वन स्टाॅप सेंटर टास्क फोर्स की बैठक
नवादा : यशपाल मीणा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में वन स्टॉप सेंटर टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक किया। समाहरणालय के दूसरे मंजिल पर जून 2019 से वन स्टॉप सेंटर संचालित हो रहा है। इस अवधि में अभी जनवरी 2020-22 तक कई दर्ज वादों पर सुनवाई की गई है।
कुल 288 दर्ज मामलों में 200 घरेलू हिंसा के, 06 लैंगिक हिंसा के, 04 दहेज से संबंधित एवं 78 अन्य वादों से संबंधित है। कुल निष्पादित वादों की संख्या 208 है, जिसमें से घरेलू हिंसा के 130 लैंगिक हिंसा के 106, दहेज मामले के 04 तथा 68 अन्य मामलों का निष्पादित किया गया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निष्पादित वादों का फॉलो अप करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न प्रकार के 5-5 निष्पादित वादों को दोनों पक्षों के स्थलीय जॉच कर प्रतिवेदन उपलब्ध करायें। टास्क फोर्स के सभी सदस्य वन स्टॉप सेंटर की सतत् निरीक्षण करेंगे। वन स्टॉप सेंटर की भवन निर्माण पर निर्णय लिया गया कि आवंटित भूमि पर अवस्थित पुराने और जर्जर भवन को तोड़कर भवन बनाने के लिए कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल आवश्यक कार्रवाई करें।
वन स्टॉप सेंटर में मानव श्रम नियोजन पर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया है। समिति में वरीय समाहर्त्ता स्थापना, डीपीओ आईसीडीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं महिला और बाल विकास निगम के प्रतिनिधि सदस्य होंगे।
भूमि विवाद के 29 मामले में 26 का हुआ निष्पादन
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में सभी अंचलों के चयनित 14 पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आज कुल 29 मामले दर्ज किये गए। सभी मामलों की सुनवाई की गई जिसके उपरान्त 26 मामले को ऑन स्पॉट निष्पादित कर दिया गया। शेष 03 मामले को सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा गया।
आज सबसे अधिक 05 परिवाद पत्र हिसुआ अंचल के दोना पंचायत एवं पकरीबरावां अंचल के बुधौल पंचायत शिविर में 05-05 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से सभी आवेदनों को अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, राजस्व अधिकारी आदि के द्वारा सुनवाई कर ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। भूमि विवाद निवारण शिविर से जिले में दूरगामी प्रभाव पड़ेंगे जिससे लड़ाई झगड़ा, मार-पीट और विधि-व्यवस्था के संधारण में इतिहासिक कदम होगा।
पंचायत स्तरीय भूमि विवाद निवारण शिविर में काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर अपने भूमि विवाद की समस्याओं का समाधान करा रहे हैं। जिला प्रशासन जिले के सभी भूमि विवादों का निवारण करने के लिए कृत संकल्प है। आज पूर्व से निर्धारित सभी अंचलों के 14 पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया जहां कई मामलों को संबंधित अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, राजस्व अधिकारी के द्वारा सुनवाई की गयी।
आज मुख्य रूप से रैयती भूमि पर कब्जा, अतिक्रमण, बंटबारे के मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिले के नागरिकों को सुविधा के लिए प्रत्येक दिन जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित तिथि और समय पर भूमि विवाद निवारण शिविर का अयोजन किया जा रहा है। जिसमें अबतक 180 से अधिक मामले का निवारण किया जा चुका है।
03 फरवरी 2022 को सभी अंचलों के निम्न पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे :- अकबरपुर प्रखंड में पचगॉवां, नरहट-पुनौल, सिरदला-सॉड़ मझगावां, रजौली-सवैयाटांड़, रोह-मंडरा, गोविन्दपुर-सुघड़ी, हिसुआ-कैथिर, नवादा-ओरैना, काशीचक-पार्वती, पकरीबरावां-ज्यूरी, नारदीगंज-पेश, वारिसलीगंज-सौर, कौआकोल-दरावां, मेसकौर-रसलपुरा पंचायत में भूमि विवाद निवारण से संबंधित शिविर का आयोजन होगा।
परीक्षा केन्द्रों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का नवादा नगर क्षेत्र के कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए दंडाधिकारियों, केन्द्राधीक्षकों आदि को कई निर्देश दिया। उन्होंने प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा, अभ्यास मध्य विद्यालय आदि का औचक निरीक्षण किया और कई परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षा संचालन की प्रक्रिया का अवलोकन किया।
दोनों परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी परीक्षार्थियों का फ्रिक्सिंग कराना सुनिश्चित करें। कोविड गाईड लाईन का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया। आज इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के प्रथम दिन जिले के 37 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई। कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी केन्द्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई। आज सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण किया ।
