को खोजने का लगाया गुहार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हंडिया निवासी मुन्सी महतो की पत्नी विमला देवी पिछले पांच दिनों से लापता है। जिससे परिवार व चितिंत व परेशान है। इस संबंध में मुन्सी महतो ने नारदीगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर पत्नी को खोजने का गुहार लगाया है।

बताया जाता है कि 30 दिसम्बर 21 को तकरीबन 1 बजे दोपहर मे वह अपनी पत्नी विमला देवी के साथ नारदीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में राशि निकासी करने के लिए आयी थी। राशि निकासी के बाद मेरी पत्नी ने एक हजार रूपये दिया,और बोली कि आप दुकान से सौदा को खरीद लीजिए।

हम अपने घर पंडपा जा रही हूं। तब मैंने कहा कि हमलोग दोनों साथ में चलेंगे, लेकिन वह इंकार करते हुए घर की ओर चली गयी। जब मैं बाजार से समान खरीद कर घर पहुंचा,तो वहां पर नहीं थी,उसके बाद अपने बहू से पूछताछ भी किया,तो मेरी बहू ने कही घर नहीं आये है। उसके बाद सपरिवार खोजबीन कर रहें है,कहीं भी अता पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में सभी परिवार चिंतंत है।

विधायक ने रोगियों के बीच फलों का किया वितरण

नवादा : गरीबों व बीमारों की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहने वाली नवादा विधानसभा के राजद विधायक विभा देवी ने सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फलों का वितरण किया। इसके साथ ही उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल की सेवा को और बेहतर करने के लिए समय समय पर निरीक्षण करती रही हूं। गंदगी देखकर पूर्व में सफाई का बीड़ा उठाया तथा सम्पूर्ण परिसर की सफाई का कार्य संपन्न हुआ। बावजूद गंदगी बरकरार है। अस्पताल अधीक्षक से पूरे परिसर की सफाई का कार्य कराने का निर्देश दिया है।

बीमार लोगों के बीच फलों का वितरण किया ताकि दवा के साथ पौष्टिक आहार उपलब्ध हो। सिर्फ दवा से बीमारी जाना संभव नहीं है तथा गरीबों के पास इतनी राशि नहीं है कि वे पौष्टिक आहार ले सकें । उन्होंने ठंड को देखते हुए जल्द कम्बल वितरण का कार्य आरंभ करने की घोषणा की। मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना समेत राजद के कइ कार्यकर्ता मौजूद थे।