आज परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में भौतिकी विषय का परीक्षा था जिसमें से 20300 परीक्षार्थियों में से 20022 उपस्थित हुए जिसका कुल प्रतिशत 98.63 रहा। आज इंटर विद्यालय रजौली से एक परीक्षार्थी दीपा कुमारी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया। परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली अंग्रेजी विषय में कुल 12697 परीक्षार्थियों में से 12403 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। आज द्वितीय पाली में 294 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थिति का प्रतिशत 97.68 रहा।
तीसरे दिन प्रथम पाली विज्ञान संकाय में रसायन शास्त्र एवं द्वितीय पाली में भूगोल और कृषि की परीक्षा निर्धारित है। जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल सभी परीक्षा केन्द्रों से सूचना प्राप्त की जा रही थी एवं सुसंचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए। आज डॉ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्त्ता वरीय प्रभार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा और अनिल कुमार डीएसपी मुख्यालय के द्वारा नगर के कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न करायी गई। आज प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, गॉधी इंटर विद्यालय, मध्य विद्यालय केन्दुआ और दीक्षा पब्लिक स्कूल में एक-एक बालिका परीक्षार्थी का तबीयत खराब होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुआ।
तत्पचात् शीघ्रता से संबंधित केन्द्रों पर मेडिकल टीम को भेजकर बेहतर ईलाज कराया गया और सभी बीमार परीक्षार्थी पुनः परीक्षा दिए। डॉ0 श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन के द्वारा मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति मेडिकल टीम के पास किया गया। आज सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गयी थी। सभी केन्द्रों पर ससमय प्रश्नपत्र पहुंचाया गया एवं परीक्षा उपरान्त कॉपीयां डायट भवन में जमा की गयी।
डीएम ने किया सरस्वती पूजा को ले बैठक
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे वातावरण में मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा का आयोजन सरकार के द्वारा जारी किये गए कोविड गाईड लाईन के अनुपालन के साथ होगा।
जिला स्तरीय शांति समिति के सभी सदस्य सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढ़ंग से कराने के लिए सक्रिय एवं सजग रहेंगे। सरस्वती पूजा में किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिबंधित किया गया है। डीजे का संचालन बंद रहेगा। जुलूस में मात्र 05 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। अविभावक अपने बच्चों को अनुशासन में रखकर ही पूजा में सम्मिलित करायेंगे।
सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती अबीर गुलाल नहीं लगाना है। अश्लील गाना बजाने/छेड़-छाड़ पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि ट्रैक्टर या अन्य गाडि़यों में माईक के माध्यम से अश्लील गाना बजाई जाती है तो उसे जप्त कर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा उगाही करने वाले असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सिरदला, गोविन्दपुर, रोह, वारिसलीगंज, कौआकोल आदि प्रखंडों के सड़कों पर गहन निगरानी करें। चन्दा वसूलना अवैध कार्य है, इसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला के सभी सम्मानित सदस्य और मीडिया बन्धु उपस्थित थे।
सरस्वती पूजा को ले नगर थाना में हुआ शान्ति समिति की बैठक
नवादा : सरस्वती पूजा को ले शहर में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने को नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण के तहत सरस्वती पूजा मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के जुलूस में पांच व्यक्ति से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे तथा सड़कों पर बड़े पंडाल और डीजे सहित किसी प्रकार के बाजा बजाना प्रतिबंधित रहेगा।
विसर्जन को लेकर निर्धारित विसर्जन स्थल नदी व तालाब आदि पर पुलिस की तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि अबीर गुलाल आपस में ही लगाएं, गैर समुदाय या अन्य किसी दूसरे को बगैर अनुमति के अबीर गुलाल नहीं लगाएं। इस दौरान बैठक में शामिल शांति समिति के सदस्यों ने किसी प्रकार के विवाद होने पर सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई किये जाने की मांग की। बता दें कि एक दिन पूर्व डीएम यशपाल मीणा ने जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित कर सरस्वती पूजा को ले गाइडलाइन दे चुके हैं।
बैठक को सदर बीडीओ डॉ अंजनी कुमार, सीओ शिवशंकर राय, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह तथा एसआई कपेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर नप के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, बजरंग दल व विहिप के जितेंद प्रताप जीतू, हरि कृपाल, समाज सेवी मनीष सिन्हा, शंकर चौहान तथा अनवर भट्ट आदि मौजूद थे ।